बिहार दरोगा का फिजिकल क्या है? - bihaar daroga ka phijikal kya hai?

Bihar Police Daroga Bharti बीपीएसएससी की ओर से हो रहा दारोगा के लिए फिजिकल टेस्ट के नियमों में इस बार परिवर्तन बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) पटना हाई स्कूल में हो रहा फिजिकल टेस्ट हर युवा के लिए जरूरी है यह जानना।

पटना, जागरण संवाददाता। BPSSC Recruitment Physical Test: बिहार पुलिस और जेल विभाग में दारोगा और सहायक अधीक्षक के पदों के लिए शारीरिक परीक्षा देने में जुटे अभ्‍यर्थियों के लिए बड़ी और महत्‍वपूर्ण सूचना है। बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग यानी बीपीएसएससी (Bihar Police Sub-ordinates Service Commission) की ओर से पुलिस अवर निरीक्षक (Police Sub Inspector), प्रवर अवर निरीक्षक, कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय के सहायक अधीक्षक कारा (Assistant Superintendent Jail) आदि के मेंस में सफल उम्मीदवारों की शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। आयोग ने तय किया है कि ऊंची कूद में टाइगर जंप को अनुमति नहीं दी जाएगी।

ऊंची कूद के तरीके में किया गया है बदलाव

आयोग की ओर से इन पदों के लिए लिखित परीक्षा में सफल उम्‍मीदवारों का बारी-बारी से पटना हाई स्कूल में इसके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जा रही है। शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत दौड़, ऊंचाई जांच, सीना जांच, ऊंची कूद आदि टेस्ट लिया जा रहा है। पहली बार आयोग की ओर से ऊंची कूद में बदलाव कर टाइगर जंप को बैन किया गया है। इसके बदले में अभ्यर्थियों को सीजर जंप करनी होगी।

जानिए क्‍या फर्क है टाइगर जंप और सीजर जंप में

टाइगर जंप में अभ्यर्थी सिर के बल छलांग लगाते हैं, जबकि सीजर जंप में पैर को आगे कर कूदना पड़ता है। टाइगर जंप की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को इससे थोड़ी निराशा हुई है। इससे अभ्यर्थियों में आक्रोश है। बदलाव को लेकर आयोग के ओएसडी से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने मैसेज व फोन का कोई जवाब नहीं दिया।

2446 पदों के लिए हो रही है बहाली

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के बैनरर तले पुलिस अवर निरीक्षक समेत अलग-अलग कोटि‍ के 2446 खाली पदों के लिए शारीरिक जांच परीक्षा (Physical Efficiency Test) 15 मार्च से ही जारी है। इन पदों के लिए मुख्‍य लिखित परीक्षा 29 नवंबर को आयोजित की गई थी। शारीरिक परीक्षा में रिक्‍ति‍यों के करीब छह गुना अभ्‍यर्थियों को बुलावा भेजा गया है।

Edited By: Shubh Narayan Pathak

हिंदी न्यूज़ करियरBPSSC Bihar Police SI PET Admit Card : जारी हुए बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट पीईटी एडमिट कार्ड

BPSSC Bihar Police SI PET Admit Card : बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली पीईटी के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

बिहार दरोगा का फिजिकल क्या है? - bihaar daroga ka phijikal kya hai?

Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 27 May 2022 01:55 PM

BPSSC Bihar Police SI PET Admit Card : बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पीईटी जून माह में पहले सप्ताह में आयोजित होने जा रही है। बीपीएसएससी ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 14,856 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया है। मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर इन 14,856 उम्मीदवारों को पीईटी के लिए बुलाया गया है। ये भर्ती परीक्षा बिहार पुलिस में एसआई के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों को भरने के लिए हो रही है।

शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियम
निम्न शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को सफल होना अनिवार्य होगा ।
(1) दौड़ -
पुरुषों के लिए-
एक मील की दौड़ के लिए समय सीमा - 6 मिनट 30 सेकेण्ड (इससे अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित होंगे)।

महिलाओं के लिए-
एक किलोमीटर की दौड़ के लिए समय सीमा - 6 मिनट (इससे अधिक समय लेने वाली अभ्यर्थी असफल घोषित होंगी)।
(2) ऊंची कूद -
पुरुषों के लिए - न्यूनतम 4 (चार) फीट
महिलाओं के लिए - न्यूनतम 3 (तीन) फीट
(3) लम्बी कूद -
पुरुषों के लिए - न्यूनतम 12 (बारह) फीट
महिलाओं के लिए - न्यूनतम 9 (नौ) फीट
(4) गोला फेंक -
पुरुषों के लिए - 16 पाउण्ड का गोला
न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा ।
महिलाओं के लिए - 12 पाउण्ड का गोला
न्यूनतम 10 (दस) फीट फेंकना होगा ।

इससे पहले दारोगा-सार्जेंट की मुख्य परीक्षा 24 अप्रैल को आयोजित हुई थी। आयोग ने बीते 26 दिसम्बर को प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित की थी। इसका रिजल्ट 2 फरवरी को जारी किया गया था। मुख्य परीक्षा के लिए 47900 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। 47900 अभ्यर्थियों में से 2774 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में अनुपस्थित रहे। 3 ने दूसरी शिफ्ट की परीक्षा नहीं दी। कुल 45123 ने दोनों शिफ्ट की मुख्य परीक्षा दी थी। इनमें से कुल 14,856 उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा पास की है। 

बिहार दरोगा का फिजिकल क्या है? - bihaar daroga ka phijikal kya hai?

बिहार दरोगा फिजिकल में क्या क्या होता है?

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के मुताबिक, शारीरिक दक्षता परीक्षा में 5 टेस्ट होते हैं। सबसे पहले दौड़ (रनिंग) होती है। इस टेस्ट में 8149 लड़के शामिल हुए, जिनमें से 3282 ही इसमें सफल हुए। दूसरी ओर गर्ल्स कैंडिडेट की बात करें तो 4499 में 3804 ने इसमें कामयाबी हासिल की है।

बिहार दरोगा में हाइट कितनी चाहिए?

Bihar Daroga ke Liye Height सामान्य वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग (General/ OBC) पुरुष उम्मीदवार की हाइट 165 cm होना चाहिए. और सीना (Chest) बिना फुलाए 81 cm से 86 cm होना चाहिए.

बिहार दरोगा के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए?

दरोगा बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास करना होगा. स्नातक पास करने के बाद दरोगा भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा. पुलिस विभाग समय-समय पर दरोगा भर्ती के लिए अधिसूचना (Notification) जारी करती है.

दरोगा बनने के लिए कितना पढ़ना पड़ता है?

2. दरोगा(Sub Inspector) के लिए Qualification एवम syllabus. दरोगा बनने के लिए न्यूनतम क्वालिफिकेशन Graduation (Any Stream) रखी गई है जो कि किसी भी प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त होनी चाहिए। जैसा कि आपको बताया गया यह एक प्रतियोगी परीक्षा के द्वारा कराए जाने वाली भर्ती है जिसमें 4 Subjects महत्वपूर्ण होते हैं।