कबूतर का घर में आना शुभ या अशुभ? - kabootar ka ghar mein aana shubh ya ashubh?

नई दिल्ली: कबूतर के बारे में कई सारी मान्यताएं हैं, वहीं इस दौरान लोगों के मन में कई सारी बातें भी आती हैं। ऐतिहासिक रूप से देखा जाए तो कबूतर एक ऐसा पंछी है जो मनुष्य की तरह हज़ारो साल पहले भी दुनिया मे मौजूद थे। कबूतरों को दाना खिलाना लोगों को बहुत ही अच्छा लगता है, लेकिन इसकी बीट से भी लोग उतने ही परेशान रहते है।

शास्‍त्रों में बताया गया है कि आपके घर में कुछ चीजें रखी गई है तो वो आपके यहां धन के आगमन में रुकावट बनती है तथा आपका खर्च बढाती है। इसलिए आप चाहते हैं कि आपके यहां भी धन का आगमन हो तो आप अपने घर से इन चीजों को तुरंत हटा दें। आराम करने के लिए ऐतिहासिक इमारतें और ऊँचे स्मारक उन्हें बहुत ज्यादा पसंद है। इसमें कोई शक नहीं कि कबूतर एक शांत और सीधे स्वभाव का पक्षी होता है।

जी हां कबूतर का काम केवल आसमान में उड़ना है, हालांकि अगर ये कभी अशांत हो भी जाएँ तो किसी को ज्यादा नुक्सान नहीं पहुंचाता। बता दें कि कबूतरों को दाना खिलाना लोगों को बहुत ही अच्छा लगता है, मगर कुछ लोग कबुतर की वजह से काफी परेशान भी रहते हैं और वो वजह है इसकी बीट, जिससे लोग परेशान भी रहते है। वैसे तो कबूतर को शांति का प्रतीक माना गया है, साथ ही कबूतर केबार एमिन यह भी बताया जाता है कि वह अपने जीवनसाथी के लिए बहुत ही ईमानदार भी होता है।

आज हम आपको बताएँगे की कबूतर का घर में आना शुभ होता है यता फिर अशुभ, क्योंकि शास्त्रों के अनुसार कबूतर को लेकर कई साडी मान्यताएं भी हैं जिनमे से कुछ के बारे में आज हम आपको बताएँगे। आपको यह बता दें कि अगर कबूतर आपके घर में कही भी घोंसला बना ले, तो समझ लीजिये कि आपके घर में सुख समृद्धि आने वाली है, इसका मतलब ये है कि आपके जीवन में तरक्की का आगमन होने वाला है।

इसके अलावा यह भी बताया जाता है की कबूतर का घर में आना काफी शुभ भी माना जाता है, कहा जाता है की कबूतर का आना आपके घर में सुख शांति आने का संकेत देता है। बता दे कि इसका मतलब ये है कि आपको काफी कम समय में बड़ी सफलता मिलने वाली है। । हालांकि कुछ लोग इसे बुरा समझते है, मगर हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह एक अच्छा संकेत है।

हालाँकि आपको यह भी बटा दें कि शास्त्रो में यह भी कहा गया है कि घर मे या उसके आसपास अगर कबूतर का घोंसला बना हुआ है तो बिना देरी करे उसे घर से दूर छोड़ आये क्योंकि इसके होने से आर्थिक तंगी के साथ घर मे अस्थिरता हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र में इस बारे में साफ़ साफ़ बताया है कि कबूतर माँ लक्ष्मी के भक्त होते है। घर में कबूतरों का वास होने से लक्ष्मी की वृद्धि होती है और सुख शांति में भी वृद्धि होती है। अगर किसी कारण से समय पर उनका दाना नहीं डाला जाता है।

कबूतरों को दाना खिलाना हर किसी को बहुत अच्छा लगता है. हममें से ज्यादातर लोग सुबह-सुबह कबूतरों को दाना खिलाते भी हैं. लेकिन अगर ये कबूतर घर में घोंसला बना ले तो लोगों को परेशानी होने लगती है. कबूतर अकसर घर की बालकनी में या बाहर की तरफ किसी कोने में अपना घोंसला बना लेते हैं. हालांकि इनकी बीट से घर बहुत गंदा होता और यही वजह है कि लोग अपने घरों में कबूतरों को घोसला बनाने नहीं देते या भगा देते हैं. अक्सर लोग ऐसा भी मानते हैं कि कबूतर का घर में घोंसला बनाना दुर्भाग्य का सूचक है.

कबूतर घोसला बना ले तो घर में आती है सुख-समृद्धि

कुछ मान्यताओं की बात करें तो कबूतर को मां लक्ष्मी का भक्त माना जाता है. जिसे देखते हुए कई लोग कबूतर का घर में आना शुभ मानते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर कबूतर घर में घोंसला बना ले तो इससे परिवार में सुख समृद्धि आने लगती है. हालांकि कुछ का मानना है कि कबूतरों का आना अशुभ संकेत होते हैं. इससे घर परिवार की प्रगति में बाधा उत्पन्न होती है. ऐसे में अगर घर की बालकनी, छत के पास या अन्य जगहों पर कबूतर अपना घर बना लें तो उसे तुंरत हटा देना चाहिए वरना परेशानियां आने लगती हैं.

घर की छत पर नहीं आंगन में डालें कबूतरों को दाना

कबूतरों को दाना खिलाना पुण्य का काम माना जाता है साथ ही ऐसा माना गया है कि यदि पक्षियों को दाना खिलाते हैं तो कई तरह के ग्रह दोष खत्म हो जाते हैं. शास्त्रों में कबूतर को शांति का प्रतीक माना गया है. लेकिन ऐसा भी कहा जाता है कि कबूतरों को दाना खिलाने के लिए कभी भी अपनी छत का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसा भी कहा जाता है कि घर की छत पर कबूतरों को दाना न डालकर आंगन में डालना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार ऐसा करने से बुध और राहु ग्रह के दोष ठीक होते हैं.

कबूतर का घर में आना शुभ या अशुभ? - kabootar ka ghar mein aana shubh ya ashubh?

बुध ग्रह की स्थिति ठीक हो जाती है

कबूतरों को दाना खिलाने से कई तरह की बीमारियों से मुक्ति मिलती है. ऐसे घरों पर माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है. परिवार में कलह की स्थिति नहीं रहती. सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. यदि कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति खराब होती है तब भी कबूतरों को दाना जरूर खिलाना चाहिए. माना जाता है कि अगर कुंडली में बृहस्पति ग्रह कमजोर है तो किसी कबूतर को पिंजरे से आजाद करने से लाभ मिलता है.

Follow Us:

  • Pigeons
  • pigeon nest at home
  • pigeon myth

Share Via :

Published Date Thu, Nov 25, 2021, 2:47 PM IST

नई दिल्ली. कबूतर एक ऐसा पक्षी है जो न केवल फिल्मों में बल्कि असल जिंदगी में भी अपने स्वभाव के कारण पसंद किया जाता है. लेकिन आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि घर में कबूतर का घोंसला बनाना शुभ होता है या अशुभ. लोग कबूतरों को दाना खिलाना पसंद करते हैं, लेकिन घर में कबूतर का घोंसला बनाना दुर्भाग्य का सूचक है.

सुख और शांति का प्रतीक
घर में कबूतर का आना सुख-शांति का संकेत देता है. यह आपको कम समय में बड़ी सफलता दिला सकता है. हालांकि कुछ लोग इसे घर में अशुभ मानते हैं, लेकिन यह एक अच्छा संकेत माना जाता है.

कबूतरों को प्रतिदिन दाना खिलाएं
कबूतरों को दाना खिलाना पुण्य का काम माना जाता है. इससे कई तरह के ग्रह दोष दूर हो जाते हैं. हर दिन कबूतरों को दाना खिलाने की कोशिश करें. यह न केवल आपके लिए शुभ होगा, बल्कि इससे आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि भी आएगी.

अस्थिरता और आर्थिक तंगी का संकेत
ज्योतिष  शास्त्र में कहा गया है कि अगर घर में या आसपास कबूतर का घोंसला है तो उसे बिना नुकसान पहुंचाए घर से दूर छोड़ दें. क्योंकि इससे घर में आर्थिक तंगी के साथ-साथ अस्थिरता भी आती है.

दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदलेगा
अगर कबूतर घर आ जाए तो आपका दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल सकता है. शास्त्र में कहा गया है कि कबूतर मां लक्ष्मी के भक्त होते हैं. इसलिए घर में कबूतर होने से सुख-शांति में वृद्धि होती है. कबूतरों को रखने की अपेक्षा प्रतिदिन उन्हें दाना खिलाना बेहतर माना जाता है.

पैसे की परेशानी होती है दूर
कबूतरों को दाना खिलाने से धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं. बुध को मजबूत करने के लिए कबूतर को दाना खिलाना चाहिए. ऐसा करने से बुध के अशुभ प्रभाव को कम किया जा सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़िए- चाणक्य नीति: इन 3 वजहों से पति-पत्नी के बीच आती है दूरी, जानें वैवाहिक जीवन कैसे होगा खुशहाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

कबूतर का घर में आना क्या संकेत है?

घर में कबूतर का आना सुख-शांति का संकेत देता है. यह आपको कम समय में बड़ी सफलता दिला सकता है. हालांकि कुछ लोग इसे घर में अशुभ मानते हैं, लेकिन यह एक अच्छा संकेत माना जाता है. कबूतरों को दाना खिलाना पुण्य का काम माना जाता है.

कबूतर का घोंसला घर में शुभ या अशुभ?

शकुनशास्त्र के मुताबिक घर में कबूतर का घोंसला बनाना अशुभ माना जाता है. कबूतर का घोंसला बनाना का मतलब माना जाता है कि वो घर में दुर्भाग्य लेकर आया है. इसलिए उसके घोंसले को जितना जल्दी हो सके हटा दें.

कबूतर की बीट शुभ या अशुभ?

सिर पर कबूतर का बीट करना शुभ है कबूतर को हमेशा से संदेशवाहक के रूप में जाना जाता रहा है और यदि आपके सिर पर कबूतर का बीट कर दे तो समझें कि ये ईश्वर का इशारा है कि जल्द ही कुछ शुभ होने वाला है। आपके कोई ऐसे काम भी बन सकते हैं जो काफी समय से रुके हुए थे और ये आपके लिए आने वाले अच्छे समय का संकेत है।

सुबह सुबह कबूतर देखना?

अगर सुबह नींद से जागने के बाद आपके घर की मुंडेर पर कोई पक्षी आकर बैठे जैसे कबूतर, तोता या फिर चिड़िया तो इसे बहुत ही शुभ संकेत समझिए। इसका अर्थ है कि अब आपके अच्‍छे दिन शुरू होने वाले हैं। समझ लीजिए कि भगवान आपके घर प्रसन्‍न हैं और इन पक्षियों के रूप में अपने दूत भेज रहे हैं।