भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला एसी कौन सा है? - bhaarat mein sabase jyaada bikane vaala esee kaun sa hai?

इस साल गर्मियां में अगर आप कोई बढ़िया AC लेना चाहते हैं तो आपकी तलाश को हम यहां पूरी कर देते हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं इंडिया के Top-5 फाइव स्टार AC के बारे में जिसके बारे में आपको यहां उन पर मिल रहे Bumper Discount की डिटेल भी मिलेगी.

Blue Star का 4D Swing AC

कभी सिर्फ कमर्शियल एसी बनाने वाली कंपनी Blue Star के डोमेस्टिक एसी की भी बहुत डिमांड है. कंपनी के स्पिलिट एसी काफी पसंद किए जाते हैं. कंपनी के 1.5 टन के 5 Star Split Inverter AC (IC518EBTU) को आप अलग-अलग शॉपिंग वेबसाइट पर बस 41,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इस एसी में सबसे खास इसका 4 डायरेक्शन में ऑटोमेटिक तरीके से मिलने वाला स्विंग फीचर है.

Tata Cliq, Flipkart और Amazon सभी पर ये  AC 37% डिस्काउंट पर मिल रहा है. हालांकि फ्लिपकार्ट पर आपको इस पर 1500 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही आप वहां पर इसे 3500 रुपये महीने की No Cost EMI पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा एमेजॉन पर इस इसे 3000 रुपये तक की No Cost EMI और 4,510 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर खरीद सकते हैं. टाटा क्लिक पर आपको इस एसी की खरीद पर आईडीबीआई बैंक, सिटी बैंक के साथ 3000 रुपये तक की छूट मिलेगी, जबकि स्टैंडर्ड EMI 1977 रुपये महीने की होगी.

1,265 रुपये की किस्त में Whirlpool AC

स्पिलिट एसी की रेंज में Whirlpool का नाम भी टॉप ब्रांड में शुमार है. इसके 1.5 टन के 5 Star Split Inverter AC Magicool Convert को आप फ्लिपकार्ट पर 50% छूट के साथ 36,990 रुपये में खरीद सकते हैं. जबकि इसके लिए स्टैंडर्ड ईएमआई 1265 रुपये महीने की आएगी. इस एसी की खास बात ये है कि इसे आप अपनी जरूरत के मुताबिक 0.9 टन, 1.1 टन,1.3 टन और 1.5 टन की क्षमता में कन्वर्ट कर सकते हैं.

एमेजॉन इस एसी पर भी 4,510 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है और HDFC Bank Credit Card पर एक्स्ट्रा रिवॉर्ड पॉइंटा का भी ऑफर मिल रहा है. टाटा क्लिक पर इस एसी को आप 35,990 रुपये में 52% की छूट पर खरीद सकते हैं.

एमेजॉन पर Voltas AC सबसे सस्ता

स्मार्ट और अफॉर्डेबल एसी बनाने में Tata Group की Voltas का कोई सानी नहीं.  Voltas का 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC SAC 185V JZJ को आप सबसे सस्ते में एमेजॉन पर खरीद सकते हैं. यहां ये 44% डिस्काउंट के साथ 38,973 रुपये में मिल रहा है. इस एसी की खास बात ये है कि ये चलते वक्त बहुत कम आवाज करता है.

फ्लिपकार्ट पर ये एसी आपको 40,800 रुपये में मिलेगा. हालांकि इस पर आपको एक्सिस बैंक के कार्ड पर 5% का कैशबैक ऑफर मिलेगा. वहीं टाटा क्लिक पर ये एसी 39,990 रुपये में मिल रहा है. इसमें कुछ बैंक के कार्ड पर 3000 रुपये तक के ऑफ का ऑफर भी मिल रहा है.

Samsung के AC में ढेर सारे फीचर

अगर आप एसी के साथ अपने घर के डिकॉर को भी बढ़िया लुक देना चाहते हैं तो आप Samsung के 1.5 Ton 5 Star 5 in 1 Convertible Inverter Split AC (AR18AY5YBTZ) को चुन सकते हैं. इस एसी में आपको 4 डायरेक्शन में स्विंग, जरूरत के हिसाब से पॉवर कन्वर्ट करने की सुविधा के साथ-साथ ईजी फिल्टर भी मिलता है.

इसकी सबसे कम कीमत आपको रिलायंस डिजिटल पर मिलेगी. जहां ये महज 34,990 रुपये में मिल रहा है. जबकि  टाटा क्लिक पर ये 44,900 रुपये  और फ्लिपकार्ट पर 37,999 रुपये  में मौजूद  है.

LG के AC में भी दम

एसी में LG भी सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड में से एक है. 1.5 टन के इन्वर्टर स्पिलिट एसी में इस ब्रांड में काफी ऑप्शन आते हैं. इसमें टाटा क्लिक पर आप 6 इन 1 कन्वर्टिबल एसी को मात्र 47,490 रुपये में, जबकि फ्लिपकार्ट पर डुअल इन्वर्टर एसी को 43,990 रुपये में और 4 इन 1 कन्वर्टिबल एसी को एमेजॉन पर 44,500 रुपये में खरीद सकते हैं.

LG AC की खास बात इसमें मिलने वाला एचडी फिल्टर और एंटी वायरस प्रोटेक्शन होता है. 

ये भी पढ़ें: 

  • Bumper Discount: आधी से कम कीमत पर नया AC, महज 1291 रुपये महीने पर ले आएं
  • हर 5 में से 4 महिलाओं का 'रेडी टू मूव' घर खरीदने का प्लान, सबसे ज्यादा 3BHK पसंद

इंडिया का नंबर वन एसी कौन सा है?

Sanyo 1.5 Ton 3 Star Dual Inverter Wide Split AC इस कंपनी का एयर कंडीशनर सबसे बेस्ट आता है। यह कंपनी का SI/SO-15T5SCIC मॉडल सबसे स्मार्ट मॉडल आता है। इस एयर कंडीशनर में ड्यूल इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है। यह मॉडल 1.5 टन की क्षमता के साथ आता है।

एसी की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है?

तो, आइये अब हम इंडिया के Top 10 Best AC Brands बारे में जानते हैं:.
LG 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC. ... .
Blue Star 2 Ton 5 Star Inverter Split AC. ... .
Daikin 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC. ... .
Hitachi 2 Ton 3 Star Inverter Split AC. ... .
Whirlpool 1 Ton 5 Star Inverter Split AC..

सबसे कम बिजली खाने वाली ऐसी कौन सी है?

सबसे कम बिजली खाने वाला एसी-5 best kam bijli khane wala ac 2022.
1 ) MarQ By Flipkart 1 Ton 3 Star Split Inverter AC. ... .
2 ) LG Super Convertible 6-in-1 Cooling 1 Ton 5 Star Split Dual Inverter. ... .
3 ) Whirlpool 1 Ton 5 Star Split Inverter AC. ... .
5 ) Godrej 1 Ton 5 Star Split Inverter AC–(सबसे कम बिजली खाने वाला एसी).

सबसे अच्छा ऐसी कौन सा है 2022?

2022 में सबसे अच्छा AC कौन सा है की लिस्ट में अब हम बात करने वाले हैं LG 1.5 Ton 5 Star AI DUAL Inverter Split AC की..
इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ स्प्लिट एसी: वेरिएबल स्पीड कंप्रेसर जो हीट लोड के आधार पर पावर को एडजस्ट करता है। ... .
स्प्लिट एसी: 1.5 टन मध्यम आकार के कमरों के लिए उपयुक्त (111 से 150 वर्ग फुट).