1 तुम्हारी माँ तुम लोगों के लिए क्या क्या काम करती है ?`? - 1 tumhaaree maan tum logon ke lie kya kya kaam karatee hai ?`?

तुम्हारी माँ तुम लोगों के लिए क्या-क्या काम करती है?

हमारी माँ हमारे लिए निम्नलिखित कार्य करती है-

  • वह हमें कभी भी अपने से अलग नहीं करती।
  • वह दिन-रात हमें अपने साथ लिए फिरती है।
  • वह हमें प्यार से अपनी गोदी में सुलाती है।
  • अपने हाथों नहलाती-धुलाती और तैयार करती है।
  • वह हमें खाना खिलाने के बाद मुँह-हाथ धोती है। धूल आदि पोंछकर हमें सजाती-सँवारती है।
  • वह हमें परियों की कहानी सुनाती है।
  • मेरी हर जरूरत का ध्यान रखती है तथा अच्छी बातें सिखाती है और गृह कार्य कराते हुए पढ़ाती है।

Concept: पद्य (Poetry) (Class 6)

  Is there an error in this question or solution?

माँ तुम लोगों के लिए क्या क्या काम करती है?

प्रश्न 13-5: तुम्हारी माँ तुम लोगों के लिए क्या-क्या काम करती है? उत्तर 13-5: हमारी मॉं हम लोगों के लिए बहुत से काम करती है जैसे हमारे लिए खाना बनाना, हमारे कपड़े धोना, स्कूल के लिए तैयार करना, हमारे साथ खेलना आदि।

यह क्यों कहा गया है कि बड़ा बनाकर मां बच्चे को चलती है?

Answer: कविता में यह बात इसलिए कही गई है क्योंकि वह अधिक समय तक माँ के साथ रहना चाहती है। बड़े हो जाने से माँ का स्नेह भी बच्चों से दूर हो जाता है