साहसी जिन्दगी की पहचान क्या होती है? - saahasee jindagee kee pahachaan kya hotee hai?

साहस पर दस वाक्य | साहस का अर्थ, महत्व – साहस के लाभ

Table of Contents

  • 1 साहस पर दस वाक्य | साहस का अर्थ, महत्व – साहस के लाभ
    • 1.1 साहसी मनुष्य की क्या पहचान है | साहस से युक्त व्यक्ति
    • 1.2 साहस पर निबंध | साहस का वाक्य 

साहस की जिंदगी सबसे बड़ी जिंदगी होती है। ऐसी जिंदगी की सबसे बड़ी पहचान यह है कि वह बिल्कुल निडर, बिल्कुल बेखौफ होती है। 

साहसी मनुष्य की क्या पहचान है | साहस से युक्त व्यक्ति

साहसी मनुष्य की पहली पहचान यह है कि वह इस बात की चिंता नहीं करता कि तमाशा देखने वाले लोग उसके बारे में क्या सोच रहे हैं। जनमत की उपेक्षा करके जीने वाला व्यक्ति दुनिया की असली ताकत होता है और मनुष्यता को प्रकाश भी उसी आदमी से मिलता है। 

अड़ोस पड़ोस को देख कर चलना, यह साधारण जीव का काम है। क्रांति करने वाले लोग अपने उद्देश्य की तुलना ना तो पड़ोसी के उद्देश्य से करते हैं और ना अपनी चाल को पड़ोसी की चाल देखकर मद्धिम बनाते हैं। 

साहसी मनुष्य उन स्वप्नों में भी रस लेता है, जिन स्वप्नों का कोई व्यवहारिक अर्थ नहीं है। साहसी व्यक्ति सपने उधार नहीं लेता, वह अपने विचारों में रमा हुआ अपनी ही किताब पढ़ता है। 

झुंड में चलना, झुंड में चरना यह भैंस और भेड़ का काम है। सिंह तो बिल्कुल अकेला होने पर भी मगन रहता है। 

जो आदमी यह महसूस करता है कि किसी महान निश्चय के समय वह साहस से काम नहीं ले सका, जिंदगी की चुनौती को कबूल नहीं कर सका, वह सुखी नहीं हो सकता। 

साहस – Courage in hindi

बड़े मौके पर साहस नहीं दिखाने वाला आदमी बराबर अपनी आत्मा के भीतर एक आवाज सुनता रहता है। 

एक ऐसी आवाज जिसे वही सुन सकता है और जिसे वह रोक भी नहीं सकता। यह आवाज उससे बराबर कहती रहती है – ‘तुम साहस नहीं दिखा सके, कायर की तरह भाग खड़े हुए’। 

पढ़ें> जीवन पर 80 बेस्ट कोट्स

संसारिक अर्थ में जिसे हम सुख कहते हैं उसका ना मिलना, फिर भी इससे कहीं श्रेष्ठ है, कि मरने के समय हम अपनी आत्मा से यह धिक्कार सुनें कि तुममें हिम्मत की कमी थी, कि तुममें साहस का अभाव था कि तुम ठीक वक्त पर जिंदगी से भाग खड़े हुए। 

जिंदगी को ठीक से जीना हमेशा ही जोखिम खेलना है और जो आदमी सकुशल जीने के लिए हर जगह पर एक घेरा डालता है, वह अंततः अपने ही घेरों के बीच कैद हो जाता है और जिंदगी का कोई मजा उसे नहीं मिल पाता क्योंकि जोखिम से बचने की कोशिश में असल में उसने जिंदगी को ही आने से रोक रखा है। 

साहस पर निबंध | साहस का वाक्य 

जिंदगी से अंत में हम उतना ही पाते हैं जितना की पूंजी उसमें लगाते हैं। यह पूंजी लगाना जिंदगी के संकटों का सामना करना है। उसके उस पन्ने को उलट कर पढ़ना है जिसके सभी अक्षर फूलों से ही नहीं कुछ अंगारों लिखे गए हैं। 

जिंदगी का भेद कुछ उसे ही मालूम है जो यह जानकर चलता है कि जिंदगी कभी भी खत्म ना होने वाली चीज है। 

अरे ओ जिंदगी के साधकों ! अगर किनारे की भरी हुई सीपियों से ही तुम्हें संतोष हो जाए तो समुद्र के अंतराल में छुपे हुए मौक्तिक कोष को कौन बाहर लाएगा। 

दुनिया में जितने मजे बिखेरे गए हैं उनमें तुम्हारा भी हिस्सा है. वह चीज भी तुम्हारी हो सकती है, जिसे तुम अपनी पहुंच के परे मानकर लौटे जा रहे हो। 

कामना का आंचल छोटा मत करो। जिंदगी के फल को दोनों हाथों से दबा कर निचोड़ो, रस की निर्झरी तुम्हारे बहाए भी बह सकती है। 

ये भी पढ़ें 

जीवन का रहस्य पर ये कहानी लाजवाब है

लाइफ हो या गाड़ी, ब्रेक की असली पॉवर ये है

ब्राह्मण की कहानी ‘सोच से किस्मत कैसे बदलती है’

मैं ही क्यों – आर्थर ऐश की प्रेरक कहानी

अगर आपको साहस पर वाक्य और निबंध अच्छा लगा तो इसे शेयर और फॉरवर्ड अवश्य करें, जिससे अधिक से अधिक लोग यह जानकारी पढ़ सकें। 

विषयसूची

  • 1 साहसी मनुष्य की पहली पहचान क्या है?
  • 2 साहसी व्यक्ति में क्या क्या विशेषताएं होनी चाहिए?
  • 3 जिंदगी में लगने वाली पूंजी कौन सी है?
  • 4 साहसी लोग क्या होते हैं?
  • 5 हिम्मती या साहसी लोग क्या करते है?

साहसी मनुष्य की पहली पहचान क्या है?

इसे सुनेंरोकेंसाहसी मनुष्य की पहली पहचान यह है कि वह इस बात की चिंता नहीं करता कि तमाशा देखने वाले लोग उसके बारे में क्या सोच रहे हैं। जनमत की उपेक्षा करके जीने याला आदमी दुनिया की असली ताकत होता है और मनुष्यता को प्रकाश भी उसी आदमी से मिलता है।

बहादुर व्यक्ति में कौन सी विशेषताएं होती है?

इसे सुनेंरोकेंबहादुर लोगों की एक खासियत होती है कि वे कभी आपके पीठ पीछे चुगली नहीं करते हैं, वे जो भी महसूस करते हैं या सोचते हैं वो सामने से कह देते हैं। वे वास्तविकता में विश्वास करते हैं और वर्तमान दुनिया में जीते हैं; उनकी सोच काफी बड़ी होती है और वे हमेशा अच्छी बातें सोचते हैं।

साहसी व्यक्ति में क्या क्या विशेषताएं होनी चाहिए?

साहसी व्यक्ति में निम्नलिखित विशेषताएं होती हैं:

  • सच्चा जीवन जीने वाला
  • अपने उद्देश्य के लिए आगे बढ़ने वाला
  • अपने मार्ग पर अकेला ही बढ़ने वाला
  • संकटों का सामना करने वाला
  • थोड़े सुखों से संतुष्ट ना होने वाला

जीवन का महत्वपूर्ण गुण साहस है क्यों अपने शब्दों में लिखिए?

इसे सुनेंरोकेंसाहस इन्सान के अन्दर एक ऐसी शक्ति है जो दुनिया को बदल सकती है,जो दुनिया में हमें सबसे अलग,सबसे ख़ास बना सकती है क्योकि सहास ही शक्ति है और साहस ही जीवन है,अगर आपने अपने जीवन में साहस के साथ काम नहीं किया या फिर आपने साहस से काम नहीं लिया तोह आपके जीवन में हो सकता है ज्यादा कुछ ना बच पाए और आप जो पाना चाहे वोह ना पा सके …

जिंदगी में लगने वाली पूंजी कौन सी है?

इसे सुनेंरोकेंजिन्दगी में लगाने वाली पूँजी कौन-सी है? उत्तर: जिन्दगी में लगाने वाली पूँजी है-संकटों से सामना करना, अंगारों पर चलना और विपत्ति में कभी न घबड़ाना। प्रश्न 4.

1 लेखक ने जिंदगी की कौन सी दो सूरतें बताई हैं और उनमें से किसे बेहतर माना है?

इसे सुनेंरोकेंउत्तर : लेखक ने जिन्दगी की दो सूरते बताई है― एक तो यह है कि आदमी बड़े से बड़े मकसद के लिए कोशिश करें, जीतने के लिए पंजा डाले अगर असफलताएँ आये तो अँधियारे में जाल बुने। लेकिन कभी अपने पाँव न हटाएँ । दूसरी सूरत यह है कि गरीब आत्माओं का हमजोली बन जाए जो अधिक सुख पाती है और न जिन्हें पर बहुत अधिक दुख पाने का संयोग है।

साहसी लोग क्या होते हैं?

इसे सुनेंरोकेंऐसा व्यक्ति जो साहस से भरा हो यानी किसी भी कार्य को साहस से करता हो या करने का साहस रखता हो साहसी व्यक्ति कहलाता है। साहसी व्यक्ति अपना कार्य निडर होकर साहस से करता है एवं किसी भी मुशीबत या परेशानी में अपना साहस नही खोता है एवं उस कार्य को करने के लिए कोई न कोई हल जरूर निकल लेता है।

साहसी व्यक्ति क्या चाहता है?

इसे सुनेंरोकेंसफलता की अधिक से अधिक ऊंचाइयों को छूना चाहता है. कठिनाइयों के सागरतल को छानकर उसमें सफलता के मोती पाना चाहता है. वह अपने आप में इतना समर्थ होता है कि उसके लिए दुर्लभ कुछ भी नहीं होता. अपठित गद्यांश का शीर्षक – साहस ही जीवन है.

हिम्मती या साहसी लोग क्या करते है?

इसे सुनेंरोकें(5) साहसी मनुष्य उन सपनों में भी रस लेता है जिन सपनों का कोई व्यावहारिक अर्थ नहीं है। साहसी मनुष्य सपने उधार नहीं लेता, वह अपने विचारों में रंगा हुआ अपनी ही किताब पढ़ता है। झुण्ड में चलना और झुण्ड में चरना, यह भैंस या भेड़ का काम है। सिंह तो बिल्कुल अकेला होने पर भी मगन रहता है।

जिंदगी की सबसे बड़ी दौलत हिम्मत है किसका कथन है?

इसे सुनेंरोकेंउत्तर: विंस्टन चर्चिल ने जिन्दगी के बारे में कहा है कि जिन्दगी की सबसे बड़ी सिफत हिम्मत है।

साहसी जिंदगी की असली पहचान क्या है?

ऐसी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी पहचान यह है कि वह बिल्कुल निडर, बिल्कुल बेखौफ़ होती है । साहसी मनुष्य की पहली पहचान यह है कि वह इस बात की चिंता नहीं करता कि तमाशा देखने वाले लोग उसके बारे में क्या सोच रहे हैं ।

साहसी मनुष्य की पहचान क्या होती है?

वे अपने आप में खुश रहते हैं किसी और प्रकार के व्यक्तित्व के लोग इस प्रकार इससे अधिक खोज और प्रयोग नहीं करते हैं। इससे सहजता का भाव उत्पन्न होता है जिससे साहसी व्यक्ति अपने घनिष्ठतम दोस्तों और प्रियजनों को भी मनमौजी लगते हैं।

साहसी व्यक्ति क्या चाहता है?

जीवन में हर व्यक्ति सफल होना चाहता है. लेकिन सफलता उसी को प्राप्त होती है जो नकल छोड़कर अक्ल से काम करता है. क्योंकि किसी भी कार्य को करने के लिए पहली शर्त समझदारी और दूसरी शर्त साहस है. जो लोग इन दोनों का संतुलन बनाकर कार्य करते हैं वह सदैव आगे बढ़ते हैं और अपने प्रतिभा से लोगों को चकित करते हैं.

साधारण जीव और साहसी व्यक्ति में क्या अंतर होता है?

ऐसी जिंदगी की सबसे बड़ी पहचान यह है कि वह बिल्कुल निडर, बिल्कुल बेखौफ होती है. साहसी मनुष्य उन स्वप्नों में भी रस लेता है, जिन स्वप्नों का कोई व्यवहारिक अर्थ नहीं है. साहसी व्यक्ति सपने उधार नहीं लेता, वह अपने विचारों में रमा हुआ अपनी ही किताब पढ़ता है. झुंड में चलना, झुंड में चरना यह भैंस और भेड़ का काम है.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग