रिबॉन्डिंग या स्मूथिंग में क्या अंतर है? - ribonding ya smoothing mein kya antar hai?

एकदम सीधे, सॉफ्ट और चमकदार बाल हर लड़की और महिला की चाहत हाेती है। कुछ महिलाओं के बाल प्राकृतिक रूप से सीधे और सिल्की हाेते हैं, लेकिन कई महिलाओं के बाल कर्ली और रफ हाेते हैं, जिससे उन्हें एक परफेक्ट लुक नहीं मिल पाता है। ऐसे में वे अपने बालाें काे खूबसूरत और सीधे बनाने के लिए हेयर ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं। इसके लिए कुछ महिलाएं रिबॉन्डिंग ताे कुछ महिलाएं स्मूथिंग करवाती हैं। कई बार बालाें काे रिबॉन्डिंग की जरूरत हाेती है, लेकिन आप स्मूथिंग करवा देती हैं। इस स्थिति में आपके बालाें काे नुकसान हाे सकता है। अब आप साेच रही हाेंगी कि आखिर इन दाेनाें में अंतर क्या है?  रिबॉन्डिंग और स्मूथिंग में से क्या बेहतर है? किसे कौन-सा हेयर ट्रीटमेंट लेना चाहिए? इन सभी सवालाें के जबाव जानने के लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गाेयल से बातचीत की-  

रिबॉन्डिंग (Hair Rebonding )

1. बालाें काे सीधा करने के लिए महिलाएं अकसर रिबॉन्डिंग करवाती हैं। इसमें बालाें काे एकदम सीधा किया जाता है।

2. रिबॉन्डिंग की प्रक्रिया में बालाें में अधिक और स्ट्रॉन्ग कैमिकल्स का उपयाेग किया जाता है, जिससे बालाें काे क्षति पहुंच सकती है। साथ ही कैमिकल बालाें के अंदरूनी लेयर्स तक जाता है।

3. रिबॉन्डिंग में बालाें काे कृत्रिम लुक मिलता है। 

4. रिबॉन्डिंग हैवी और कर्ली बालाें वाली महिलाओं के लिए बेस्ट हाेता है। अगर आपके बाल फ्रिजी भी हैं, ताे आप रिबॉन्डिंग करवा सकती हैं। रूखे और उलझे बालाेंके लिए रिबॉन्डिंग बेहतर हाेती है।

इसे भी पढ़ें - प्याज और चावल के पानी से बनाएं बेहतरीन हेयर टॉनिक, रेगुलर इस्तेमाल से बालों को मिलेंगे ये 5 फायदे

5. इस प्रक्रिया काे कंप्लीट करने में 4-5 घंटे का समय लगता है। 

6. रिबॉन्डिंग में बाल कमजाेर हाे जाते हैं। इसलिए रिबॉन्डिंग लेने के बाद बालाें की एक्सट्रा केयर करने की जरूरत हाेती है।

7. रिबॉन्डिंग एक खर्चीला हेयर ट्रीटमेंट है। इसमें अन्य हेयर ट्रीटमेंट की तुलना में अधिक पैसे खर्च करने हाेते हैं। 

8. रिबॉन्डिंग लगभग एक साल तक चल सकती है। हेयर रिबॉन्डिंग के कुछ फायदे ताे कुछ नुकसानभी हाेते हैं। 

स्मूथिंग (Hair Smoothening)

1. इन दिनाें ज्यादातर महिलाएं अपने बालाें काे सीधा करने के लिए स्मूथिंग का सहारा ले रही हैं। स्मूथिंग में बालाें काे सॉफ्ट और मुलायम बनाया जाता है। इस प्रक्रिया में फ्रिज हेयर्स काे हटाया जाता है।

2. स्मूथिंग करने की प्रक्रिया के दौरान सबसे पहले बालाें पर फॉर्मेलडिहाइड सॉल्यूशन लगाया जाता है। सूखने के बाद बालाें काे सीधा किया जाता है।

3. स्मूथिंग में बालाें पर कैमिकल का यूज कम किया जाता है, इसलिए यह रिबॉन्डिंग की तुलना में बालाें काे कम नुकसान पहुंचाता है।

4. स्मूथिंग करवाने से बालाें काे एक नैचुरल लुक मिलता है। 

5. स्मूथिंग की प्रक्रिया में रिबॉन्डिंग से कम समय लगता है।

6. स्ट्रेट या वेवी बालाें के लिए स्मूथिंग एक बेहतरीन हेयर ट्रीटमेंट है। लेकिन अगर आपके बाल माेटे, घने या कर्ली है, ताे आप इसकी बजाय दूसरे हेयर ट्रीटमेंट चुन सकती हैं।

7. रिबॉन्डिंग की तुलना में स्मूथिंग कम खर्चीला हाेता है।

8. 6-7 महीने तक बालाें में स्मूथिंग का असर दिख सकता है।

इसे भी पढ़ें - धोने के बाद भी बाल रहते हैं चिपचिपे तो हो सकते हैं ये 4 कारण, जानें बालों का चिपचिपापन दूर करने के उपाय

रिबॉन्डिंग और स्मूथिंग में से काेई भी हेयर ट्रीटमेंट परमानेंट नहीं है। एक समय सीमा के बाद इनका असर खत्म हाे जाता है। साथ ही इन दाेनाें ट्रीटमेंट के बाद बालाें की अलग तरह से केयर करने की जरूरत हाेती है, वरना बालाें काे नुकसान भी हाे सकता है। बालाें में लापरवाही करने पर हेयर फॉल की समस्या हाे सकती है। बालाें काे स्वस्थ रखने के लिए हमेशा हेयर केयर प्राेडक्ट्स का सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। 

रिबॉन्डिंग और स्मूथिंग से क्या हाेता है? 

  • ये बालों के रंगरूप और बनावट को बदल देते हैं।
  • इनसे बालाें में चमक आती है और बाल मुलायम बनते हैं।
  • रिबॉन्डिंग और स्मूथिंग के बाद बाल कुछ महीनाें तक एकदम सीधे और अच्छे नजर आते हैं। 
  • कुछ साल बाद एक्सपर्ट की सलाह पर इन हेयर ट्रीटमेंट्स काे दाेबारा किया जा सकता है।

अगर आप भी हेयर रिबॉन्डिंग और हेयर स्मूथिंग में फर्क नहीं जानती हैं, ताे ऊपर बताए गए ये प्वाइंट आपके काम के हाे सकते हैं। इनकी मदद से आप जान सकती हैं कि आपके बालाें के लिए कौन-सा हेयर ट्रीटमेंट ज्यादा असरदार है। अगर आपकाे समझ नहीं पा रहे हैं, ताे काेई भी हेयर ट्रीटमेंट लेने से पहले किसी एक्सपर्ट की राय जरूर लें। एक्सपर्ट आपके बालाें की कंडीशन देखकर बता सकते हैं कि आपकाे लिए रिबॉन्डिंग बेहतर है या स्मूथिंग।

Read More Articles On Hair Care in Hindi

क्या Rebonding और Smoothening के बीच अंतर है?

स्मूदनिंग करवाने से आपके बाल अधिक स्मूद और सिल्की लुक देते हैं, जबकि स्ट्रेटनिंग व रिबॉन्डिंग से आपको कृत्रिम रूप से स्ट्रेट लुक मिलता है। इस प्रक्रिया में भी कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यह बालों को उतना नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।

हेयर स्मूथिंग कितने दिन चलता है?

हेयर स्मूदनिंग का असर 5 से 6 महीने तक रहता है। इसके बाद यदि आप चाहें तो फिर इस ट्रीटमेंट को करवा सकती हैं। यदि आप रसायन का इस्तेमाल नहीं करना चाहतीं और बालों को नेचुरल तरीके से स्ट्रेट और स्मूद बनाना चाहती हैं तो आप घर पर ही हेयर स्मूदनिंग कर सकती हैं।

हेयर स्मूथिंग से क्या होता है?

हेयर स्मूदनिंग (hair smoothening) यानि बालों को सीधा करना। कर्ली, वेवी या फ्रिजी बालों (frizzy hair) की परमानेंट हेयर स्ट्रेटनिंग (permanent hair straightening) के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सैलून ट्रीटमेंट है। हेयर स्मूदनिंग बालों को नेचुरल शाइनी और सिल्की बनाए रखने का अच्छा तरीका है।

रिबॉन्डिंग क्या होता है?

हेयर रीबॉन्डिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसकी मदद से बालों की बनावट को ही पूरी तरह से बदल दिया जाता है। इसमें कई तरह के केमिकल्स और हीट का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे बाल परमानेंट स्ट्रेट हो जाते हैं। लेकिन इस पूरी प्रक्रिया के बाद बाल काफी संवेदनशील हो जाते हैं।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग