भारत की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइंस - bhaarat kee sabase badee ghareloo eyaralains

  • Hindi News
  • Business
  • India China | Air China, China Southern Airlines And Inter Globe Aviation Limited Indigo In World's Top 10 Airline Stocks List

Show

चाइनीज एयरलाइंस के शेयरों की उड़ान:बड़े घरेलू मार्केट का मिला फायदा, दुनिया के टॉप 10 एयरलाइन स्टॉक्स लिस्ट में चीन की 9 कंपनियां तो भारत की एकमात्र इंडिगो शामिल

नई दिल्ली2 वर्ष पहले

  • कॉपी लिंक

भारत की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइंस - bhaarat kee sabase badee ghareloo eyaralains

चाइना इंटरनेशनल कैपिटल कॉर्प को साल 2019 के मुकाबले साल 2021 में एयर ट्रैफिक लेवल में 15 फीसदी की उछाल का अनुमान है।

  • साल 2019 के मुकाबले साल 2021 में एयर ट्रैफिक लेवल में 15 फीसदी की उछाल का अनुमान
  • पैसेंजर ट्रैफिक में सुधार के लिए साल 2024 तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

दुनिया के टॉप 10 एयरलाइंस शेयर में से 9 शेयर अकेले चीनी एयरलाइन कंपनियों के हैं। इस लिस्ट में भारत की एकमात्र एयरलाइन कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड यानी इंडिगो शामिल है। चाइनीज एयरलाइंस कंपनियों के शेयर में आई तेजी की वजह क्रूड ऑयल की घटती कीमतें और लोकल करेंसी यूआन की मजबूती है।

एयरलाइंस शेयरों में बढ़त

चाइनीज एयरलाइंस शेयरों में लगातार तीसरे महीने बढ़त बरकरार रही। टॉप शेयरों की लिस्ट में शामिल एयर चाइना लिमिटेड में डबल डिजिट की बढ़त देखी गई। जबकि लिस्ट में छठे स्थान पर काबिज भारतीय एयरलाइन इंटर ग्लोब ( जो भारत की सबसे बड़ी कैरियर इंडिगो को ऑपरेट करती है ) के स्टॉक में 13 प्रतिशत की बढ़त रही। इस लिस्ट में सबसे ऊपर स्प्रिंग एयरलाइन कंपनी का शेयर है, जिसमें लगभग 22 प्रतिशत की बढ़त है।

पहली छमाही में घाटा

ब्लूमबर्ग के मुताबिक चीन की तीन बड़ी एयरलाइंस कंपनियों को इस साल की दूसरी छमाही में मुनाफे का अनुमान नहीं है। इसमें एयर चाइना, चाइना सदर्न एयरलाइंस कंपनी और चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस कॉर्प शामिल हैं। इन कंपनियों को इसी साल की पहली छमाही में प्रत्येक को लगभग 8 बिलियन यूआन (8.58 हजार करोड़ रुपए) का घाटा हुआ है।

घरेलू मार्केट का मिला फायदा

रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी का असर चाइनीज एयरलाइंस पर भी पड़ा, लेकिन बड़े घरेलू मार्केट के चलते इसमें रिकवरी करने में सफल रही। दूसरी ओर लोकल करेंसी यूआन में मजबूती का भी फायदा मिला। इससे एयरलाइंस को फ्यूल की कीमत और कर्ज दोनों पर कम खर्च करना पड़ रहा है। इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट का भी असर रिकवरी पर पड़ा है।

एयर ट्रैफिक लेवल में उछाल की उम्मीद

चाइना इंटरनेशनल कैपिटल कॉर्प को साल 2019 के मुकाबले साल 2021 में एयर ट्रैफिक लेवल में 15 फीसदी की उछाल का अनुमान है। दरअसल अक्टूबर के शुरुआत में नेशनल हॉलिडे के चलते ट्रैफिक बढ़ने की उम्मीद है। इससे पहले कोरोना संकट के बीच दुनियाभर में हवाई उड़ाने लगभग ठप हो गई थी। स्वास्थ्य चिंताओं के चलते पैसेंजर्स भी हवाई यात्रा करने से बच रहे हैं। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मुताबिक पैसेंजर ट्रैफिक में सुधार के लिए साल 2024 तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

वैक्सीन के वितरण के लिए कार्गो जहाज की जरुरत

वहीं आईएटीए ने कोरोना संकट के बीच 8 हजार बोइंग 747 विमानों की जरुरत बताई है। दरअसल आने वाले दिनों में दुनियाभर में वैक्सीन वितरण के लिए इसकी जरुरत होगी। एसोसिएशन का कहना है कि वैक्सीन निर्माण अपने आखिरी चरण पर है। ऐसे में प्रति व्यक्ति तक पहुंच के लिए इसका वितरण करना आसान नहीं होगा।

आईएटीए के मुख्य अधिकारी एलेक्जेंडर डे जूनियाक का कहना है कि कोविड-19 के वैक्सीन की सुरक्षित डिलिवरी के लिए पहले से ही प्लानिंग करना होगा। इसके लिए कार्गो जहाजों की आवश्यकता पड़ेगी। बता दें कि 140 वैक्सीन शुरुआती फेज में हैं, जबकि करीब दो दर्जन वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल किया जा रहा है।

Curated by दीपक वर्मा |

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Oct 26, 2022, 6:52 PM

Most Punctual Airlines In India 2022: भारत में सबसे पंक्‍चुअल एयरलाइंस में से टॉप 3 टाटा की हैं। IndiGo देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है। उसकी 84.1 प्रतिशत फ्लाइट्स ऑन-टाइम रहती हैं।

  • भारत की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइंस - bhaarat kee sabase badee ghareloo eyaralains

    Vistara है देश की सबसे पंक्‍चुअल एयरलाइन

    वक्‍त से फ्लाइट्स चलाने में टाटा ग्रुप की Vistara की सबसे आगे है। DCGA की ओर से जारी सितंबर का डेटा बताता है कि विस्‍तारा की 91 प्रतिशत फ्लाइट्स ऑन-टाइम रहीं।

  • भारत की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइंस - bhaarat kee sabase badee ghareloo eyaralains

    पंक्‍चुएलिटी में दूसरे नंबर पर Air Asia

    TATA ग्रुप की ही Air Asia वक्‍त के मामले में दूसरे नंबर पर है। सितंबर 2022 में एयर एशिया की 89.8% फ्लाइट्स ऑन-टाइम रहीं।

  • भारत की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइंस - bhaarat kee sabase badee ghareloo eyaralains

    नंबर 3 एयर इंडिया, यूं ही नहीं TATA पर देश को भरोसा

    सबसे पंक्‍चुअल एयरलाइंस की लिस्‍ट में तीसरा नाम Air India का है। इसका मालिकाना हक भी टाटा ग्रुप के पास है। मतलब भारत में वक्‍त की सबसे पाबंद टॉप 3 एयरलाइंस को TATA ऑपरेट करता है। ऐसे ही नहीं, टाटा ब्रैंड पर भारतीय भरोसा करते हैं।

  • भारत की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइंस - bhaarat kee sabase badee ghareloo eyaralains

    IndiGo की लगातार खराब हो रही हालत

    पंक्‍चुएलिटी के मामले में देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo की हालत खराब होती जा रही है। मार्केट में 57.7% की हिस्‍सेदारी वाली इंडिगो अप्रैल 2022 तक सबसे पंक्‍चुअल घरेलू एयरलाइन थी। उस वक्‍त ऑन-टाइम फ्लाइट्स 94-95% तक पहुंच गई थी। सितंबर 2022 में IndiGo की 84.1% फ्लाइट्स ऑन-टाइम रहीं।

  • भारत की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइंस - bhaarat kee sabase badee ghareloo eyaralains

    SpiceJet की हालत में भी नहीं सुधार

    सबसे पंक्‍चुअल एयरलाइंस की लिस्‍ट में स्‍पाइसजेट 5वें नंबर पर है। सितंबर 2022 में उसकी 78.4% फ्लाइट्स ऑन-टाइम रहीं।

  • भारत की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइंस - bhaarat kee sabase badee ghareloo eyaralains

    Alliance Air की सिर्फ 65.3% फ्लाइट्स वक्‍त से

    सितंबर 2022 के महीने में अलायंस एयर की सिर्फ 65.3% फ्लाइट्स ऑन-टाइम रहीं।

  • भारत की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइंस - bhaarat kee sabase badee ghareloo eyaralains

    सबसे बुरा हाल Go First का

    वक्‍त से फ्लाइट्स ऑपरेट करने में सबसे बुरी हालत Go First की है। नाम से उलट गो फर्स्‍ट की फ्लाइट्स सितंबर 2022 में सबसे ज्‍यादा लेट हुईं।

  • भारत की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइंस - bhaarat kee sabase badee ghareloo eyaralains

    पंक्‍चुएलिटी: भारत की बेस्‍ट एयरलाइंस कौन सी है?

    DCGA के अनुसार, वक्‍त से फ्लाइट्स ऑपरेट करने के मामले में विस्‍तारा नंबर एक है। नंबर 2 पर एयर एशिया है। एयर इंडिया नंबर 3 पर है। इंडिगो चौथे पायदान पर खिसक गई है। स्‍पाइसजेट का नंबर 5वां है। अलायंस एयर छठे नंबर पर है और सबसे आखिरी में गो फर्स्‍ट का नाम है।

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी कौन सी है?

इंडियन एयरलाइंस' भारत की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी है।

भारत की दूसरी सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन कौन सी बनी है?

एयरलाइन, विस्तारा ने जुलाई 2022 के महीने के लिए DGCA द्वारा हाल ही में जारी भारत के हवाई यातायात डेटा के अनुसार एक बड़ा मील का पत्थर हासिल किया है। DGCA के आंकड़ों के अनुसार, विस्तारा भारत में दूसरी सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन बन गई है।

सबसे अच्छी एयरलाइंस कौन सी है?

भारत में बेस्ट एयरलाइंस की सूची में इंडिगो को पहला स्थान मिला। यह भारतीय कम लागत वाली एयरलाइन है जिसका मुख्यालय गुड़गांव, हरियाणा, भारत में है। एयरलाइन की स्थापना 2006 में इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज के राहुल भाटिया और संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित राकेश गंगवाल द्वारा एक निजी कंपनी के रूप में की गई थी।

भारत की सरकारी एयरलाइन कौन सी है?

एअर इंडिया (अंग्रेज़ी: Air India); भारत की ध्वज-वाहक विमान सेवा है। यह भारत सरकार की चलाई हुई दो विमानसेवाओं में से एक है (दूसरी है इंडियन एयरलाइंस जिसका एयर इंडिया में विलय हो चुका है)।