ग्लूकोज़ के ऑक्सीकरण से भिन्न जीवों में ऊर्जा प्राप्त करने के विभिन्न पथ क्या है? - glookoz ke okseekaran se bhinn jeevon mein oorja praapt karane ke vibhinn path kya hai?

विषयसूची

  • 1 ग्लूकोज के ऑक्सीकरण से भिन्न जीवों में ऊर्जा प्राप्त करने के विभिन्न पथ क्या हैं?`?
  • 2 2 ग्लूकोज़ के ऑक्सीकरण से भिन्न जीवों में ऊर्जा प्राप्त करने के विभिन्न पथक्या हैं?
  • 3 ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में पेशियों में क्या बनता है?
  • 4 2 ऑक्सीजन की उपस्थिति में ग्लूकोस के ऑक्सीकरण को क्या कहते हैं?`?

ग्लूकोज के ऑक्सीकरण से भिन्न जीवों में ऊर्जा प्राप्त करने के विभिन्न पथ क्या हैं?`?

इसे सुनेंरोकेंग्लूकोज के ऑक्सीकरण से भिन्न जीवों में ऊर्जा प्राप्त करने के दो पथ हो सकते हैं (i) 6 कार्बन वाले ग्लूकोज अणु कोशिका द्रव्य में 3 कार्बन वाले पाइरुवेट अणु तथा ऊर्जा में टूटते हैं एवं ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में पाइरुवेट इथेनॉल, कार्बन डाइऑक्साइड और ऊर्जा में टूटता है।

2 ग्लूकोज़ के ऑक्सीकरण से भिन्न जीवों में ऊर्जा प्राप्त करने के विभिन्न पथक्या हैं?

इसे सुनेंरोकें(i) सभी जीवों में ग्लाइकोलिसिस होती है जिसमें ग्लूकोज़ पायरुवेट में बदलता है, जो तीन कार्बन वाला यौगिक है। यह प्रक्रिया जीवद्रव्य में होती है। (ii) अवायवीय (अनॉक्सी) श्वसन जो यीस्ट में होता है पायरुवेट एथेनॉल तथा CO2 में परिवर्तित होता है तथा कुछ मात्रा में ऊर्जा भी उत्सर्जित होती है।

भिलाई कोशिश में किसका ऑक्सीकरण होता है?

इसे सुनेंरोकेंग्लाइकोलाइसिस एवं क्रेब्स चक्र द्वारा कार्बोहाइड्रेट्स के ऑक्सीकरण की सामान्य प्रक्रिया के साथ ही, एक अन्य प्रक्रिया है जिसके द्वारा पौधे ऊर्जा प्राप्त करने हेतु कार्बोहाइड्रेटस का ऑक्सीकरण कर सकते हैं।

10 क ग्लूकोज अणु के ऑक्सीकरण से ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में यीस्ट से क्या उत्पाद बनते हैं?

इसे सुनेंरोकें(i) अवायवीय श्वसन-यह क्रिया ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होती है। उदाहरण, यीस्ट में किण्वन के दौरान इस स्थिति में पायरुवेट इथेनॉल तथा CO2 में परिवर्तित हो जाता है।

ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में पेशियों में क्या बनता है?

इसे सुनेंरोकेंऑक्सीजन की अनुपस्थिति में, ग्लूकोज शराब और कार्बन डाइऑक्साइड में टूट जाता है। जब ऑक्सीजन की अस्थायी कमी होती है, तो हमारी मांसपेशियों की कोशिकाएं कम समय के लिए अवायवीय रूप से श्वसन करती हैं।

2 ऑक्सीजन की उपस्थिति में ग्लूकोस के ऑक्सीकरण को क्या कहते हैं?`?

इसे सुनेंरोकेंAnswer: Oxygen ki upasthiti glucose ke oxykaran ko oxy-shvasan kahte hai.

कोशिकीय श्वसन से आप क्या समझते हैं इसका विस्तार से वर्णन कीजिए?

इसे सुनेंरोकेंसजीव कोशिकाओं में भोजन के आक्सीकरण के फलस्वरूप ऊर्जा उत्पन्न होने की क्रिया को कोशिकीय श्वसन कहते हैं। यह एक केटाबोलिक क्रिया है जो आक्सीजन की उपस्थिति या अनुपस्थिति दोनों ही अवस्थाओं में सम्पन्न हो सकती है।

Shwasan से आप क्या समझते हैं?

इसे सुनेंरोकेंपरिभाषा : श्वसन वह प्रक्रम है जिसमे भोजन के ऑक्सीकरण के लिए वातावरण से ऑक्सीजन शरीर के अन्दर ली जाती है और ऊर्जा मुक्त होती है और इस ऑक्सीकरण के दौरान उत्पन्न कार्बन डाइ ऑक्साइड को शरीर से बाहर निकाल दिया जाता है।

ग्लूकोज़ के ऑक्सीकरण से भिन्न जीवों में ऊर्जा प्राप्त करने के विभिन्न पथ क्या है? - glookoz ke okseekaran se bhinn jeevon mein oorja praapt karane ke vibhinn path kya hai?

Abhishek Mishra

4 months ago

वायवीय श्वसन: इस प्रकम में ऑक्सीजन, ग्लूकोज़ को खंडित कर जल तथा CO2 में खंडित कर देती है। ... अवायवीय श्वसन: ऑक्सीजन कि अनुपस्थिति में यीस्ट में किण्वन क्रिया होती है तथा पायरूवेट इथेनाल व CO2 का निमार्ण होता है।

मांसपेशियों में ग्लूकोज ऑक्सीजन कि पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीकृत होकर ऊर्जा प्रदान करता है तथा लैक्टिक अम्ल बनता है। जीवों की कोशिकाओं में ऑक्सीकरण पथ निम्न होता है – 

  1. वायवीय श्वसन – इस प्रक्रम में ऑक्सीजन, ग्लूकोज का विखंडन कर के जल तथा CO2 में तोड़ देता है। ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में ग्लूकोज़ का विश्लेषण होकर 3 कार्बन परमाणु या पाइरुवेट के दो अनु निर्मित करता है।
  2. अवायवीय श्वसन – ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में यीस्ट में किण्वन क्रिया होती है तथा पाइरुवेट इथेनॉल व CO2 का निर्माण होता है।
  3. ऑक्सीजन की कमी में लैक्टिक अम्ल का निर्माण होता है, जिससे मांसपेशियों में क्रैंप आते है।

ग्लूकोज़ के ऑक्सीकरण से भिन्न जीवों में ऊर्जा प्राप्त करने के विभिन्न पथ क्या है? - glookoz ke okseekaran se bhinn jeevon mein oorja praapt karane ke vibhinn path kya hai?

ग्लूकोज़ के ऑक्सीकरण से भिन्न जीवों में ऊर्जा प्राप्त करने के विभिन्न पथ क्या है? - glookoz ke okseekaran se bhinn jeevon mein oorja praapt karane ke vibhinn path kya hai?

ग्लूकोज के ऑक्सीकरण से विभिन्न जीवों में ऊर्जा प्राप्त करने के विभिन्न मार्ग क्या हैं ?

ग्लूकोज के ऑक्सीकरण से भिन्न जीवों में ऊर्जा प्राप्त करने की दो परिस्थितियाँ संभव हैं –
(i) अवायवीय (anaerobic)-ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में ।
(ii) वायवीय (aerobic)-ऑक्सीजन की उपस्थिति में ।

सर्वप्रथम, इसे समझने के लिए हम एक चार्ट की मदद ले सकते हैं

ग्लूकोज़ के ऑक्सीकरण से भिन्न जीवों में ऊर्जा प्राप्त करने के विभिन्न पथ क्या है? - glookoz ke okseekaran se bhinn jeevon mein oorja praapt karane ke vibhinn path kya hai?

  • सभी अवस्थाओं में पहला चरण ग्लूकोज, एक छ: कार्बन वाले अणु का तीन कार्बन वाले अणु पायरुवेट में विखंडन है। यह प्रक्रम कोशिकाद्रव्य में होता है । इसके पश्चात् पायरुवेट इथेनॉल तथा कार्बन डायऑक्साइड में बदल सकता है । यह प्रक्रिया किण्वन के समय होता है व वायु (ऑक्सीजन) की अनुपस्थिति में होता है। इसे इसलिए अवायवीय (anaerobic) श्वसन कहते हैं। पायरुवेट का विखंडन ऑक्सीजन का उपयोग करके माइट्रोकोण्ड्रिया में होता है । चूँकि यह वायु की उपस्थिति में होता है, इसलिए इसे वायवीय (aerobic) श्वसन कहते हैं । कोशिकीय श्वसन द्वारा मोचित ऊर्जा तत्काल ही ए०टी०पी० (ATP) नामक अणु के संश्लेषण में प्रयुक्त हो जाती है जो कि अन्य क्रियाओं के लिए ईंधन की तरह प्रयुक्त होती है।

इने भी जरूर पढ़े – 

  •  सामान्य विज्ञान ( General Science ) Subjective Q-A in Hindi
  • { All Post*} सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi
  •   General Knowledge PDF
  •  General Science PDF
  •  { All Post*} सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi

जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

[ 1 ] पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है ?
(A) जड़
(B) तना
(C) पत्ता
(D) फूल

Click to show/hide

Answer :- C


[ 2 ] मानव रक्त में उपस्थित यूरिया की सामान्य मात्रा होती है-
(A) 100 Mg
(B) 20 Mg
(C) 30 Mg
(D) 40 Mg

Click to show/hide

Answer :- B


[ 3 ] श्वसन क्रिया के दौरान कितनी प्रतिशत ऊर्जा ताप के रूप में निष्काषित होती है ?
(A) 20%
(B) 40%
(C) 60%
(D) 80%

Click to show/hide

Answer :- A


[ 4 ] मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है-
(A) पोषण
(B) श्वसन
(C) उत्सर्जन
(D) परिवहन

Click to show/hide

Answer :- C


[ 5 ] पौधों के वायवीय भागों से जल के निष्कर्ष की क्रिया कहलाती है-
(A) परागण
(B) निषेचन
(C) विसरण
(D) वाष्पोत्सर्जन

Click to show/hide

Answer :- D


[ 6 ] वह प्रक्रम जिनके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता है। कहलाता है-
(A) श्वसन
(B) पोषण
(C) उत्सर्जन
(D) उत्तेजनशीलता

Click to show/hide

Answer :- A


[ 7 ] कौन-सी क्रिया सभी जीव के लिए अनिवार्य है ?
(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) वाष्पोत्सर्जन
(C) श्वसन
(D) चलन

Click to show/hide

Answer :- C


[ 8 ] मैग्नीशियम पाया जाता है ?
(A) क्लोरोफिल में
(B) लाल रक्त कण में
(C) वर्णी लवक में
(D) श्वेत रक्त कण में

Click to show/hide

Answer :- A


[ 9 ] मानव हृदय में पाये जाते हैं ?
(A) 3 वेश्म
(B) 2 वेश्म
(C) 4 वेश्म
(D) 5 वेश्म

Click to show/hide

Answer :- C


[ 10 ] प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती है ?
(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) ग्लूकोज
(D) प्रकाश

उत्तर  :- ?????

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।

 सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें !

आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।