फ्री डिश की छतरी कैसे सेट करें - phree dish kee chhataree kaise set karen

जाने फ्री डिश छतरी सेट करने का तरीका क्या है? छतरी सेट करने का मीटर, छतरी सेट करने का ऐप, छतरी सेट करने वाला ऐप्स, Airtel, Tata Sky, DD Freedish, Dish

जाने फ्री डिश छतरी सेट करने का तरीका क्या है? छतरी सेट करने का मीटर, छतरी सेट करने का ऐप, छतरी सेट करने वाला ऐप्स, Airtel छतरी सेट करने का तरीका , फ्री डिश छतरी कैसे सेट करें,छतरी सेट करने का एप्स, सिग्नल मिलाने का तरीका, how to set dish antenna without meter, mobile camera se dish antenna set kaise kare, dish antenna setting with mobile

Dec 13th, 2020

  • Open in app
  • Facebook
  • Tweet
  • Reddit
  • Mail
  • Embed
  • Permalink

Please enable JavaScript to view the comments powered by Disqus.blog comments powered by Disqus

फ्री डिश की छतरी कैसे सेट करें - phree dish kee chhataree kaise set karen
freedishblog

फ्री डिश की छतरी कैसे सेट करें - phree dish kee chhataree kaise set karen

freedish.in

Watch FreeDish on Computer, Laptop, or PC Monitor?

How to Watch DD Free Dish on Computer, Laptop, or PC Monitor only? With a set-top box and without a set-top box

नमस्कार दोस्तों। हर इंसान के घर में डिश टीवी (dish tv) टाटा स्काई (tata sky) एयरटेल डिश और बहुत से अन्य डिश देखने को मिलते है। क्योंकि आज का जमाना भी डिजिटल युग का है और हर इंसान progress चाहता है।

लेकिन कई बार छोटी जानकारी के अभाव में हम उन चीज़ों को भी घर पर सेट नहीं कर पाते जो की हम आसानी से कर सकते है।

Dish tv set करना भी एक ऐसा ही काम है जिससे हम अपने घर पर सेट कर सकते है और वी भी बहुत आसान तरीके।। Android mobile के द्वारा घर पर dish tv को अच्छे से सेट किया जा सकता है।

क्यूंकि होता ये है कि कई बार हम घर पर डिश टीवी सेट करने की कोशिश भी करते है लेकिन वो सेट बहुत ही मुश्किल से होता है और कई बार तो 2- 3 घंटे टाइम लगाने के बाद भी सही से सेट नहीं हो पाता है, क्योंकि normally डिश टीवी ये कई बार बारिश या आंधी में ख़राब हो जाते है फिर उनको सेट करना बड़ा मुश्किल सा काम होता है और फिर किसी तकनीशियन को बुलाना पढता है।

इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए कुछ टिप्स मैं आपको कुछ टिप्स बताऊंगा जिससे आप आसानी से घर पे डिश टीवी, टाटा स्काई अदि को सही कर सकते है।।

Table Of Contents…

Android Mobile Se Dish TV Kaise Set Kare

Android Mobile Se Dish TV Kaise Set Kare – (Airtel, TataSky, DishTv, Videocon) Android mobile se dish tv set karne ka tarika :-

1. azimuth क्या है :-

2. elevation क्या है :-

3. skew angle :-

» Android मोबाइल से dish tv ,टाटा स्काई,एयरटेल टीवी सेट करने के step by step guide:-

Click Here

Step 3 :-

तो चलिए जानते है कि एंड्राइड मोबाइल से डिश टीवी कैसे सेट करते है और किन किन चीज़ों की जानकारी होनी चाहिए।।

Android Mobile Se Dish TV Kaise Set Kare – (Airtel, TataSky, DishTv, Videocon) Android mobile se dish tv set karne ka tarika :-

फ्री डिश की छतरी कैसे सेट करें - phree dish kee chhataree kaise set karen
फ्री डिश की छतरी कैसे सेट करें - phree dish kee chhataree kaise set karen

Android मोबाइल से डिश टीवी सेट करने से पहले आपको कुछ जरुरी चीज़ों की जानकारी को जान लेना चाहिए ताकि आप जल्दी से डिश को सेट कर सके और भविष्य में भी इन जानकारी को काम में ले सके।।

तो चलिए दोस्तों आपको मैं कुछ डिश टीवी की जानकारी बताता हूं जो ही अच्छे तरीके से डिश सेट करने के लिए पता होना बहुत जरुरी है।।।

1. azimuth क्या है :-

दोस्तों डिश टीवी सेट करने के लिए सबसे पहले जिस चीज़ को सेट करना होता है। वो है dish का azimuth angle।।
अब आप सोच रहे होंगे की ये क्या होता है तो मैं आपको सिंपल भाषा में बताता हूँ की azimuth angle डिश टीवी को दांये या बाये घुमाने को कहते है।

मतलब की जब डिश टीवी की छतरी को दांये या बाये left या right घुमाया जाता है वही azimuth कहलाता है।।

2. elevation क्या है :-

जब डिश की छतरी को ऊपर या नीचे कर के एंगल सेट किया जाता है तो उसे एलिवेशन कहते है।। normally ये एक एंगल होता ह जहा डिश को सेट किया जाता है और इससे सेट करने के लिए डिश को ऊपर या नीचे घुमाया जाता है।।

3. skew angle :-

ये skew एंगल डिश के LNB यानि जिसे हम कैमरा कहते है उस पर लिखा होता है और इससे सेट करने के लिए कैमरा को थोड़ा लेफ्ट या राईट करके सेट कर लिया जाता है।।

तो दोस्तों ये 3 term थी जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए अभी आप आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल से डिश टीवी को सेट कर सकते है।।

इससे संबंधित youtube वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

» Android मोबाइल से dish tv ,टाटा स्काई,एयरटेल टीवी सेट करने के step by step guide:-

Step 1 :- सबसे पहले आपको एंड्राइड मोबाइल से डिश टीवी सेट करने के लिए google play store से एक एप्लीकेशन को download करना पड़ेगा ।उस android application का नाम है:-setelite director
इस एप्प को डायरेक्ट download करने के लिए यहाँ क्लिक करे।।

Click Here

नोट :- हो सकता है कि कुछ मोबाइल में ये App ना चले क्योंकि इसके लिए magnetic sensor की जरुरत होती है।। खासकर पुराने मोबाइल में ये दिक्कत आ सकती है जिनमे ये सेंसर न हो।।

Step 2 :- जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लोगे तो आपके सामने इस app का platform ओपन हो जायेगा।।।
जहा आपको Basically 3 चीज़े दिखाई देंगी।। जो इससे प्रकार है :-

  • location :-

इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के लिए आपको नॉर्मल्ली अपने मोबाइल का लोकेशन यानि GPS ऑन कर देना है।

  • Satellite :-

इससे ऑप्शन में आपको बहुत से satelite मिलेंगे जिसमे आपको अपनी डिश का setelite सेलेक्ट करना जो डिश आप use कर रहे है।।

इस selelite को सेलेक्ट करने के लिए आपको ज्यादा घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि जैसे ही आप गूगल सर्च में अपनी डिश का नाम डाल कर के setelite को सर्च करेंगे तो वो आपको आसानी से मिल जायेगा।।

फ़ॉर example :- फ्री डिश टीवी का setelite है :- 93.5 E G- sat 15 तो फ्री डिश के लिए इसी को सेलेक्ट करे।

नोट :- ये सेट करते वक़्त अपने GPS को ON रखे और COMPASS को भी CALIBARATE कर ले।।।

  • director :-

अब ऊपर की सेटिंग के बाद आपको DIRECTOR में आना है जहाँ आपको आपको अपनी डिश के ANGLE जैसे AZIMUTH, ELEVATION और SKEW ANGLE को इस सर्किल में डिश को घुमा करके सेट करना है।।इसके लिए आप जिस डिश को सेट कर रहे है ! उसके ऊपर आपके मोबाइल को ले जाये और AZIMUTH सेटिंग जे लिए मोबाइल को छतरी के उपर रख ले और ऊपर नीचे घुमाकर एंगल सेट कर ले।।

आप ये सेट करने के बाद डिश का ELEVATION को भी सेट कर ले ।।और स्कू ANGLE को सेट कर ले।।

अच्छे से समझने के लिये नीचे स्क्रीन शॉट में दिख रहे सर्किल को देखे और समझे।।।

फ्री डिश की छतरी कैसे सेट करें - phree dish kee chhataree kaise set karen
फ्री डिश की छतरी कैसे सेट करें - phree dish kee chhataree kaise set karen

NOTE :- ये तीनो एंगल आपके डिश के हिसाब से अलग अलग होते है तो उन्ही अनुसार सेट करे।

अगर आपको अपने डिश के azimuth,elevation aur skew angle फाइंड करने में दिक्कत आ रही है तो आप http://www.dishpointer.com वेबसाइट पर जा कर आसानी से सर्च कर सकते है।।

Dish को अच्छे से सेट करने के लिए आप अपने मोबाइल को डिश की छतरी के ऊपर रखे और इसमें दिख रहे तीर के निसान की तरफ अपने डिश की दिशा सेट कर ले और दिए गए अज़ीमुथ और एलिवेशन एंगल सेट कर ले आपका डिश सेट हो जायेगा।।।

अच्छे तरीके से समझने के लिए आप यूट्यूब वीडियो को देख सकते है :-
देखने के लिए यहाँ क्लिक करे –

Click Here for Watch Video

Step 3 :-

ये तीनो सेट करने के बाद आपको डिश को टीवी चला कर चेक कर ले या टीवी चालू रखे आपके सिग्नल आ जायेंगे और आप डिश टीवी का अब मज़ा ले सकते है।। अगर सिग्नल सही सेट हो गए तो अब छतरी को parmanent सेट कर दे और कभी weak सिग्नल आये तो थोड़ा सा एंगल अच्छेे कर के सेट कर ले।

तो इससे प्रकार आप android मोबाइल से अपने घर पर आसनी से डिश टीवी टाटा स्काई और एयरटेल डिश आदि को सेट कर सकते है।।

अगर आपको कोई दिक्कत आ रही है या कोई चीज़ समझ नहीं आयी तो आप कमेंट करके हमें बता सकते है और आपको उसका जवाब मिलेगा।

फ्री छतरी को कैसे सेट करें?

छतरी सेट करने या डिश ऐन्टेना का सिग्नल मिलाने का तरीका.
टीवी स्क्रीन पर आने की प्रतीक्षा करें। ... .
अब हाइलाइटर को इंस्टालेशन बॉक्स विकल्प पर ले जाएँ और यहाँ सॅटॅलाइट लिस्ट पर जाए।.
यहाँ सॅटॅलाइट को जोड़े, उसका नाम, पोजीशन, डालकर सेव करे।.
अब यहाँ से बाहर निकले, और ट्रांसपोंडर लिस्ट पर जाए।.

फ्री डिश की छतरी कितने डिग्री पर सेट होती है?

हलाकि डिश को घुमाने की प्रक्रिया जटिल है पर अगर आप जानते हैं की डिश को कैसे घूमना है तो आप आसानी से कर सकते हैं अन्यथा आप किसी भी फ्री डिश के डीलर से संपर्क कर सकते है ताकि वो आपकी डिश को 93.5 से घुमाकर 94.2 डिग्री पूर्व पर सेट कर दे ।

डिश टीवी एंटीना कैसे सेट कर सकते हैं?

अब आपको एंटीना के LMB वाले रॉड में मोबाइल को रखना होगा। मोबाइल को रॉड में खड़ी नहीं रखना है ,LMB रॉड के ऊपर मोबाइल को साइड करके लेटाना है तथा एंटीना को घुमाना है। जैसे ही सिग्नल मिलेगा मोबाइल वाइब्रेट करने लगेगा। इस घड़ीनुमा आकृति के बिच आपको हरे रंग का सेटेलाइट का आइकन दिख रहा होगा उसी दिशा में एंटीना को घुमाना है।

डीटीएच कितने का आता है?

अब कंपनी के HD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 1599 रुपये और SD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 1499 रुपये है। कीमत घटाने से पहले इनके दाम क्रमश: 1699 रुपये और 1599 रुपये थे। इसके अलावा डिश टीवी के HD बॉक्स की कीमत 1590 रुपये और SD बॉक्स की कीमत 1490 रुपये है।