आप हमारी कंपनी से क्यों जुड़ना चाहते हैं? - aap hamaaree kampanee se kyon judana chaahate hain?

इंटरव्यू में कई तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। लेकिन एक प्रश्न- ‘हम आपको क्यों चुनें?’ के उत्तर में अगर आप गड़बड़ा जाते हैं, तो यह इंटरव्यू की दिशा ही बदल सकता है। इसके लिए कुछ तैयारी करनी जरूरी है।आपको कोई कंपनी क्यों अपने यहां कर्मचारी के तौर पर चुनें? इस प्रश्न का उत्तर कुछ ऐसे देना है कि आप हर मुश्किल का हल करने में सक्षम दिखाई दें और आपका कंपनी में होना अनिवार्य लगे। इसे सुनेंरोकेंआप यह नौकरी क्यों चाहते हैं? जवाब- इस सवाल के जवाब में आप कंपनी के प्रति अपने झुकाव या लगाव की वजह को जाहिर करें. अपनी जानकारी के आधार पर आपने जो भी कंपनी के बारे में जाना है, उसे बताएं. साथ ही यह भी बताएं कि आपके योगदान से कंपनी को फायदा कैसे मिल सकता है.बैंकिंग क्या है और आप बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तलाश क्यों कर रहे हैं?इसे सुनेंरोकेंबैंकिग क्या है (What Is Banking) आमतौर पर इसके लिए आईबीपीएस हर साल बैंक में जॉब के लिए एंट्रेंस एग्जाम कराती है, जिसमे सफल उम्मीदवारों को सरकारी बैंकों में गोल्डन चांस मिलता है और जो प्राइवेट सेक्टर में नौकरी तलाश रहे होते है उनको बैंक अपने रूल्स से सिलेक्ट करती है जैसे written exam, group discussion और interview आदि।बैंक में नौकरी करने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?पढ़ना:   जैतून का तेल पीने से क्या फायदा होता है?इसे सुनेंरोकेंIBPS 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए क्लर्क कैडर परीक्षा का आयोजन कराता है. 12वीं के बाद बैंकिंग फील्ड के जॉब: 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए बैंक में ज्यादातर नौकरियां क्लर्क कैडर की होती है. क्लर्क के अलावा असिस्टेंट लेवल और डेटा एंट्री की भी जॉब भी 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा विकल्प है.बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

Bank Manager बनने के लिए क्या करें

Show

  • 12वीं पास करें सबसे पहला स्टेप अपने राज्य के सरकारी बोर्ड से 12वीं परीक्षा पास करें।
  • ग्रेजुएशन 12वीं पास करने के बाद साइंस, कॉमर्स या फिर आर्ट्स विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करिए।
  • बैंक का PO एग्जाम
  • इंटरव्यू और बैंक PO ट्रेनिंग
  • असिस्टेंट मैनेजर और बैंक मैनेजर

फ्रेशर्स के लिए आपकी सबसे बड़ी उपलब्धि नमूना उत्तर क्या है?

इसे सुनेंरोकेंसभी के जीवन में सबसे बड़ी उपलब्धि उसका संकल्प पूरा हो जाना है। जिसके पीछे वो जी जान लगा के लगा रहता है तो वह उसकी सबसे बड़ी उपलब्धि होती है।

पढ़ना:   कृत्रिम श्वसन की सिल्वेस्टर विधि का प्रयोग कब होता है?

आप हमसे क्यों जुड़ना चाहते हैं?

इसे सुनेंरोकें2: आप हमारी कंपनी से क्यों जुड़ना चाहते हैं/ आप इस फील्ड में क्यों आना चाहते हैं? इसके जरिए इंटरव्यू पैनल जॉब के लिए आपके समर्पण को जानने की कोशिश करता है। आप जॉब रिक्वायरमेंट्स के अनुसार अपना जवाब दें और उन्हें बताएं कि आप इन रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने के लिए कितने पैशनेट हैं और आपमें इसकी क्षमता भी मौजूद है।

इंटरव्यू में कौन कौन से सवाल पूछे जाते हैं?

INTERVIEW TIPS: इंटरव्यू में पूछे जाने वाले आम दस प्रश्न

  • अपने बारे में कुछ बताइए? (
  • आप यहां काम करना क्यों चाहते हैं?
  • आप अपनी वर्तमान नौकरी को क्यों छोडना चाहती हैं?
  • आपकी विशेष योग्यता किस क्षेत्र में है?
  • आपकी सबसे बडी कमजोरी क्या है?
  • आप स्वयं काम करना चाहेंगे या दूसरों की मदद लेंगे?
  • करियर से क्या उम्मीदें हैं?

आप इस कंपनी से क्या जुड़ना चाहते हैं?

इसे सुनेंरोकेंआप हमारी कंपनी से क्यों जुड़ना चाहते हैं? इस प्रश्‍न के जरिए इंटरव्यू पैनल जॉब के लिए आपके समर्पण को जानने की कोशिश करता है। आप जॉब रिक्वायरमेंट्स के अनुसार अपना जवाब दें और उन्हें बताएं कि आप इन रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने के लिए कितने पैशनेट हैं और आपमें इसकी क्षमता भी मौजूद है।

नई दिल्ली: इंटरव्यू किसी भी जॉब (Job Interview) का एक ऐसा प्रोसेस है, जिसके बारे में सोचकर ही लोगों को घबराहट होने लगती है. सबसे पहले आपका यह जानना जरूरी है कि आखिर इंटरव्यू होता क्या है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंटरव्यू जॉब पाने का आखिरी पड़ाव होता है, जिसे क्लियर कर लेने के बाद आपको किसी कंपनी में काम करने का मौका दिया जाता है. जॉब इंटरव्यू (Job Interview) में बेसिकली उम्मीदवार के व्यक्तित्व को परखा जाता है. यह आपकी पहली नौकरी हो या आपके पास सालों का अनुभव हो, इंटरव्यू से पहले घबराहट होना बहुत स्वाभाविक है.

अगर आप जॉब इंटरव्यू (Job Interview) के लिए जा रहे हैं तो जानिए कुछ सवाल, जो आमतौर पर हर इंटरव्यू में जरूर पूछे जाते हैं. आपको इन प्रश्नों की तैयारी कर लेनी चाहिए. जानिए जॉब इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सबसे कॉमन सवाल और उनके जवाब (Most Common Questions Asked In An Interview).

 इंटरव्यू के कॉमन सवाल-जवाब

1. सवाल-  अपने बारे में बताएं

जवाब- इस सवाल के जवाब में अपनी स्किल्स और एक्सपीरियंस के बारे में बताएं. उत्तर देते समय आपकी कम्युनिकेशन स्किल (Communication Skills) प्रभावी होनी चाहिए. उन बातों और काम को ज्यादा फोकस करके बताएं, जिस पद के लिए आपने अप्लाई किया है.

यह भी पढ़ें- एसबीआई CBO 2020 परीक्षा कल, एग्जाम से पहले जान लें ये जरूरी गाइडलाइन

2. सवाल- आपकी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है?

जवाब- इसका जवाब हमेशा पॉजिटिव होकर देना चाहिए. इस दौरान आप स्मार्ट तरीके से कमजोरी को स्ट्रेंथ बनाकर बताएं. इसलिए इसमें आप कह सकते हैं कि मैं अपने आप को लेकर चिंतित रहता हूं और काम को पूरे मन से करती/करता हूं, चाहे थोड़ा टाइम ज्यादा ही क्योंं न लग जाए. साथ ही इसका आप ऐसे भी जवाब दे सकते हैं कि जब मैं काम करता हूं तो सब कुछ भूल जाता हूं और मुझे लगता है यही मेरी सबसे बड़ी कमजोरी है.

3. सवाल- आपकी सबसे बड़ी ताकत क्या है?

जवाब- इस सवाल को पूछने का मतलब यही होता है कि हमें आपको नौकरी क्यों देनी चाहिए या फिर आप टीम के लिए क्या कर सकते हैं. असल में इसका जवाब जॉब डिस्क्रिप्शन (Job Description) पर ही आधारित होगा.

यह भी पढ़ें- इंडियन ऑयल में अप्रेंटिस के 436 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई @iocl.com

4. सवाल- आज से पांच साल बाद आपकी जगह कहां होगी?

जवाब- हायरिंग मैनेजर करियर गोल्स (Career Goals) के साथ आपकी महत्वाकांक्षा के बारे में भी जानना चाहते हैं. इस सवाल के जवाब के लिए अपने करियर प्लान्स पहले से ही सोचकर रखें. जो भी करियर प्लान बताएं, वह उस कंपनी में आपके ठहरने की बात पर जोर देता हो.

5. हमें आपको क्यों नियुक्त करना चाहिए?

जवाब- इसके जवाब में आपको अपनी बेस्ट क्वाॉलिटीज और स्किल्स बताने की जरूरत है, जो इस जॉब से संबंधित हैं. फोकस करें कि आप कैसे कंपनी को फायदा पहुंचा सकते हैं. उदाहरण के तौर पर, पहले किए हुए कुछ प्रोजेक्ट्स का जिक्र भी कर सकते हैं.

6. आप यह नौकरी क्यों चाहते हैं?

जवाब- इस सवाल के जवाब में आप कंपनी के प्रति अपने झुकाव या लगाव की वजह को जाहिर करें. अपनी जानकारी के आधार पर आपने जो भी कंपनी के बारे में जाना है, उसे बताएं. साथ ही यह भी बताएं कि आपके योगदान से कंपनी को फायदा कैसे मिल सकता है.

यह भी पढ़ें- ZEE Rozgaar समाचार: MP पुलिस में नौकरी के बड़े मौके, ऐसे करें आवेदन

7. अपने सपनों के बारे में बताएं.

जवाब- ऐसे सवाल के जवाब में अपने सपनों के बारे में खुलकर बताएं. इसमें आप अपनी योजनाओं को इंटरव्यू बोर्ड के सामने रख सकते हैं. इससे इंटरव्यू लेने वालों के सामने यह प्रभाव पड़ना चाहिए कि आप भविष्य की प्लानिंग करके चलते हैं. 

8. आप अपनी वर्तमान नौकरी क्यों छोड़ना चाहते हैं?

जवाब- अगर आप इसमें पुरानी कंपनी के बारे में कुछ नकारात्मक बातें बताते हैं तो शायद यह जॉब हाथ से निकल सकती है. इसलिए इसमें आप कुछ इस तरह से जवाब दे सकते हैं कि आपको वहां ज्यादा सैलरी नहीं मिल रही थी या आपको ज्यादा की जरूरत है. साथ ही इसमें आप यह भी बता सकते हैं कि आप नई टीम के साथ काम करना पसंद करते हैं या कुछ नया सीखना चाहते हैं.

9. आपकी पिछली नौकरी में वेतन क्या था?

जवाब- जो भी आपका वेतन हो, आप वो सच-सच बताएं. कंपनी सैलरी को लेकर ज्यादा सोचती है. हालांकि यह कंपनी पर निर्भर करता है कि वो आपको उतना पे कर पाएगी या नहीं.

10. सवाल- अभी आप कितनी सैलरी की उम्मीद कर रहे हैं?

जवाब- जब इंटरव्यूवर (Interviewer) आपसे यह सवाल पूछे तो निष्ठापूर्वक अपनी पिछले जॉब की सैलरी बतानी होती है. इसमें आपको ऐसा नहीं करना है कि पहले आपको 20 हजार रुपये महीने की सैलरी मिल रही थी और अब बिना सोचे-समझे 50 हजार बता दें. लेकिन इसमें तर्क देते हुए कुछ 10-15% बढ़ाने का बता सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2020: इन जगहों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

11. अगर आपको यह जॉब मिलती है तो आप क्या रोल निभाना चाहेंगे?

जवाब- इस सवाल के जवाब में आप उदाहरण के लिए कुछ इस प्रकार से जवाब दे सकते हैं कि जब टीम प्लेयर के रोल की बात आती है तो मैं असिस्टेंट, सेक्रेटरी या कम्युनिकेटर की भूमिका निभा सकता हूं. इसमें आपको वही बताना है जो आप कर सकते हैं.

12. इस कंपनी में काम क्यों करना चाहते हैं?

जवाब- इसमें रिक्रूटर यह जानना चाहते हैं कि आप क्या करना चाहते हैं और क्या वो इस कंपनी में हासिल कर पाएंगे. तो इसमें आप उदाहरण के लिए कुछ ऐसे जवाब दे सकते हैं कि यह कंपनी हर साल सबसे अच्छी कंपनियों की सूची में आती है. इसलिए मैं भी इस कंपनी में काम करने में अहम भूमिका निभाना चाहता/चाहती हूं. मैं ऐसी कंपनी का हिस्सा बनना चाहती/चाहता हूं, जहां एंप्लॉई के बारे में भी सोचा जाता है.

13. अपनी असफलताओं के बारे में बताएं.

जवाब- इस सवाल के जवाब में आपको अपनी गलतियों के बारे में बताना है कि आपने पिछली जॉब में की गई गलतियों से क्या सीखा. उदाहरण के लिए आप कुछ इस प्रकार से जवाब दे सकते है कि मैंने सीखा कि उचित समन्वय (Coordination) के बिना सबसे सरल कार्य में भी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. मुझे अपनी पहली नौकरी के दौरान यही समस्या थी. उस समय से मैंने सुनिश्चित किया कि हर चीज को करने के लिए मजबूत तैयारी करनी होती है.

14. आपके जीवन में महत्वपूर्ण क्या है?

जवाब- इस सवाल का आपके इंटरव्यू से कोई कनेक्शन नहीं है लेकिन इंटरव्यूवर हमें बेहतर तरीके से जानने के लिए ये सब सवाल पूछते हैं. साथ ही इसका कोई विशेष उत्तर नहीं है क्योंकि इसमें आपको वही बताना है जो आपके लिए महत्वपूर्ण है, जैसे अच्छे से काम करते हुए घर-परिवार की मदद करना.

आप हमारी कंपनी से क्यों जुड़ना चाहते थे?

आप हमारी कंपनी से क्यों जुड़ना चाहते हैं? इस प्रश्‍न के जरिए इंटरव्यू पैनल जॉब के लिए आपके समर्पण को जानने की कोशिश करता है। आप जॉब रिक्वायरमेंट्स के अनुसार अपना जवाब दें और उन्हें बताएं कि आप इन रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने के लिए कितने पैशनेट हैं और आपमें इसकी क्षमता भी मौजूद है। आपकी सबसे बड़ी स्ट्रेंथ क्या है?

आप हमारी कंपनी में काम क्यों करना चाहते हो इन इंग्लिश?

- आप हमारी कंपनी में काम क्यों करना चाहते हैं। (Why do you want to work in our company.)

कंपनी आपको क्यों काम पर रखे?

पद में अपनी रुचि जताएं : जॉब डि्क्रिरप्शन सावधानी से पढ़ें। इसके बारे में अपना उत्साह जताएं, ताकि इंटरव्यूअर को यह अहसास रहे कि आप यह जॉब चाहते हैं। व्यक्तित्व के गुण, जैसे- एनर्जी लेवल, व्यवहार कुशलता, काम करने का तरीका आदि। नियोक्ता ने जो ऐसे इच्छित गुण बताए हैं, उनकी लिस्ट तैयार करें।

किसी कंपनी में इंटरव्यू कैसे दे?

Interview में जाने से पहले कुछ Important Points का ध्यान रखे |.
कंपनी के बारें में जानकारी प्राप्त करें | ... .
Documents को चेक करें | ... .
समय का ध्यान रखे | ... .
Phone को Interview के दौरान Switch off रखे | ... .
Dress का ध्यान रखें | ... .
शरीर में सफाई का ध्यान रखे | ... .
इंटरव्यू के समय बैठने तथा Eye-Contact का ध्यान रखे |.