बेकिंग सोडा से पैर कैसे साफ करें? - beking soda se pair kaise saaph karen?

बेकिंग सोडा से पैर कैसे साफ करें? - beking soda se pair kaise saaph karen?
PDF डाउनलोड करें।

PDF डाउनलोड करें।

अगर आपके कार्पेट पर खाना गिरने से, पालतू जानवर की महक की वजह से या फिर सालों से उस पर पड़ने वाले पैरों की वजह से अजीब सी महक आ रही है, तो बेकिंग सोडा इसे हटाने के लिए एकदम सही सलुशन होगा। दाग और बदबू को निकालने के लिए कठोर केमिकल्स का यूज करना वातावरण के लिए अच्छा नहीं होता है और ये आपकी आँखों और रेस्पिरेट्री सिस्टम के लिए इरिटेटिंग हो सकता है। बेकिंग सोडा पैट्स और हयूमन्स के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला एक किफ़ायती और सेफ तरीका होता है।

  1. बेकिंग सोडा से पैर कैसे साफ करें? - beking soda se pair kaise saaph karen?

    1

    अपने कार्पेट को पहले वेक्युम करें: (बेकिंग सोडा को कार्पेट पर पहले से मौजूद धूल के साथ में मिक्स करना ज्यादा असरदार नहीं होगा।) आपको एक ऐसे कार्पेट के साथ काम शुरू करना है, जो ज्यादा से ज्यादा से साफ हो। अपने कार्पेट को वेक्युम करके उस पर मौजूद धूल के बड़े पार्टिकल्स या लूज फाइबर्स को साफ कर लें।[1] आपके जूते के तलवे में ऑयल और धूल रहती है और नियमित रूप से आपके कार्पेट के साथ संपर्क में आने की वजह से आपके कार्पेट की सर्फ़ेस घिस जाती है और धूल फाइबर्स में और अंदर चली जाती है।

  2. 2

    जैसे ही आपका कार्पेट जितना हो सके, उतना साफ हो जाए, तब अपनी फ़ैमिली को बताएं कि आप कार्पेट को साफ करने वाले हैं और उनसे कहें कि आप जब बेकिंग सोडा ट्रीटमेंट यूज करें, तब वो लोग उस पर न चलें।

  3. 3

    अगर कार्पेट एक ऐसी जगह पर है, जहां पर काफी ज्यादा चलना फिरना होता है, तो आपको एक बार में एक ही सेक्शन के ऊपर काम करना होगा।

  4. 4

    आप जिस एरिया को ट्रीट करना चाहते हैं, उस एरिया पर बेकिंग सोडा को अच्छी तरह से फैलाएँ: कम से कम एक या शायद दो बॉक्स बेकिंग सोडा यूज करने का प्लान करें। आपको आपके कार्पेट को पूरी तरह से कवर करना होगा, ताकि आप मुश्किल से ही कार्पेट के कलर को बता पाएँ। क्योंकि बेकिंग सोडा ह्यूमन और पैट्स के लिए खतरनाक नहीं होता है, इसलिए लापरवाही से काम न करें।[2]

  5. 5

    क्योंकि बेकिंग सोडा इकट्ठा हो जाता है, इसलिए अच्छा होगा कि आप उसे यूज करने के पहले एक बड़े शेकर में ट्रांसफर कर दें: ये उसे ज्यादा बराबर रूप से फैलने में मदद करेगा।

  6. 6

    आपके फ्रिज में खुले रखे बेकिंग सोडा की बजाय, फ्रेश बेकिंग सोडा का यूज करें: एक फ्रेश, पैक रखा बॉक्स ज्यादा से ज्यादा बदबू को सोख पाएगा।

  7. 7

    इसे कार्पेट में स्क्रब करें: बेकिंग सोडा को कार्पेट के फाइबर्स में अंदर तक स्क्रब करने के लिए एक सूखे स्क्रब ब्रश या स्पंज का यूज करें, ताकि ये पूरा नीचे तक उसमें चला जाए। ये तब खासतौर से जरूरी होता है, जब आपका कार्पेट काफी भरा-भरा और लंबा हो; आपको सुनिश्चित करना है कि इसका हर एक हिस्सा सोडा से पूरा कवर हो चुका है।

  8. 8

    अगर आप आपके कार्पेट के टेक्सचर के बर्बाद होने की चिंता में हैं, तो इसे अपने कार्पेट में स्क्रब करने की बजाय, रगड़ने के लिए एक पुराने मोजे या टी शर्ट का यूज करें।

  9. 9

    इस समय पर, अच्छा होगा कि काम पूरा होने तक कार्पेट पर कोई भी न चले।

  10. 10

    बेकिंग सोडा को कुछ घंटे तक या रातभर के लिए लगा रहने दें: अगर आप इसे 24 घंटे तक के लिए लगा रहने दें, तो ये और भी बेहतर होगा। ये जितनी ज्यादा देर के लिए लगा रहेगा, इसके परिणाम उतने ही बेहतर मिलेंगे। बेकिंग सोडा बदबू को ढंके बिना उसे नेचुरली न्यूट्रलाइज कर देगा।[3]

  11. 11

    इस समय के दौरान, कोशिश करें कि कार्पेट से दूर ही रहें, ताकि वहाँ से बेकिंग सोडा पैरों के जरिए पूरे घर में न पहुँच जाए।

  12. 12

    अगर आप ऐसी स्पॉट देखते हैं, जहां पर बेकिंग सोडा से कार्पेट ढंका नहीं दिख रहा है, तो उसे भर दें: अगर ये कार्पेट के बदबू वाले हिस्से को टच नहीं करेगा, तो ये उस जगह पर काम भी नहीं करेगा।

  13. 13

    बेकिंग सोडा को वेक्युम कर लें: आराम से काम करें, क्योंकि इतने सारे बेकिंग सोडा को वेक्युम में जाने में काफी टाइम लग जाएगा। इस काम को पूरा करने के लिए आपको कार्पेट के हर एक सेक्शन के ऊपर कई बार जाना होगा।[4] बशर्ते बेकिंग सोडा को गीला नहीं होना चाहिए, सूखे में तो ये बड़ी आसानी से वेक्युम में आ जाएगा।

  1. 1

    बेकिंग सोडा ट्रीटमेंट के बाद अपने कार्पेट को सूंघकर देखें: क्या उसकी बुरी बदबू न्यूट्रलाइज हो चुकी है? वैसे तो बेकार बदबू को हटाने के लिए एक ही ट्रीटमेंट काफी होगा। अगर कार्पेट पर काफी जिद्दी महक है, तो आपको उस पर दूसरी बार ट्रीटमेंट करना होगा। याद रखें, आप बेकिंग सोडा को जितनी ज्यादा देर के लिए कार्पेट पर लगा रहने देंगे, वो उतनी ही बेहतर तरह से बदबू को न्यूट्रलाइज करेगा।

  2. 2

    कार्पेट को ट्रीट करने के पहले उसे शैम्पू करने के बारे में विचार करें: अगर आपका कार्पेट काफी गंदा है, तो बेकिंग सोडा अकेला उस बदबू को नहीं निकाल पाएगा। आपको उसकी डीप क्लीनिंग करना होगी और बेकिंग सोडा ट्रीटमेंट के लिए तैयार करने के लिए अपने कार्पेट को शैम्पू करना होगा। ये ट्रीटमेंट के काम करने की संभावना को बढ़ा देगा।

  3. 3

    रेगुलर कार्पेट शैम्पू की जगह पर, हाफ विनेगर और हाफ वॉटर का एक मिक्स्चर तैयार करके देखें।

  4. 4

    अगर आप आपके कार्पेट को धो रहे हैं, तो बेकिंग सोडा लगाने के पहले उसे पूरा सूख जाने दें।[5]

  5. 5

    बदबू को ढंकने के लिए बेकिंग सोडा को सेंट देने का विचार करें: बहुत ज्यादा बदबू वाले कार्पेट के लिए, आपको पुरानी बदबू को रिप्लेस करने के लिए उसमें फ्रेश सेंट एड करना होगी। अपने बेकिंग सोडा को सेंट देने के लिए, उसे एक बड़े बाउल में निकालें। उसमें 5 से 10 बूंदें एशेन्सियल ऑयल की मिलाएँ। सेंट को मिलाने के लिए व्हिस्क करें और उसे सोडा में अच्छे से मिला लें। सोडा को चम्मच से एक शेकर में डालें, फिर अपने कार्पेट को डाइरैक्शन के अनुसार ट्रीट करें। ये दी हुई फ्रेश सेंट बदबू को ढंकने में मदद करेंगी:

    • लेमन या लेमनग्रास
    • लेवेंडर
    • यूकेलिप्टस
    • सीडर

  6. 6

    नोट: अगर आपके घर में पैट्स हैं, तो पहले चेक करके सुनिश्चित करें कि आप जिस ऑयल को चुन रहे हैं, वो बिल्ली या कुत्ते वाले घर में यूज करने के लिए सेफ है।[6]

  7. 7

    इस प्रोसेस को हर कुछ हफ्ते के अंदर दोहराएँ: अगर आप आपके कार्पेट को काफी टाइम के बाद साफ करते हैं, तो उस पर गंदी बदबू जमा हो जाएगी। हर कुछ हफ्ते में या कम से कम महीने में एक बार बेकिंग सोडा ट्रीटमेंट के साथ अपने कार्पेट की सफाई का ख्याल रखें। उम्मीद है कि बेकिंग सोडा से ऐसी बदबू ज्यादा अच्छी तरह से निकल पाएगी, जिसे जमा हुए महीनों या सालों भर जितना ज्यादा टाइम नहीं हुआ है।

सलाह

  • अपने बेकिंग सोडा में नींबू के रस की कुछ बूंदें एड करें और यूज करने से पहले अच्छी तरह से मिला लें। ये बेकिंग सोडा के असर को न्यूट्रलाइज करके ऊपर से एक और अच्छी सेंट वाली लेयर एड कर देगा।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • बेकिंग सोडा (जिसे बाइकार्बोनेट सोडा भी कहते हैं)
  • वेक्युम क्लीनर

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५४४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?