किसी विद्युत हीटर की डोरी क्यों उन्तप्त नहीं होती जबकि उसकातापन अवयव उत्तप्त हो जाता है? - kisee vidyut heetar kee doree kyon untapt nahin hotee jabaki usakaataapan avayav uttapt ho jaata hai?

Q.19: किसी विद्युत हीटर की डोरी क्यों उत्तप्त नहीं होती जबकि उसका तापन अवयव उत्तप्त हो जाता है?

उत्तर : विद्युत हीटर की डोरी कॉपर के मोटे तार की बनी होती है, जिसका प्रतिरोध उसके अवयव की उपेक्षा बहुत कम होता है। इसलिए यदि इन दोनों में से समान विद्युत धारा प्रवाहित हो तो अवयव का तापन
(I2 RT) डोरी के तापन की अपेक्षा बहुत अधिक होगा, इस प्रकार अवयव अत्यधिक गर्म होकर उत्तप्त होता है परंतु डोरी उत्तप्त नहीं होती क्योंकि वह अधिक गर्म नहीं होती।