भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर का क्या नाम है? - bhaarat aur paakistaan ke bordar ka kya naam hai?

भारत की सीमा कई देशों से जुड़ी हुई है, लेकिन पाकिस्तान और चीन के साथ बॉर्डर का विवाद छिड़ा रहता है. कोई एलओसी तो कोई एलएसी पर अपना अधिकार जमाता है. ऐसे में जानते हैं कि इन दोनों में क्या अंतर है.

भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर का क्या नाम है? - bhaarat aur paakistaan ke bordar ka kya naam hai?

भारत की सीमाएं 7 देशों से लगती हैं, जिनमें अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नेपाल, भूटान , बांग्लादेश, म्यांमार चीन है.

भारत की सीमाएं 7 देशों से लगती हैं, जिनमें अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नेपाल, भूटान , बांग्लादेश, म्यांमार चीन है. इनमें कुछ सीमाओं में तो कोई भी विवाद नहीं होता है, लेकिन कई जगह काफी विवाद देखने को मिलता है. भारत की 15106 किलोमीटर की सीमा अन्य देशों से जुड़ती है और यह तीन हिस्सों में बंटी हुई है. इसमें एक तो इंटरनेशन बॉर्डर है और दो हैं एलएसी और एलओसी. एलएसी और एलओसी के विवाद की कहानी अक्सर मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ जाती है.

लेकिन, कभी आपने सोचा है कि आखिर तीनों सीमाओं में क्या अंतर है और यह कहां-कहां है. ये समझने के बाद आपको पता चल जाएगा कि भारत का सीमा पर कैसा और कहां कहां विवाद है. जानते हैं एलएसी और एलओसी से जुड़ी खास बातें…

LOC: इसका मतलब है लाइन ऑफ कंट्रोल. दरअसल, इस सीमा को सेना की ओर से रेखांकित किया गया है और इस सीमा पर काफी विवाद है. भारत में एलओसी की सीमा भारत-पाकिस्तान के बीच में है और यह जम्मू-कश्मीर वाला बॉर्डर है. LOC की लंबाई लगभग 776 किलोमीटर है. लाइन ऑफ कंट्रोल, दो देशों के बीच सैन्य समझौतों के तहत आधिकारिक तौर पर निर्धारित की गई सीमा है. इस सीमा में कश्मीर का विभाजन हुआ है और कश्मीर का कुछ हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में है. यानी एलओसी की सीमा भारत और पाकिस्तान वाली सीमा है, जो कश्मीर में है. यह 1971 के बाद हुए युद्ध विराम समझौते में सामने आई, जब युद्ध विराम रेखा को बॉर्डर मान लिया गया.

LAC: इसका मतलब है लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल, जिसे वास्तविक नियंत्रण रेखा माना जाता है. भारत में चीन बॉर्डर पर कुछ हिस्सा एलएसी के अधीन है, जो द्विपक्षीय समझौते में तय की गई थी. यह खाली जमीन है और जमीनी स्थिति को लेकर अभी तक तरह के सवाल उठाए जाते हैं. भारत की सीमाएं 7 देशों से लगती हैं, इन देशों में अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नेपाल, भूटान बांग्लादेश, म्यांमार और चीन का नाम शामिल है. भारत एलएसी को 3,488 किमी लंबा मानता है, लेकिन चीन इसे लगभग 2,000 किमी मानता है. एलएसी का हिस्सा सिर्फ लद्दाख में ही नहीं, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम तक है.

इंटरनेशनल बॉर्डर क्या होता है?

इंटरनेशनल बॉर्डर वो लाइन है, जिसे सभी देश मान्यता देते हैं. ये इलाका विवादित नहीं होता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत का इंटरनेशनल बॉर्डर 15,106 किलोमीटर है. इसमें भारत की 3488 किलोमीटर की सीमा चीन, पाकिस्तान के साथ 3023 किलोमीटर, नेपाल के साथ 1751, भूटान के साथ 699 किलोमीटर, अफगानिस्तान के साथ 106 किलोमीटर, म्यांमार के साथ 1643 किलोमीटर, बांग्लादेश के साथ 4096 किलोमीटर है. अंतराष्ट्रीय सीमा पर दोनों देशों की सहमति होती है और सीमा रेखा निश्चित होती है.

ये भी पढ़ें- जानें- कौन हैं हर्ष मंदर, जिनके घर ईडी ने की छापेमारी तो समर्थन में उतरे 600 वकील, लेखक, आर्टिस्ट

भारत पाकिस्तान के बॉर्डर का नाम क्या है?

Radcliffe line 1947 में आज ही भारत-पाकिस्तान की सीमा रेखा 'रैडक्लिफ लाइन' की घोषणा हुई थी। ब्रिटिश वकील सर सिरिल रेडक्लिफ ने एक हिंदू और एक मुस्लिम वकील की मदद से दोनों देशों के बीच सीमा का निर्धारण किया था। उन्हीं के नाम पर इसका नाम रेडक्लिफ लाइन पड़ा। नई दिल्ली, एजेंसी।

भारत और पाकिस्तान के बीच में कौन सा बॉर्डर है?

भारत और पाकिस्तान के बीच संयुक्त साझा सीमा 3,310 किमी है। भारत और पाकिस्तान को अलग करने वाली रेखा को रेडक्लिफ रेखा के रूप में जाना जाता है।

भारत का सबसे बड़ा बॉर्डर कौन सा है?

Detailed Solution विकल्प 4 सही है, अर्थात बांग्लादेश। भारत की भूमि सीमा 15106.7 किमी है जिसमें बांग्लादेश के साथ सबसे लंबी सीमा और अफगानिस्तान के साथ सबसे छोटी सीमा है।

भारत और पाकिस्तान के कितने बॉर्डर हैं?

भारत-पाक की ये 7 बॉर्डर बताती है कि दोनों देश आज भी एक जैसे ही है