कौन से शब्द में उपसर्ग का प्रयोग नहीं किया गया है * 1 Point सुयोग विदेश अत्यधिक सुरेश? - kaun se shabd mein upasarg ka prayog nahin kiya gaya hai * 1 point suyog videsh atyadhik suresh?

Hindi Viyakaran Online Question Paper


Question-> निम्नलिखित मे से उपसर्ग रहित शब्द है
(A) सुयोग
(B) विदेश
(C) अत्यधिक
(D) सुरेश
Answer : सुरेश
      

व्याख्या:-


You Also Read

S.No.Question
1 अध्यादेस शब्द मे कितने उपसर्ग लगे
2 किस शब्द मे अध उपसर्ग का प्रयोग हुआ है
3 कोनसा उपसर्ग आचार शब्द से पहले लगने पर उसका अर्थ जुल्म हो जाता है
4 किस शब्द मे कु उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है
5 अ उपसर्ग से निर्मित शब्द है
6 तत्सम उपसर्ग नही है
7 बद उपसर्ग का प्रयोग सही नही हुआ है
HINDI PAPER MOCK TEST
AGRICULTURE SUPERVISOR EXAM MOCK TEST

कौन सा शब्द उपसर्ग नहीं है?

सुरेश. शब्द उपसर्ग रहित है। सुयोग में सु + योग, विदेश में वि + देश, अत्यधिक में अति + अधिक उपसर्ग है।

सुरेश में कौनसा उपसर्ग है?

सुरेश उपसर्ग रहित शब्द है। अन्य विकल्प असंगत है । अतः सही उत्तर विकल्प 1 सुरेश होगा ।

सुयोग में उपसर्ग क्या है?

सु + योग = सुयोग

कौन से शब्द में प्र उपसर्ग नहीं है?

प्रहार 2. प्रतीक्षा