इमेज से टेक्स्ट कॉपी कैसे करें? - imej se tekst kopee kaise karen?

क्या आपको पता है कि आप किसी भी तस्वीर में लिखे शब्दों को copy और paste कर सकते हैं ? जी हां, यह बहुत ही ज्यादा आसान है । आपने अवश्य ही इंटरनेट या अन्य जगहों पर तस्वीरें देखी होंगी जिनके अंदर का text आपको पसंद आया होगा । आपने सोचा होगा कि काश तस्वीर से इतने शब्दों को लिखने के बजाय कॉपी कर पाते! आप किसी भी image से text copy कर सकते हैं ।

कैसे ? आज इस पोस्ट में मैं आपको विस्तार से इसके बारे में बताऊंगा । मैं आपको कुल 3 तरीके बताऊंगा जिनकी मदद से आप आसानी से Image से text को copy कर सकेंगे । पहले जब आप फेसबुक से बढ़िया quotes पढ़ कर सोचते थे कि इसके texts को काश कॉपी करके मैं अपने Notes में रख सकता । पर अब आप यह कर सकते हैं ।

  • Image से text copy करने के फायदे
  • किसी Image से Text कैसे copy करें ?
    • 1. Optical Character Recognition (OCR) tools
    • 2. Google Lens की मदद से image to text convert करें
    • 3. Google photos की मदद से
  • Image से text copy कैसे करें – निष्कर्ष

Image से text copy करने के फायदे

किसी भी तस्वीर से लिखे हुए शब्दों की प्रतिलिपि बनाने के सबके अपने अपने कारण हो सकते हैं । कुछ महत्वपूर्ण कारण हैं :

  • आप किसी प्रकार का File project बना रहे हैं और उसके लिए आपके पास content की कमी पड़ रही है ।
  • आप notes बनाना चाहते हैं जिसके लिए image text copy करने की जरूरत है ।
  • कई सारी वेबसाइट कॉपी पेस्ट को disable कर देती हैं इसलिए आप उनके टेक्स्ट स्क्रीनशॉट लेकर कॉपी कर सकते हैं ।
  • आप typing नहीं करना चाहते ।

किसी Image से Text कैसे copy करें ?

किसी भी तस्वीर से शब्दों को कॉपी करने के कुल 3 तरीके हैं । इनके बारे में मैने विस्तार से नीचे बताया है । आपको जो तरीका सबसे आसान लगे उसकी मदद से आप इमेज से टेक्स्ट कॉपी कर सकते हैं ।

1. Optical Character Recognition (OCR) tools

इंटरनेट पर ढेरों ऐसी websites हैं जो Optical Character Recognition (OCR) tool की सुविधा प्रदान करती हैं । Optical Character Recognition एक ऐसा टूल है जो किसी भी तस्वीर में characters & words की पहचान करता है और उन्हें text में convert करता है । इस तरह आप उस टेक्स्ट को फिर कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं ।

अगर आप image to text convert करना चाहते हैं तो नीचे दिए steps follow करें:

Step 1: सबसे पहले brandfolder.com वेबसाइट पर जाएं ।

Step 2: यहां दिए drag file here or click to browse पर क्लिक करें ।

Step 3: क्लिक करते ही आपके सामने My device, Google Drive, link ऑप्शन आएगा । जहां आपकी फाइल स्टोर है उस विकल्प को चुनें ।

Step 4: इसके बाद कोई इमेज चुनें जिसका text पर extract करना चाहते हैं ।

Step 5: इमेज चुनने के बाद upload button पर क्लिक करें । इसके अलावा आप तस्वीर को rotate, crop या circle करके भी आगे बढ़ सकते हैं ।

Step 6: जैसे ही आप अपलोड पर क्लिक करेंगे, तस्वीर में लिखे सभी शब्द extract यानि अलग हो जायेंगे ।

Step 7: आप दिए copy text button से पूरे टेक्स्ट को अपने क्लिपबोर्ड में कॉपी कर सकते हैं ।

इस तरह आप समझ गए होंगे कि वेबसाइट की मदद से कैसे आप इमेज से टेक्स्ट को अलग करके कॉपी कर सकते हैं । यह बहुत ही ज्यादा आसान और फ्री तरीका है ।

बस वेबसाइट पर जाइए, फोटो अपलोड करिए और उसके characters extract हो जायेंगे । इसके बाद कॉपी करके जहां मन करे वहां paste करिए । brandfolder के अलावा ocr2edit, prepostseo का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।

2. Google Lens की मदद से image to text convert करें

अगला बहुत ही आसान तरीका यह है कि आप किसी तस्वीर से शब्दों या अक्षरों को अलग करने के लिए Google Lens app की मदद लें । ज्यादातर smartphones में यह ऐप अवश्य होता है । अगर आपके मोबाइल में यह ऐप नहीं है तो आप इसे Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।

तो चलिए जानते हैं कि यह कैसे आपकी मदद कर सकता है ।

Step 1: Play Store से Google Lens app डाउनलोड और install करें ।

Step 2: ऐप को खोलें जिसके बाद आपके डिवाइस में मौजूद सभी image files दिखाई देंगी ।

Step 3: आप जिस image का text extract करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें ।

Step 4: इसके बाद आपको नीचे कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिसमें से text option चुनें ।

Step 5: text option चुनते ही Lens app तस्वीर में दिए सभी शब्द और अक्षर analyse करेगा और उसे copy करने का ऑप्शन देगा ।

Step 6: अंत में आप Copy all button की मदद से तस्वीर में दिए सभी text कॉपी कर सकते हैं । इसके अलावा, आप चाहें तो तस्वीर में दिए texts को long press करके अपने हिसाब से कुछ ही टेक्स्ट भी कॉपी कर सकते हैं ।

इस तरह आप Google Lens की मदद से आसानी से Image to text extract करके copy कर सकते हैं । यह तरीका बहुत ही ज्यादा आसान है ।

3. Google photos की मदद से

कई लोगों के पास ऐसे smartphones हैं जिनमें Google Lens compatible नहीं है यानी इंस्टॉल नहीं किया जा सकता । परंतु, गूगल की तरफ से हर Android mobile में Google Photos app होता है । यह ज्यादातर मोबाइलों में pre installed ही आता है । आप इसकी मदद से भी किसी भी इमेज से टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं ।

अगर आप गूगल फोटोज की मदद लेना चाहते हैं तो नीचे दिए steps follow करें :

Step 1: सबसे पहले Google Photos ऐप खोलें ।

Step 2: उस तस्वीर को खोजें जिसमे दिए text को आप online extract करना चाहते हैं ।

Step 3: जैसे आप मनचाहा तस्वीर पर क्लिक करेंगे, bottom में आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे ।

Step 4: दिए विकल्पों में से Lens पर क्लिक करें ।

Step 5: इसपर क्लिक करने के बाद तस्वीर के सारे texts pop up हो जायेंगे जिन्हें आप long press करके copy कर सकते हैं ।

इस तरह आप अच्छे से समझ गए होंगे कि Image to text converter online free tools का इस्तेमाल कैसे करें । ये सभी tools पूरी तरह से free हैं इसलिए आप बेहिचक इनका इस्तेमाल कर सकते हैं । व्यक्तिगत तौर पर मुझे Google Photos की मदद से online image to text extract करना ज्यादा बेहतर लगता है ।

Image से text copy कैसे करें – निष्कर्ष

अगर आप किसी भी इमेज से टेक्स्ट को extract और फिर copy करना चाहते हैं तो Google Photos, Google Lens और online OCR tool जैसे brandfolder.com की मदद ले सकते हैं । ये सभी apps & tools बिल्कुल मुफ्त हैं । अगर आपको इस विषय से जुड़े प्रश्न पूछने हैं तो कॉमेंट के माध्यम से बताएं ।

  • 2 फोटो एक साथ कैसे जोड़ें ?
  • Video को audio में कैसे बदलें ?
  • Instagram story में website link कैसे करें ?
  • Email कैसे करते हैं ?
  • एक मजबूत password कैसे बनाएं ?
  • pdf को word file में कैसे convert करें ?
  • Android phone का password कैसे तोड़ें ?

आप कॉमेंट में अपने सुझाव भी दे सकते हैं । अगर आपको यह article helpful लगा हो तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें । अपने दोस्तों और जान पहचान वाले लोगों को बताएं कि यह कितना बढ़िया hack है जो आपकी कई सारी समस्या का समाधान कर देगा ।