जेईई मेंस का एग्जाम कैसे होता है? - jeeeee mens ka egjaam kaise hota hai?

JEE Mains क्या होता है (JEE Mains kya hota hai) आज के समय में इंजीनियर बनने के लिए छात्र कठिन परिश्रम करते हैं। भारत में कई ऐसे बोर्ड और यूनिवर्सिटी हैं जो इंजीनियर बनने के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराती हैं।

आज हम उनमें से एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint Entrance Examination) JEE Mains के बारे में जानेंगे और यह भी जानेंगे कि JEE Mains क्या होता है।

Table of Contents

  • JEE Mains क्या होता है (JEE Mains kya hota hai)
  • JEE Mains क्या होता है (JEE Mains kya hota hai)
  • JEE Mains क्या होता है जाने इसके बारे में
  • JEE Mains की परीक्षा कैसे दें
  • JEE Mains पास होने पर एडमिशन कहां मिल सकता है
  • जेईई मेंस का पेपर कैसे होता है।
  • जेईई मेंस की परीक्षा कितने बार दे सकते हैं

JEE Mains क्या होता है (JEE Mains kya hota hai)

जेईई मेंस का एग्जाम कैसे होता है? - jeeeee mens ka egjaam kaise hota hai?

JEE Mains क्या होता है (JEE Mains kya hota hai)

यदि आपको इंजीनियर बनना है तो आपको यह पता होना चाहिए कि इंजीनियर बनने के लिए BE या B.Tec इंजीनियर की डिग्री प्राप्त करनी होती है। इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहले आपको एक एंट्रेंस टेस्ट देना होता है और एंट्रेंस टेस्ट पास करने के बाद ही आपको कोई इंजीनियरिंग कॉलेज एडमिशन देता है JEE का एंट्रेंस टेस्ट भी उनमें से एक है जो कि पूरे भारत में एक साथ कंडक्ट कराया जाता है।

JEE Mains क्या होता है जाने इसके बारे में

इंजीनियर बनने के लिए बहुत से कॉलेजेस यूनिवर्सिटी इस तरह की परीक्षा को कंडक्ट कराते हैं किंतु यह नेशनल लेवल पर नहीं होती है जेईई एक ऐसी परीक्षा है जो सीबीएसई द्वारा कंडक्ट कराई जाती है यह साल में दो बार इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट के लिए परीक्षा कराती है जेईई जूनियर एंट्रेंस एग्जामिनेशन CBSE द्वारा कंडक्ट कराया जाता है।

पहले यह परीक्षा एक ही बार ली जाती थी परंतु कुछ वर्ष पहले ही जेईई की परीक्षा को दो भाग में बांट दिया गया था पहला भाग JEE Main है दूसरा भाग JEE Advance है आपको हम जेईई एडवांस के बारे में अगले पोस्ट में जानकारी देंगे।

JEE Mains की परीक्षा कैसे दें

इस परीक्षा को देने के लिए छात्र को 11वीं और 12वीं में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ से पास होना अनिवार्य है जेईई उन छात्रों के लिए है जो 12वीं में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ के विषय लेते हैं। और 12वीं की कक्षा पास करते हैं।

JEE Mains पास होने पर एडमिशन कहां मिल सकता है

जेईई की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को एडमिशन आसानी से मिल जाता है और यदि आप इस परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करते हैं तब आपको NIT, IIIT जैसे अच्छे कॉलेजों में एडमिशन मिल सकता है और जिन छात्रों के स्कोर कम हैं उन छात्रों को भी अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश मिल जाता है।

जेईई मेंस का पेपर कैसे होता है।

  • जेईई मेंस की परीक्षा ऑनलाइन ली जाती है
  • यह परीक्षा 90 प्रश्न की होती है।
  • फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ इन तीनों सब्जेक्ट के बराबर प्रश्न 30-30-30 पूछे जाते हैं।
  • यह परीक्षा 360 अंकों की होती है।
  • यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होती है।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है जिसमें आपको गलत आंसर देने पर 1/4 नंबर काट दिए जाते हैं।

जेईई मेंस की परीक्षा कितने बार दे सकते हैं

जब आप ट्वेल्थ क्लास में पढ़ रहे होते हैं तब आप परीक्षा दे सकते हैं जब से आप ट्वेल्थ क्लास में प्रवेश लेते हैं तब से आपके पास 3 वर्ष होते हैं जेईई की परीक्षा पास करने के लिए और प्रत्येक वॉइस में दो बार एग्जाम लिए जाते हैं इस तरह से हिसाब लगाया जाए तो आप 6 बार एग्जाम दे सकते हैं।

हर स्टूडेंट के भविष्य में कुछ बनने का एक सपना होता है जैसे इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, बैंक मैनेजर, एयरहोस्टेस, शिक्षक, बनने के सपने होते है उसी तरह बहुत सारे स्टूडेंट अपने करियर को इंजीनियरिंग क्षेत्र में सेट करना चाहते है इंजीनियरिंग क्षेत्र बहुत बड़ा है इसमें स्टूडेंट को अपने हिसाब से अपने इंटरेस्ट के हिसाब से मौका मिल जाता है भविष्य को सेटल करने के लिये।

12वी पास करने के बाद स्टूडेंट के पास कई रास्ते होते है लेकिन इंजीनियरिंग करने के लिए आपको 10वी के बाद ही निश्चित करना होगा की आगे जाकर इंजीनियरिंग की पढाई करनी है 10वी के बाद स्टूडेंट के पास दो विकल्प होते है एक साइंस साइट में बायोलॉजी लेकर पढाई करे वही दूसरी तरफ स्टूडेंट के पास मैथ सब्जेक्ट चुनने का भी विकल्प होता है।

मैथमैटिक से पढाई करने वाले स्टूडेंट ही इंजीनियरिंग क्षेत्र की पढाई कर सकते है। इसलिए इंजीनियरिंग करने के लिए इंटरमीडिएट में मैथ सब्जेक्ट की पढाई करनी ज़रूरी है।

अच्छे Engineering college में प्रवेश लेने के लिए स्टूडेंट को टेस्ट देना होता है इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए ही नहीं बल्कि और कोर्सो को करने के लिए भी Entrance Exam देने होते है इंजीनियरिंग के लिए जेईई मेन और एडवांस जेईई का एग्जाम देना होता है तभी किसी अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश मिलता है।

पोस्ट के विषय दिखाएं

जेईई मेन में कितने नंबर पर अच्छा कॉलेज मिलता है?

जेईई मेन के लिए योग्यता

क्या जेईई मापदंड के अनुसार 12 वीं प्रतिशत है?

जेईई मेंस की फीस

jee में सिलेक्शन के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

जेईई मेन्स क्या है?

समाप्त

जेईई मेन में कितने नंबर पर अच्छा कॉलेज मिलता है?

सबसे पहले आपको ये जानना चाहिए की जेईई मैन क्या है तो मैं आपको बता दूँ यह एक नेशनल लेबल का एंट्रेंस एग्जाम है इसे स्टूडेंट पास करके किसी अच्छे कॉलेज में इंजीनियरिंग कोर्स कर सकता है जेईई मैन एग्जाम 12वी पास छात्र दे सकते है और इसे पास करके IIT और NIT जैसे कॉलेज में प्रवेश लेकर पढाई कर सकते है।

इसे आप इस तरह समझ सकते है यह एक एंट्रेंस एग्जाम है। इसे पास करने के बाद किसी बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश मिलेगा फिर पढाई करनी होगी इस एग्जाम में बैठने के लिए स्टूडेंट 12वी में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ से पास होना चाहिए।

वर्ष में दो बार यह एग्जाम कंडक्ट करवाई जाती है। इस एग्जाम में अधिकतम 6 बार स्टूडेंट बैठ सकता है इससे अधिक बार कोई स्टूडेंट नहीं बैठ सकता है।

सभी स्टूडेंट चिंतित रहते है की ज्यादा से ज्यादा मार्क्स जेईई मेंस एग्जाम में स्कोर करे जिससे अच्छा इंजीनियरिंग कॉलेज मिलेगा जोकि सच है लेकिन आपको ये ज़रूर पता होना चाहिए की लास्ट टाइम का कटऑफ JEE Main का कितना गया है सबसे अधिक रोल कटऑफ अदा करता है जितना हाई कटऑफ जायेगा उतना अधिक स्टूडेंट को मार्क हासिल करने होंगे।

ये वर्ष 2021 का Jee Main Exam का कटऑफ है।

केटेगरीकटऑफकॉमन रैंक लिस्ट87.8992241जनरल-ईडब्लूएस66.2214845ओबीसी68.0234447एससी46.8825338एसटी34.6728999पीडब्लूएस0.0096375

ऊपर टेबल में देख सकते है इसमें आपको ये पता चल रहा है की लास्ट टाइम में जेईई मेन का कटऑफ कितना गया है इसी के मुताबिक आपको आगे जेईई एग्जाम क्रैक करने के लिए स्कोर करना पड़ेगा।

अगर आप Jee Main में क्रैक करके अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेकर पढाई करना चाहते है तो आपको यह कटऑफ देखकर इसी हिसाब से तैयारी करके एग्जाम में बैठे ताकि अधिक से अधिक मार्क आप स्कोर कर पाए।

जेईई मेन के लिए योग्यता

अधिकतर स्टूडेंट शैक्षणिक योग्यता को लेकर चिंतित रहते है। अगर जेईई मेन के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात की जाये। स्टूडेंट को न्यूनतम योग्यता के लिए 12वी पास करना होगा। 12वी पास करने के बाद स्टूडेंट जेईई मेन परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते है।

जेईई मेन परीक्षा में उम्मीदवार तीन से अधिक बार नहीं शामिल हो सकते है। इस परीक्षा के लिए कोई भी आयु सीमा नहीं तय है। जेईई मेन परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद स्टूडेंट इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते है।

इंजीनियरिंग में कौन सी ब्रांच अच्छी है?10 वीं के बाद आईआईटी करने के लिए कैसे तैयारी करे?एनआईटी क्या है और एनआईटी की फीस कितनी है?कोचिंग के बिना आईआईटी की तैयारी कैसे करें?आईआईटी क्या है, Full Form, योग्यता, फीस, कॉलेजगेट एग्जाम क्या होता है- गेट एग्जाम पास करने के बाद

क्या जेईई मापदंड के अनुसार 12 वीं प्रतिशत है?

बहुत सारे स्टूडेंट क्वालिफिकेशन को लेकर परेशान रहते है। और जानना चाहते है। की कितना परसेंटेज चाहिए जेईई मेन एग्जाम में बैठने के लिए या अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए। तो मैं आपको बता दूँ। अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे NITs, IIITs, CFTIs, में प्रवेश लेना चाहते है। तो स्टूडेंट के 12वी में 75 फीसदी मार्क होने चाहिए वही एससी / एसटी स्टूडेंट के लिए 65 फीसदी मार्क होने चाहिए।

अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेना इतना आसान काम नहीं है। कि नार्मल सी एग्जाम दो और पास करके Top Engineering College में प्रवेश मिल जाये। ऐसा बिलकुल भी नहीं है। स्टूडेंट को शुरुआत से काफी मेहनत करनी होगी। 10वी और 12वी में अच्छे मार्क होने के साथ साथ स्टूडेंट के अंदर टैलेंट होना भी चाहिए। तभी जाकर स्टूडेंट के द्वारा अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज प्राप्त करके पढाई किये जा सकते है।

जेईई मेंस की फीस

जेईई मेंस परीक्षा की एप्लीकेशन फीस की बात की जाये। तो इंजीनियरिंग कोर्सो के हिसाब से तय की गयी है। और केटेगरी वाइज़ जेईई मेंस परीक्षा एप्लीकेशन की फीस निर्धारित की गयी है। जो आप टेबल में देख सकते है।

कोर्सजेईई मेंस फीस (General / OBC / EWS)जेईई मेंस फीस (SC / ST / PWD / Transgender)BE/B.Tech/
और
B.Arch/
और
B.Planningपुरुष : 650
महिला : 325सभी : 325BE/B.Tech & B.Arch
और
BE/B.Tech & B.Planning
और
BE/B.Tech – BArch & B.Planning
और
B.Arch & B.Planningपुरुष : 1300
महिला : 650सभी : 650

jee में सिलेक्शन के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

बहुत सारे स्टूडेंट का प्रश्न रहता है की जेईई मेंन में कितना मार्क चाहिए सिलेक्शन के लिए तो मैं आपको बता दू इसका कटऑफ ऊपर निचे होता रहता है इसके लिए आपको ये देखना है पिछले दो तीन सालो में कितना कितना कटऑफ गया है आप जिस भी केटेगरी से बिलोंग करते है उसी केटेगरी में देखे जिससे आपको ये समझ आएगा की आपको कितना मार्क स्कोर करना है।

जेईई मेन में बहुत सारे स्टूडेंट एक साथ बैठते है जितनी इंजीनियरिंग में कॉलेज में सीट होती है उससे कई गुना स्टूडेंट एग्जाम में अपनी किस्मत आजमाते है स्टूडेंट के अच्छे क्वालीफाइंग नंबर आने पर अच्छा कॉलेज मिल जाता है फिर स्टूडेंट इंजीनियरिंग कोर्स की पढाई कर सकता है और डिग्री लेकर अपना करियर सेट कर सकता है।

जेईई मेन्स क्या है?

जिसको ये नहीं पता है कि जेईई मेन्स क्या होता है तो उसे मैं बता दूँ ये एक नेशनल लेबल का एंट्रेंस एग्जाम है इस एग्जाम को स्टूडेंट पास करके एक अच्छे Engineering College में प्रवेश ले सकता है इस एग्जाम में 12वी पास स्टूडेंट बैठ सकते है जो मैथ सब्जेक्ट लेकर 12वी पूरा किये है इस टेस्ट को पास करके स्टूडेंट IIITs और NITs जैसे कॉलेज में प्रवेश ले सकते है।

समाप्त

आशा करता हूँ कि यह लेख मेरे प्रिये पाठक को पढ़कर अच्छा लगा होगा उनके द्वारा खोजे जा रहे प्रश्न का उत्तर मिला होगा ऐसी ही जानकारी इस ब्लॉग पर पब्लिश की जाती है इस ब्लॉग पर एजुकेशन कोर्स के अलावा बैंकिंग इनफार्मेशन और टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी भी शेयर की जाती है.

इस लेख में हम लोगो ने जाना की जेईई मेन में कितने नंबर पर अच्छा कॉलेज मिलता है कितने अंक प्राप्त करने पर स्टूडेंट को अच्छा इंजीनियरिंग कॉलेज मिल जाता है।

JEE में कितने पेपर होते हैं?

उत्तर: जेईई मेन में दो पेपर होते हैंजेईई मेन पेपर 1 (बीई/बी. टेक) के लिए कुल अंक 300 हैं, और पेपर 2 (बी. आर्क और बी.

जेईई के लिए क्या पढ़ना चाहिए?

जेईई मेन को क्रैक करने के लिए, कक्षा 11 और 12 के भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में अच्छी तरह से वाकिफ होना चाहिए। एनटीए द्वारा अध्ययन के लिए पाठ्यक्रम को विस्तृत तरीके से जारी किया जाता है। इससे छात्रों को यह जानकारी मिलती है कि जेईई मेन 2022 की तैयारी करने से पहले क्या तैयारी करनी है।

जेईई मेंस करने से क्या फायदा है?

क्योंकि जेईई मेंस एग्जाम clear करने के बाद आप किसी भी गवर्नमेंट कॉलेज में दाखिला लेने में सक्षम होंगे। जो बहुत ही कम पैसों में आपको इंजीनियरिंग करवाएगा। और बेहद अच्छी नॉलेज आपको प्रदान करेगा। 12th में मैथ , साइंस लेने वाले बच्चों के लिए JEE MAINS की परीक्षाएं महत्वपूर्ण होती हैं।

जेईई मेंस में कितने मार्क्स होने चाहिए?

यदि आप general category के विद्यार्थी हैं, तो JEE mains में 80-90 अंक लाने पर आप qualify कर जाते हैं, और 180 अंक तक यदि आप ले आते हैं तो आपको आसानी से एक NIT college मिल जाता है, IIIT के लिए यह मार्क्स और भी कम हो जाता है।