क्या मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर हैं? - kya mukesh ambaanee duniya ke top 10 sabase ameer hain?

स्टोरी हाइलाइट्स

  • अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति
  • गौतम अडानी अमीरी में दूसरे नंबर पर
  • एलन मस्क दुनिया में सबसे अमीर

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की Hurun Global Rich List 2022 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख Mukesh Ambani टॉप-10 में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय हैं. लेकिन संपत्ति बढ़ने के मामले में Gautam Adani का कोई सानी नहीं है. उनकी संपत्ति में हर रोज कई करोड़ रुपये जुड़े हैं.

अंबानी की संपत्ति 103 अरब डॉलर

हुरुन की लिस्ट के हिसाब से Reliance Industries के प्रमुख मुकेश अंबानी की संपत्ति (Mukesh Ambani Net Worth) 103 अरब डॉलर (करीब 7,812 अरब रुपये) है. बीते एक साल में उनकी संपत्ति में 20 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. इसी के साथ वो दुनिया के टॉप-10 अमीर लोगों की लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं, जबकि भारत के वह सबसे अमीर (India's Richest Person) इंसान बने हुए हैं.

अडानी ने हर रोज जोड़े कई करोड़

हुरुन की लिस्ट में Adani Group के गौतम अडानी भले 12वें पायदान पर आए हों, लेकिन एक साल में सबसे अधिक संपत्ति उन्हीं की बढ़ी है. उनकी कुल संपत्ति (Gautam Adani Net Worth) 81 अरब डॉलर (करीब 6,143 अरब रुपये) है. बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक, बीते एक साल में उनकी संपत्ति में 49 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. इस हिसाब से उनकी संपत्ति प्रति दिन 857 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ी है.

एलन मस्क टॉप पर बरकरार

हुरुन की दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची (World Top-10 Richest Persons List) में टेस्ला (Tesla) के फाउंडर और सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) टॉप पर बने हुए हैं. उनकी संपत्ति 205 अरब डॉलर रही है. जबकि एमेजॉन (Amazon) के प्रमुख जेफ बेजोस (Jeff Bezos) इस लिस्ट में 188 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें: 

  • तेल की महंगाई से IndiGo भी बेबस, सरकार से बोली-अब कर दो ये काम!
  • अमेरिका ने नहीं दिया झटका, केवल इतनी बढ़ाई ब्याज दर