किसानों के लिए सरकार सब्सिडी योजनाओं 2022 - kisaanon ke lie sarakaar sabsidee yojanaon 2022

किसानों के लिए अच्छी खबर, कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के आवेदन होंगे कल से शुरू

    किसानों के लिए सरकार सब्सिडी योजनाओं 2022 - kisaanon ke lie sarakaar sabsidee yojanaon 2022

24 May, 2022

देश में खेती-किसानी के कार्यों में आधुनिक कृषि यंत्रों का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन आज भी बहुत से ऐसे किसान भी है जो पुराने तरीकों से ही खेती कर रहे हैं जिसकी बड़ी वजह है किसानों का आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होना. हालांकि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा इन किसानों के लिए अनेक सरकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ताकि किसान खेती बाड़ी के लिए आधुनिक उपकरण कम दामों में खरीद सकें.

बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई नई किसान सब्सिडी योजना जो कि किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. सबसे पहले बता दें की इस योजना का पूरा नाम एमपी किसान अनुदान योजना है. यह योजना केवल राज्य के किसानों के लिए शुरू की गई है. इस योजना के तहत राज्य के किसानों को खेती से जुड़े यंत्रों को खरीदने के लिए सरकार अनुदान राशि प्रदान करेंगी.

किसानों के लिए सरकार सब्सिडी योजनाओं 2022 - kisaanon ke lie sarakaar sabsidee yojanaon 2022

राज्य के किसान मुख्यमंत्री अनुदान ट्रान्सफर योजना का लाभ प्राप्त करके खेती से जुड़े यंत्रों को आराम से खरीद सकते हैं. और यदि राज्य के किसी भी किसान भाई ने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो अभी ही आवश्यक दस्तावेज लेकर वह सब्सिडी की योजना से जुडी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है. कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को राज्य सरकार 30 से 50 फीसदी तक की धनराशि देंगी. माना जाए तो सरकार किसानों को 40 हजार से 60 हजार रुपए तक की सब्सिडी राशि किसानों को देगी. इसके लिए किसान को पहले आवेदन करना होगा तभी वह किसान योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे.

बता दें कि किसान भाई ऑफिसियल वेबसाइट पर 25 मई को दोपहर 12 बजे से लेकर 6 जून तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. साथ ही बता दें किसानों ई रूपी बाउचर से ही अनुदान का भुगतान किया जाएगा.

किसानों के समाधान के लिए सरकार ने लॉटरी सिस्टम से ही किसानों के आवेदन निकालने का निश्चय किया है. उचित किसानों का नाम सरकार लिस्ट में जारी करेगी जिसके बाद किसान अपना नाम लिस्ट में देखकर इस योजना का लाभ ले सकतें हैं.

किसानों के लिए सरकार सब्सिडी योजनाओं 2022 - kisaanon ke lie sarakaar sabsidee yojanaon 2022
Quick Links

एमपी किसान अनुदान योजना के लाभ :-

  • राज्य सरकार की कृषि उपकरण योजना का लाभ केवल किसान ही ले सकते है.

  • अब राज्य के किसान इस सरकारी अनुदान योजना 2022 के अंतर्गत आवेदन करके खेती करने के लिए अच्छे कृषि उपकरण खरीद सकते है.

  • योजना के तहत किसानों को 20 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक की आर्थिक सहायता राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी.

  • योजना का लाभ महिलाएं और पुरुष किसान दोनों ही ले सकते हैं.

  • एमपी कृषि यंत्र अनुदान योजना में किसानों को 40 हजार से लेकर 60 हजार तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी.

किसान अनुदान योजना की पात्रता :-

किसान अनुदान योजना के लिए कुछ पात्रता दी गई है अगर कोई भी किसान इन पात्रता में ठीक बैठता है तभी उसे इस योजना का पूर्ण लाभ मिल पाएगा.

  • कृषि यंत्र अनुदान योजना का लाभ लेना चाहते तो आपको एमपी का नागरिक होना आवश्यक है.

  • साथ ही आवेदन कर्ता किसान ही होना चाहिए.

  • किसान ने जो भी वस्तु आ यंत्र खरीदा है उसका बिल भी अवश्य होना चाहिए.

  • योजना के लिए पात्र किसान वही होंगे जिनके पास भूमि होगी.

  • किसी भी श्रेणी के किसान योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

सरकार द्वारा बीटी कॉटन सीड ड्रिल, सीड कम ड्रिल, स्वचालित रीपर कम बाइंडर, ट्रैक्टर चालित स्प्रे पम्प, डीएसआर, पॉवर टिलर, ट्रैक्टर चालित रोटरी विडर, ब्रीकेट मेकिंग मशीन, मेज, और मल्टीक्रॉप प्लान्टर, मेज और मल्टीक्रॉप थ्रेशर तथा न्यूमैटिक प्लान्टर शामिल है.

किसानों के लिए सरकार सब्सिडी योजनाओं 2022 - kisaanon ke lie sarakaar sabsidee yojanaon 2022

आवेदन करते समय किसानों को 2.5 लाख रुपए से कम अनुदान वाले कृषि यंत्रों के लिए 2500 रुपए और 2.5 लाख या इससे अधिक रुपए के कृषि यंत्रों पर पांच हजार रपे आवेदन करते समय टोकन मनी के रूप में जमा करवाने होंगे. बता दें मध्यप्रदेश समेत उत्तरप्रदेश और हरियाणा राज्यों ने भी कुछ इसी तरह की योजनाएं चला रही है.

Read More

 
किसानों के लिए सरकार सब्सिडी योजनाओं 2022 - kisaanon ke lie sarakaar sabsidee yojanaon 2022
      

What makes Zaid Crop the most profitable season for Farming?                              

Read More  

 
किसानों के लिए सरकार सब्सिडी योजनाओं 2022 - kisaanon ke lie sarakaar sabsidee yojanaon 2022
      

सरकार ने दी किसानों को बड़ी राहत, खाद और यूरिया खरीद पर सब्सिडी बढ़ाई                        

Read More  

 
किसानों के लिए सरकार सब्सिडी योजनाओं 2022 - kisaanon ke lie sarakaar sabsidee yojanaon 2022
      

किसानो को मिलेगी प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सोलर पंप पर 75% की सब्सिडी | ट्रैक्टरज्ञान

Read More

मध्य प्रदेश में किसानों के लिए क्या योजना है?

इस Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana 2021 के तहत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सभी पात्र किसानों को कृषि उपकरणों की खरीद पर 30% से लेकर 50% तक की अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी। इस योजना में किसानों को 40000 से ₹60000 तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी, जिससे हमारे किसान भाई आत्मनिर्भर बनें और खेतीबाड़ी कि फील्ड में आगे बढ़े।

यूपी एग्रीकल्चर की साइट कब खुलेगी?

किसानों के लिए यंत्रों पर अनुदान हेतु टोकन के लिये वेबसाइट प्रातः 9:00 बजे से उपलब्ध रहेगी।

राजस्थान में रोटावेटर पर कितनी सब्सिडी मिलती है?

सभी उपकरणों सहित ट्रैक्टर (20 PTO) रोटावेटर की कुल इकाई लागत 3 लाख रुपये निर्धारित की गई है. इस पर सामान्य वर्ग के किसानों को 25% सब्सिडी या अधिकतम 75,000 रुपये तक का अनुदान और एससी-एसटी, महिलाओं के साथ लघु-सीमांत किसानों को 35% सब्सिडी या 1 लाख तक का आर्थिक अनुदान दिया जायेगा.

राजस्थान में ट्रैक्टर पर सब्सिडी कितनी है?

योजनाओं के प्रावधानों के अनुरूप अनुमोदित कृषि यंत्रों को क्रय करने पर कृषकों की श्रेणी के अनुसार 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है।