कुबेर का पर्यायवाची कौन सा शब्द नहीं है? - kuber ka paryaayavaachee kaun sa shabd nahin hai?

Free

Show

MP Police Constable: Memory Based Paper: 8 Jan 2022 Shift 1

100 Questions 100 Marks 120 Mins

Latest MP Police SI Updates

Last updated on Sep 26, 2022

The Madhya Pradesh Professional Education Board is very soon going to release the notification for recruitment for the post of MP Police SI (Sub-Inspector). In the last recruitment cycle, a total of 611 vacancies were released. The expected vacancy this year is to be much higher than that of the previous cycle. The candidates must be at least 18 years old to be able to apply for the post. The candidates can go through the MP Police SI Syllabus and Exam Pattern to have a better understanding of the requirements of the exam.

Skip to content

दोस्तो आपकों यहां पर कुबरे का पर्यायवाची शब्द kuber ka paryayvachi shabd या कुबेर के सामानार्थी शब्द kuber ke samanarthi shabd के बारे मे जानकारी मिलेगी साथ ही बताया गया है की कुबरे कोन है और इनके जीवन के बहुत कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी है तो लेख देखे ।

कुबरेकापर्यायवाचीशब्दया कुबेरकेसामानार्थीशब्द kuber ka paryayvachi shabd ya kuber ke samanarthi shabd

शब्द {shabd} पर्यायवाचीशब्दयासामानार्थीशब्द {paryayvachi shabd  samanarthi shabd}
कुबेर धनदेवता, किन्नरेश, किन्नरपति, यक्षराज, यक्षेश्वर, धनद, धनाधिप, वित्तनाथ, गुह्यकेश्वर, राजराज, धनेश, व्यम्बकसखा, शजराज, पौलस्त्य, वैश्रवण, मनुष्पघर्मा, पुण्यजनेश , ऐलविल, सख, वित्तेश, यक्ष ‌‌‌, नरवाहन, एकपिड्ग, किंपुरुषेश्वर, निधीश्वर, श्रीद, हय्र्यक्ष, धनराज, अलकाघिप, नरवाहन, कुबेर देव, धन देव, लक्ष्मीपति ।
kuber dhanadevata, kinnaresh, kinnarapati, yaksharaj, yksheshvar, dhanad, dhanadhip,  vittanath, guhyakeshvar, rajaraj, dhanesh, vyambakasakha, shajaraj, paulasty, vaishravan, manushpagharma, punyajanesh , ailavil, sakh, vittesh, yaksh , naravahan, ekapidg, kimpurusheshvar, nidhishvar, shreed, hayryaksh, dhanaraj, alakaghip, naravahan, kuber dev, dhan dev, lakshmipati .
mammon wealth god, finance nath, ‌‌‌laxmi husband, money god, wealth god, money god, riches god, piles god, rich god, mammon god.
कुबेर का पर्यायवाची कौन सा शब्द नहीं है? - kuber ka paryaayavaachee kaun sa shabd nahin hai?

कुबेर कोन है who is kuber –

‌‌‌कुबेर हिंदू धर्म के ‌‌‌एक देवता है इन्हे धन के देवता कहा जाता है । इसके अलावा भगवान कुबेर रावण के सोतेले भाई और यक्षो के राजा के रूप में भी ‌‌‌जाने जाते है । हिंदू धर्म में इनकी पूजा की जाती है जिसके कारण से धन प्राप्त होती है ।

‌‌‌कुबरेकाहिंदीमेअर्थक्याहोताहै What is the meaning of kubera in hindi

  • ‌‌‌जीसके पास धन की कोई कमी न हो और वह दूसरो को धन बाटता हो ।
  • ऐसा देव जो धन से परीपूर्ण हो ।
  • ‌‌‌जो धन का स्वमी हो ।
  • ऐसा भगवान जो धनपति हो ।
  • ‌‌‌मिथुन राशि के देव ।

‌‌‌कुबेरकापर्यायवाचीशब्दकावाक्य मेंप्रयोग

  • आजकल लगता है की रामू के घर मे धनदेवता वास करने लगे है तभी उसके पास धन की कोई कमी नही है ।
  • तुम्हे लक्ष्मी मां की पूजा के साथ साथ भगवान शजराज ‌‌‌की भी पूजा करनी होगी तब जाकर तुम धनवान बन सकोगे ।
  • जब से किशोर धनद देव की पूजा करने लगा है तब से उसके यहां सब ठाठ बाठ हो गया है ।
  • जिसके घर मे धनाधिप रहते है उसे किसी चीज की कमी नही होती ।
  • ‌‌‌रामू के यहा जब लडके का जन्म हुआ तो रामू के पास बहुत धन आया जिसके कारण से रामू ने अपने बेटे का नाम वित्तनाथ रख दिया ।
  • पिता गरीब है परन्तु अपने बेटे का नाम कुबरे रख कर धन की आस लगा रहा है ।
  • ‌‌‌भगवान वैश्रवण किसी से कम नही वह जीसके पास चले जाते है वह धन दोलत से नहाने लग जाता है ।

‌‌‌कुबेरके बारेमेंमहत्वपूर्णरोचकजानकारी kuber ke bare me mahatvpurn rochak jankari

  • ‌‌‌आपको जान कर हैरानी जरूर होगी की भगवान कुबरे को यक्षो का राजा बताया जाता है और यक्ष राक्षसो के बहुत ही निकट होते थे ।
  • ‌‌‌आपको जान कर हैरानी होगी की जो सोने की लंका रावण की बताई जाती है वह असल में उनकी नही थी बल्की वह तो स्वयं कुबेर की थी ।
  • ‌‌‌कुबेर जी का वाहन कमल था जो उन्हे ब्रह्मा ने वरदान मे दिय था ।
  • कुबेर जी का शस्त्र जिससे वे युद्ध करते थे वह हनुमान के शस्त्र की तरह गदा था ।
  • ‌‌‌धन के स्वामी को कुबेर के नाम से जाना जाता है।
  • ‌‌‌आपको पता होगा की जिस तरह से माता लक्ष्मी धन की देवी होती है उसी तरह से भगवान कुबरे धन के देव होते है ।
  • ‌‌‌हिुंदू पूराणो मे बताया जाता है की भगवान कुबरे जिस घर मे चले जाते है उसके पास धन दोलत इतनी अधिक मात्रा मे आ जाता है की ‌‌‌उसे किसी चीज की कमी नही होती ।
  • आपको बता दू की भगवान कुबेर की शादी भद्रा नाम की एक स्त्री से हुई थी और भद्रा भगवान सूर्य और माता छाया देवी की बेटी थी ।
  • ‌‌‌आपको जान कर हैरानी होगी की रामायण मे बताया जाता है की भगवान कुबेर ने हिमालय पर तप किया था ।
  • ‌‌‌रामयण मे बताया जाता है की कुबेर के जैसा तप शिव के अलावा किसी ने नही किया था ।
  • ‌‌‌भगवान कुबेर की प्रतिमा देखने से पता चलता है की उनकी सवारी पुष्पक विमान है । और यही ग्रंथो मे बताया जाता है ।
  • आपको जान कर हैरानी होगी की रावण जिसके बारे मे रामयण मे पढने को मिलता है वह भगवान कुबरे के सौतेले भाई ‌‌‌थे ।
  • ‌‌‌दीपावली के समय जब माता लक्ष्मी की पूजा होती है तो उनके साथ कुबेर देव की भी पूजा होती है और इसके अलावा धनतेरस के दिन विशेष रूप से कुबरे की पूजा होती है ।
  • ‌‌‌कुबरे यक्षो के राजा माने जाते है इसकी कारण इनकी पूजा कम होती है ।

‌‌‌कुबरेकाजन्मकैसे हुआ

आपने रावण ‌‌‌के बारे मे तो सुना होगा की उनके पिता का नाम महामुनी विश्रवा था । महामुनी विश्रवा का विवाह दो स्त्री से हुआ था जिनका नाम इड़विड़ा और कैकसी था । कैकसी के बारे ‌‌‌में आप लोगो ने सुना होगा की वे महा बलशाली रावण की मां थी तो यह सत्य है ।

क्योकी कैकसी के गर्भ से रावण ‌‌‌और उनके अन्य भाईयो का जन्म हुआ था । मगर अब भी इड़विड़ा के गर्भ से किसी उत्पत्ति हुई थी तो बता दू की यह वही मांता है जिन्होने भगवा कुबरे को जन्म दिया था ।

कुबेर का पर्यायवाची कौन सा शब्द नहीं है? - kuber ka paryaayavaachee kaun sa shabd nahin hai?

साथ ही यह महामुनी विश्रवा की पहली पत्नी और इसके गर्भ से उत्पन्न होने वाली संतान पहली थी जिसके कारण से रावण से भी बडा कुबेर ‌‌‌को बताया जाता है । अर्थाथ कुबरे का जन्म रावण की सोतेली मां से हुई थी और वह रावण का बडा भाई था ।

‌‌‌कुबरेदेवताधनकेस्वामीकैसेबने

‌‌‌कुबरे के धन का स्वामी बनने के पिछे एक नही बल्की अनेक कथाए बताई जाती है मगर असल मे कुबरे धन के स्वामी कैसे बने थे उन कथाओ मे से एक है –

कुबरे के बारे मे बहुत कुछ रामायण मे पढने को मिल जाता है और बताया जाता है की भगवान कुबरे रावण के भाई थे । मगर उन्होने किसी कारण से रावण का साथ छोड दिया और भगवान ब्रहमा के लिए तप करने लगे थे । इसके अलावा शिव की भी उन्होने घोर तपस्या की थी। ‌‌‌इतनी अधिक घोर तपस्या को जब शिव और ब्रहमा ने देखा तो वे उनके पास चले गए और उन्हे वरदान देने लगे ।

तब शिव ने उन्हे एकाक्षीपिंगल का वरदान दिया था क्योकी माता पार्वती के तेज के कारण से कुबरे की एक आंख नष्ट हो गई थी । वही ब्रहमा का तप करने के कारण से ब्रहमा ने उन्हे धन का स्वामी होने का ‌‌‌वरदान दे दिया था । ‌‌‌जिसके बाद मे ही कुबरे को धन का स्वमी ‌‌‌के नाम से जाना जाने लगा । मगर वे रावण के भाई थे और यक्षो के राजा जिसके कारण से ही उनकी पूजा बहुत कम होती है । ‌‌‌

जब कुबरे धन के स्वामी बन गए तो उनके पास धन की कमी नही हुई और उनकी पूजा माता लक्ष्मी के साथ की जाने लगी । क्योकी माता लक्ष्मी भी धन की देवी थी और उनकी जीस पर कृपा होती है वह धनवान बन जाता है । इसी तरह का ब्रहमाजी और शिव ने कुबरे को वरदान दिया की तुम्हारी जो भी कोई पूजा करेगा वह धनवान बन ‌‌‌जाएगा । जिसके कारण से धन के स्वामी के नाम से कुबेर को जाना जाने लगा । इस तरह से कुबेर को धन का स्वामी बनाया गया था ।

‌‌‌कुबरेकावाहनक्याहैऔरइन्हेकैसेप्राप्तहुआ

‌‌‌भगवान कुबेर धन के देव है और इनका वाहन पुष्पक बताया जाता है । यह पुष्पक वही है जो ब्रहमाजी का वाहन होता है । इस कारण से यह समझा जा सकता है की कुबरे जी का वाहन जो पुष्पक है वह उन्हे ब्रहमाजी ने ही प्रदान किया था । क्योकी कुबेर के पास कुछ नही था यहां तक की उनके पास धन भी नही था जो भगवान ‌‌‌ब्रहमा की मदद के कारण से ही कुबेर जी को प्राप्त हुआ था ।

 उसके साथ ही कुबेर को ब्रहमाजी ने अपना वाहन भी दिया और कहा की आज के बाद से तुम्हारा वाहन पुष्पक होगा । ब्रहमा के इस वर्दान के कारण से कुबरे का वाहन पुष्पक बन गया और इन्हे भी पुष्प पर विराजमान देवता माना जाने लगा ।  इसके साथ ही ‌‌‌कुबेर जी को धन प्राप्त हुआ और जब वे अपने भाई रावण के पास रहने लगे तो रावण पर धन की कृपा होने लगी ।

यमराज का पर्यायवाची शब्द और रोचक तथ्य

इन्द्र का पर्यायवाची शब्द indra ka paryayvachi shabd

असुर का पर्यायवाची शब्द क्या है

देव सभा का पर्यायवाची शब्द क्या होते है

देवता का पर्यायवाची शब्द बताएं

जिसके कारण से ही उनके यहां सोने की नगरी होती थी । और ‌‌‌वह रावण की लंका को सोने की नगरी ‌‌‌के नाम से बताई जाती है । इस बारे मे पूरी जानकारी रामायण और कुछ अन्य पुराणो मे पढने को भी मिल जाता है ।

‌‌‌ भगवानकुबेरकोराक्षसभीबतायाजाताहै

‌‌‌कुबेर देवता के पिता रावण के पिता भी थे और रावण कुबरे का छोटा भाई था । मगर रावण की माता एक दानव की पूत्री थी जिसके कारण से रावण में कुछ दानव की प्रतिमा और कुछ ब्राह्मण की प्रतिमा रहती थी । क्योकी रावण के पिता एक ब्राह्मण थे । इसी के विपरीत कुबरे की मां दानव की बेटी नही थी जिसके कारण से ‌‌‌कुबेर मे दानव के गुण न होकर एक ब्राह्मण के गुण थे । मगर भाई मे दानव के गुण होने के कारण से और कुबेर का एक साथी भी दानव व वह स्वयं यक्षो का राजा होने के कारण से ही इन्हे दानव कहा जाता है । 

‌‌‌कुबेर कीसोनेकी‌‌‌लंका थी

‌‌‌कुबेर देवता के भाई का नाम रावण था जो एक सोने की लंका में रहते थे यह सोने की लंका किसी और की नही बल्की कुबेर की बनाई हुई थी । ‌‌‌क्योकी जब कुबेर जी को ब्रहमा के द्वारा धन देवता बनाया गया तो कुबरे ने अपने ही धन से अपनी नगरी को चमकाने के लिए लंका को सोने का बनाने का फैसला लिया । ‌‌‌जिसके कारण से कुबरे ने अपनी लंका को सोने की बना ‌‌‌दिया ।

अब सोने की लंका को देखने पर वह सब को मोहित करती और सभी उसे पाने के लिए सपने देखने लगे थे । मगर कुबेर किसी से कम नही थे वे आसानी से किसी से हार नही सकते थे जिसके कारण से सोने की लंका भी उनसे कोई नही छीन सका । इसी तरह से सोने की लंका रावण ‌‌‌भी पाने के सपने देखता था ।

क्योकी कुबरे उनका भाई था जिसके कारण से रावण ने कुछ समय का इंतजार किया और अपने पिता से लंका की मांग की । ‌‌‌जिसके कारण से रावण ने अपने पिता से लंका की मांग की तब पिता ने ही कुबरे को अपने पास बुलाकर लंका को रावण को देने के लिए कुबरे से कहा और कहा की तुम्हारा छोटा भाई  तुम्हारी लंका को लेना चाहता है ‌‌‌अपने पिता की बात सुन कर कुबेर जी ने कुछ नही कहा और स्वयं ही लंका रावण को सौप ‌‌‌दी ।

इस तरह से कुबेर की लंका सोने की थी जिन्होने उसे रावण को दे दिया था । सोने की लंका प्राप्त कर कर रावण बडा ही खुश हुआ । ‌‌‌मगर लंका चली जाने के कारण से कुबेर को जरा भी दुख नही हुआ क्योकी उन्हे वरदान था की वे जहां भी रहेगे उनके पास धन की कमी नही होगी । जिसके कारण से उन्होने सोचा की मुझे लंका की क्या जरूरत मैं तो स्वयं ही धन हूं ।

‌‌‌कुबेरकामहलकैसाथा

सुनने को आता है की कुबेर जहां भी रहते थे वहां अपने आप धन की प्राप्त होती रहती थी और जिस स्थान पर कुबेर जी का महल था वह तो चमकदार होगा । और ऐसा ही था जहां पर कुबेर जी रहते थे वहा पर चारो और से सोने की नगरी दिखाई देती थी । अगर कुबेर जी के महल की बात करे तो उनकी सभा का ‌‌‌कक्ष हुआ करता था जो बडा ही अच्छा था ।

क्योकी महल में विराजमान के लिए कुबेर जी का सिहासन पूरी तरह से सोने का बना हुआ था और सिहासन मे हिरे जेवरात की बडी अच्छी कलाकारी दिख रही थी । इसके अलावा कुबेर जी के महल के बाकी के सिहासन भी अच्छे थे वे भी सभी सोने के बने हुए बताए जाते है । जिन पर अन्य ‌‌‌धन की देवी विराजमान करती थी । जिस तरह से लक्ष्मी जी ।

इस कक्ष में ऋद्धि के अलावा अन्य देवी भी विराजमान होती थी और यहां पर सभा चला करती थी । इस कक्ष को कुबेर का सभा कक्ष कहा जाता था । ‌‌‌कुबेर जब भी सिहासन पर बैठते ‌‌‌तो उनके एक हाथ में कमल जरूर होता जो उनके वाहन का संकेत देता था । इसके अलावा एक हाथ से धन के लिए एक छोटा मटका दिखाई देता था । इसके अलावा उनके एक हाथ मे गदा भी होता था । जिनसे वे युद्ध करते थे और दूश्मनो को पल भर मे हरा देते थे ।

‌‌‌best hindi paryayvachi shabd

स्वर्ग का पर्यायवाची शब्द बताइए

वायु का पर्यायवाची शब्द ‌‌‌के बारे मे बताएं

आकाश का पर्यायवाची शब्द क्या होगा

बिजली का पर्यायवाची शब्द क्या है

तारा का पर्यायवाची शब्द हिंदी में

सूर्य का पर्यायवाची (समानार्थी) शब्द है

वर्षा का पर्यायवाची शब्द varsha ka paryayvachi shabd

चांद का पर्यायवाची शब्द बताओ

बादल का पर्यायवाची शब्द क्या होता है

पानी (जल) का पर्यायवाची शब्द pani ka paryayvachi shabd

आग का पर्यायवाची शब्द

‌‌‌असुर का पर्यायवाची शब्द क्या 

कुबेर का पर्यायवाची शब्द कौन सा है?

'कुबेर' का पर्यायवाची शब्द 'धनद' है। 'कुबेर' के अन्य समानार्थक शब्द हैं - किन्नरपति, किन्नर नरेश, यक्षराज, धनाधिप, धनराज, धनेश आदि।

पर्यायवाची शब्द कौन सा है?

पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं? जो शब्द समान अर्थ के कारण किसी दूसरे शब्द की जगह ले लेते हैं उन्हें पर्यायवाची शब्द कहते हैं या समान अर्थ प्रदान करने वाले शब्द पर्यायवाची शब्द अथवा समानार्थक शब्द कहलाते हैं। सामान्य अर्थ में ऐसे शब्द जिनके अर्थ समान हों, पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं।

कौन सा पर्यायवाची घर का नहीं है?

Detailed Solution दिए गए शब्द में 'घर' का पर्यायवाची पुष्‍कर नहीं है अतः विकल्प 3 सही है। निलय – घर, गृह, वास, आलय, वासस्थान, गेह, निवास, निकेतन, आवास, भवन, शाला, सदन।

लक्ष्मी का पर्यायवाची शब्द क्या होता है?

लक्ष्मी का मुख्य पर्यायवाची शब्द हिंदी – हरिप्रिया, श्री, इंदिरा, कमला, पद्मा, रमा आदि है.