भगवान शिव पर शहद क्यों चढ़ाया जाता है? - bhagavaan shiv par shahad kyon chadhaaya jaata hai?

  • 1/11

सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है. सावन को भगवान शिव का महीना माना जाता है. भगवान शिव अपने भक्तों पर जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. उनकी पूजा के दौरान शिवलिंग अभिषेक और उस पर अर्पित की जाने वाले हर एक अलग चीज का अपना एक अलग महत्व होता हैं. आइए जानते हैं किस चीज को शिवलिंग पर चढ़ाने से मिलता है क्या फल.

  • 2/11

जल-
मंत्रों का उच्चारण करते हुए शिवलिंग पर जल चढ़ाने से हमारा स्वभाव शांत और स्नेहमय होता है.

  • 3/11

दूध-
शिव-शंकर को दूध अर्पित करने से स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहता है और बीमारियां दूर होती हैं.

  • 4/11

इत्र-
शिवलिंग पर इत्र लगाने से विचार पवित्र और शुद्ध होते हैं. इससे हम जीवन में गलत काम करने से बचते हैं.

  • 5/11

भांग-
औघड़-अविनाशी शिव को भांग चढ़ाने से हमारी कमियां और बुराइयां दूर होती हैं.

  • 6/11

चंदन-
शिवजी को चंदन चढ़ाने से हमारा व्यक्तित्व आकर्षक होता है. इससे हमें समाज में मान-सम्मान और यश मिलता है.

  • 7/11

दही-
पार्वती पति को दही चढ़ाने से स्वभाव गंभीर होता है और जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं.

  • 8/11

चीनी (शक्कर)-
महादेव का शक्कर से अभिषेक करने से सुख और समृद्धि बढ़ती है. ऐसा करने से मनुष्य के जीवन से दरिद्रता चली जाती है.

  • 9/11

केसर-
शिवलिंग पर केसर अर्पित करने से हमें सौम्यता मिलती है.

  • 10/11

घी-
भगवान शंकर पर घी अर्पित करने से हमारी शक्ति बढ़ती है.

  • 11/11

शहद-
भोलेनाथ को शहद चढ़ाने से हमारी वाणी में मिठास आती है.

शिव जी को शहद चढ़ाने से क्या होता है?

भोलेनाथ को शहद चढ़ाने से वाणी में मिठास आती है. मान्यता है कि शिव जी को शहद चढ़ाने से रोगों से मुक्ति मिलती है. भोलेनाथ को दही चढ़ाने से स्वभाव गंभीर होता है और जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं. शिव जी को केसर भी काफी प्रिय है.

शिवलिंग पर सफेद तिल चढ़ाने से क्या होता है?

निरोगी बने सफेद तिल के साथ शिवलिंग पूजन कर अगर किसी रोग से हर प्रयास के बाद भी मुक्ति नहीं मिल रही तो जल में दूध के साथ सफेद तिल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाने से सभी बीमारियां दूर हो जाती हैं।

शहद से रुद्राभिषेक करने से क्या होता है?

शहद के द्वारा अभिषेक करने पर यक्ष्मा (तपेदिक) दूर हो जाती है। पातकों को नष्ट करने की कामना होने पर भी शहद से रुद्राभिषेक करें। गोदुग्ध से तथा शुद्ध घी द्वारा अभिषेक करने से आरोग्यता प्राप्त होती है। पुत्र की कामना वाले व्यक्ति शकर मिश्रित जल से अभिषेक करें।

धन प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए?

1. धन प्राप्ति के लिए शिव मंत्र धन प्राप्ति के लिए प्रत्येक सोमवार के दिन भगवान शिव के मंदिर में जाकर दूध मिश्रित जल भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर अर्पण करें तथा अभिमंत्रित रूद्राक्ष की माला से 'ऊँ सोमेश्वराय नम:' का 108 बार जप अर्थात एक माला करें।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग