August में पैदा हुए बच्चे कैसे होते हैं? - august mein paida hue bachche kaise hote hain?

वेसे तो पूरे साल के हर दिन ही इस दुनिया में बच्चे जन्म लेते है| पर क्या आपको पता है की किस महीने में जन्मे बच्चो का बड़े होकर स्वभाव कैसा होता है| आपने बहुत से बच्चे देखे होंगे जो बहुत ही चतुर होते है और कुछ बहुत ही भोले होते है, तो कुछ अच्छी किस्मत वाले होते है| आज हम आपके जन्म लेने वाले महीने के बारे में बात करने जा रहे है| क्योंकि जिस महीने में आपने जन्म लिया है वह आपके भविष्य से जुड़ा हुआ होता है|

वैसे तो हर दिन और माह की एक विशेष प्रकृति होती है। इस दौरान जब भी किसी जातक का जन्म होता है तो उसके गुण-दोषों में माह और दिन का भी योगदान होता है। ज्योतिष (Astrology) में आपके जन्म का दिन और तारीख के साथ-साथ महीनो का भी बहुत बड़ा महत्व होता है। इसलिये आज हम साल के दूसरे महीने यानि की अगस्त माह में जन्मे लोगो के बारे में आपको 10 रोचक बातें बताने जा रहे है, जो सायद ही आपको पता हो|

1. अगस्त में जन्म लेने वाले लोग एक नंबर के कंजूस होते हैं। इन्हें अत्यंत टेलेंटेड और मनी माइंडेड भी कह सकते हैं। यह जितने सज्जन दिखाई पड़ते हैं उतने होते नहीं हैं। यह लोग साम, दाम दंड भेद की नीति को मानने वालों में से होते है।

2. अगस्त में जन्म लेने वाले लोगों में एक शानदार और वैभवशानली जीवन यापन की प्रबल इच्‍छा होती है और इसे यह अपने जीवन में पुरा करना चाहतें हैं। इस माह में जन्‍म लेने वालें लोगो का गुरू सूर्य होता है तो ये कभी-कभी अपने जीवन में उग्र स्‍वभाव से भी परेशान रहते है। इनके दिमाग में सब कुछ ऐश, आराम, और विलासीतापुर्ण जीवन जीने की इच्‍छा हमेशा हावी रहती है जिसके फलस्‍वरूप कभी कभी ये हठ, क्रोध, हिंसा का भी सर्मथन करतें हैं।

3. अगस्त में जन्म लेने वाले लोग अजनबियों से जल्दी बात नहीं करते है। इसका यह मतलब नहीं है कि यह किसी के साथ बात नहीं करते हैं| यह हर किसी को अपना दोस्त नहीं बनाते है, लेकिन जब यह किसी से दोस्ती करते है तो बेहद सच्चे दोस्त साबित होते हैं। इनके विश्वास को प्राप्त करना बहुत मुश्किल होता है, यह लोग बहुत कम लोगों पर भरोसा करते हैं।

4. अगस्त में जन्म लेने वाले लोगों में प्रतिभा का जवाब नहीं। कला, साहित्य और विभिन्न रचनात्मक विधाओं में यह अपनी विशिष्ट पहचान बनाते हैं। इनके भीतर सौन्दर्य बोध कमाल का है। यह लोग अपनी मर्जी के मालिक होते हैं। जिद या कहें बेकार की जिद इनको आगे बढ़ने से रोकती है। कई बार यह खुद अपनी अच्छी भली तैरती नाव को डुबो लेते हैं और फिर शहीद होने का ढोंग करते हैं।

5. अगस्त में जन्म लेने वाले लोग प्यार के मामले में ज्यादा समझदार नहीं होते है। इस माह में जन्मे खूबसूरत लोगों के पार्टनर साधारण होते हैं। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो लंगूर के हाथ में अंगूर की जोड़ी कहा जाएगा। लड़कियां थोड़ी फ्लर्टी टाइप की होती हैं। हालांकि कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपने जीवन साथी से बेतहासा प्यार करते हैं लेकिन ऐसा बहुत कम होता है।

6. अगस्त में जन्म लेने वाले लोगों की सामान्‍य लंबाई के होतें है, इनकी कद काठी मजबूत और सुदृण होती हैं। इनके सिर पर र्प्‍याप्‍त बालों में कमी भी देखने को मिलती हैं। वैसे इनका स्‍वास्‍थ सामान्‍य ही रहता है, लेकिन वृद्वा अवस्‍था में इन्हें गठिया, और चर्म रोग से ज्‍यादा परेशान देखा जाता हैं। इन लोगों को युवा अवस्‍था में अपने खान-पान पर विशेष ध्‍यान देना चाहिए क्‍योंकि इस अवस्‍था में यह लोग कुछ ऐसी गलतियां कर जातें है जिसका फल उन्‍हे आगे चलकर शारिरीक पिड़ा के रूप में भोगना पड़ता हैं।

7. अगस्त में जन्म लेने वाले लोग जुबान के बेहद कड़वे होते हैं, लोग आपकी पर्सनेलिटी से प्रभावित होकर आपके पास आते हैं, और आपकी बाते सुनकर कतरा कर निकल जाते हैं। आप खूबसूरत है इसमें कोई दो राए नहीं। लेकिन इस खूबसूरती के साथ मन की खूबसूरती लगभग लापता है। आपको घमंडी कहना गलत नहीं होगा। पैसों के सामने रिश्ते-नाते-दोस्ती-प्यार सब आपके लिए बकवास है। एक-एक पैसे का हिसाब रखते हैं।

8. अगस्त में जन्म लेने वाली कन्याए एक नंबर की फ्लर्ट होती है, लेकिन लगती है जमाने भर की मासूम। इतनी सफाई से लड़के फंसाती है कि बेचारा हलाल होने तक इसी भ्रम में रहता है कि उसके जैसा भाग्यशाली कोई नहीं। इनकी खासियत यह होती है कि यह ऊपर से अबोध होने का स्वांग बखूबी रच लेती है और दुनिया को भी कानों-कान खबर नहीं होती। लेकिन शादी के मामले में अक्सर बेवकूफी का परिचय देती हैं। किसी भी लल्लू के साथ बंधकर सबको चौंका देती है।

9. अगस्त में जन्म लेने वाले लोगों का भाग्य बहुत प्रबल होता है। ये लोग बहुत लकी होते हैं। यह लोग आजाद ख्यालों के भी होते हैं। इसके अलावा यह लोग शक भी ज्यादा करते हैं। जिस व्यक्ति के बारे में गलत राय बना लेते हैं उसे मरते दम तक वैसा ही मानते हैं। इन्हें दूसरे व्यक्तियों की राय मानना अपनी बेइज्जती के समान लगता है। ये लोग दो रूपों में जीवन यापन करते हैं। ये लोग ऊपर से तो बाहरी समाज के लिए सख्त नजर आते हैं, लेकिन जो लोग इनके करीब होते हैं उनके लिए ये बहुत ही सौम्य हृदय वाले माने जाते हैं।

10. अगस्त में जन्म लेने वाले लोगों की जीवनशैली उच्चस्तरीय होती है। यह बडे़ पदों पर बैठते हैं। इस माह में जन्मे लोग बहुत धार्मिक होते हैं। आस्थावान होते हैं। दूसरो की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। दूसरों की सहायता करते समय ये खुद की भी परवाह नहीं करते। इन्हें जीवन भर दांपत्य और संतान सुख मिलता रहता है।

क्या है अगस्त में जन्मे लोगों के लिए शुभ

शुभ अंक: 2, 5, 9
शुभ रंग: स्लेटी, गोल्डन और रेड
शुभ दिन: संडे, फ्राइडे और वेन्सडे
शुभ रत्न: मून स्टोन
सुझाव: शिव मंदिर में दूध और मिश्री चढ़ाएं।

यह अगस्त में जन्म लेने वाले लोगों के बारे में 10 रोचक बातें हैं। अगर आपका जन्म भी अगस्त के महीने में हुआ है तो इस जानकारी से आप अपने बारे में बहुत कुछ जान सकते है हम उमीद करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी| अगर आपके मन में कुछ संका हे तो Coment बॉक्स में कमेन्ट कर के हमे जरुर बताए|

जनवरी माह में जन्म लेने वाले लोगो की 10 दिलचस्प बातें
फरवरी माह में जन्म लेने वाले लोगो की 10 दिलचस्प बातें
मार्च माह में जन्म लेने वाले लोगो की 10 दिलचस्प बातें
अप्रैल माह में जन्म लेने वाले लोगो की 10 दिलचस्प बातें
मई माह में जन्म लेने वाले लोगो की 10 दिलचस्प बातें
जून माह में जन्म लेने वाले लोगो की 10 दिलचस्प बातें
जुलाई माह में जन्म लेने वाले लोगो की 10 दिलचस्प बातें
सितम्बर माह में जन्म लेने वाले लोगो की 10 दिलचस्प बातें
अक्टूबर माह में जन्म लेने वाले लोगो की 10 दिलचस्प बातें
नवम्बर माह में जन्म लेने वाले लोगो की 10 दिलचस्प बातें
दिसम्बर माह में जन्म लेने वाले लोगो की 10 दिलचस्प बातें

Post navigation

अगस्त महीने में पैदा हुए बच्चे कैसे होते हैं?

-ज्योतिष शास्त्र ऐसा मानता है कि अगस्त माह में जन्म लेने वाले लोग अपनी मनमर्जी के मालिक होते हैं. यह थोड़े जिद्दी स्वभाव के होते हैं और इनका ईगो भी बड़ा होता है. अगस्त माह में जन्म लेने वाले लोग रिश्तों को अच्छे से निभाना जानते हैं. यह अपने रिश्तों में ईमानदारी रखते हैं और इन्हें अपनी तारीफ सुनना और करना अच्छा लगता है.

अगस्त में जन्मे लोगों की राशि क्या होती है?

वहीं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों का जन्म अगस्त माह में होता है उन जातकों के स्वभाव में कुछ विशेष ग्रहों का प्रभाव देखने को मिलता है। इस माह जन्मे लोगों के ऊपर सूर्य का विशेष प्रभाव होता है। इसी कारण इस माह में जन्मे लोगों की राशि सिंह होती है।

कौन से महीने में बच्चे का जन्म अच्छा होता है?

जून के महीने में जन्‍म लेने वाले बच्‍चे आशावादी होते हैं। ये बच्‍चे हमेशा अच्‍छी और सकारात्‍मक चीजों पर ध्‍यान देते हैं

25 अगस्त को जन्मे लोग कैसे होते हैं?

आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं