मानव विकास के दो प्रमुख घटक कौन से हैं? - maanav vikaas ke do pramukh ghatak kaun se hain?

मानव विकास के चार प्रमुख घटकों के नाम लिखिए ।

मानव विकास के चार प्रमुख घटक अथवा स्तंभ निम्नलिखित हैं-

  1. समता,
  2. सतत् पोषणीयता,
  3. उत्पादकता,
  4. सशक्तीकरण ।

निम्नलिखित में से कौन-सा विकास का सर्वोत्तम वर्णन करता है?

  • आकार में वृद्धि

  • गुण में धनात्मक परिवर्तन

  • आकार में स्थिरता

  • गुण में साधारण परिवर्तन

B.

गुण में धनात्मक परिवर्तन

मानव विकास अवधारणा के अंतर्गत समता और सतत् पोषणीयता से आप क्या समझते हैं?

समता :- प्रत्येक व्यक्ति को उपलब्ध संसाधनों के लिए समान पहुँच की व्यवस्था करना समता कहलाता है। लोगों को उपलब्ध अवसर धर्म, नस्ल, जाति, लिंग, जन्म स्थान तथा आय के भेदभाव के विचार के बिना समान होने चाहिएँ। भारतीय संविधान में भी समानता का अधिकार प्रदान किया गया है।

सतत् पोषणीयता :- सतत् पोषणीयता से अभिप्राय है कि लोगों को विकास करने के अवसर लगातार मिलते रहें। सतत् पोषणीयता मानव विकास तभी होगा जब प्रत्येक पीढ़ी को समान अवसर मिलें। अत: यह जरूरी है कि हम पर्यावरणीय, वित्तीय और मानव संसाधनों का उपयोग इस प्रकार करें कि वे भावी पीढ़ी को भी पर्याप्त मात्रा में मिल सकें।

मानव विकास शब्द से आपका क्या अभिप्राय है?

मानव विकास - मानव विकास की अवधारणा का प्रतिपादन प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ० महबूब-उल-हक ने किया था । उन्होंने मानव विकास की कल्पना एक ऐसे विकास के रूप में की जिसका संबंध लोगों के विकल्पों में बढ़ोतरी से है, ताकि वे आत्म-सम्मान के साथ दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन जी सकें। सन् 1990 की मानव विकास रिपोर्ट के अनुसार मानव विकास को इस प्रकार से परिभाषित किया गया है, ''मानव विकास मनुष्य की आकांक्षाओं एवं उन्हें उपलब्ध जीवनयापन की सुविधाओं के स्तर को विकसित करने की प्रक्रिया है।''

मानव विकास के उद्देश्य - मानव विकास का मूल उद्देश्य ऐसी परिस्थितियों को उत्पन्न करना है जिनमें लोग सार्थक जीवन व्यतीत कर सकें। मानव विकास के तीन महत्त्वपूर्ण पक्ष हैं:- (1) दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन, (2) शिक्षा का प्रसार, (3) संसाधनों तक पहुँच ।
उपरोक्त तीनों पक्ष मानव विकास के केंद्र बिंदु हैं। इन पक्षों में से प्रत्येक के मापन के लिए उपयुक्त सूचकों का विकास किया गया है।

मानव विकास के लिए क्षमताओं का निर्माण 
- जब तक लोगों की क्षमताओं का निर्माण नहीं किया जाता, तब तक उनके विकल्पों को बढ़ाया नहीं जा सकता । विकल्पों को बढ़ाए बिना स्वास्थ्य, शिक्षा व संसाधनों तक लोगों की पहुँच संभव नहीं है। उदाहरणतया एक अशिक्षित बच्चा इंजीनियर अथवा डॉक्टर बनने का विकल्प नहीं चुन सकता, क्योंकि उसका विकल्प शिक्षा के अभाव में सीमित हो जाता है।

मानव विकास के चार स्तंभ - मानव विकास के चार स्तंभ निम्नलिखित हैं-

  1. समता,
  2. सतत् पोषणीयता,
  3. उत्पादकता,
  4. सशक्तीकरण ।

मानव विकास के उपागम - मानव विकास की समस्या को देखने के अनेक उपागम हैं जिनमें से प्रमुख निम्नलिखित हैं :-

  1. आय उपागम,
  2. आधारभूत आवश्यकता उपागम,
  3. क्षमता उपागम,
  4. कल्याण उपागम ।

निम्नलिखित में कौन-सा देश उच्च मानव विकास वाला नहीं है?

  • नार्वे

  • अर्जेंटाइना

  • जापान

  • मिस्र

मानव विकास की अवधारणा निम्नलिखित में से किस विद्वान की देन है?

  • प्रो० अमर्त्य सेन

  • डॉ० महबूब-उल-हक

  • एलन सी० सेंपल

  • रेटज़ेल

मानव विकास के प्रमुख घटक क्या है?

अतः संसाधनों तक पहुँच, स्वास्थ्य एवं शिक्षा मानव विकास के केंद्र बिंदु हैं। इन पक्षों में से प्रत्येक के मापन के लिए उपयुक्त सूचकों का विकास किया गया है

मानव विकास के तीन घटक कौन से हैं?

मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) जीवन प्रत्याशा, शिक्षा (शिक्षा प्रणाली में प्रवेश करने पर स्कूली शिक्षा के पूरे वर्ष और स्कूली शिक्षा के अपेक्षित वर्ष), और प्रति व्यक्ति आय संकेतक का एक सांख्यिकीय समग्र सूचकांक है, जिसका उपयोग देशों को मानव विकास के चार स्तरों में क्रमबद्ध करने के लिए किया जाता है।

विकास के कौन कौन से घटक है?

आय, साक्षरता दर, शिशु मृत्यु दर, उपस्थिति दर, जीवन प्रत्याशा, सकल नामांकन अनुपात और मानव विकास सूचकांक ।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग