इंडिया की सबसे टॉप स्कूल कौन सी है? - indiya kee sabase top skool kaun see hai?

ये हैं भारत के टॉप 8 सबसे महंगे स्कूल, फीस जान रह जाएंगे हैरान

दोस्तों आज हम बात करनेवाले है भारत के उन स्कूल और कॉलेज के बारे में जिसमें भारत के आम लोग अपने बच्चों को पढ़ना तो दूर पढ़ाने के लिए सोच भी नहीं सकते है, इन स्कूलों की फीस इतनी ज्यादा है कि आपको जानकर हैरानी होगी, तो आइए जानते है ऐसे ही भारत के 8 सबसे महंगे स्कूल के बारे में जिसका फीस जानकर आप हैरान हो जाएंगे, जिसे india ka sabse mahnga school माना जाता है, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप कभी किसी से नहीं पूछेंगे कि भारत की सबसे महंगी स्कूल कौन सी है।

8. मेयो कॉलेज, अजमेर

ये कॉलेज राजस्थान के अजमेर में स्थित है इसकी स्थापना
1875 में किया गया था। ये भारत के सबसे पुराने सार्वजनिक बोर्डिंग स्कूलों में से एक है। 387 एकड़ में फैला इस स्कूल में हॉर्स राइडिंग, एक पोलो ग्राउंड, 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग रेंज। और अन्य सुविधा है यहां से लेखक इंद्र सिन्हा, अभिनेता विवेक ओबेरॉय जैसे महान हस्तियों ने पढ़ाई की थी
यहां की सालाना फीस 6,50,000 है यानि 1 महीने की फिस 54 हजार रुपये है,

7. इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल, मुंबई

मुंबई में स्थित ये स्कूल अपनी शिक्षा व्यवस्था के लिए बेहद मशहूर है। इस स्कूल की शुरुआत 2004 में हुआ । जिसे आईबी बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त है। इस स्कूल में भी अमीर लोगों के बच्चे ही पढ़ते है।
यहा पढ़ाए जाने वाले सभी विषय अंतरराष्ट्रीय स्थर के होते हैं।
यहाँ का सालाना फीस कक्षा 1 से लेके 10 तक 9, 90,000
और कक्षा 11 और 12 के लिए 10,90,000 है

6. वेल्हम बॉयज़ स्कूल, देहरादून

35 एकड़ में फैला ये स्कूल दून वैली के पास है ये देहरादून में स्थित एक पब्लिक स्कूल है, जो अपने खास शिक्षा वितरण के लिए देश में काफी प्रसिद्ध है। यहा कई बड़ी हस्तियाँ जैसे पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, पंजाब की सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, जैसे दिग्गजों ने पढ़ाई की है
यहां की सालाना फीस 5,70,000 है यानि 1 महीने की फिस साढ़े 47 हजार है

5. दून स्कूल देहरादून

72 एकड़ में फैला इस स्कूल की स्थापना 10 सितम्बर 1935 में हुयी थी। दून स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों में भारतीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी,ज्योतिरादित्य सिंधिया, उपन्यासकार विक्रम सेठ और अमिताव घोष, के अलावा कई बड़ी हस्तियों के सुपुत्रो ने यही से शिक्षा प्राप्त की हैं। 
यहां की सालाना फीस 10,25000 है
इस हिसाब से 1 महीने की फिस करीब 85 हजार रूपये होता है

4. सिंधिया स्कूल, ग्वालियर

ये स्कूल ग्वालियर में है इस स्कूल को महाराजा माधो राव सिंधिया के द्वारा वर्ष 1897 में खोली गई थी,
110 एकड़ में फैला ये सिर्फ लड़कों का बोर्डिंग स्कूल है।
इस स्कूल में कई बड़े नेताओं, ऐक्टर, डायरेक्टर कई मशहूर हस्तियों जैसे मुकेश अंबानी, सलमान खान, अनुराग कश्यप इत्यादि ने यही से शिक्षा प्राप्त की है ।
यहां की सालाना फीस 12 लाख है यानि 1 महीने की फिस एक लाख रुपये है,

3.) गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल, ऊटी

ऊँटी के नीलगिरी पहाडियों के बीच बना इस स्कूल की स्थापना सन 1997 में हुयी थी, ये स्कूल करीब 70 एकड़ में फैला हुआ है। ये स्कूल अपनी खास लाइब्रेरी और कई खास स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जैसे राइफल रेंज, टेनिस, हॉकी, क्रिकेट और अन्य के लिए कोर्ट हैं।
यहाँ का सालाना फीस 12 से 15 लाख रुपये है ।

2.) मर्सिडीज बेंज इंटरनेशनल स्कूल, पूना

ये स्कूल पुणे के हिंजवाडी में स्थित है। इसकी स्थापना 1974 में हुयी थी। 85 एकड़ में फैला इस स्कूल के अन्दर तमाम तरह की क्लास लगायी जाती है। बच्चे के दिमाग में क्या चल रहा है ये जानने के लिए समय समय पर मनोवैज्ञानिक द्वारा उनका टेस्ट भी कराया जाता है। ये स्कूल अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त स्कूल में से एक है। यहां पढ़ने वाले छात्रों में देश के कई महान हस्तियां है ।
बात करें यहां की फीस की तो यहाँ सालाना फीस 16,00,000 है यानि एक महीने की फीस करीब एक लाख 33 हजार होता है,

इसे पढ़ने के बाद आप कभी नहीं पूछेंगे की इंडिया का सबसे नंबर वन स्कूल कौन सा है।

1.) वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी

उत्तराखण्ड में स्थित इस स्कूल की शुरुआत 1854 में हुआ, वुड स्टॉक स्कूल ही है, जिसे देश का सबसे महँगा स्कूल माना जाता है। ।
250 एकड़ में फैला इस स्कूल में लड़के और लड़कियों दोनों के साथ पढ़ने की पूर्ण व्यवस्था है।
इस स्कूल में देश के कई महान हस्तियां जैसे अभिनेता टॉम ऑल्टर ने पढ़ाई की थी।
यहाँ की सालाना फीस कक्षा 6 से 10 तक के लिए लगभग 16,00,000 रुपये है और कक्षा 10 से 12 के लिए 17,65,000 रुपये है

दोस्तों मैं आशा करता हूं आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा,
अगर आप इसी तरह हर रोज नई नई जानकारी को पढ़ना चाहते हैं तो हमें यानि Allnewspol.com को अभी से फौलो किजिए,

  • 1/6

भारत में कई ऐसे स्कूल हैं, जहां पढ़ाई करवाने के लिए पेरेंट्स को मोटी फीस देनी होती है. इन स्कूलों की इतनी फीस है कि आप इससे एक घर खरीद सकते हैं.  यह फीस हजारों में नहीं बल्कि लाखों में हैं. आइए जानते हैं भारत के सबसे महंगे स्कूल कौन-कौन से हैं और यहां पढ़ाई करवाने पर कितना खर्चा होता है.

  • 2/6

दून स्कूल, देहरादून- दून स्कूल की फीस 9 लाख से 10 लाख रुपये हैं. इस फीस के साथ एडमिशन के वक्त साढ़े लाख रुपये सिक्योरिटी फीस के रुप में भी जमा की जाती है, जिसे बाद में वापस कर दिया जाता है. सिक्योरिटी फीस के साथ साथ वन टाइम एडमिशन फीस भी ली जाती है, जो 3 लाख 50 हजार है. इसमें 25 हजार रुपये तक के अलग खर्चे भी हो जाते हैं. (फोटो साभार- doonschool.com)

  • 3/6

सिंधिया स्कूल, ग्वालियर- यह स्कूल ग्वालियर फोर्ट में बना हुआ है. यह स्कूल बॉय बोर्डिंग स्कूल जो कि 1897 में स्थापित किया गया था. इसकी फीस करीब 7-8 लाख रुपये हैं. इस स्कूल से मुकेश अंबानी, सलमान खान जैसे दिग्गजों ने पढ़ाई की है. (फोटो साभार- scindia.edu)

  • 4/6

Ecole Mondiale World School, मुंबई- यह मुंबई का पहले इंटरनेशनल स्कूल है. स्कूल में आईबी प्राइमेरी प्रोग्राम, मिडिल ईयर, डिप्लोमा प्रोग्राम भी करवाए जाते हैं. यहां 12वीं कक्षा में पढ़ाई करने की कीमत 10 लाख 90 हजार रुपये तक हो सकती है.  (फोटो साभार- www.ecolemondiale.org)

  • 5/6

वुडस्टॉक स्कूल- वुडस्टॉक उत्तराखंड के मसूरी में है. इस स्कूल में 12वीं कक्षा की फीस करीब 16 लाख रुपये है, इसमें इस्टेब्लिशमेंट फीस 4 लाख रुपये भी है. यह फीस वापस भी नहीं होती है. (फोटो साभार- woodstockschool.in)

  • 6/6

मर्सडीज बेंज इंटरनेशनल स्कूल, पुणे- यह स्कूल पुणे के हिंजावाडी में है. इसमें तीन तरह के प्रोग्राम होते हैं, जिसमें केजी से 5वीं कक्षा तक पीवाईपी सेक्शन, छठी कक्षा से 10 तक एमवाईपी और 11वीं से 12वीं तक डीपी सेक्शन होता है. इस स्कूल में कम बच्चों पर अधिक टीचर होते हैं. इसकी फीस करीब 16 लाख रुपये है. (फोटो साभार- mbis.org)

भारत में सबसे टॉप स्कूल कौन सी है?

पहला नंबर आता है डलहौजी पब्लिक स्कूल का हिमाचल प्रदेश की धौलाधार रेंज में स्थित इस स्कूल में कई देशों के स्टूडेंट्स और एनआरआई के बच्चे पढ़ते हैं।

भारत में नंबर वन स्कूल कौन सा है?

School Rankings 2021: राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, सेक्टर 10 द्वारका, दिल्ली को देश के सरकारी स्कूलों की रैंकिंग में पहला स्थान मिला है।

भारत के सबसे महंगे स्कूल कौन कौन से हैं?

ये है भारत के टॉप 5 सबसे महंगे स्कूल, इनकी फीस आम आदमी की सैलरी से भी है ज्यादा.
द सिंधिया स्कूल (The Scindia School ) ग्वालियर के महाराजा माधव राव सिंधिया ने 1897 में सिंधिया स्कूल की स्थापना की थी। ... .
दून स्कूल (Doon School - Dehradoon) ... .
इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल – मुंबई (Ecole Mondiale World School - Mumbai).

बोर्डिंग स्कूल की फीस कितनी होती है?

इस स्कूल की फीस 6.1 लाख से 6.5 लाख रुपये प्रतिवर्ष है। इसके अतिरिक्त दाखिले के समय 3 लाख रुपये कॉशन मनी जमा करानी होती है, जो कि बाद में वापस हो जाएगी।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग