इंटरनेट के विभिन्न घटकों की व्याख्या कीजिए - intaranet ke vibhinn ghatakon kee vyaakhya keejie

वर्त्तमान टेक्नोलॉजी के युग में हम सभी प्रतिदिन इन्टरनेट का प्रयोग करते हैं. हम सभी अपने दैनिक जीवन में किसी न किसी रूप में इन्टरनेट का प्रयोग करते हैं. यानि इन्टरनेट हम सभी के जीवन का अभिन्न अंग बन गया है. इसके माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं, क्रिकेट मैच देख सकते हैं और कई अन्य वस्तुओं के बारे में ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं. तो आज हम आपसे इसी के बारे में बात करेंगे इन्टरनेट क्या है? और इसके घटक कौन-कौन से हैं? इसके साथ ही इन्टरनेट के लाभ और हानि बारे में बात करेंगे.

  • इन्टरनेट क्या है?
    • इन्टरनेट के घटक 
      • माइक्रोसॉफ्ट इन्टरनेट एक्सप्लोरर
      • नेटस्केप नैविगेटर
      • वेब सर्वर
      • वेबसाइट
    • इन्टरनेट के लाभ और हानि 
    • इन्टरनेट की हानि 

इन्टरनेट क्या है?

इन्टरनेट कंप्यूटर का एक ऐसा विश्वव्यापी नेटवर्क है, जिसमें हजारों कंप्यूटर आपस में एक साथ जुड़े होते हैं. इन्टरनेट वह स्थान होता है जहाँ पर आप किसी भी सूचना को प्राप्त एवं भेज सकते हैं. इसके साथ ही अन्य व्यक्तियों से मिल सकते हैं. यह ऐसा माध्यम है, जहाँ संसार के सभी लोग पहुँच सकते हैं.

Internet का अर्थ विशिष्ट विश्वव्यापी इन्टरनेट है. जिसका प्रयोग विश्वविद्यालयों. सरकारी कार्यालयों, कंपनियों और निजी व्यक्तियों को जोड़ने के लिए विस्तृत रूप से किया जाता है. टैनेनबाम ने अपनी पुस्तक ‘कंप्यूटर नेटवर्क’ में लिखा है, “परस्पर जुड़े हुए नेटवर्क के समूह को एक इन्टरनेटवर्क या केवल इन्टरनेट कहा जाता है.

इन्टरनेट के घटक 

वेब ब्राउज़र को इन्टरनेट के नाम से जाना जाता है. वेब ब्राउज़र वह प्रोग्राम होता है जो वर्ल्ड वेब पर आपको सूचना देखने और ढूंढने की सुविधा  प्रदान करता है. web browser यानि इन्टरनेट के घटक निम्नलिखित है,

  • माइक्रोसॉफ्ट इन्टनेट एक्सप्लोरर
  • नेटस्केप नैविगेटर
  • वेब सर्वर
  • Website (वेबसाइट)

माइक्रोसॉफ्ट इन्टरनेट एक्सप्लोरर

यह इन्टरनेट का सर्वाधिक लोकप्रिय वेब ब्राउज़र है. आज के समय में अधिकांश व्यक्ति इन्टरनेट का उपयोग करने के लिए इसी वेब ब्राउज़र का प्रयोग करते हैं. यह वेब ब्राउज़र विंडोज (windows) XP/ Vista Operating System में होता है. माइक्रोसॉफ्ट इन्टरनेट एक्सप्लोरर के माध्यम से आप आसानी से इन्टरनेट यूज़ कर सकते हैं.

नेटस्केप नैविगेटर

ये वेब ब्राउज़र विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम में चलने वाले कंप्यूटर के साथ मिलता है. जैसे windows, मैकिंटोश, OS/2 और Unix में चलने वाले कंप्यूटर में. यह वेब ब्राउज़र नेटस्केप नैविगेटर के वेबसाइट www.netscape.com पर मुफ्त में मिल सकता है. इस वेब ब्राउज़र को वेबसाइट से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.

वेब सर्वर

इन्टरनेट पर जो कंप्यूटर वेब पेज स्टोर करता है,उसे वेब सर्वर के नाम से जाना जाता है. यानि जहाँ वेब पेज संग्रह होता है, वह सर्वर होता है. वैसे वेब पेज दुसरे लोगों को दिखाने के लिए तभी उपलब्ध रहता है, जब वह कंप्यूटर के सर्वर में स्टोर हो.

वेबसाइट

कई वेब पेजों का संग्रह ‘वेबसाइट’ होता है. यह किसी कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सरकार, कंपनी, संगठन, निजी कंपनी या किसी व्यक्ति का हो सकता है. वेबसाइट स्कूल, कॉलेज, संस्थान या किसी निजी कंपनी, व्यक्ति के नाम का हो सकता है. आप चाहे तो अपनी खुद की नाम की पर्सनल वेबसाइट क्रिएट करके, वहां पर अपनी पर्सनल डिटेल्स और प्रोफेशन के बारे में लोगों को जानकारी दे सकते हैं. अधिकतर वेबसाइट में एक होम पेज होता है, जो वेबसाइट में टेबल ऑफ़ कंटेंट्स के रूप में काम करता है. सबसे पहले होम पेज ओपेन होता है. होम पेज में सभी टॉपिक्स का लिस्ट होता है. आप जिस टॉपिक के बारे में जानकारी चाहते हैं, उस लिस्ट में जाना होगा.

इन्टरनेट या वेब में इलेक्ट्रॉनिक डाक्यूमेंट्स का एक विश्वव्यापी संग्रह होता है. इस वेब पर प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट एक वेब पेज कहलाता है. वेब पेज में text, photos, Graphics, Sound और Video के अलावे अन्य डाक्यूमेंट्स होते हैं.

इन्टरनेट के लाभ और हानि 

  • इंटरनेट की मदद घर बैठे किसी भी तरह का बिल पेमेंट कर सकते हैं. जैसे, कुछ ही मिनटों में बिजली बिल, टेलीफोन और डीटीएच रिचार्ज , या ऑनलाइन शॉपिंग का बिल पेमेंट कर सकते हैं.
  • दुनिया के किसी भी कोने में सूचना भेज सकते हैं, और किसी ही देश की सूचना को प्राप्त कर सकते हैं. ऑडियो या विडियो कॉल, मेसेज के द्वारा सूचना प्राप्त कर सकते हैं, मिनटों में.
  • ऑनलाइन कोर्स खरीदकर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
  • वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन शोपिंग कर सकते हैं.
  • नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑफिस का कार्य घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं. ऑफिस का मेनेजर घर बैठे सभी कर्मचारियों के कार्यों का जाँच कर सकता हैं.
  • घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. जैसे इंटरनेट पर वेबसाइट डिजाइनिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, और  अपना खुद का वेबसाइट बनाकर ब्लॉगिंग या You tube चैनल बनकर विडियो अपलोड करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.
  • फ्रीलांसिंग करके भी आप ऑनलाइन अर्न कर सकते हैं.
  • मनोरंजन का एक प्रमुख साधन भी ‘इन्टरनेट’ है. मनोरंजन के लिए इसका प्रयोग हम सभी करते हैं.

इन्टरनेट की हानि 

  • इससे समय की बर्बादी होती है. जो लोग काम के लिए नेट का उपयोग करते हैं, उनके लिए अच्छा है. लेकिन जो लोग केवल मस्ती के लिए इसका प्रयोग करते हैं और इसकी आदत बना लेते हैं. इन सभी के लिए यह हानिकारक है.
  • इन्टरनेट की आदत हो जाने की वजह से लोग हमेशा इन्टरनेट में ही लगे रहते हैं, इससे स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है.
  • अधिक समय तक कंप्यूटर या फ़ोन चलाने से आँखों की समस्या होती है.
  • स्पैम ईमेल से लोग ठगे जाते हैं.
  • साइबर क्राइम और घोखाधड़ी का सामना कई लोगों को करना पड़ता है.
  • अश्लील और हिंसक छवियों से कम उम्र के बच्चों के दिमाग में बुरा प्रभाव पड रहा है.

इसे भी पढ़ें: कंप्यूटर की उपयोगिता पर निबंध 

इंटरनेट के घटक कितने हैं?

इंटरनेट, सॉफ्टवेयर तथा हार्डवेयर दोनों घटकों से मिलकर बना होता है ।

इन्टरनेट क्या है इसके विभिन्न प्रयोगों को लिखिए?

इंटरनेट से तात्पर्य एक ऐसे नेटवर्क से है जो दुनिया भर के लाखों करोड़ों कम्प्यूटरों से जुड़ा है। कहने का मतलब यह है कि किसी नेटवर्क का कोई सिस्टम किसी अन्य नेटवर्क के सिस्टम से जुड़ कर कम्यूनिकेट कर सकता है। अर्थात सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकता है।

इंटरनेट से आप क्या समझते हैं इसके विकास चक्र की व्याख्या करें?

1971 तक एपीआरए नेट लगभग 2 दर्जन कम्प्यूटरों को जोड़ चुका था। 1972 ई.: इलेक्ट्रॉनिक मेल अथवा ई-मेल की शुरुआत। 1973 ई.: ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल/ इंटरनेट प्रोटोकॉल (टीसीपी/आईपी) को डिजाइन किया गया। 1983 तक आते-आते यह इंटरनेट पर दो कम्प्यूटरों के बीच संचार का माध्यम बन गया।

इंटरनेट कितने प्रकार के होते हैं?

मोबाईल इंटरनेट भारत में सबसे अधिक इस्तेमाल होता है इसमें हमें मोबाईल नेटवर्क के द्वारा इंटरनेट प्रदान किया जाता है भारत में जिओ , एयरटेल , बीएसएनएल और वी प्रमुख मोबाईल इंटरनेट प्रदाता हैं मोबाईल इंटरनेट के 2g, 3g और 4 g अलग – अलग प्रकार के इंटरनेट प्लान उपलब्ध होते हैं मोबाईल इंटरनेट इस्तेमाल करने का सबसे सस्ता माध्यम ...