जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक cg - janm pramaan patr onalain chek chg

जन्म प्रमाण पत्र

पर जाएँ: https://edistrict.cgstate.gov.in/PACE/instructionPageHome.do?serviceId=1&OWASP_CSRFTOKEN=ET80-2MFL-5TQK-IR1S-8DYU-D423-QPPH-REMZ

Show

लोक सेवा केंद्र

छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रोमोशन सोसाइटी, 3rd फ्लोर, स्टेट डाटा सेंटर बिल्डिंग, ओप. न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाइंस, रायपुर (छ.ग.)
स्थान : चिप्स ऑफिस, रायपुर (छ.ग.) | शहर : रायपुर | पिन कोड : 492001
फोन : 0771-2533350 | ईमेल : edistricthd[dot]cg[at]gmail[dot]com

छत्तीसगढ़ में जन्म प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन

  1. छत्तीसगढ़ में जन्म प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन

    • रेटिंग

    छत्तीसगढ़ में जन्म प्रमाण पत्र प्राप्‍त करने के लिए प्रयोक्‍ता के लिए आवेदन पत्र प्रदान किए गए हैं।

संबंधित लिंक

  1. निवास स्थान प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र (छत्तीसगढ़)

    • रेटिंग

    निवास स्थान प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र (छत्तीसगढ़)

  2. विलासिता कर अधिनियम, 1988

    • रेटिंग

    विलासिता कर अधिनियम, 1988

  3. राजिम कुंभ मेला अधिनियम, 2006

    • रेटिंग

    राजिम कुंभ मेला अधिनियम, 2006

  4. लीज (रतनजोत / करांग बागान और बायो डीजल आधारित प्रोसेसिंग यूनिट के लिए सरकारी जमीन) नियम, 2006

    • रेटिंग

    लीज (रतनजोत / करांग बागान और बायो डीजल आधारित प्रोसेसिंग यूनिट के लिए सरकारी जमीन) नियम, 2006

जन्म प्रमाणपत्र

पर जाएँ: https://edistrict.cgstate.gov.in

लोक सेवा सेंद्र

लोक सेवा सेंद्र अंबिकापुर सरगुजा छग
स्थान : कलेक्टोरेट | शहर : अंबिकापुर | पिन कोड : 497001
ईमेल : edmsurguja[at]gmail[dot]com

जन्म/मृत्यु/जाति/निवासी/आय इत्यादि प्रमाण पत्र

  1. जन्म पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र
  2. मृत्यु पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र
  3. मूल निवासी प्रमाण पत्र
  4. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र /अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. विवाह पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र

पर जाएँ: https://edistrict.cgstate.gov.in/PACE/login.do

लोक सेवा केंद्र न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग बिलासपुर
स्थान : कलक्ट्रेट, न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग | शहर : बिलासपुर

जन्म प्रमाणपत्र

नागरिक अपने बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं |

पर जाएँ: https://edistrict.cgstate.gov.in/PACE/instructionPageHome.do?serviceId=1&OWASP_CSRFTOKEN=ET80-2MFL-5TQK-IR1S-8DYU-D423-QPPH-REMZ

लोक सेवा केंद्र, कलेक्टर ऑफिस, रायगढ़
स्थान : लोक सेवा केंद्र तथा कॉमन सर्विस सेंटर | शहर : रायगढ़ | पिन कोड : 496001

जन्म प्रमाणपत्र

पर जाएँ: https://edistrict.cgstate.gov.in/PACE/instructionPageHome.do?serviceId=1&OWASP_CSRFTOKEN=75W9-88XO-E8PJ-IY02-WIYJ-N6O1-EZ4Z-1GYF

चिप्स, कलेक्टर कार्यालय, जांजगीर- चांपा (छ.ग.)
स्थान : चिप्स, कलेक्टर कार्यालय, जांजगीर- चांपा (छ.ग.) | शहर : जांजगीर- चांपा | पिन कोड : 495668

Chhattisgarh Birth Certificate Apply Form Birth Certificate: – छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं यह प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण सवाल बन गया है क्योंकि यह एक ऐसा सरकारी दस्तावेज़ होता है जो युवावस्था से लेकर वृद्धावस्था तक काफी काम आता है लेकिन अक्सर देखा जाता है कि जब बच्चे का जन्म होता है तो बच्चे के माता – पिता को जन्म प्रमाण पत्र के बारे में अधिक जानकारी ना होने की वजह से उसका जन्म प्रमाण पत्र नही बनवा पाते है।

जो कि बाद में समस्या का सबब बन जाता है। बेशक अगर आप हमारे इस लेख को पढ़ रहे है तो आपने भी अभी तक अपने परिवार के बच्चे या अपना जन्म प्रमाण पत्र नही बनवाया होगा लेकिन अब आप इस महत्वपूर्ण दस्तावेज़ को बनवाना चाहते है अगर हाँ तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाला है।क्योंकि आज हम आपको अपने इस लेख में छत्तीसगढ़ प्रदेश में जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाये इसके बारे में हिंदी में पूरी जानकारी साझा करने जा रहे है जो कि हिमाचल नागरिकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाली है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है –

Contents

  • 1 छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र क्या है? | What Is Chhattisgarh Birth Certificate
  • 2 छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र के लिये आवश्यक दस्तावेज़ | Documents Required for Chhattisgarh Birth Certificate
  • 3 छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?| How To Apply Online ForChhattisgarh Birth Certificate
  • 4 छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र आवेदन स्थिति जी जाँच कैसे करें? | How to Check Chhattisgarh Birth Certificate Application status
  • 5 छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र से लाभ | Benefit From Chhattisgarh Birth Certificate
  • 6 छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल जवाब
  • 7 छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र क्या है?
  • 8 जन्म प्रमाण पत्र इतना जरूरी क्यों है?
  • 9 छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है?
  • 10 छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
  • 11 छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र क्या है? | What Is Chhattisgarh Birth Certificate

जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक cg - janm pramaan patr onalain chek chg

अगर आप छत्तीसगढ़ प्रदेश में निवास करते है तो अपने छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र के बारे में आवश्यक सुना होगा। फिर आपकी सटीक जानकारी के लिए आपको बता दें की हर प्रदेश की सरकार द्वारा अपने प्रदेश के लोगों की सुविधा के लिए बहुत प्रयास किये जाते है तथा बहुत से प्रमाण पत्र जारी किये जाते है। जिनमें जन्म प्रमाण पत्र एक अहम भूमिका निभाता है. इस प्रमाण पत्र में व्यक्ति की जन्म की का स्थान,समय,व्यक्ति का पिता तथा माता दोनों के नाम दर्ज होते है।

  • छत्तीसगढ़ सहज बिजली बिल योजना इन हिंदी | कृषक जीवन ज्योति योजना पूरी जानकारी

इसके अलावा बहुत सी सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी ये एक हम भूमिका निभाता है. अगर आप भी छत्तीसगढ़ प्रदेश में निवास करने करते है तो आपके पास भी जन्म प्रमाण पत्र का होना आवश्यक है. जन्म प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए आपको किस प्रकार आवेदन करना है और इसके लिए आपको क्या-क्या दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी। इससे जुड़ी सभी जानकारी हमारे द्वारा नीचे लेख में विस्तार से साझा की गयी है इसलिए लेख को नीचे तक ध्यान पूर्वक पड़ें –

  • छत्तीसगढ़ जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र के लिये आवश्यक दस्तावेज़ | Documents Required for Chhattisgarh Birth Certificate

जब भी हम किसी प्रमाण पत्र को बनवाना चाहते है तो उसके लिए हमारे पास कुछ दस्तावेज़ों का होना आवश्यक है उसी प्रकार जब जन्म प्रमाण पत्र को बनवाना उसके लिए भी हमारे पास कुछ दस्तावेज़ों का होना आवश्यक है आपको बाद में किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसलिए हमारे द्वारा आपको आवेदन करते समय किस-किस दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी इसके बारे में जानकारी साझा की गयी है –

  • आवेदन पत्र को वेरीफाई करवाने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर की भी आवश्यकता होगी।
  • आवेदक का जन्म का स्थान,समय तथा तारीख आदि का शपथ पत्र।
  • जन्म प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए आपको अभिभावक का राशन कार्ड की भी आवश्यकता पद सकती है।
  • माता-पिता का आधार कार्ड होना भी आवश्यक है क्योंकि इसे आवेदक की पहचान के रूप में उपयोग किया जाता है।
  • आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो का होना आवश्यक होती है क्योंकि इसका उपयोग पहचान के रूप में किया।
  • सबसे पहले तो आवेदन कर्ता असम प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए तभी वह असम जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकता हैं।

छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?| How To Apply Online ForChhattisgarh Birth Certificate

छत्तीसगढ़ प्रदेश में  वाला कोई भी व्यक्ति जन्म प्रमाण बनवा  सकता है तथा इससे प्राप्त होने वाले लाभों को प्राप्त कर सकते है। अगर आप भी छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र को बनवाना  लिए आप नीचे दिए गए Points को Follow करके बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते है जो कुछ निम्न प्रकार है –

  • सबसे पहले आपको  ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • अब आपको यहाँ नागरिक का विकल्प दिखाई देगा जिसके ऊपर आपको कर देना है.

जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक cg - janm pramaan patr onalain chek chg

  • जिसके बाद आपके सामने Login Page खुल जायेगा। अगर आप इस वेबसाइट पर नये है तो आपको click Here For New Registration  क्लिक करना होगा

जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक cg - janm pramaan patr onalain chek chg

  • जिसके बाद  अगला पेज खुल जायेगा जहाँ आपको आपको पूछी गयी सभी जानकारियों को सही प्रकार भरना होगा

जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक cg - janm pramaan patr onalain chek chg

  • तथा Login Id और Password प्राप्त  लेना है.
  • अब आपको इस Id और Password को डालकर Login कर लेना है.
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको मांगी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा
  • और फिर मूल दस्तावेज़ों की upload करना होगा
  • जब Form पूरी तरह भर जायेगा तो आपको Submit के ऊपर क्लिक कर देना होगा
  • कुछ इस  आवेदन प्रक्रियया सफलता पूर्वक पूर्ण हो जाएगी।
  • और आपको एक Registration स्लिप प्राप्त हो जाएगी। जिसे आपको सुरक्षित करके रख लेना है क्योंकि इसमें आपका Registration Number दर्ज होगा।जिसका उपयोग करके आप भविष्य में अपने पत्र की आवेदन स्थिति की जांच कर सकते है।

छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र आवेदन स्थिति जी जाँच कैसे करें? | How to Check Chhattisgarh Birth Certificate Application status

अगर आप छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए आवेदन कर चुके है और अभी तक आपका प्रमाण पत्र नहीं बन है तो आप Online माध्यम का उपयोग करके आवेदन पत्र की स्थिति की जाँच कर सकते है जिसके लिए नीचे दी गयी जानकारी को Step By Follow कर सकते है –

  • सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  •  जहाँ आपको होम नीचे स्क्रॉल करके आवेदन की स्थिति का विकल्प दिखाई देगा
  •  क्लिक कर देना है.
  • अब आपके सामने  खुल  Application Number दर्ज आवेदन पत्र की स्थिति की जाँच कर सकते है तथा प्रमाण पत्र को डाउनलोड भी कर सकते है।

छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र से लाभ | Benefit From Chhattisgarh Birth Certificate

  • अगर आपके पास जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध है या आप जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इससे होने वाले लाभों के बारे में जानकारी का होना आवश्यक है जो कुछ निम्न प्रकार है –
  • अगर आपके आधार कार्ड या अन्य किसी किसी ज़रुरी दस्तावेज़ में कोई त्रुटियों है तो इसकी मदद से आप उन त्रुटियों को ठीक करा सकते है.
  • बच्चे के किसी भी स्कूल में प्रवेश करवाते समय भी इसकी आवश्यकता पड़ सकती है.
  • पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस को भी बनवाने में इसकी मदद ले सकते है.
  • पासपोर्ट को बनवाने के लिए भी जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है.
  • अगर आपके पास जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध है तो आप इसका उपयोग करके वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल कर सकते है तथा राशन कार्ड में भी इसका उपयोग करके नाम को जुड़वा सकते है.
  • छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग करके आप किसी भी सरकारी कल्याणकारी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है

छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल जवाब

छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र क्या है?

यह एक तरह का सरकारी दस्तावेज होता है जो प्रत्येक नागरिक के लिए जारी किया जाता है इस दस्तावेज में बनवाने वाले नागरिक का जन्म स्थान और जन्म तिथि dii होती है।

जन्म प्रमाण पत्र इतना जरूरी क्यों है?

कई ऐसे सरकारी या गैर सरकारी कार्य होते हैं जिन्हें करने के लिए आपको अपने जन्म का प्रमाण पेश करना होता है उस समय आप सबूत के तौर पर अपना जन्म प्रमाण पत्र उपयोग कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है?

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको अपने माता-पिता के आधार कार्ड निवास प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता पड़ेगी।

छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो आपको छत्तीसगढ़ समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना होगा।

छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य के स्थाई निवासी हैं तो आप आसानी से अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है आपको छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र से जुडी जानकारी पसंद आयी होगी तथा लाभकारी साबित होगी। इसके मन में जन्म प्रमाण पत्र से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप comment Box में Comment करके पूछ सकते है। धन्यवाद !