जियो फोन में हिंदी से इंग्लिश कैसे करें? - jiyo phon mein hindee se inglish kaise karen?

जियो फोन में फेसबुक चलने की खुशखबरी पिछले महीने ही आ चुकी है। 14 फरवरी से जियो फोन में उपलब्ध फेसबुक के खास वर्ज़न को जियो ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह ऐप खास तौर पर जियो काईओएस के लिए तैयार किया गया है। ज्ञात हो कि जियो का 'स्मार्ट' 4जी फीचर फोन वेब-आधारित काई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। आइए जानें, जियो फोन पर फेसबुक कैसे काम करता है? इसे इस्तेमाल करने के दौरान हमें कैसा अनुभव मिला...

अगर आप जियो फोन में फेसबुक चलाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको मेन्यू बार में दिए गए विकल्पों में से 'जियो स्टोर' पर क्लिक करना होगा। जियो स्टोर में जाते ही आपको कई ऐप्लिकेशन दिखेंगी, जिनमें फेसबुक भी होगा। फेसबुक पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें। अगर आप बेहतर कनेक्टिविटी वाली जगह पर हैं तो चंद सेकेंड के भीतर ही यह डाउनलोड हो जाएगा। फेसबुक को ओपन करें। लॉग-इन पेज पर पहली नज़र पड़ते ही आपको फेसबुक का मोबाइल ब्राउज़र इंटरफेस याद आएगा। इस तरह आप जियो फोन में फेसबुक चला सकते हैं। फीचर और यूज़र इंटरफेस में कुछ नया नहीं है।

जियो फोन में हिंदी से इंग्लिश कैसे करें? - jiyo phon mein hindee se inglish kaise karen?

 

अपनी कीमत के लिहाज़ से जियो फोन में दिया गया फेसबुक फीचर बेहतर है। फेसबुक डाउनलोड करने में हमें चंद सेकेंड ही लगे, जो अनुभव के लिहाज़ से अच्छी बात है। इसके बाद फेसबुक लॉग-इन से लेकर नोटिफिकेशन, मैसेज चेक करने, स्क्रॉल अप-डाउन करने में कोई दिक्कत पेश नहीं आई। यूज़र इंटरफेस के मामले में जियो फोन का फेसबुक, आपको उन शुरुआती फोन की याद दिलाता है, जिनमें फेसबुक इस्तेमाल करने के लिए प्वॉइंटर/ट्रैकबॉल दिया जाता था। हमने फोन का सर्च बार इस्तेमाल किया।

हमने अकाउंट से फेसबुक फ्रेंड सर्च किए। दोस्तों की प्रोफाइल देखी। ग्रुप में जाकर कई गतिविधियां कीं। लाइक, कमेंट और शेयर जैसे फीचर भी इसमें आसानी से काम कर रहे हैं। आपको इसमें पता चल जाता है कि कितने नोटिफिकेशन आए। इन पर आसानी से प्वॉइंटर ले जाकर आप अपनी व अपने क्लोज़ फ्रेंड की पोस्ट को लाइक, कमेंट और शेयर कर सकते हैं। अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन या आईओएस पर फेसबुक चलाने के आदी हैं, तो यहां फेसबुक इस्तेमाल करना आपको अखर सकता है। लेकिन, इस बजट सेगमेंट में शायद ही जियो फीचर फोन से बेहतर फेसबुक यूज़र एक्सपीरिएंस संभव हो। प्वॉइंटर तो स्मूथ है ही, साथ ही उदाहरण के लिए अगर आप नोटिफिकेशन से मैसेज की तरफ जा रहे हैं तो आपको खाली जगह में प्वॉइंटर मूव नहीं करना होगा। एक दिशा में स्विच करते हुए प्वॉइंटर अगले फीचर पर अपने आप ड्रैग होकर रुक जाता है। इस तरह जियो फोन से फेसबुक चलाते हुए आपको बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगता कि अगर दूसरा कोई फोन होता, तो आप अमुक फीचर का भी इस्तेमाल करते।

 

यहां आप स्टेटस अपडेट कर सकते हैं। किसी को संदेश भेज सकते हैं। किसी का भेजा हुआ संदेश आसानी से देख सकते हैं। नोटिफिकेशन पर क्लिक कर लाइक, शेयर और कॉमेंट भी बिना किसी दिक्कत के कर सकते हैं। साथ ही सेटिंग मेन्यू में जाकर आम फोन की तरह आप इसमें पासवर्ड और अन्य सेटिंग्स को अपने हिसाब से सेट कर पाएंगे। यानी फेसबुक पर आप जितनी गतिविधियां किसी अन्य फोन से कर सकते हैं, वे आपके इस जियो फीचर फोन की मदद से भी संभव हैं।

अब बात खामियों की। जियो फोन में फेसबुक इस्तेमाल करते हुए जो मुख्य समस्याएं पेश आती हैं, उनमें से एक फॉन्ट/पिक्चर साइज। आपको स्क्रॉल अप और स्क्रॉल डाउन करते हुए टेक्सट और पिक्चर बेहद छोटे दिखाई देते हैं, जो यूज़र को अखर सकता है। एक बड़े आकार वाली स्क्रीन और एंड्रॉयड वाले अनुभव से बाहर निकलकर जब आप इसमें फेसबुक चलाते हैं तो लगता है कि आप किसी छोटे से बॉक्स में फंसे हैं, जहां लाइक, कॉमेंट और शेयर जैसी गतिविधियां कोई खास दिलचस्पी नहीं देतीं। यूज़र को मोबाइल ब्राउज़र से हटकर इंटरफेस दिया जाता तो बताईं गईं खामियां काफी हद तक छिप सकती थीं।

भले ही इस्तेमाल करने के दौरान फेसबुक फीचर आपको थोड़ा 'आउटडेटेड', लगे, लेकिन एक फीचर फोन के लिहाज़ से इतना स्मूथ एक्सपीरिएंस देना रिलायंस जियो की बड़ी उपलब्धि है।

ज्ञात हो, जियो फोन पिछले महीने से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इससे पहले जियो फोन सिर्फ रिलायंस डिजिटल स्टोर, जियो वेबसाइट, मायजियो ऐप और रिलायंस जियो के साझेदार स्टोर पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध होता था। फोन की कीमत 1,500 रुपये है। बता दें कि यूज़र 3 साल बाद अगर इस फोन को वापस करते हैं तो उन्हें 1,500 रुपये वापस मिल जाएंगे।

जियो फोन के स्पेसिफिकेशन

एक सिम वाले जियोफोन में 2.4 इंच का क्यूडब्ल्यूवीजीए (240x320 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 डुअल कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। माली-400 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। साथ में मौज़ूद है 512 एमबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है और आप 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।

फोन के पिछले हिस्से पर 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। और फ्रंट पैनल पर वीजीए कैमरा है। JioPhone की बैटरी 2000 एमएएच की है। इसके बारे में 12 घंटे तक के टॉक टाइम और 15 दिन तक के स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई, एनएफसी, एफएम रेडियो, जीपीएस और यूएसबी 2.0 सपोर्ट शामिल हैं।


 अब आप भी सीख सकते है इंग्लिश बोलना – जरुर देखे

जियो फोन में हिंदी से इंग्लिश कैसे करें? - jiyo phon mein hindee se inglish kaise karen?

मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखे 

आज में आपको बताने वाला हु की इंग्लिश कैसे सीखे

इंग्लिश एक इंटरनेशनल लैंग्वेज है आज के टाइम पे इंग्लिश बोलना उतना ही जरुरी है जितना एक फ़ोन में ट्रांसलेटर का होना , इंग्लिश सिखने के लिए सबसे पहले आपको इस चीज पे फोकस करना है की इंग्लिश भी एक भाषा है जैसे हिंदी , पंजाबी etc. आपको इसे भी  वैसे ही सीखना है जैसे आपने हिंदी सिखा है | आज में आपको तरीका बताने वाला हु जो आपको इंग्लिश सिखने में मदद करगा |

1.     Speak Freely (फ्री माइंड से बोलो )

बोलते समय कभी भी ये मत सोचो की गलत न हो जाए या मुझे नहीं आता टूटी फूटी ही सही लेकिन बोलो बस ये कोसिस करो की बोलते वक्त हाथ और इशारों का भी इस्तेमाल करो | इस बात को याद रखना आप जो भी भाषा बोलते हो जब आपने उसकी सुरुआत को होगी तो सही से नहीं बोल पे होगे जैसे एक छोटा बच्चा सभी चीजो को टूटी फूटी भाषा में बोलता है जैसे माँ ,पा, रोटी , मम ,स्कूल लेकिन एक वर्ड से ही हम समझ जाते है की वो बच्चा बोलना क्या चाहता है और फिर धीरे धीरे वो पूरी तरह से बोलना सिख जाता है | वैसे ही आपको इंग्लिश बोलते समय टूटी फूटी ही सही लेकिन बोलो जैसे I go, I eat, I go school, I sleep, go straight left right , I go hospital come home etc. सुरु में कोई भी परफेक्ट नहीं होता और बोलते समय आपको लोगो की बातो को बिलकुल भी ध्यान नहीं देना क्योकि लोग मजाक उड़ायेंगे लेकिन फिर बाद में वही तारीफ भी करेंगे |

2.      Watch movies in English (इंग्लिश movie)

जनता हु की इंग्लिश movie समझने में बहोत मुस्किल होगी लेकिन आपको movies को इंग्लिश में ही देखना चाहिए सुरु में दिक्कत आयेगी समझने में फिर धीरे धीरे आप समझने लगोगे और समझने के साथ साथ आप मंद में बोलने भी लगोगे इंग्लिश में जो आपने movie में देखोगे और और धीरे धीरे इंग्लिश में बात भी करने लगोगे ,में सारी animated, hollywood movies को इंग्लिश में ही देखता हु  और आज में अच्छे से इंग्लिश समझ भी लेता हु और बोल भी |

3.     talk with chatbot (चेट बोट से बात )

आजकल फ़ोन तो हर किसी के पास है अगर आपके पास भी mobile फ़ोन है तो उसमे गूगल assistant तो होगा ही होगा आप उसका इस्तेमाल इंग्लिश सिखने के लिए कर सकते हो ये एक बेस्ट तरीका है mobile फ़ोन का सही इस्तेमाल इंग्लिश सिखने के लिए  बस ये याद रखे ये तरीका तभी काम आयेगा जब आपको थोडा बहोत इंग्लिश बोलना और समझना आता हो इसलिए ऊपर के स्टेप 1 और 2 को जरुर फॉलो करे |

उमीद करता हु आपको ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा आज मेने इंग्लिश सिखने के लिए जो भी बताया है वो मैंने खुद इस्तेमाल किया है और अगर में सिख सकता हु तो आप भी सिख सकते हो “ Best of Luck” फिर मिलते है ऐसे ही interesting टॉपिक के साथ दुसरे पोस्ट  अपना और अपनों का ख्याल रखे , धन्यवाद !

Popular Post ( ये भी देखे ) :


Jio मोबाइल में हिंदी से इंग्लिश कैसे करें?

Jio Phone News.
Jio 5जी को लॉन्च करने की तारीखों का मुकेश अंबानी ने किया ऐलान, जानिए कब मिलेगा फायदा.
Jio ला रहा अब तक का सबसे सस्ता 5G Smartphone! ... .
ମାଗଣା ମିଳୁଛି JioPhone!.
Jio फोन Next का लिमिटेड पीरियड धमाका 'एक्सचेंज टू अपग्रेड', पुराना लाएं नया ले जाएं.

फोन को हिंदी से इंग्लिश में कैसे किया जाता है?

In British English, a mobile phone is a telephone that you can carry with you and use to make or receive calls wherever you are.

जिओ फोन में भाषा कैसे बदला जाता है?

भाषा बदलना या जोड़ना.
अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Home ऐप्लिकेशन खोलें।.
सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर Assistant की सेटिंग Assistant. भाषाएँ पर टैप करें।.
भाषा चुनें। प्राथमिक भाषा बदलने के लिए, उस भाषा पर टैप करें जिसका फ़िलहाल आप इस्तेमाल कर रहे हैं।.

जियो फोन में सेटिंग कैसे बदलें?

फोन में 2 जीबी रैम है। Jio Phone 3 में 3500mAh बैटरी दी गई है। Reliance Jio Phone 3 camera specifications कैमरे की बात करें तो Jio Phone 3 में रियर पर 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए Jio Phone 3 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है।