H नाम से जाने शादी कब होगी - h naam se jaane shaadee kab hogee

Hindi > Lifestyle

First Letters Of Your Name Astrology: यदि आप शादी के बारे में सोच रहे हैं तो पहले यह जान लें कि आपके नाम के हिसाब से किस नाम की लड़की की शादी आप से हो सकती है. पढ़ते हैं आगे...

H नाम से जाने शादी कब होगी - h naam se jaane shaadee kab hogee

शादी होने से पहले कई बार कुछ लोग अपना हाथ ज्योतिष को दिखाते हैं, तो कई लोग नाम के हिसाब से अपने होने वाले जीवनसाथी के बारे में पूछते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने नाम के पहले अक्षर से इस बारे में पता लगा सकते हैं कि आपकी शादी किस नाम के लड़के या लड़की से हो सकती है. यदि नहीं तो आज हम आपको अपनी इस खबर के जरिए एक ऐसा ही तरीका बताने जा रहा हैं, जिससे आप ये जान सकते हैं कि आपकी शादी किस नाम के शख्स से होगी. तो चलिए शुरूआत करते हैं पहले अक्षर A से..

अपने नाम के पहले अक्षर से जाने, आपकी शादी किस नाम के लड़की और लड़के से हो सकती है…

कहते हैं कि जिस शख्स का नाम A अक्षर से शुरू होता है, उसकी शादी P, R या फिर M नाम वालों के साथ हो सकती है. इसके बाद जिन लोगों का नाम B अक्षर से शुरू होता है, उनकी शादी T, H या फिर P नाम वालों के साथ होने की संभावना ज्यादा होती है. बात करें C अक्षर से शुरु होने वाले नामों की तो इनकी शादी S, T या फिर B नाम वालों के साथ हो सकती है. D अक्षर से से जिनके नाम की शुरूआत होती है उनकी शादी की आशंका S, G, V नाम वालों के साथ होने की ज्यादा होती है.

इसके साथ ही बात करें E अक्षर से शुरु होने वाले नाम की तो कहते हैं कि E अक्षर के नाम वाले शख्स की शादी K, A या फिर T नाम वालों के साथ हो सकती है. F अक्षर से जिनका नाम शुरू होता है, उनकी शादी S, T या फिर I नाम वाले शख्स के साथ हो सकती है. जबकि G अक्षर से जिनके नाम की शुरूआत होती है, कहते हैं कि उनकी शादी P, R या फिर A नाम वालों के साथ होने की खास संभावना होती है. H अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है, उनके जीवन में L, G या फिर M नाम वालों की एंट्री की आशंका होती है.

I अक्षर से जिन लोगों का नाम होता है, उनकी शादी Q, H, Y नाम वालों के साथ हो सकती है. जिनका नाम J अक्षर से शुरु होता है, वो A, S, R नाम वालों के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं. K अक्षर से जिन शख्स का नाम शुरू होता है वो P, S या फिर V नाम वालों के साथ शादी कर सकते हैं. जिनका नाम राशिफल के हिसाब से L अक्षर से शुरु होता है, उनकी शादी H, C या फिर V नाम वालों के साथ हो सकती है. साथ ही M अक्षर से जिनके नाम की शुरूआत होती है उनकी शादी की संभावना M, K, S नाम वालों के साथ ज्यादा होती है.

N अक्षर के नाम वालों की शादी I, S, T नाम वालों के साथ हो सकती है. O अक्षर से जिनका नाम होता है, उनकी शादी T, F, I नाम वालों के साथ हो सकती है. P अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है उनकी शादी A, S, D नाम वालों के साथ हो सकती है. जिनका नाम Q अक्षर से होता है, उनकी शादी की संभावना S, H, F नाम वालों के साथ होती है. जिन लोगों का नाम राशिफल के अनुसार R अक्षर से शुरु होता है, उन लोगों की शादी G, M, T नाम वालों के साथ हो सकती है. इसके साथ ही जिन शख्स का नाम राशि के अनुसार S अक्षर से शुरु होता है, उनकी शादी P, A या फिर R नाम वालों के साथ हो सकती है.

इसके अलावा जिनके नाम का पहला अक्षर T होता है, उनकी शादी B, N, C नाम वालों के साथ हो सकती है. जिन लोगों का नाम U अक्षर से शुरु होता है, उनकी शादी ज्यादातर G, C, T, I नाम वालों के साथ होती है. जिन लोगों का नाम V अक्षर से शुरु होता है, ऐसे नाम के लोगों की शादी P, A या फिर R नाम वालों के साथ हो सकती है. इसके साथ ही जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर W से शुरु होता है, ऐसे शख्स की शादी K, V या फिर C नाम वालों के साथ हो सकती है.

इतना ही नहीं जिन लोगों के नाम की शुरूआत में X अक्षर होता है, उनकी शादी की ज्यादा संभावना G, S या फिर D नाम वालों के साथ होने की होती है. इसके साथ ही बात करें Y अक्षर के नाम वालों की तो ऐसे शख्स की शादी या तो U नाम के शख्स से होती है, या फिर T, A नाम वालों के साथ हो सकती है. इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर बात करते हैं, Z अक्षर से शुरु होने वाले नामों की, ऐसे नाम के लोगों की शादी S नाम वालों से होती है. या फिर F, H नाम के शख्स से होने की संभावना होती है.

ये भी पढ़ें:- हाथों की रेखाओं में छुपा है जीवन की समस्याओं का राज, गंभीर बीमारियों की मिल सकती है जानकारी

शादी कब तक होगी कैसे पता करे?

यदि सूर्य के अंश क्षीण हों तो शादी केवल 20 से 21 वर्ष की उम्र में हो जाती है। अभिप्राय यह है कि जब बुध सातवें घर में हो तब 20 से 25 की उम्र में शादी का योग बनता है। यदि शुक्र, गुरु या चन्द्र आपकी कुंडली के सातवें घर में हैं तो 24- 25 की उम्र में शादी होने की प्रबल संभावना रहती है।

कैसे पता करें कि हमारी शादी किससे होगी?

अमूमन विवाह रेखाओं के साथ में कई छोटी बड़ी हल्की रेखाएं होती हैं और उनमें से एक रेखा सबसे स्पष्ट होती है। हल्की रेखाएं आपकी लव अफेयर को दर्शाती हैं तो वहीं डार्क और लंबी रेखा आपके विवाह की स्थिति बताती है। किस उम्र में होगी शादी: विवाह रेखा और हृदय रेखा के बीच की दूरी ही व्यक्ति के विवाह की उम्र बताती है।

किसी की शादी नहीं हो रही है तो क्या करें?

विवाह में हो रही हैं देरी तो अपनाएं ये ज्योतिष उपाय विवाह के लिए लड़का-लड़की भगवान शिव के मंदिर जाएं और माता पार्वती के साथ उनकी पूजा करें। इससे आपको लाभ मिलेगा। कन्याएं चाहे तो 16 सोमवार का व्रत विधि-विधान से रख सकती हैं और व्रत के साथ माता पार्वती और शिव जी की पूजा करें। जिन लोगों का विवाह नहीं हो रहा हैं।

नाम से जाने शादी कब होगी 2021?

नवंबर 2021 में विवाह का पहला मुहूर्त 14 नवंबर 2021 को था. इसके बाद इस माह मे 20, 21, 22, 28, 29 और 30 तारीख को मुहूर्त बचे हैं. इसी तरह दिसंबर 2021 की 1,2,6,7,8,9,11 और 13 तारीख को शादी के शुभ मुहूर्त रहेंगे. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, नवंबर 2021 से लेकर अप्रैल 2022 तक शादियों के करीब 45 मुहूर्त हैं।