चलता हूं अब आपकी बारी है इस कथन से पटेल का क्या आशय था? - chalata hoon ab aapakee baaree hai is kathan se patel ka kya aashay tha?

"मैं चलता हूँ। अब आपकी बारी है।यहाँ पटेल के कथन का आशय उद्धृत पाठ के संदर्भ में स्पष्ट कीजिए।

सरदार पटेल को तीन महीने की जेल हुई। इसके लिए उन्हें बोरसद से साबरमती जेल ले जाया जा रहा था। रास्ते में आश्रम पड़ता था। आश्रमवासी पटेल की एक झलक पाना चाहते थे इसलिए सड़क के किनारे खड़े हो गए। पटेल के आग्रह पर गाड़ी रोक दी गई और पटेल आश्रमवासियों से मिले। सड़क पर ही गांधी जी से भी उनकी बातचीत हुई जिसमें उन्होंने गांधी जी से कहा कि "मैं चलता हूँ अब आपकी बारी है"

Concept: गद्य (Prose) (Class 9 B)

  Is there an error in this question or solution?