ब्लड ग्रुप कौन सा अच्छा रहता है? - blad grup kaun sa achchha rahata hai?

Blood Group O: यह बात तो हम सभी अच्छे से जानते हैं कि हमारे शरीर में 4 प्रकार के ब्लड ग्रुप () हैं. इनमें A, B, AB और O ब्लड ग्रुप है. इन्हीं को नेगेटिव और पॉसिटिव में विभाजित किया गया है. इनके प्रकार हैं A+, A-, AB+, AB-, O+, O-. इंसान के व्यवहार और उसके भविष्य के बारे में जानने के लिए ज्योतिष विज्ञान की कई विधाएं हैं. लेकिन आज की कड़ी में हम व्यक्ति के ब्लड ग्रुप के माध्यम से जानेंगे कि अलग अलग ब्लड ग्रुप के लोग कैसे स्वभाव के होते हैं. हर व्यक्ति के लिए अपना भविष्य जानना बड़ा ही उत्साह जनक होता है. हो भी क्यों ना, ये विषय बड़ा ही रोचक है. जब हम अपने बारे में ज्योतिष विज्ञान के जरिए कुछ बातें जानते हैं तो हमें इस विषय में और अधिक जानने का मन होता है. लगता है कि सब कुछ जान लें और उसके अनुसार अपना जीवन यापन करें. आज हम बात करेंगे O ब्लड ग्रुप के व्यक्तियों के स्वभाव, भविष्य, विशेषताएं और कमियों के बारे में.

O ब्लड ग्रुप के लोगों का स्वभाव
O ब्लड ग्रुप के लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं. इन्हें हमेशा दूसरों की मदद करने में ही सुकून मिलता है. यहां तक की ये अपना पूरा जीवन दूसरों की सहायता करने में निकाल सकते हैं. स्वभाव से हंसमुख O ब्लड ग्रुप के लोग काफी मिलनसार नेचर के होते हैं. इनका मन एकदम आईने की तरह साफ होता है. इनके साथ रहने वाला कोई भी व्यक्ति कभी बोर नहीं होता. ये सबका ख्याल रखने वाले होते हैं.

यह भी पढ़ें – पारिवारिक कलह से छुटकारा पाने के लिए करें ये आसान उपाय

चारित्रिक विशेषताएं
O ब्लड ग्रुप के लोग काफी सकारात्मक और कॉन्फिडेंट होते हैं. इनमें अच्छी लीडरशिप क्वालिटी होती है. मेहनत करने के मामले में इनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता. इन्हें सफलता हासिल करने का जुनून सवार रहता है. जिसके कारण यह लोग सफल भी होते हैं.

O ब्लड ग्रुप के लोगों की कमियां
O ब्लड ग्रुप के लोग नए विचारों को आसानी से स्वीकार नहीं करते. साथ ही इन्हें दूसरों पर जल्दी भरोसा हो जाता है जिसके कारण इन्हें कई बार काफी नुकसान भी उठाना पड़ता है. इनकी एक और बुरी आदत होती है ये लोग साफ बोलने में यकीन करते हैं. जिससे लोगों को बुरा लग जाता है.

O ब्लड ग्रुप के लोगों की विशेषताएं
यह लोग दूसरों को खुश रखने में विश्वास रखते हैं, इनका स्वभाव दयालु होता है. जिसके कारण इन्हें लोग धोखा भी देते हैं. मिलनसार नेचर के ये लोग दूसरों को कभी बोर नहीं होने देते.

यह भी पढ़ें – पूजा-पाठ में कभी न रखें इन धातु से निर्मित पात्र, पड़ सकता है विपरीत प्रभाव

लव लाइफ और मैरिड लाइफ
O ब्लड ग्रुप के लोगों को B ब्लड ग्रुप की लड़की से शादी करनी चाहिए. इससे इनका दांपत्य जीवन सुखी रहता है. ऐसा माना जाता है कि B ब्लड ग्रुप की लड़कियां O ब्लड ग्रुप के लड़कों के साथ काफी खुश रहती हैं. ये दूरदर्शी और बुद्धिमान होती हैं. इनकी सोचने समझने की शक्ति अच्छी होती है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags: Dharma Aastha, Religion

निष्कर्ष –  उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी ब्लड ग्रुप कितने प्रकार के होते हैं? (Types Of Blood Groups In Hindi) अच्छे से समझ में आई होगी। आज की इस पोस्ट में हमने जाना था कि ब्लड ग्रुप कितने प्रकार के होते हैं और साथ ही हमने गोल्डन ब्लड ग्रुप के बारे में जानना है जो कि दुनिया का सबसे रेयर ब्लड ग्रुप माना जाता है।

इंसान का खून उसके शरीर के बारे में बहुत सी चीजें बताता है. न्यूट्रिशनल साइकाइट्रिस्ट डॉ. शेल्डन जैबलो कहते हैं कि A, B, AB और 0 ब्लड ग्रुप की रक्त कोशिकाओं के सरफेस से कुछ खास एंटीबॉडीज जुड़ी होती हैं. A और B की रक्त कोशिकाओं के सरफेस पर अलग-अलग तरह की एंटीबॉडीज होती हैं, जबकि AB ब्लड ग्रुप में दोनों तरह की एंटीबॉडीज पाई जाती हैं. O ब्लड ग्रुप के सरफेस पर कोई एंटीबॉडी नहीं होती है.

एक्सपर्ट के मुताबिक, एंटीबॉडी खून और कोशिकाओं की सतह पर एक ऐसा चिपचिपा पदार्थ होता है जो बाहर से आए वायरस, बैक्टीरिया और पैरासाइट्स से शरीर का बचाव करता है. जेनिटिसिस्ट एंड लीड प्रोडक्ट डेवलपमेंट साइंटिस्ट जैम लिम कहते हैं, 'नॉन O ब्लड ग्रुप यानी A, B और AB ब्लड ग्रुप में दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा ज्यादा होता है. इसके पीछे का वास्तविक कारण पता नहीं है, लेकिन कुछ लोग ब्लड क्लॉटिंग या थ्रोम्बॉसिस को इसकी वजह मानते हैं.'

डॉ. जैबलो का कहना है कि  A, B या AB की लाल रक्त कोशिकाएं और जिन वाहिकाओं से ये बहती हैं, उनके चिपचिपी होने के कारण इनमें ब्लड फ्लो आसान नहीं हो पाता है. शोधकर्ता कहते हैं कि AB ब्लड ग्रुप वाले लोगों में कार्डियोवसक्यूलर डिसीज (हृदय संबंधी बीमारियां) का खतरा ज्यादा होता है. A और B ब्लड ग्रुप में इसके मुकाबले कम एंटीबॉडीज होती हैं.

एक स्टडी बताती है कि A और B ब्लड ग्रुप वालों की नसों में ब्लड क्लॉट की संभावना 51 प्रतिशत होती है. जबकि उनके फेफड़ों में ब्लड क्लॉट की संभावना 47 प्रतिशत रहती है. मेमोरियल केयर में कार्डियोलॉजिस्ट होआंग पी गुयेन कहते हैं कि टाइप A ब्लड ग्रुप में हार्ट डिसीज का खतरा 6 प्रतिशत, टाइप B में 15 प्रतिशत और AB में सबसे ज्यादा 23 प्रतिशत होता है.

एक्सपर्ट कहते हैं कि नॉन टाइप O ब्लड ग्रुप और दिल की बीमारियों के ज्यादा जोखिम के बीच संबंध के कई साक्ष्य मौजूद हैं. खून में वॉन विलेब्रांड फैक्टर लेवल, कॉलेस्ट्रोल लेवल और ज्यादा ब्लड क्लॉट की संभावना इसे दर्शाती है. O ब्लड ग्रुप वाले लोगों में वॉन विलेब्रांड फैक्टर का स्तर थोड़ा कम होता है.

हालांकि डॉ. जैबलो ये भी कहते हैं कि खून को गाढ़ा करने वाले कोई भी कारण जैसे- डिहाइड्रेशन, दवाएं या ऑटो इम्यून इलनेस भी दिल की बीमारियों का जोखिम बढ़ा सकते हैं. इसलिए ब्लड टाइप केवल मोटापा, जेनेटिक्स, डाइट, विटामिन की कमी या एक्सरसाइज की तरह ही कार्डियोवस्क्यूलर डिसीज को बढ़ावा देने का एक कारक है.

सबसे बढ़िया ब्लड ग्रुप कौन होता है?

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में ब्लड ग्रुप को लेकर एक रिसर्च किया गया था, जिसमें पाया गया कि सभी ब्लड ग्रुप में 'B पाजिटिव ब्लड ग्रुप वाले लोगों का दिमाग सबसे ज्यादा तेज होता है. इस रिसर्च में बताया गया कि बी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप के लोगों की सोचने-समझने की शक्ति अन्य लोगों के मुकाबले अच्छी होती है.

सबसे खराब ब्लड ग्रुप कौन सा है?

जिनका ब्लड ग्रुप आरएच नल होता है, वे दुनिया के सबसे अधिक दुर्लभ रक्त समूह वाले होते हैं. इसे गोल्डन ब्लड ग्रुप कहते हैं. इसमें लाल रक्त कोशिकाओं पर Rh एंटीजन नहीं होते हैं. ऐसा कहा जाता है कि दुनिया भर में 50 से भी कम लोगों का यह ब्लड ग्रुप है.

सबसे महंगा ब्लड ग्रुप कौन सा होता है?

Blood Donor Day 2022: गोल्डन ब्लड ग्रुप का नाम है, आरएच नल (Rh Null Blood Group). खास बात तो ये हैं कि इस ग्रुप वाले खून को दूसरे किसी भी ग्रुप के साथ मैच किया जा सकता है. यह ब्लड ग्रुप सिर्फ उस इंसान के शरीर में मिलता है जिसका Rh फैक्टर null (Rh-null) होता है.

ब्लड ग्रुप कौन सा सही होता है?

किस ब्लड ग्रुप को कौन सा ब्लड दिया जा सकता है ए पॉजिटिव - ये सबसे आम ब्लड ग्रुप है. इस ग्रुप का व्यक्ति ए पॉजिटिव और एबी पॉजिटिव ग्रुप के व्यक्ति को अपना ब्लड दे सकता है. ए नेगेटिव - इसे दुर्लभ ब्लड ग्रुप माना गया है.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग