जून महीने में पैदा हुए बच्चे कैसे होते हैं? - joon maheene mein paida hue bachche kaise hote hain?

जून के महीने में जन्मे लोगों की सन साइन मिथुन या कर्क राशि होती है. ज्योतिषीय मान्यता है कि जून में जन्मे लोग अधिकतर डॉक्टर, टीचर, अधिकारी या मैनेजर वगैरह बनते हैं.

जून में जन्मे लोग कैसे होते हैं, यहां जानिए

हर व्यक्ति की कम से कम तीन राशियां होती हैं. एक चंद्र राशि जिसे मून साइन कहा जाता है. चंद्र राशि जन्म के समय नक्षत्र आदि को देखकर निकाली जाती है. दूसरी सूर्य राशि यानी सन साइन, जो महीने और तारीख के हिसाब से निर्धारित होती है और तीसरी व्यक्ति की नाम राशि, जो उसके नाम के पहले अक्षर के हिसाब से होती है.

सभी राशियों का व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव जरूर होता है. आज हम यहां बात करेंगे जून के महीने में जन्मे लोगों की. जून के महीने में जन्मे लोगों की सन साइन मिथुन या कर्क राशि होती है. ज्योतिषीय मान्यता है कि जून में जन्मे लोग अधिकतर डॉक्टर, टीचर, अधिकारी या मैनेजर वगैरह बनते हैं, क्योंकि इन लोगों की आदत हुक्म चलाने की होती है. आइए जानते हैं जून में पैदा हुए लोगों के स्वभाव से जुड़ी दिलचस्प बातें.

जिद्दी स्वभाव वाले होते हैं

जून में जन्मे लोग ज्यादातर जिद्दी स्वभाव वाले होते हैं और ये लोग एक बार कोई बात ठान लें, तो चाहे कुछ भी करना पड़े, लेकिन बात मनवाकर ही दम लेते हैं. इन लोगों का गुस्सा तेज होता है. हालांकि ये लोग दिल के साफ होते हैं और प्यार से समझाने पर बात समझ भी जाते हैं. ये लोग स्व​तंत्र विचारों वाले होते हैं, इन्हें दकियानूसी पसंद नहीं होती. इसके अलावा ये लोग स्पष्टवादी भी होते हैं इसलिए तमाम लोग इन्हें गलत समझ लेते हैं.

बहस करने में आगे

वैसे तो जून में जन्मे लोग दयालु होते हैं, लेकिन इन्हें लगता है कि जैसा ये सोचते हैं, वो ही सही है. इस वजह से ये बहस करने में बिल्कुल नहीं हिचकते. ये लोग लंबे समय तक बहस कर सकते हैं, चाहे इन्हें बात ठीक से पता भी न हो. ये लोग अगर चाहें तो वकील या पत्रकार भी बन सकते हैं क्योंकि निर्भीकता और निडरता इनके स्वभाव की पहचान है.

कला प्रेमी होते हैं

ये लोग कला प्रेमी होते हैं. इन्हें गाना, नृत्य, स्केचिंग, पेंटिंग आदि अन्य कलाओं में काफी दिलचस्पी होती है. ये लोग बातचीत करने में काफी स्मार्ट होते हैं और अपनी बातों से जल्दी ही लोगों को आकर्षित कर लेते हैं. इनके अंदर ये खासियत होती है, कि ये किसी भी बात को बहुत लंबे समय तक दिल में नहीं रखते. किसी के साथ अगर दुश्मनी भी हो जाए तो भी एक समय के बाद ये उसे माफ कर देते हैं. इनकी कोशिश यही रहती है कि ये दूसरों को भी संतुष्ट रख पाएं.

(यहां दी गई जानकारियां लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

यह भी पढ़ें — लोमड़ी से भी तेज चलती है इन चार राशि वालों की बुद्धि, लोगों को बेवकूफ बनाना इनके बाएं हाथ का खेल

यह भी पढ़ें — ये 4 राशियों वाले लोग लगभग हमेशा गलत व्यक्ति की तरफ ही झुकते हैं, जानिए अपनी राशि

जून में जन्मे लोगों का स्वभाव: जून महीने में जन्मे लोग दिल के साफ होते हैं। खुले विचारों के होते हैं। ये दयालु प्रवृत्ति के होते हैं। ये जुबान के पक्के होते हैं। ये लोग मेहनती होते हैं। मेहनत के दम पर अच्छा धन अर्जित करने में कामयाब रहते हैं। ये नौकरी से ज्यादा अपना काम करना पसंद करते हैं। इन लोगों को कला में काफी रुचि होती है। ये कला के प्रति अपने प्रेम के दम पर भी अच्छा धन अर्जित करते हैं। इन्हें लाइफ में धन संबंधी परेशानियों से कम ही जूझना पड़ता है।

इन क्षेत्रों में बनाते हैं करियर: इस महीने में जन्मे जातक डॉक्टर, टीचर, पत्रकार, अधिकारी, मैनेजर आदि बनते हैं। इन्हें नाचना, गाना, पेंटिंग करना, आर्ट बनाना भी काफी अच्छा लगता है और इन क्षेत्रों में जून में जन्मे जातक अपना करियर भी बनाते हैं।

जून में जन्मे लोगों का प्रेम जीवन: इस महीने में पैदा हुआ लोग आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं। कोई भी इनकी तरफ तुरंत ही आकर्षित हो जाता है। इनसे बात करना दूसरों को अच्छा लगता है। ये वफादार साथी बनते हैं। ये थोड़े तुनक मिजाज के होते हैं जिसकी वजह से इन्हें अपने रिश्ते में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

जून में इन राशि वालों को नौकरी में प्रमोशन मिलने के प्रबल आसार, विदेश यात्रा के भी योग

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)

हर बच्‍चा अलग होता है और उसके गुण-अवगुण कहीं न कहीं उसके जन्‍म से जुड़े होते हैं। बच्‍चे ने किस तारीख या महीने में जन्‍म लिया है, उसका व्‍यवहार काफी हद तक इन चीजों से जुड़ा होता है।

अपने बच्‍चे के जन्‍म होने पर हर माता-पिता यह जानना चाहते हैं कि आगे चलकर उनका बेबी क्‍या करेगा या कैसा बनेगा। आप यह उसके जन्‍म के महीने से भी जान सकते हैं। आगे इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि जून के महीने में पैदा होने वाले बच्‍चे कैसे होते हैं।

​आशावादी होते हैं ऐसे बच्‍चे

जून के महीने में जन्‍म लेने वाले बच्‍चे आशावादी होते हैं। ये बच्‍चे हमेशा अच्‍छी और सकारात्‍मक चीजों पर ध्‍यान देते हैं। मुश्किल परिस्थिति में भी ये बच्‍चे हार नहीं मानते हैं और लाइफ में आगे बढ़ते रहने की कोशिश करते हैं।

​आइडियाज की होती है भरमार

जिन बच्‍चों का इस महीने में जन्‍म होता है, वे बहुत जिज्ञासु होते हैं और उन्‍हें हर चीज के बारे में जानने की उत्‍सुकता रहती है। इनके दिमाग में लगातार नए-नए विचार आते रहते हैं और इनके लिए एक समय पर एक ही चीज पर ध्‍यान लगाना मु‍श्किल होता है। ये बच्‍चे एक साथ कई काम करने का गुण रखते हैं। ये अपने आइडिया और प्‍लान को अच्‍छी तरह से प्रदर्शित कर पाते हैं।

​मूड स्विंग्‍स करते हैं परेशान

अगर आप ध्‍यान देंगे तो पाएंगे कि एक ही महीने में जन्‍म लेने वाले कई लोगों की आदतें एक जैसी होती हैं या एक-दूसरे से काफी मिलती-जुलती हैं। जून में पैदा हुए बच्‍चे मूड स्विंग्‍स वाले होते हैं। एक ही दिन में न जाने कितनी बार इनका मूड बदलता होगा।

इन्‍हें आप बहुत समझदार भी कह सकते हैं क्‍योंकि इन्‍हें पता होता है कि जीवन में इन्‍हें क्‍या करना है। अगर इनके दिमाग में कोई आइडिया आया है, तो उसे आगे बढ़ाने की प्रक्रिया को लेकर भी ये काफी क्‍लियर होते हैं।

​दोस्‍त बनाना लगता है अच्‍छा

जून के महीने में पैदा होने वाले बच्‍चे बातूनी हो सकते हैं और इन्‍हें नए-नए लोगों से बतियाना पसंद आ सकता है। इनकी सोशल लाइफ काफी बड़ी और दिलचस्‍प होती है और इनके दोस्‍तों की लिस्‍ट भी काफी लंबी होती है। अगर आपका बच्‍चा जून के महीने में पैदा हुआ है, तो हो सकता है कि वो दयालु, भरोसेमंद और दूसरों से सहानुभूति रखने वाला हो।

दोस्‍तों और सोशल लाइफ के साथ-साथ इन बच्‍चों को एडवेंचर भी बहुत पसंद होता है। इन्‍हें नई-नई चीजों के बारे में जानना और उन्‍हें डिस्‍कवर करना अच्‍छा लगता है। एडवेंचर पसंद होने के कारण जून में पैदा हुए बच्‍चे एक अनोखे लीडर बनने का गुण रखते हैं।

अगर आपका कोई दोस्‍त है जिसका बर्थडे जून में आता है, तो हो सकता है कि उसके साथ आपको किसी एडवेंचर ट्रिप पर जाने का मौका मिले। इनकी जिंदगी में दोस्‍त, सोशल लाइफ और एडवेंचर भरा होता है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

June में पैदा हुए बच्चे कैसे होते हैं?

जून के महीने में जन्मे जातकों की सन साइन या तो मिथुन होती है या फिर कर्क। इस महीने में जन्मे जातक स्वभाव से जिद्दी होते हैं। ये जिस काम को करने की जिद्द पकड़ लेते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। इन लोगों का गुस्सा बेहद खतरनाक होता है।

जून में जन्मे लोगों की राशि क्या होती है?

जून में जन्में लोगों की राशि मिथुन या कर्क होती है।

कौन से महीने के बच्चे भाग्यशाली होते हैं?

जुलाई और अगस्त :- महीना में जो व्यक्ति के जन्म होता है बहुत सरल स्वभाव के होते हैं और भाग्यशाली भी होते हैं । यह लोग अपने माता पिता के सेवा करने में तनिक भी विलंब नहीं करता है । इस महीने के जन्मे लोग दयालु होते हैं और दूसरे की सहायता करते हैं । ऐसे लोग दूसरे की दुख को समझने में समर्थ है।

7 जून को जन्मे लोग कैसे होते हैं?

दिन उपलब्धियों भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। साथियों का सहयोग मिलेगा। अधिकारियों का सानिध्य प्राप्त होगा।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग