फोन पर वॉलेट क्या होता है? - phon par volet kya hota hai?

फोन पर वॉलेट क्या होता है? - phon par volet kya hota hai?

Contents

  • 1 सबसे पहले बात करते है कि Phonepe Wallet में रुपये डालने की जरुरत क्या है और इसका फायदा क्या है ?
  • 2 अब बात करते है कि Phonepe Wallet  में कैसे रुपये डालते है ?

जब आप किसी छोटी-मोटी दुकान से कुछ खरीदते हो तो आप उसको पेमेंट देने के लिए Phonepe App का उपयोग करते है तो यहां पर जब आप Phonepe App के द्वारा पेमेंट करते हो तो उस स्थति में बार-बार अपने Phonepe App के जुड़े बैंक अकाउंट से पेमेंट करते है तो इस चीज से बचने के लिए आप Phonepe App के Wallet में एक छोटा Amount रख सकते है जब भी आप किसी को पेमेंट करना चाहते है तो Phonepe App के इस Wallet के द्वारा कर सकते है और आप बार-बार बैंक से पैसा ट्रांसफर करने से बच सकते है

Phonepe Wallet में आप अपनी मर्जी का जितना अमाउंट रखना चाहते है वो रख सकते है जब आपको Phonepe के अंदर कोई Reward मिलता है और वो Reward में छोटा-मोटा अमाउंट होता है तो वो भी अमाउंट Phonepe App आपके Phonepe Wallet में डाल देता है।

अब बात करते है कि Phonepe Wallet  में कैसे रुपये डालते है ?

Step 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में Phonepe App Open किजिये।

Step 2 – Phonepe App Open होने के बाद नीचे दिये “My Money” ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 3 -“My Money” ऑप्शन पर क्लिक  करने के बाद आपको इसके अंदर “Phonepe Wallet” ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।

Step 4 – “Phonepe Wallet” ऑप्शन क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ अमाउंट दिखेगा वो आपके “Phonepe Wallet” का अमाउंट है अगर आपको और “Phonepe Wallet” में पैसा डालना है तो आप “Enter Amount” में पैसा डाले और नीचे दिये “Top Up Wallet” ऑप्शन पर क्लिक करे आप जैसे ही क्लिक करते है तो आपसे “Phonepe App पिन पूछेगा आप Pin जैसे ही डालते है आपके “Phonepe Wallet” में पैसा डल जायेगा।

फोन पर वॉलेट क्या होता है? - phon par volet kya hota hai?

दोस्तों Phonepe Wallet में कैसे रुपये डालते है यह जानकारी अगर आप अभी भी नहीं समझे तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने Phonepe Wallet में पैसा डालने से सम्बंधित जानकारी का एक वीडियो बना दिया है आप केवल इस वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक देखे।

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे 

  • PHONEPE BHIM UPI PIN RESET या CHANGE कैसे करे और क्यों करते है ?
  • Phonepe के अंदर पैसा Transfer कैसे करते है [Transfer Money In Phonepe]
  • Phonepe Transaction Id क्या है और Phonepe Transaction कैसे देखे ?

फोन पर वॉलेट क्या होता है? - phon par volet kya hota hai?

मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior  में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई  MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress & Online Digital Payment App, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।

फोन पर वॉलेट का क्या फायदा है?

हाँ फोन पे वॉलेट पूरी तरह सुरक्षित हैं। क्या हम फोन पे वॉलेट से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं ? हाँ हम फोन पे वॉलेट से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।

फोन पर वॉलेट से पैसे कैसे निकाले?

Phone Pe Wallet Se Paise Kaise Nikale?.
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फ़ोन में PhonePe App ओपन करें। ... .
स्टेप 2: अब अपने दायीं ओर दिख रहे question mark (?) ... .
स्टेप 3: यहाँ आपको “How do I Clouse my PhonePe Wallet?” के विकल्प को सेलेक्ट करना हैं।.
स्टेप 4: अब आप ध्यान पूर्वक पढ़ते हुए आगे बढ़ें।.

फोन पर वॉलेट का इस्तेमाल कैसे करें?

Step 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में Phonepe App Open किजिये। Step 2 – Phonepe App Open होने के बाद नीचे दिये “My Money” ऑप्शन पर क्लिक करे। Step 3 -“My Money” ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको इसके अंदर “Phonepe Wallet” ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।

फोन पर वॉलेट का क्या मतलब है?

देश के पॉपुलर डिजिटल पेमेंट प्लैटफॉर्म फोनपे ने UPI E-mandate के जरिये एक नया Wallet Auto Top-Up का फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर की मदद से अब फोनपे यूजर्स यूपीआई ई-मैंडेट्स सेट करने की परमिशन देकर ऑटो टॉप-अप की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. PhonePe ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है.