यूरिक एसिड में कौन सी सब्जियां अधिक होती हैं? - yoorik esid mein kaun see sabjiyaan adhik hotee hain?

यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए आलू का सेवन बेहद फायदेमंद है।

यूरिक एसिड का बढ़ना गठिया जैसी कई बीमारियों का कारण बन सकता है। जब हमारी बॉडी टॉक्सिन को बाहर नहीं निकाल पाती तो शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने लगता है। यूरिक एसिड बढ़ने पर वो जोड़ों में क्रिस्टल के रूप में जमा होने लगता है, जिसे गाउट कहा जाता है। किसी भी बीमारी पर काबू पाने के लिए डाइट का अहम किरदार है। यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए हेल्दी डाइट का अहम किरदार है। हेल्दी डाइट से मतलब है पोषक तत्वों से भरपूर डाइट जिसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, हेल्दी फैटी एसिड, विटामिन और खनिज शामिल हों ।

ब्लड में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने से रोकने के लिए डाइट में ऐसे फूड का सेवन करना जरूरी है जो यूरिक एसिड को कंट्रोल करें। हम आपको कुछ ऐसी सब्जियों के बारे में बताते हैं जिनका सेवन करके आप आसानी से यूरिक एसिड को कंट्रोल कर सकते हैं।

डाइट में प्यूरिन वाले फूड का सेवन करने से बॉडी में यूरिक एसिड जमा होने लगता है जिससे गाउट अटैक का खतरा बढ़ने लगता है, इसलिए प्यूरिन वाले फूड्स से परहेज करें। कुछ सब्जियां ऐसी हैं जो यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में असरदार हैं। आइए 5 सब्जियों के बारे में जानते हैं जिनका सेवन यूरिक एसिड के मरीजों को करना चाहिए।

आलू का सेवन करें: यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए आलू का सेवन बेहद फायदेमंद है। हालांकि आलू फैटी फूड है जिसमें कार्ब्स की मात्रा अधिक होती है जिससे अक्सर लोग परहेज करते हैं। यूरिक एसिड के मरीजों के लिए आलू फायदेमंद है। आलू का रस यूरिक एसिड की परेशानी से बचाने में मददगार है।

हरी सब्ज़ियों का सेवन करें: यूरिक एसिड कंट्रोल करने के लिए हरी सब्ज़ियां बेहद उपयोगी है। विटामिन और मिनरल्स से भरपूर इन सब्ज़ियों का सेवन आप सूप बनाकर भी कर सकते हैं। दिन में दो बार इन सब्जियों के जूस का सेवन करने से यूरिक एसिड कंट्रोल रहता है।

नींबू और टमाटर का करें सेवन: सब्जियों में नींबू और टमाटर का सेवन करने से यूरिक एसिड कंट्रोल रहता है। ये फूड यूरिक एसिड को तोड़ते हैं और बॉडी से उन्हें बाहर निकालते हैं। नींबू और टमाटर को अपनी डाइट में शामिल करें।

गाजर का करें सेवन: एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर गाजर शरीर में यूरिक एसिड को कम करती हैं। इसका सेवन करने से हड्डियों में होने वाली सूजन कम होती है। गाजर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट शरीर में एन्जाइम्स का उत्पादन कम करते हैं जिससे यूरिक एसिड कम होता है।

खीरा का करें सेवन: फाइबर से भरपूर खीरा का सेवन आप रोजाना अपनी डाइट में कर सकते हैं। खीरा का सेवन आप सलाद के रूप में कर सकते हैं। यूरिक एसिड कंट्रोल करने के लिए ये बेहतरीन सब्जी है।

Uric Acid Diet: यूरिक एसिड में इन सब्जियों को डाइट का हिस्सा बनाने से बचना चाहिए. 

खास बातें

  • यूरिक एसिड को बढ़ा सकती हैं ये सब्जियां.
  • बरसात में इनका सेवन कर देना चाहिए सीमित.
  • पालक भी है इनमें शामिल.

Uric Acid: यूरिक एसिड शरीर का नेचुरल वेस्ट प्रोडक्ट है जो शरीर से निकलता रहता है, लेकिन प्यूरिन (Purine) से भरपूर चीजें खाने पर यह बढ़ सकता है. शरीर में यूरिक एसिड की बढ़ी हुई मात्रा (Uric Acid High Levels) कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह बन सकती है. जोड़ों में यूरिक एसिड क्रिस्टल्स के रूप में जम जाता है जिसके कारण जोड़ों में दर्द (Joint Paint) और हाथ-पैरों में सूजन आदि हो सकती है. इसलिए खाने में उन चीजों को शामिल करने पर जोर दिया जाता है जो यूरिक एसिड को कम करने का काम करें बजाय उसे बढ़ाने के. बरसात (Monsoon) के मौसम में ऐसी ही कुछ सब्जियां हैं जो यूरिक एसिड को बढ़ा सकती हैं इसलिए इनके सेवन से बचने की कोशिश की जाती है. 

यह भी पढ़ें

शरीर में जगह-जगह होने वाली खुजली को दूर करने के लिए इस्तेमाल करें रसोई की ये 7 चीजें, मिलने लगेगी राहत


यूरिक एसिड में परहेज करने वाली सब्जियां | Vegetables To Avoid In Uric Acid 


बैंगन 


अगर आप यूरिक एसिड की अत्यधिक मात्रा से परेशान हैं तो आपको बैंगन के सेवन से बचना चाहिए. इसमें प्यूरिन की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो यूरिक एसिड को बढ़ाने वाली साबित होती है. 

पालक 


पालक में प्रोटीन और प्यूरिन दोनों पाया जाता है. इन दोनों ही तत्वों से यूरिक एसिड के मरीज को परहेज करना चाहिए. पालक (Spinach) यूरीक एसिड के मरीज के लिए शरीर में सूजन और जोड़ों के दर्द का कारण बन सकता है.

अरबी

अरबी भी उन्हीं सब्जियों में आती है जिन्हें यूरिक एसिड में ना खाने की सलाह दी जाती है. बरसात में बहुतायत में मिलने वाली अरबी खाने का आपका जितना भी मन करे, लेकिन आप यूरिक एसिड की बढ़ी हुई मात्रा से परेशान हैं तो इसका सेवन न करें. 

गोभी 

फूल गोभी को खासतौर से बढ़े हुए यूरिक एसिड (High Uric Acid) में नहीं खाया जाता. यह उन सब्जियों में से एक है जिनमें प्यूरिन की अत्यधिक मात्रा पाई जाती है. इस चलते यूरिक एसिड के मरीजों को गोभी का सेवन न करके किसी और मौसमी सब्जी को अपनी डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए. 

मशरूम 


बारिश के मौसम में मशरूम (Mushroom) भी खूब मिलते हैं. मशरूम भी प्यूरिन से भरपूर होता है. यूरिक एसिड शरीर में पहले से बढ़ा हुआ हो तो यह उसे और बढ़ाने का काम कर सकता है. हालांकि, पूरे दिनभर में आधा कप मशरूम कभी-कभार खाया जा सकता है. 

पेट की गैस और कब्ज की दिक्कत को दूर करती हैं ये 4 चीजें, जानिए कैसे किया जाता है इनका सेवन

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

यूरिक एसिड में कौन सी सब्जी खा सकते हैं?

यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए आप हरी सब्जियों का सेवन भी कर सकते हैं. विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर इन सब्ज़ियों के सेवन से यूरिक एसिड कम होता है और हड्डियों में होने वाली सूजन से भी राहत मिलती है. इसके लिए आप गाजर, चुकंदर, पुदीना, टमाटर, खीरा, प्याज का सेवन कर सकते हैं.

यूरिक एसिड में सबसे ज्यादा क्या खाना चाहिए?

यूरिक एसिड में क्या खाना चाहिए मरीजों को ऐसा आहार लेना चाहिए जिनमें प्युरिन की मात्रा कम हो। इसमें चावल, बाजरा और ज्वार शामिल हैं, क्योंकि ये हाईपरयूरिसेमा को नियंत्रित करने में मदद करते हैं।

यूरिक एसिड बढ़ने पर क्या परहेज करना चाहिए?

डिनर में मीट न खाएं- हाई यूरिक एसिड वाले लोगों को रात के खाने में मटन का सेवन करने से बचना चाहिए. रेड मीट, ऑर्गन मीट, कीमा मीट और सी फूड जैसी चीजें खाने से परहेज करना चाहिए. इस तरह के खाने से यूरिक एसिड तेजी से बढ़ता है. रात में शराब पीने से बचें- यूरिक एसिड की समस्या से परेशान लोगों को रात में शराब पीने से बचना चाहिए.

यूरिक एसिड को जड़ से खत्म कैसे करें?

यूरिक एसिड ट्रीटमेंट के घरेलू तरीके.
रोजाना सुबद 2 से 3 अखरोट खाएं। ... .
हाई फायबर फूड जैसे ओटमील, दलिया, बींस, ब्राउन राईस (ब्राउन चावल) खाने से यूरिक एसिड की ज्यादातर मात्रा एब्जॉर्ब हो जाएगी और उसका लेवल कम हो जाएगा।.
बेकिंग सोडा के सेवन से भी यूरिक एसिड को कम करने में मदद मिलेगी। ... .
अजवाईन का सेवन रोजाना करें।.

Toplist

नवीनतम लेख

टैग