बिहार के राष्ट्रपति कौन है 2022 - bihaar ke raashtrapati kaun hai 2022

राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान किया जाना है. बिहार में होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. निर्वाचन आयोग की ओर से प्रेक्षक की नियुक्ति कर दी गयी है. बिहार विधानसभा के 242 सदस्य आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बिहार विधानसभा स्थित लाइब्रेरी के सभागार में मतदान की प्रक्रिया होगी. इस चुनाव में विधायक के अलावा लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसद वोटर होते हैं.

बिहार में वोटों का कूल मूल्य 81066 

बिहार में सांसदों की संख्या कुल 56 है. इनमें लोकसभा के 40 और राज्यसभा के 16 सदस्य हैं. साथ ही यहां की विधानसभा में विधायकों की संख्या 243 है. फिलहाल आरजेडी के अनंत सिह अब विधायक नहीं है. लिहाजा कुल विधायकों की संख्या 242 ही है. राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के एक विधायक के वोट का मूल्य 173 है. इस तरह 242 के हिसाब से विधायकों के कुल वोट की वैल्यू 41866 है. राज्यसभा और लोकसभा के हर सांसदों के वोट की वैल्यू देश भर में 700 है. इस आधार पर बिहार के 56 सांसदों को जोड़ दें तो उनके वोट की कीमत 39200 है. कूल आकड़ों की बात करें तो राष्ट्रपति चुनाव के लिए बिहार के पास राज्यसभा, लोकसभा और विधानसभा तीनों मिला कर कुल 81 हजार 66 मूल्य के वोट हैं.

भाजपा के पास कूल वोट 28,721

बिहार विधानसभा में भाजपा के 77 विधायक हैं, जबकि लोकसभा में इसकी सदस्यों की संख्या 17 है और राज्यसभा में पांच सांसद हैं. इस हिसाब से भाजपा के बिहार में कुल वोट वैल्यू की संख्या 28,721 है. राज्य में दूसरी बड़ी वोट वाली पार्टी जदयू है. विधायक और सांसदों के वोट के हिसाब से जदयू के वोट की ताकत 22,485 है. इनमें विधायकों की कुल 45 वोटरों के 7785 और लोकसभा के 16 सांसद व राज्यसभा के पांच सांसदों के 14,700 वोट वैल्यू है.

बिहार के राष्ट्रपति कौन है 2022 - bihaar ke raashtrapati kaun hai 2022

राजद तीसरे नंबर की पार्टी 

बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी राजद है. विधानसभा में इसके विधायकों की संख्या 79 है. इस हिसाब से राजद विधायकों और पांच सांसदों के कूल वोट 17167 है. वहीं कांग्रेस के पास बिहार में 4687 वोट वैल्यू है और माले के पास 2076 है. इसी तरह अन्य दलों के पास भी अपनी अपनी वोट वैल्यू है. बिहार में भी एनडीए का पलड़ा भारी है.

Follow us on Social Media

  • Presidential election
  • Bihar Assembly
  • Bihar news

Share Via :

Published Date Mon, Jul 18, 2022, 8:39 AM IST

बिहार के राष्ट्रपति का क्या नाम है?

राम नाथ कोविन्द.

बिहार के प्रथम राष्ट्रपति कौन है?

राजेन्द्र प्रसाद जी का जन्म 3 दिसम्बर, 1884 में बिहार के सीवान जिले के एक छोटे से गांव जीरादेई में हुआ। आजाद भारत के वह पहले राष्ट्रपति है जिन्होंने राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला। डॉ राजेंद्र प्रसाद वह व्यक्ति है जिन्हे इस पद पर दो बार कार्य संभालने का मौका मिला। 3.1 भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?

भारत का राष्ट्रपति कौन बना है?

इससे पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल भारत की पहली महिला राष्ट्रपति है। 25 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति का पद रामनाथ कोविंद को प्राप्त हुआ जो भारत के 14वे राष्ट्रपति थे। वर्तमान में द्रौपदी मुर्मू भारत की दूसरी महिला राष्ट्रपति है। 25 जुलाई 2022 को भारत की पन्द्रहवीं राष्ट्रपति बनी है।

भारत का उप राष्ट्रपति कौन है 2022 today?

भारत में राष्ट्रपति के बाद उपराष्ट्रपति का पद कार्यकारिणी में दूसरा सबसे बड़ा पद होता है। भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा के अध्यक्ष के तौर पर विधायी कार्यों में भी हिस्सा लेता है। भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ हैं जो 7 अगस्त 2022 को चुने गये थे।