बाघ कहाँ रहता है और उसके परिवार में कौन कौन है? - baagh kahaan rahata hai aur usake parivaar mein kaun kaun hai?

बाघ कहाँ रहता है और उसके परिवार में कौन कौन है? - baagh kahaan rahata hai aur usake parivaar mein kaun kaun hai?


''सुनो-सुनो। सभी राज्यवासियों को सूचना दी जाती है कि राज्य में बाघों की संख्या बढ़ाये जाने का विधेयक पास हो गया है। बाघों को मारने पर पाबंदी लगा दी गई है। इसलिए जो भी बाघों पर अत्याचार करेगा या फिर 'इंक्वायरी टीम' जिसके खिलाफ भी सबूत पेश करेगी, उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। बाघ हमारा राष्ट्रीय पशु है। इसको मारने पर राज्य की छवि पर प्रभाव पड़ सकता है। अतः जनता को सूचना दी जाती है कि बाघों को उचित मान-सम्मान दें। सुनो-सुनो-सुनो.। ''आखिर बाघ मारने पर आदमी को सजा देना कितना जायज है। कभी बाघ आदमी को मार देता है और कभी आदमी बाघ को। ये सिलसिला सदियों से चला आ रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है कि बाघ को मारने की बहादुरी पर पुरस्कार नहीं, सजा मिली है। बाघों की घटती हुई संख्या और आदमी की बढ़ती हुई जनसंख्या के बीच कुछ लोग बाघों को बचाने में लगे हैं और कुछ लोग घर बचाने में। बाघ और बाघ को मारने वाले तीन हजार फिट से लेकर बारह हजार फिट तक पाये जाते हैं। बाघों को बचाने वाले एसेम्बली, संरक्षण समितियों, आन्दोलन, महकमों, जलूसों और हर उस जगह पाये जाते हैं, जहाँ बाघ ने दहशत नहीं फैला रखी हो। वहाँ न तो किसी के घर में बाघ घुसता है और न बच्चों व जानवरों की सुरक्षा में जाग-जाग कर रात बितानी पड़ती है। वहाँ सिर्फ 'पोस्टमार्टम' की रिपोर्ट और मुआवजे की रकम तय की जाती है। कई बाघ परिवार इससे लाभान्वित हुए हैं। हाँ, ये अलग बात है कि कभी-कभार आदमी का मुआवजा भी दे दिया जाता है।
आजकल आदमी को इतनी फुरसत कहाँ है कि बाघ का शिकार करने के लिए जंगलों की खाक छाने। हाँ बाघ जरूर गाँवों में घुस आता है। जानवर को आदमखोर कहने से पहले पूरी तहकीकात करना जरूरी है। अगर धोखे से कोई दूसरा बाघ मारा जाता है तो उसे 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट' के आधार पर आदमखोर साबित किया जा सकता है। लेकिन यह सुविधा केवल सरकारी महकमों के लिए है। आदमी बाघ की खाल, नाखून और दाँत निकाल कर बाकी 'पोस्टमार्टम' के लिए छोड़ जाता है तो बाघ आदमी को  आधा खाकर, आधा 'पोस्टमार्टम' के लिए छोड़ जाता है। एक निरीह बाघिन जिसके पेट में बच्चे थे, पता नहीं क्यों एक किसान के घर में घुस आई। इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। गर्भवती थी, शायद 'फास्ट फूड' खाने का मन कर गया हो या फिर उन दिनों 'वर्ल्ड कप' हो रहा था, हो सकता है कि स्कोर पूछने आई हो। चाहे वह किसी भी कारण आई हो, उसे मारा क्यों ? उसे तो भारत सरकार की 'जच्चा-बच्चा सुरक्षा योजना' में अस्पताल ले जाना चाहिए था। सुरक्षित प्रसव करवा कर ईनाम पाना चाहिए था। लेकिन आदमी की क्रूरता तो देखिये उसे मार डाला। इससे बड़ा महापाप कुछ नहीं हो सकता। इसके अपराधी को प्रायश्चित के लिए हरिद्वार नहीं जेल भेजा जाना चाहिए। जानवर को जंगली या आदमखोर कहने से पूर्व हमें अपने समाज में भी एक नजर डाल लेनी चाहिए। बाघिन के मरने से कुछ दिन पहले एक गर्भवती औरत को पीट-पीट कर मार डाला। एक दूसरी गर्भवती को घर से निकाल दिया। जानवर में सबसे बड़घ्ी खूबी यह है कि वह 'बेजुबान' है, जबकि आदमी बहस के अलावा मुकदमे भी कर सकता है। आखिर हिरनों ने तो कभी बाघ के खिलाफ कहीं कोई याचिका दर्ज नहीं कराई है। आदमी को इस बात से सबक लेना चाहिए। इसीलिए कुछ लोग 'बेजुबानों' की जुबान सीख गये हैं, गुपचुप बाघों से समझौते करते हैं और बाघों का पता बताने वाली 'लोमंड़ियों” को तरह-तरह के रंगों का 'डिस्काउंट ऑफर' देते हैं। कुछ लोग तो इससे भी आगे निकल गये हैं। उन्होंने बाघों की 'वोटर आईडी' बनवाकर उन्हें मतदाता सूची में डाल दिया है। मतदान के दिन वह हर आठ-दस लोगों के पीछे एक बाघ लाईन में खड़ा कर देते हैं। ऐसे ही लोग बाघों को संरक्षण देकर कई 'सरकारी योजनाओं' का लाभ उठाते हैं ।
बाघ समुदाय अपने बच्चों के अलावा कुछ नहीं पालता है। जबकि आदमी जानवरों के साथ-साथ गलतफहमी भी पालता है। अभी कुछ साल पहले साठ बरस की रमोती देवी ने बाघ का जमकर सामना किया और अन्त में दराँती से बाघ का गला रेत दिया। दूसरी घटना में स्कूल जाते बच्चों ने बाघ का हमला नाकाम कर दिया और उसे घेर कर मार डाला। मीडिया ने बढ़ा चढ़ा कर बहादुरी का पुरस्कार दिलवा दिया। इसी गलतफहमी में पड़कर एक परिवार ने अपने आगन में आई बाघिन को मार डाला। इस बार बाघिन का पोस्टमार्टम किया गया तो वह गर्भवती पाई गयी। सो पुरस्कार के बदले उस परिवार के वारंट निकाल दिये गये। ईनाम के लालच में वन विभाग और पुलिस की टुकडिघ्याँ उनकी तलाश में जुट गई। उस परिवार को लेने के देने पड़ गये! मुखिया की मैं इस तरह की घटनाओं से बहुत डरा हुआ रहता हूँ। न तो मैं आदमी बचाने के पक्ष में हूँ और न बाघ। मैं तो खुद झंझटों से बचना चाहता हूँ। जब 'बाघ बचाओ रैली' निकलती है तो मैं उसमें चला जाता हूँ और जब 'आदमी बचाओ रैली' निकलेगी तो मैं उस में भी चला जाऊँगा। आजकल बाघिन को मारने की वजह से जगह-जगह छापे पड़ रहे हैं। आदमी की हत्या का फैसला होने में भले ही सालों लग जायें, पर जानवर के मामले में हर कोई जज बनकर फैसला सुनाने लगता है। जगह-जगह चर्चाएँ होने लगती हैं कि जिसके खिलाफ भी शक हो उसे हिरासत में लिया जा सकता है। 
किसी भी समय रेड पड़ सकती है। पहले सिर्फ बाघ का डर था, अब पुलिस और वन विभाग वालों ने भी बाघ की खाल ओढ़ ली है। कब कौन आ धमके, नतीजा एक ही होना है। मेरी बीबी एक दिन कोई चीज छुपाते हुए बोली, ''इसे यहीं रहने देना, बाहर मत निकालना।'' मैंने पूछा-''इसमें क्या है ?'' वो बोली-''इसमें शिवजी की फोटो है। जिसमें उन्होंने बाघ की खाल लपेटी है। कहीं इंक्वायरी हो गई तो३ किसी ने पूछ लिया इसके पंजे और दुम कहाँ हैं तो तुम तो जानते हो हमसे पूरा पड़ोस जलता है। किसी ने अगर ये कह दिया, शिवजी अक्सर इनके घर आते-जाते रहते हैं तो३.इसे यहाँ से बाहर मत निकालना। हाँ, तस्वीर हटाने से वहाँ जो खाली जगह बन गई है, उसे भरने के लिए 'बराक ओबामा' का बड़ा वाला पोस्टर ले आना।''


बाघ कहाँ रहते हैं?

बाघ या व्याघ्र (Tiger) जंगल में रहने वाला मांसाहारी स्तनधारी पशु है। यह अपनी प्रजाति में सबसे बड़ा और ताकतवर पशु है। यह तिब्बत, श्रीलंका और अंडमान निकोबार द्वीप-समूह को छोड़कर एशिया के अन्य सभी भागों में पाया जाता है। यह भारत, नेपाल, भूटान, कोरिया और इंडोनेशिया में अधिक संख्या में पाया जाता है।

बाघ के कितने बच्चे थे Class 5?

उसके दो बच्चे हैं। बाघिन पूरा पहरा देती है। बाघ या तो सोता है या बच्चों के साथ खेलता है।

बाघ आया उस रात कविता में बाघ कहाँ रहता था?

उसने अपने बाबा से कहा-बाघ उस रात को आया था। अतः आप बाहर नहीं निकलना। वह किसी भी समय कभी भी आ सकता है। वह बाघ झरने के पास रहता है।

बाघ की उम्र क्या होती है?

आमतौर पर बाघों की औसत आयु 15 से 16 वर्ष मानी जाती है।