बीजेपी में मुस्लिम सांसद कितने हैं - beejepee mein muslim saansad kitane hain

  • Hindi News
  • National
  • Election Results Bjp Won How Many Muslims Became Mp In 17th Lok Sabha Election

  • इस बार सबसे ज्यादा 6 मुस्लिम सांसद उप्र से जीते, 2014 में यहां से एक भी सांसद नहीं जीता था
  • भाजपा का बंगाल से एक मुस्लिम उम्मीदवार जीता चुनाव

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे अब सबके सामने है। देश की जनता ने एनडीए पर फिर भरोसा जताया है। भाजपा को 303 सीटों पर जीत मिली। 17वीं लोकसभा में 2014 की तुलना में इस बार लोकसभा जाने वाले मुस्लिम सांसदो की संख्या बढ़ गई है। इस बार 27 मुस्लिम संसद का हिस्सा होंगे। जबकि पिछले चुनाव में 22 मुस्लिम सांसद चुने गए थे।

1) सबसे ज्यादा मुस्लिम सांसद उप्र से

2019 के लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश से 6 मुस्लिम सांसदों ने जीत दर्ज की। पिछली लोकसभा में उप्र से एक भी मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया था। लेकिन इस बार सपा के आजम खान रामपुर से, बसपा के कुंवर दानिश अली अमरोहा से, बसपा से ही अफजाल अंसारी गाजीपुर से, सपा के डॉ एसटी हसन मुरादाबाद से, बसपा के हाजी फजलुर्रहमान सहारनपुर से और बसपा के डॉ शफीकुर्रहमान बर्क संभल से चुनाव जीते। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल से चार, जम्मू-कश्मीर से तीन, केरल से तीन, बिहार से दो, असम से दो, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पंजाब, लक्षद्वीप और तमिलनाडु से एक-एक मुस्लिम सांसद चुने गए हैं।

जीतने वाले अधिकांश उम्मीदवार विपक्षी दलों के हैं, जबकि भाजपा का केवल एक उम्मीदवार ही चुनाव जीत सका है। पश्चिम बंगाल की बिष्णुपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाले सौमित्र खान भाजपा के इकलौते मुस्लिम सांसद हैं। बंगाल में भाजपा ने 6 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे।

देश आजाद होने के बाद का संसदीय इतिहास को देखें तो पता चलता है मुस्लिमों की संसद में कितना प्रतिनिधित्व रहा।  साल 1952 में 11 मुस्लिम सांसद लोकसभा पहुंचे थे। साल 1957 में 19, 1962 के लोकसभा चुनाव में 20 मुस्लिम सांसद पहुंचे। 1967 में 25 मुस्लिम सांसद चुनाव जीतकर संसद पहुंचे। 1971 में 28, सबसे ज्यादा मुस्लिम सांसद 1980 में पहुंचे थे जिनकी संख्या 49 थी और 1984 में 42 मुस्लिम सांसद चुने गए थे। साल 2004 में 34, साल 2009 में 30 और 2014 में 22 मुस्लिम सांसद चुनाव जीत कर संसद पहुंचे थे।

संसद में नहीं होगा बीजेपी की ओर से कोई मुस्लिम सांसद! लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी सफाया

Curated by

पंकज सिंह

| नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: May 31, 2022, 5:03 PM

15 राज्यों की कुल 57 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव है और इसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 31 मई है। बीजेपी ने इस बार कई दिग्गजों को मैदान में नहीं उतारा है वहीं कांग्रेस की लिस्ट पर भी पार्टी के भीतर कई नेता नाराज हैं।

बीजेपी में मुस्लिम सांसद कितने हैं - beejepee mein muslim saansad kitane hain

हाइलाइट्स

  • लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी नहीं होगा बीजेपी का मुस्लिम चेहरा
  • राज्यसभा के तीन मुस्लिम सांसदों का कार्यकाल हो रहा है समाप्त
  • मुख्तार अब्बास नकवी कैसे बने रहेंगे मंत्री, रामपुर उपचुनाव की चर्चा

नई दिल्ली: इस वक्त देश की सियासत में चर्चा राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) को लेकर हो रही है। बीजेपी, कांग्रेस (Congress) समेत दूसरे दलों की ओर से उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। बीजेपी की ओर से जो 22 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हुई है उसमें कोई मुस्लिम चेहरा शामिल (No Muslim Face For BJP) नहीं है। साथ ही बीजेपी की ओर से राज्यसभा में पार्टी की ओर से जो मुस्लिम चेहरे थे उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है। बीजेपी के राज्यसभा में तीन मुस्लिम सांसद जिनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है उसमें मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi),सैय्यद जफर इस्लाम और एम जे अकबर हैं। इनका कार्यकाल कुछ दिनों में समाप्त हो रहा है और बीजेपी ने उन्हें दोबारा से उम्मीदवार नहीं बनाया है। वहीं लोकसभा में पहले से ही बीजेपी की ओर से कोई मुस्लिम सांसद नहीं है।

नकवी, सैय्यद जफर इस्लाम और एम जे अकबर का कार्यकाल
मुख्तार अब्बास नकवी वर्तमान में केंद्र में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हैं और राज्यसभा सांसद के तौर पर उनका कार्यकाल 7 जुलाई को समाप्त हो रहा है। नियमों के हिसाब से यदि 6 महीने के भीतर वो संसद के किसी भी सदन के सदस्य नहीं बने तो उनका मंत्री पद भी जाना तय है। वहीं सैय्यद जफर इस्लाम जो पार्टी के प्रवक्ता भी हैं उनका कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त हो रहा है। वहीं एम जे अकबर का कार्यकाल 29 जून को समाप्त हो रहा है।

सपा नेता अमर सिंह के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर साल 2020 में बीजेपी ने सैय्यद जफर इस्लाम को उम्मीदवार बनाया था। 2020 सितम्बर महीने में वो चुनकर राज्यसभा पहुंते हैं। जफर इस्लाम भाजपा के प्रवक्ता हैं और कहा जाता है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा में लाने में इस्लाम की प्रमुख भूमिका थी।

बीजेपी में मुस्लिम सांसद कितने हैं - beejepee mein muslim saansad kitane hain
मुख्तार अब्बास नकवी का राज्यसभा से कटा पत्ता...क्या आजम के गढ़ रामपुर या आजमगढ़ से बन सकते हैं उम्मीदवार?
क्या रामपुर से मुख्तार अब्बास नकवी लड़ेंगे चुनाव

मुख्तार अब्बास नकवी के यूपी की रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। सपा नेता आजम खान के इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। मुख्तार अब्बास नकवी पूर्व में रामपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। 1998 में पहली बार रामपुर से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे और वाजपेयी सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री भी बने थे। बीजेपी की नजर इस बार रामपुर सीट पर है।

बीजेपी में मुस्लिम सांसद कितने हैं - beejepee mein muslim saansad kitane hain
BJP Rajya Sabha List: बीजेपी की लिस्ट से मुख्तार अब्बास नकवी 'गायब', तो जल्द मोदी मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल?
रामपुर के इतिहास में पहली बार लोकसभा सीट पर उपचुनाव है। हालांकि यहां से नकवी के चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी के किसी नेता की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं राष्ट्रपति की ओर से मनोनीत होने वाले सांसदों में 7 जगह खाली है। ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि हो सकता है कि पार्टी की प्रबुद्ध मुस्लिम चेहरे को मनोनयन के रास्ते उच्च सदन में लेकर आएगी।

लोकसभा में नहीं है बीजेपी की ओर से कोई मुस्लिम सांसद
लोकसभा में पहले से ही बीजेपी का कोई मुस्लिम सांसद नहीं है। पिछले लोकसभा यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की ओर से कुछ मुस्लिम चेहरों को मैदान में उतारा गया लेकिन किसी को जीत हासिल नहीं हुई। वहीं एनडीए की बात जाए तो बिहार से एक मात्र मुस्लिम चेहरा महबूब अली कैसर हैं जो लोजपा के टिकट पर चुनाव जीते हैं। जफर इस्लाम, शाहनवाज हुसैन, एमजे अकबर, मुख्तार अब्बास नकवी, आरिफ बेग, सिकंदर बख्त और नजमा हेपतुल्ला जैसे मुस्लिम नेता बीजेपी से सांसद रह चुके हैं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें