कौन से फल में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है? - kaun se phal mein sabase jyaada proteen paaya jaata hai?

कौन से फल में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है? - kaun se phal mein sabase jyaada proteen paaya jaata hai?

  • 1/9

जब भी आप प्रोटीन की बात करते हैं तो आमतौर पर चिकन, मछली, टोफू, योगर्ट, बीन्स, अंडे, दूध, नट्स, चीज़ और दूध जैसी चीजों का ख्याल आता है. प्रोटीन की इस सूची में लोग फलों को नहीं गिनते हैं क्योंकि फल प्रोटीन का मुख्य स्त्रोत नहीं माना जाता है. हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि कुछ खास फलों में भी थोड़ी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है और आप प्रोटीन की ज्यादा मात्रा लेने के लिए अपने प्रोटीन फूड के साथ इन फलों को भी ले सकते हैं. आइए जानते हैं इन 8 चीजों के बारे में.

कौन से फल में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है? - kaun se phal mein sabase jyaada proteen paaya jaata hai?

  • 2/9

अमरूद- 1/2 कप अमरूद में 2.11 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है. अमरूद में खूब सारा फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है. ज्यादा प्रोटीन के लिए आप प्रोटीन पाउडर, योगर्ट या चीज़ के साथ अमरूद का स्मूदी बनाकर भी ले सकते हैं.
 

कौन से फल में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है? - kaun se phal mein sabase jyaada proteen paaya jaata hai?

  • 3/9

एवोकाडो- एवोकाडो को सुपर फूड भी कहा जाता है. एक कप कटे एवोकाडो में 3 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है. एवोकाडो की इतनी ही मात्रा में 10 ग्राम फाइबर भी पाया जाता है.
 

कौन से फल में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है? - kaun se phal mein sabase jyaada proteen paaya jaata hai?

  • 4/9

खुबानी- खुबानी में खूब सारा पोटेशियम और विटामिन A पाया जाता है. खुबानी विटामिन C का एक अच्छा स्रोत है. खुबानी को चिकन रेसेपी के साथ खाने से अच्छी मात्रा में प्रोटीन मिल सकता है.
 

कौन से फल में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है? - kaun se phal mein sabase jyaada proteen paaya jaata hai?

  • 5/9

सूखी चेरी- 1/4 कप सूखी चेरी में 1 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है. 2018 में हुई एक समीक्षा में पाया गया कि चेरी सूजन और गठिया को कम करने में काफी मददगार है. इसके अलावा चेरी के सेवन से अच्छी नींद भी आती है. चेरी का जूस मांसपेशियों के दर्द में भी राहत देता है.
 

कौन से फल में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है? - kaun se phal mein sabase jyaada proteen paaya jaata hai?

  • 6/9

सुनहरी किशमिश- आधी कप सुनहरी किशमिश में 1.35 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है. इसमें आयरन, फाइबर और पोटेशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है. ये जंक फूड क्रेविंग को रोकने में मददगार है.
 

कौन से फल में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है? - kaun se phal mein sabase jyaada proteen paaya jaata hai?

  • 7/9

कटहल- आधे कप कटहल में 1.42 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है. कटहल में विटामिन B6 अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो अच्छे मेटाबॉलिज्म के लिए जरूरी होता है. कटहल दिखने में मीट जैसा होता है लेकिन इसमें मीट जितना प्रोटीन नहीं पाया जाता है.
 

कौन से फल में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है? - kaun se phal mein sabase jyaada proteen paaya jaata hai?

  • 8/9

कीवी- एक कप कटे हुए कीवी में 2.05 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है. फ्रूट सलाद में कीवी खाने से भी प्रोटीन मिल जाता है लेकिन वो उतना ही नहीं होता है जितना आधे कटे कीवी या फिर एक चम्मच पल्प में पाया जाता है.
 

कौन से फल में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है? - kaun se phal mein sabase jyaada proteen paaya jaata hai?

  • 9/9

सूखा आलूबुखारा- 1/4 कप सूखे आलूबुखारा में 0.95 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है.  इसमें फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है. इसे खाते समय सावधारी बरतें वरना इसकी ज्यादा मात्रा से आपका पेट खराब हो सकता है. 
 

कौन से फल में सबसे ज्यादा प्रोटीन है?

Protein rich fruits: फौलादी बॉडी के लिए चिकन-अंडे नहीं, खाएं ये 5 सस्ते फल, शरीर को मिलेगा पूरा प्रोटीन.
अमरूद प्रति कप अमरूद में 4.2 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है. ... .
एवोकाडो एवोकाडो एक सुपरफूड है और प्रति एक कप एवोकाडो में लगभग 4 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है। ... .
कटहल इसे फल और सब्जी दोनों रूप में खाया जाता है। ... .
कीवी ... .
ब्लैकबेरी.

कौन se सब्जी में ज्यादा प्रोटीन होता है?

High Protein Vegetables: प्रोटीन हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है. ... .
1- मटर (Peas)- प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए आप मटर खा सकते हैं. ... .
2- ब्रोकली (Broccoli)- प्रोटीन से भरपूर सब्जियों में ब्रोकली भी शामिल है. ... .
3- पालक (Spinach)- पत्तेदार सब्जियों में प्रोटीन के लिए आप पालक खा सकते हैं..

100 ग्राम प्रोटीन के लिए क्या खाएं?

Protein rich Veg Foods: प्रोटीन लेने के लिए खाएं ये 4 शाकाहारी फूड, छोड़ देंगे मीट-मछली.
भरपूर प्रोटीन देने वाले शाकाहारी आहार (Protein rich Vegetarian Food) ... .
टोफू (Tofu) ... .
दाल (Protein in Lentils) ... .
काबुली चना (Chickpea for protein) ... .
हरी मटर (Green Peas for protein).

कौन सा फल में प्रोटीन पाया जाता है?

कटहल (Jackfruit) © Shutterstock. प्रोटीन : 1.42 ग्राम प्रति 1/2 कप सर्विंग ... .
कीवी (Kiwi) © Shutterstock. प्रोटीन : 2.05 ग्राम प्रति 1 कप (कटा हुआ) ... .
सूखी चेरी (Dried cherries) © Shutterstock. ... .
अमरूद (Guava) © Shutterstock. ... .
सुनहरा किशमिश (Golden raisins) © Shutterstock. ... .
अवोकाडो (Avocado) © Shutterstock..