इंडिया इंग्लैंड T20 मैच कितने बजे होगा? - indiya inglaind t20 maich kitane baje hoga?

साल 2021 के बाद इंडिया की टीम अब 2022 में भी इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहाँ उसे इस बार एक टेस्ट मैच के साथ साथ वन डे सीरीज और टी20 सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 1 जुलाई को टेस्ट मैच से होगी और इसके बाद 17 जुलाई 2022 तक टी20 और वनडे मैच खेले जायेंगे। इन सभी मैचों के लिए हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है की इंडिया इंग्लैंड का मैच कितने बजे से चालू होगा 2022 – India England Ka Match Kitne Baje Se Chalu Hoga 2022

इंडिया और इंग्लैंड की सीरीज से पहले जून के महीने में इंडिया की टीम ने साउथ अफ्रीका से एक टी20 सीरीज 2-2 से ड्रा कराई थी और उसके बाद आयरलैंड से 2 मैचों की सीरीज 2-0 से जीती। अब वक्त हैं इंग्लैंड से मैचों का, जो सभी इंग्लैंड में खेले जायेंगे। इस सीरीज में दोनों टीमों को कुल 1 टेस्ट मैच, 3 टी20 मैच और 3 वन डे मैच खेलने हैं।

भारत इंग्लैंड का T20 मैच कितने बजे से चालू होगा- इंडिया और इंग्लैंड की टीम के बीच कुल 1 टेस्ट, 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जायेंगे, जिसके शेड्यूल के हिसाब से सभी मैच को समय अलग अलग है। इंडिया इंग्लैंड का इकलौता टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर को 3 बजे से चालू होगा, इसके बाद पहला टी20 रात को 10 बजकर 30 मिनट पर, दूसरा टी20 शाम को 7 बजे से, तीसरा टी20 भी शाम को 7 बजे से, पहला और दूसरा वनडे मैच शाम को 5 बजकर 30 मिनट पर और अंत में तीसरा वनडे मैच शाम को 3 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा।

दिनांकदिनमैचस्थानसमय 
01 जुलाई-05 जुलाई, 2022 शुक्रवार-मंगलवार पांचवा टेस्ट (पुनर्निर्धारित  मैच) एजबेस्टन, बिर्मिंघम  03.00 दोपहर
07 जुलाई, 2022 बृहस्पतिवार पहला टी20 मैच द रोज बाउल, साउथेम्टन 10.30 बजे शाम
09 जुलाई, 2022 शनिवार दूसरा टी20 मैच एजबेस्टन, बिर्मिंघम  07.00 बजे शाम
10 जुलाई, 2022 रविवार तीसरा टी20 मैच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम 07.00 बजे शाम
12 जुलाई, 2022 मंगलवार पहला वनडे मैच केनिंगटन ओवल, लंदन 05.30 बजे शाम
14 जुलाई, 2022 बृहस्पतिवार दूसरा वनडे मैच लॉर्डस, लंदन 05.30 बजे शाम
17 जुलाई, 2022 रविवार तीसरा वनडे मैच अमीरात ओल्ड ट्रेफर्ड, मेनचेस्टर  03.30 बजे शाम
इंडिया इंग्लैंड का मैच कितने बजे से चालू होगा 2022 – India England Ka Match Kitne Baje Se Chalu Hoga 2022
  • इंडिया का अगला मैच कब हैं, यहाँ जाने
  • इंडिया इंग्लैंड आज का टॉस कौन जीता 2022
  • एशिया कप में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का मैच कब है 2022
India Versus England Ka T20 Match Kitne Baje Se Chalu Hoga 2022

क्रिकहिट अन्य सवाल जवाब

  1. इंडिया इंग्लैंड का मैच कितने बजे से हैं?

    इंडिया और इंग्लैंड की टीम के बीच कुल 1 टेस्ट, 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जायेंगे, जिसके शेड्यूल के हिसाब से सभी मैच को समय अलग अलग है। इंडिया इंग्लैंड का इकलौता टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर को 3 बजे से चालू होगा, इसके बाद पहला टी20 रात को 10 बजकर 30 मिनट पर, दूसरा टी20 शाम को 7 बजे से, तीसरा टी20 भी शाम को 7 बजे से, पहला और दूसरा वनडे मैच शाम को 5 बजकर 30 मिनट पर और अंत में तीसरा वनडे मैच शाम को 3 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा।

  2. भारत इंग्लैंड का टी20 मैच कितने बजे चालू होगा ?

    Bharat aur England Ka Match Kitne Baje Se Chalu Hoga– इंडिया और इंग्लैंड की टीम के बीच कुल 1 टेस्ट, 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जायेंगे, जिसके शेड्यूल के हिसाब से सभी मैच को समय अलग अलग है। इंडिया इंग्लैंड का पहला टी20 रात को 10 बजकर 30 मिनट पर, दूसरा टी20 शाम को 7 बजे से, तीसरा टी20 भी शाम को 7 बजे से चालू होगा।

  3. इंडिया वर्सेस इंग्लैंड का टेस्ट मैच कितने बजे से हैं?

    इंडिया और इंग्लैंड की टीम के बीच कुल 1 टेस्ट खेला जायेगा। इंडिया इंग्लैंड का इकलौता टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर को 3 बजे से चालू होगा।

  4. इंडिया और इंग्लैंड का मैच कितने बजे से चालू हैं?

    इंडिया और इंग्लैंड की टीम के बीच कुल 1 टेस्ट, 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जायेंगे, जिसके शेड्यूल के हिसाब से सभी मैच को समय अलग अलग है। इंडिया इंग्लैंड का इकलौता टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर को 3 बजे से चालू होगा, इसके बाद पहला टी20 रात को 10 बजकर 30 मिनट पर, दूसरा टी20 शाम को 7 बजे से, तीसरा टी20 भी शाम को 7 बजे से, पहला और दूसरा वनडे मैच शाम को 5 बजकर 30 मिनट पर और अंत में तीसरा वनडे मैच शाम को 3 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

28 जून को आयरलैंड की टीम से मैच खत्म होने के बाद अब इंडिया की टीम इंग्लैंड से मैच खेलेगी, जो सभी इंग्लैंड में खेले जायेंगे। इंडिया इंग्लैंड के बीच इस सीरीज में 1 टेस्ट मैच, 3 टी20 मैच और 3 वन डे मैच खेले जायेंगे, इन सभी मैचों को लाइव देखने के लिए आपको पता होना चाहिए की इंडिया और इंग्लैंड का मैच कितने बजे से चालू होगा – India vs England Ka Match Kitne Baje se Chalu Hoga 2022

  • इंडिया इंग्लैंड का मैच कौन से चैनल पर आएगा 2022

इंडिया और इंग्लैंड की सीरीज से पहले जून के महीने में इंडिया की टीम ने साउथ अफ्रीका से एक टी20 सीरीज 2-2 से ड्रा कराई थी और उसके बाद आयरलैंड से 2 मैचों की सीरीज 2-0 से जीती। अब वक्त हैं इंग्लैंड से मैचों का, जो सभी इंग्लैंड में खेले जायेंगे। इस सीरीज में दोनों टीमों को कुल 1 टेस्ट मैच, 3 टी20 मैच और 3 वन डे मैच खेलने हैं।

India vs England Ka Match Kitne Baje se Chalu Hoga 2022- इंडिया और इंग्लैंड की टीम के बीच कुल 1 टेस्ट, 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जायेंगे, जिसके शेड्यूल के हिसाब से सभी मैच को समय अलग अलग है। इंडिया इंग्लैंड का इकलौता टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर को 3 बजे से चालू होगा, इसके बाद पहला टी20 रात को 10 बजकर 30 मिनट पर से, दूसरा टी20 शाम को 7 बजे से, तीसरा टी20 भी रात को 7 बजे से, पहला और दूसरा वनडे मैच दोपहर को 5 बजकर 30 मिनट पर और अंत में तीसरा वनडे मैच शाम को 3 बजकर 30 मिनट पर चालू होंगे।

दिनांकदिनमैचस्थानसमय 
01 जुलाई-05 जुलाई, 2022 शुक्रवार-मंगलवार पांचवा टेस्ट (पुनर्निर्धारित  मैच) एजबेस्टन, बिर्मिंघम  03.00 दोपहर
07 जुलाई, 2022 बृहस्पतिवार पहला टी20 मैच द रोज बाउल, साउथेम्टन 10.30 बजे शाम
09 जुलाई, 2022 शनिवार दूसरा टी20 मैच एजबेस्टन, बिर्मिंघम  07.00 बजे शाम
10 जुलाई, 2022 रविवार तीसरा टी20 मैच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम 07.00 बजे शाम
12 जुलाई, 2022 मंगलवार पहला वनडे मैच केनिंगटन ओवल, लंदन 05.30 बजे शाम
14 जुलाई, 2022 बृहस्पतिवार दूसरा वनडे मैच लॉर्डस, लंदन 05.30 बजे शाम
17 जुलाई, 2022 रविवार तीसरा वनडे मैच अमीरात ओल्ड ट्रेफर्ड, मेनचेस्टर  03.30 बजे शाम
इंडिया और इंग्लैंड का मैच कितने बजे से चालू होगा – India vs England Ka Match Kitne Baje se Chalu Hoga 2022

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

आज का T20 मैच कितने बजे से है?

भारत बनाम ऑस्ट्र्रेलिया टी20 मैच कितने बजे होगा शुरू? IND vs AUS T20 मैच आज शाम को 7.30 बजे शुरू होगा। मैच के लिए टॉस 7 बजे होगा। यह मैच नागपुर के वीरभद्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

आज का T20 मैच कब से है?

यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. मैच में टॉस 6.30 बजे होगा. कहां खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच? भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा.

इंग्लैंड इंडिया T20 मैच कब है?

भारत और इंग्‍लैंड की महिला टीमों के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कब खेला जाएगा? (INDW vs ENGW 3rd T20I Match Date) भारत और इंग्‍लैंड की महिला टीमों के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 15 सितंबर, मंगलवार को खेला जाएगा.

आज का मैच कितने बजे से है 2022?

टी20 वर्ल्ड कप के इस टूर्नामेंट में कुल 45 T20 मैच खेले जायेंगे। इस बार के टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मैचों के लिए बहुत से अलग अलग समय हैं। भारतीयसमय के अनुसार, कुछ मैच सुबह 08:30 बजे, सुबह 09:30 बजे, दोपहर 12:30 बजे, दोपहर 01:30 बजे,शाम 04:30 बजे और शाम 05:30 बजे शुरू होंगे।