शरीर का कौन सा अंग है जो आग से नहीं जलता है? - shareer ka kaun sa ang hai jo aag se nahin jalata hai?

हर धर्म में व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसका अंतिम संस्कार करने के लिए अलग-अलग तरह के नियम होते हैं। किसी धर्म में मृत को जमीन में दफन किया जाता है तो, किसी को नदी में प्रवाहित किया जाता है।

उसी प्रकार से हिंदू धर्म में किसी के मृत्यु के बाद उसे अग्नि देकर उसका अंतिम संस्कार किया जात है जिसके पश्चात उसकी अस्थियों को किसी पवित्र नदी में प्रवाहित करते हैं।

इस दौरान एक ऐसा प्रश्न जिसे जानने के बाद आप भी ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है, और ये भी कि आपके दिमाग में आज तक ये सवाल कभी क्यों नहीं आया, अगर आया भी तो आपने उस पर कभी गौर क्यों नहीं किया। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है वो सवाल। सवाल है कि इंसान के शरीर का वो कौन सा अंग जो आग में नहीं जलता, तो चलिए हम आपको बताते है कि सवाल का जवाब है “नाखून”।

नाखून हमारे शरीर का एक ऐसा हिस्सा होते हैं जो आग में नहीं जलते हैं। और अस्थियों के साथ ही नाखूनों को भी पवित्र नदी में प्रवाहित किया जाता है। आपको बता दे कि मिथकों की मानें तो ऐसा भी कहा जाता है कि जब व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद भी व्यकित के शरीर के नाखून और बाल बढ़ते रहते हैं।

हालांकि अभी ये पूरी तरह से प्रमाणित नहीं हुआ है। लेकिन ऐसा माना जाता है क्योंकि नाखून और बाल मृत कोशिकाओं से मिलकर बने होते हैं जिस वजह से वो इंसान की मृत्यु के बाद भी बढ़ते हैं।हम आपको बता दे कि 99 प्रतिशत लोगों नहीं पता होगा कि शरीर का कौन सा अंग आग में नहीं जलता, तो अब इस खबर के पढ़ने के बाद आपको जानकारी हो गयी होगी।

Upto Cricket

दम है तो बताओ, शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो आग में भी नहीं जलता?

  • 965d

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह सवाल हम केवल आपके मनोरंजन के लिए ही पूछ रहे है. इसके इलावा ये भी हो सकता है कि जीवन में कभी किसी इंटरव्यू के दौरान आपके सामने यही सवाल आ जाएँ. इसलिए अगर हो सके तो इस सवाल को जरा ध्यान से पढियेगा, क्यूकि अगर आप इसे ठीक से नहीं पढ़ेंगे तो इसका जवाब नहीं दे पाएंगे. तो चलिए अब आपको बताते है कि जो सवाल हम आपसे पूछने वाले है, आखिर वो सवाल क्या है.

सवाल.. हमारा सवाल यह है कि शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो आग में जलने के बाद भी नहीं जलता? यानि शरीर का वो अंग जो आग में जलने के बाद भी भस्म नहीं होता.

जवाब.. अब यूँ तो हमें यकीन है कि आप लोगो को इस सवाल का जवाब जरूर पता होगा.

1 .शरीर का कौन-सा अंग आग में नही जलता है ?

उत्तर: नाखून

2 . प्रकाश संश्लेषण में हरे पौधों द्वारा कौन-सी गैस छोड़ी जाती है?

उत्तर : ऑक्सीजन

3 . संविधान के किस संशोधन के द्वारा ग्राम सभा अस्तित्व में आई है?

उत्तर : 73वां संविधान संशोधन

4 .बिजली की चमक किस गैस का उत्सर्जन करती है?

उत्तर : नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

5 . वायुमंडल की ओजोन परत की मोटाई नापने की इकाई है?

उत्तर : डॉब्सन

6 .धूप के चश्मे की क्षमता कितनी होती है?

उत्तर : शुन्य डायोप्टर

7 .फारेनहाइट और केल्विन किस ताप पर बराबर होते हैं?

1 शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो जन्म से लेकर मृत्यु तक नहीं बढ़ता है?

(A) कॉर्निया

(B)स्टेपिस 

(C)किडनी

(D)लिवर

2 मनुष्य के शरीर का वह कौन सा अंग है जो आग में भी नहीं जलता है

(A)बाल

(B)नाखून

(C)दांत

(D)इनमें से कोई नहीं

 3 आंख के किस हिस्से में रक्त नहीं पाया जाता है?

(A) आयरिश

(B)कॉर्निया 

(C)रेटीना 

(D)पुतली

4 मर्दों का कौन सा अंग रात होते ही बड़ा होने लगता है?

(A) भग

(B)शिश्न

(C)पुतली

(D)जिभ

 5 मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो रात को सोने के बाद बढ़ जाती है

(A)आंख

(B)पलकें

(C)नाक

(D)गला

6 शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा होता है

 (A)यकृत

(B)हृदय 

(C)त्वचा 

(D)फीमर

7 डर के कारण रोम का खड़ा होना क्या कहलाता है

(A) इरेक्शन

(B)मेटा जेनेसिस

(C).क्यूटिस ऐन्सेराईना

(D)होम्योस्टेटस

8  शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो जन्म के बाद बनता है /आता है

(A)पुतली

(B)आयरिश 

(C)दांत

(D)पैंक्रियास

9  शरीर से अधिकांश हिट लॉस होता है

(A)फेफड़ों द्वारा

(B)किडनी द्वारा

(C)त्वचा द्वारा

(D)ब्रेन द्वारा

10 - शरीर की सबसे छोटी कोशिका का नाम ?

(A)शुक्राणु

(B)अंडाणु

(C)एपिथेलियल 

(D)रक्त कोशिका

11-  सर्कस के बौने किस हार्मोन की विकृति के कारण होते हैं ?

(A)पीयूष ग्रंथि.

(B)थायराइड ग्रंथि

(C)पीनियल ग्रंथि

(D)एड्रिनल ग्रंथि

12 -  शिशु की बाल्यावस्था में सक्रिय हुआ व्यस्क में निष्क्रिय होने वाली ग्रंथि का नाम है

(A)पीनियल काय

(B)थायमस

(C)पीयूष ग्रंथि

(D)उपरोक्त सभी

13-  एक वयस्क व्यक्ति में वृक्क का वजन लगभग होता है ?

(A)300 ग्राम

(B)400 ग्राम

(C)50 ग्राम

(D)150 ग्राम

14-  हमारे शरीर का कौन सा हार्मोन ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है ?

(A)पेप्सिन

(B)इलेक्ट्रोपोजिटिव *

(C)रेनिन.

(D)टायलिन

15-  कौन से रक्त समूह में कोई भी एंटीबॉडी नहीं पाया जाता है

(A)A

(B)B

(C)AB

(D)O

16- मनुष्य में निषेचन कहां होता है

(A)अंडाशय में

(B)गर्भाशय में

(C)सर्विक्स में

(D)फेलोपियन ट्यूब में

17-  मानव शरीर में कुल पेशियों की संख्या कितनी होती है?

(A)290

(B)300

(C)639

(D)1000

18-  एकमात्र ऐसी धमनी होती है जिसमें ऑक्सिजनेटेड रक्त नहीं बहता है?

(A)पलमोनरी धमनी

(B)रिनल धमनी

(C) हिपेटिक धमनी

(D)गैस्ट्रिक धमनी

19- एक महिला में आने वाला प्रथम मासिक चक्र कहलाता है

(A)मेनार्क

(B)मिनीपोऊस

(C)डिसमनोरिया

(D)एइमिनोओरिया

20-  कौन सा रोग है जो केवल पुरुषों में होता है महिलाओं में नहीं

(A)हिमोफीलिया

(B)सिफलिस

(C)एचआईवी

(D)डाउन सिंड्रोम

21  किस हारमोंस को गर्भावस्था हार्मोन कहते हैं

(A)प्रोजेस्ट्रोन.

(B)एस्ट्रोजन

(C) एंड्रोजन

(D)रिलैक्सिंग

22- ह्रदय का कौन सा भाग  फेफड़े तक रक्त पहुंचाता है ।

(A)दांया

(B)बाया

(C)दोनों

(D)कोई नहीं

23-  उस रक्त वाहिनी को क्या कहते हैं जो धमनी और शिरा को जोड़ता है

(A)ब्लड कैपिलरी

(B)शिराएं

(C)धमनिया

(D)हाइड्रोफिलिक

24-  मानव शरीर में कुल पसलियों की संख्या कितनी होती है ?

(A)12 जोड़ी

(B)7 जोड़ी

(C)5 जोड़ी

(D)20 जोड़ी

25-  शरीर का ब्लड बैंक किसे कहते हैं

(A)ह्रदय

(B)अस्थि मज्जा

(C)स्पिलिन.

(D)यकृत


ANSWER-

1 A    6C      11A        16D       21A

2B      7C     12B        17C       22A

3B      8C     13D        18A       23A

4C      9C     14C         19A     24A

5B      10A    15AB      20A     25C

शरीर का कौन सा अंग आग से नहीं जलता?

सवाल है कि इंसान के शरीर का वो कौन सा अंग जो आग में नहीं जलता, तो चलिए हम आपको बताते है कि सवाल का जवाब है “नाखून”। नाखून हमारे शरीर का एक ऐसा हिस्सा होते हैं जो आग में नहीं जलते हैं। और अस्थियों के साथ ही नाखूनों को भी पवित्र नदी में प्रवाहित किया जाता है।

मनुष्य का कौन सा अंग है जो रात में बड़ा हो जाता है?

आँख की पुतली रात को बढ़ जाती है। मनुष्य की आंखों की रेटीना एक ऐसा अंग है जो रात के समय बड़ी हो जाती हैं । ऑख की पुतली।

शरीर का कौन सा अंग है जो जन्म से मृत्यु तक नहीं बढ़ता है?

सही उत्‍तर दांत है। दांत: दांत मानव शरीर में सबसे कठोर पदार्थ हैं। यह जन्म के बाद अस्तित्व में आता है और मृत्यु से पहले चला जाता है।

मनुष्य का कौन सा अंग हमेशा बढ़ता है?

इस अंग का नाम है इंटरस्टिटियम (Interstitium).

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग