आर्ट साइड से हम क्या बन सकते हैं? - aart said se ham kya ban sakate hain?

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • National
  • Courses Options After 12th For Arts Students, जानिए 12वीं के बाद आर्ट्स के विद्यार्थी कौन से Course में ले सकते है दाखिला

12वीं के रिज़ल्ट के बाद छात्रों को अगर कोई टेंशन होती है तो वो है करियर ऑप्शन चुनने की। स्टडी कोर्स करें या कोई प्रोफेशनस कोर्स, किस कोर्स में सबसे ज्यादा संभावनाएं हैं, कौन सा कोर्स करियर को नई दिशा दे सकता है ये वो तमाम सवाल हैं जो छात्रों के मन में कौंधते रहते हैं। उन सभी सवालों के जवाब हम आपको देने की कोशिश कर रहे हैं ताकि छात्रो की टेंशन थोड़ी ही सही लेकिन कम हो सके। बात कला या मानविकी जैसे विषयों की करें तो इस स्ट्रीम से जुड़े छात्रो को निराश होने की कोई ज़रूरत नहीं क्योंकि कला की तरह ही कला क्षेत्र की संभावनाएं भी असीम हैं। 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम से पास की है तो हम आपको बताते हैं कि आपके सामने कौन कौन से विकल्प खुले हैं।

बैचेलर इन ह्यूमेनिटी एंड सोशल साइंस
12वीं करने के बाद ये डिग्री कोर्स किय जा सकता है। दिल्ली / एनसीआर, कोलकाता, बैंगलोर, मुंबई, पुणे जैसे शहरों में मौजूद कॉलेजों में ये कोर्स करवाया जाता है। इसके लिए प्रवेश परीक्षाएं भी आयोजित होती है।

बीए इन आर्ट्स
ललित और प्रदर्शन कला में पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने के लिए ये डिग्री कोर्स है। 12वीं करने के बाद इस कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है। खास बात ये कि सिर्फ कला विषय का छात्र ही नहीं बल्कि विज्ञान और कॉमर्स के छात्र भी इस कोर्स को करने के योग्य होते हैं। इस कोर्स को करने के बाद संगीत, चित्रकारी, नृत्य और नृत्यशास्त्र, रंगमंच, फिल्म प्रोडेक्शन में छात्र माहिर हो जाता है।

बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए)
बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स यानि बीएफए ललित कला, विजुअल आर्ट्स और परफॉर्मिंग आर्ट्स के क्षेत्र में स्नातक डिग्री है। ये कोर्स दिल्ली / एनसीआर, मुंबई, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद के कई कॉलेजों में कराया जाता है।

बैचलर ऑफ डिजाइन (एनीमेशन)
एनीमेशन में बैचलर ऑफ डिज़ाइन या बीडीएस एक एनिमेटर बनने के लिए डिग्री कोर्स है। किसी भी स्ट्रीम का छात्र ये कोर्स कर सकता है। इस कोर्स के ज़रिए 2 डी / 3 डी एनिमेशन, एनीमेशन फिल्म मेकिंग, ग्राफिक / वेब डिज़ाइन, ध्वनि और वीडियो संपादन, विजुअल इफेक्ट्स की जानकारी दी जाती है।

बीए एलएलबी
बीए एलएलबी यानि बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ लॉज एक लॉ कोर्स है। जिसके लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम आवश्यक प्रतिशत के साथ किसी भी विषय में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करनी ज़रूरी होती है। भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में बीए एलएलबी कार्यक्रम की अवधि 5 साल होती है। इस कोर्स को करने के लिए एंट्रेस एग्ज़ाम क्लीयर करना पड़ता है।

बैचलर ऑफ साइंस (होस्पिटेलिटी एंड ट्रैवल)
बैचलर ऑफ साइंस यानि बीएससी(होस्पिटेलिटी एंड ट्रैवल) मौजूदा वक्त में छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय कोर्स है। 12वीं के बाद किसी भी स्ट्रीम का छात्र इस कोर्स में एडमिशन ले सकता है। कई सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान ये कोर्स करवाते हैं। इसके अलावा बीएचएम यानि बैचलर इन होस्पिटेलिटी एंड ट्रैवल का कोर्स भी किया जा सकता है। 

बैचलर इन जर्नलिज्म
पत्रकारिता के क्षेत्र में भी 12वीं के बाद करियर बनाया जा सकता है। सिर्फ आर्ट्स ही नहीं बल्कि दूसरे स्ट्रीम के छात्र भी इस लाइन में भविष्य बना सकते हैं। कई बड़े विवि और शिक्षण संस्थान पत्रकारिता से संबंधित कोर्स करवाते हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों ही भाषाओं में ये कोर्स करवाया जा रहा है। इस कोर्स को करने के बाद किसी न्यूज़ चैनल, पत्र-पत्रिकाओं, अखबारों, न्यूज़ एजेंसी, मीडिया हाऊस में नौकरी मिल सकती है।

यूं तो परीक्षाओं और रिज़ल्ट जारी होने के बीच काफी समय छात्रों को मिलता है। इस बीच छात्र अपने आगे का लक्ष्य तय कर ही लेते हैं लेकिन फिर भी अगर आपने अब तक अपने आगे की दिशा तय नहीं की है तो ये जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी के ऑप्शन

Best Courses after 12th Arts: कुछ समय पहले तक ऐसा माना जाता था कि केवल साइंस व कॉमर्स वाले स्टूडेंट्स के पास ही अच्छे और ज्यादा करियर ऑप्शन्स होते हैं। लेकिन अब यह सोच बदल रही है। क्योंकि समय के साथ ऐसे की नये कोर्सेस की मांग बढ़ी है, जिनसे आर्ट्स स्टूडेंट्स अलग-अलग क्षेत्रों में सुनहरा भविष्य बना सकते हैं। जहां ऑर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद छात्रों को करियर की चिंता सताने लगती थी, वहीं अब उनके लिए करियर ऑप्शन्स की लंबी लिस्ट मौजूद है। यहां हम आपको ऐसे 10 नये व पुराने लेकिन दमदार करियर ऑप्शन्स के बारे में बता रहे हैं...

बीए (Bachelor of Arts)
बैचलर ऑफ ऑर्ट्स (BA) वर्षों से आर्ट्स से 12वीं करने वालों की पहली पसंद है। भारत की लगभग हर यूनिवर्सिटी यह कोर्स ऑफर करती है। इसमें छात्र इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, इंटरनेशनल रिलेशंस आदि विषयों के साथ ऑनर्स कर सकते हैं।
इनमें बैचलर डिग्री करने के बाद आप मास्टर्स (PG) के साथ हायर स्टडीज कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी प्रोफेसर बन सकते हैं या रिसर्च के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। या फिर ग्रेजुएशन के बाद सीधे बैकिंग, रिटेल, प्रशासनिक सेवाओं या अन्य सरकारी नौकरियों में जा सकते हैं।

बीए एलएलबी (BA LLB)
आर्ट्स से 12वीं करने के बाद आप लॉ के क्षेत्र में जा सकते हैं। आप तीन साल की बीए एलएलबी या पांच साल का इंटीग्रेड एलएलबी कोर्स (Integrated LLB) कर सकते हैं। इसके बाद आप सरकारी या प्राइवेट वकील बन सकते हैं। कई मल्टीनेशनल कंपनियों में भी अच्छे पैकेज पर लीगल कंसल्टेंट्स हायर किए जाते हैं। आप चाहें तो ज्यूडिशियल सर्विसेस के जरिए डिस्ट्रिक्ट जज, सिविल जज के पदों पर नियुक्ति पा सकते हैं।

बीएचएम (Bachelor in Hotel Management)
आजकल होटल इंडस्ट्री और हॉस्पिटैलिटी में भी करियर के अच्छे विकल्प हैं। अगर आपकी रुचि इस फील्ड में है, तो होटल मैनेजमेंट कोर्स चुन सकते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (IHM) समेत कई प्रतिष्ठित संस्थान यह कोर्स कराते हैं। इस कोर्स के बाद देश-विदेश के बेहतरीन होटल्स के विभिन्न विभागों में अपने इंटरेस्ट के अनुसार जॉब कर सकते हैं।

बीएफए (Bachelor in Fine Arts)
बैचलर इन फाइन आर्ट्स में चित्रकारी, मूर्तिकला, फोटोग्राफी जैसे विषयों की पढ़ाई कराई जाती है। अगर आप क्रिएटिव हैं, कुछ अलग करना चाहते हैं, तो यह कोर्स आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

बीबीए (Bachelor in Business Administration)
अगर आपकी बिजनेस व मैनेजमेंट स्किल्स अच्छी है, तो यह कोर्स आपके लिए विकल्प हो सकता है। इसके बाद एमबीए (MBA) करके आप ग्लोबल लेवल की बड़ी कंपनियों में बेहतरीन पैकेज पा सकते हैं। अपनी विशेषता के अनुसार आप इसमें फाइनांस, मार्केटिंग, ऑपरेशंस या अन्य सेक्टर में स्पेशलाइजेशन ले सकते हैं।

बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग (Bachelor in Fashion Designing)
फैशन इंडस्ट्री काफी बड़ी हो चुकी है। इसमें कई अच्छे और इंटरेस्टिंग करियर ऑप्शन हैं। निफ्ट (NIFT) समेत कई बड़े संस्थान फैशन डिजाइनिंग कोर्स कराते हैं। इस क्षेत्र में बैचलर डिग्री के साथ आप अपने करियर को शानदार दिशा दे सकते हैं।

बीजेएमसी (Bachelor in Journalism and Mass Communication)
जर्नलिज्म एंड मीडिया इंडस्ट्री काफी बड़ी हो चुकी है। मेनस्ट्रीम मीडिया हाउसेस के अलावा कई कंपनियां भी कंटेंट राइटर की पोजिशन ऑफर करती हैं। बैचलर डिग्री के बाद आप रेडियो, फिल्म मेकिंग, सिनेमेटोग्राफी, क्रिएटिव राइटिंग जैसे क्षेत्रों में डिप्लोमा करके अपने करियर को अलग दिशा दे सकते हैं।

टूर एंड ट्रैवल (Tour and Travel)
अगर आपको घूमने का शौक है, नई जगहों को एक्सप्लोर करना पसंद है.. तो टूरिज्म इंडस्ट्री को अपना सकते हैं। कई यूनवर्सिटी इस विषय पर कोर्स ऑफर करती है। बीए इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीबीए इन टूर एंड टैवल मैनेजमेंट, बीए ऑनर्स इन टूर एंड ट्रैवल, बीए इन टूरिज्म स्टडीज जैसे कोर्सेस कर सकते हैं। इसके बाद आप चाहें तो किसी स्थापित कंपनी के साथ जुड़कर जॉब कर सकते हैं, फ्रीलांस कर सकते हैं, या फिर खुद की एजेंसी शुरू कर सकते हैं। ट्रैवल ब्लॉगर (Travel Blogger) का करियर भी इन दिनों मांग में है।

ये भी पढ़ें : 12वीं कॉमर्स से है तो देखें आपके लिए टॉप 10 करियर ऑप्शन

बैचलर इन सोशल वर्क (Bachelor in Social Work)
बीएसडब्ल्यू (BSW) तीन साल की बैचलर डिग्री है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने की शिक्षा प्रदान की जाती है। इसके जरिए आप नेशनल व इंटरनेशनल लेवल के एनजीओ (NGOs) में रिक्रूट होकर देश-दुनिया में काम करने का मौका पा सकते हैं। कई मल्टीनेशनल कंपनियां भी अपने सोशल वर्क के लिए ऐसे योग्य उम्मीदवारों को हायर करती है।

टीचर ट्रेनिंग कोर्सेज (Teacher Training Courses)
देश में हर साल लाखों लोग सरकारी टीचर बनने के लिए अप्लाई करते हैं। लेकिन फिर भी योग्य शिक्षकों की कमी है। लेकिन आप खुद को इसके लिए तैयार करके अपने प्रतिद्वंदियों को तगड़ा कंपीटिशन दे सकते हैं। 12वीं के बाद ऐसे कई कोर्स उपलब्ध हैं जो आपके शिक्षक बनने में सहायक होते हैं। आप बीएड (B.Ed) या इंटीग्रेटेड बीएड (Integrated B.Ed), बीपीएड (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन), बीईएड (बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन) या D.El.Ed. (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन), एनसीटीई नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (Teacher Training) आदि कोर्स किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Govt Scholarships: आपकी पढ़ाई में काम आएंगी भारत सरकार की ये 5 स्कॉलरशिप्स

इसके अलावा ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डिजाइनिंग, डिजास्टर मैनेजमेंट, ई-कॉमर्स, डिजिटल मार्केटिंग, एडिटिंग जैसे कई कोर्सेस हैं जिनकी आज के समय में अच्छी डिमांड है। आर्ट्स के बाद आप ये कोर्सेस कर सकते हैं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

आर्ट्स में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?

आर्ट्स में कौन-कौन सी नौकरी है? (Arts Subject Jobs).
Advocate (वकील).
Teacher (शिक्षक).
Government job (सरकारी नौकरी की तैयारी).
Fashion या textile designer (फैशन या टेक्सटाइल डिजाइनर).
Hotel Management (होटल मैनेजमेंट).
Reporter (पत्रकार).
Foreign language expert (विदेशी भाषाओं के विशेषज्ञ).
Graphic designer (ग्राफिक डिजाइनर).

12वीं आर्ट्स के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

Courses Options After 12th : अगर आर्ट्स से की है 12वीं तो इन Courses में ले सकते है दाखिला.
बैचेलर इन ह्यूमेनिटी एंड सोशल साइंस 12वीं करने के बाद ये डिग्री कोर्स किय जा सकता है। ... .
बीए इन आर्ट्स ... .
बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) ... .
बैचलर ऑफ डिजाइन (एनीमेशन) ... .
बीए एलएलबी ... .
बैचलर ऑफ साइंस (होस्पिटेलिटी एंड ट्रैवल) ... .
बैचलर इन जर्नलिज्म.

आर्ट पढ़ने से क्या बन सकते हैं?

वकील अगर आप 12वीं के बाद Arts लेते हैं तो आप Arts देने के बाद वकील बन सकते हैं । ... .
Fashion Designer. आप में से कई लोगों का मन खास करके लड़कियों का Fashion Designer बनने का मन करता है। ... .
शिक्षक ... .
Graphic Designer. ... .
Software Developer. ... .
Hotel Management. ... .
Journalists. ... .
Event Management..

आर्ट में हम क्या क्या कर सकते हैं?

बता दें कि आर्ट्स से 12वीं करने के बाद छात्रों के पास अनगिनत करियर ऑप्शन होते हैं. वे टीचिंग, जर्नलिज्म, ट्रैवल, लॉ समेत कई क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं. नीचे ऐसे कुछ प्रमुख कोर्स और करियर ऑप्शन की जानकारी दी जा रही है. आर्ट्स से 12वीं करने के बाद छात्र विभिन्न स्पेशलाइजेशन में बीए कर सकते हैं.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग