हमारे शरीर में ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड के परिवहन के लिए कौन सा तंत्र उत्तरदाई है - hamaare shareer mein okseejan tatha kaarban daioksaid ke parivahan ke lie kaun sa tantr uttaradaee hai

Written By Narayan Sunday, October 17, 2021 Add Comment

सवाल: हमारे शरीर में ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड के परिवहन के लिए कौन सा तंत्र उत्तरदाई है?

हमारे शरीर में ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड परिवार के लिए मुख्य रूप से फेफड़े उत्तरदाई होते हैं। फेफड़े में उपस्थित कार्बन डाइऑक्साइड को छोड़ती एवं ऑक्सीजन लेकर उसे रक्त में मिलाते हैं। यही रक्त हमारे हृदय में जाकर पूरे शरीर में गमन करता है, और अंत में कार्बन डाइऑक्साइड को कुपीकाओ के द्वारा वापस बाहर निकाल दिया जाता हैं।

मनुष्य में ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड का परिवहन कैसे होता है ?`?

मनुष्यों में ऑक्सीजन तथा काबर्न डाइऑक्साइड के परिवहन को श्वसन कहते है। यह प्रक्रिया फैफड़ो द्वारा संपन्न कि जाति है। फैफड़ो में साँस के द्वारा पहुँची हुई वायु में से हीमोग्लोबिन (लाल रक्त कण) ऑक्सीजन को ग्रहण कर के शरीर की सभी कोशिकाओं तक पहुँचता है। इस प्रकार ऑक्सीजन शरीर के प्रत्येक अंग तक पहुँचता है

हमारे शरीर में ऑक्सीजन तथा कार्बन ऑक्साइड के परिवहन के लिए कौन सा तंत्र उत्तरदाई है?

➲ श्वसन तंत्रहमारे शरीर में ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड के परिवहन के लिए श्वसन तंत्र उत्तरदाई होता है।

शरीर में ऑक्सीजन का परिवहन कौन करता है?

रक्त में मौजूद हीमोग्लोबिन फेफड़ों या गिलों से शरीर के शेष भाग (अर्थात् ऊतक) को ऑक्सीजन का परिवहन करता है, जहां वह कोशिकाओं के प्रयोग के लिये आक्सीजन को मुक्त कर देता है.

मनुष्य में कार्बन डाइऑक्साइड का परिवहन कैसे होता है?

यह CO2 रक्त के संपर्क में आने पर उसके प्लाज़मा में घुल जाती है। यह CO2 प्लाज़मा के द्वारा पूरे शरीर से पुन: रक्त से वायु में चली जाती है और अतः में नासद्रवारा से बाहर कर दी जाती है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग