गर्मियों में चेहरे को गोरा कैसे करें? - garmiyon mein chehare ko gora kaise karen?

चेहरा गोरा कैसे करें, चेहरा गोरा कैसे होता है, हमेशा के लिए चेहरा गोरा कैसे करें, चेहरा गोरा करने वाली क्रीम, काले चेहरे को गोरा कैसे बनाएं, गर्मियों से काले चेहरे को गोरा कैसे करें

गर्मियों में चेहरा काला पड़ता जा रहा है तो अपनाएं यह घरेलू नुस्खे हद से ज्यादा गोरा होगा चेहरा। गोरी स्किन बेदाग चेहरा चमकता हुआ चेहरा कौन नहीं चाहता है पर अक्सर लोगों के साथ ऐसा होता है कि वह अपना चेहरा गोरा और खूबसूरत बनाने के लिए मार्केट में महंगी महंगी क्रीम  लेते हैं और कई बार  इन क्रीम के वजह से इतने खतरनाक साइड इफेक्ट होते हैं कि बहुत ज्यादा पिंपल निकल आते हैं चेहरा लाल हो जाता है और चेहरे पर दाग धब्बे हो जाते हैं। 

इससे दो नुकसान होता है एक तो पैसा भी बर्बाद होता है और दूसरा स्किन भी खराब हो जाती है इसलिए हम आपको कुछ ऐसे  घरेलू नुस्खे बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप गर्मियों में अपने चेहरे को काफी ज्यादा खूबसूरत मुलायम चमकदार और बेदाग बना सकते हैं। 

यह नुस्खा इतना ज्यादा बेहतरीन है कि आप अगर इसे एक बार ट्राई करेंगे तो आपको इतने ज्यादा लाभ होगा कि आप इसे हमेशा लगाने लगेंगे और आप क्रीम  को खरीदना भी भूल जाएंगे। 

जहां कुछ लोग महंगी महंगी क्रीम  लगाते हैं फिर भी उनका चेहरा खूबसूरत नहीं हो पाता है वहीं कुछ लोग छोटे-छोटे उपायों को करके और सस्ती चीजों का प्रयोग करके अपने चेहरे को बहुत ज्यादा खूबसूरत बना देते हैं जो बुढ़ापे तक उनके चेहरा चमकदार रहता है।

अगर आप चाहते हैं कि आपके चेहरे पर कभी कोई प्रॉब्लम ना हो तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें इस आर्टिकल में आपको इतने बेहतरीन तरीके बताए गए हैं कि आप इन को आजमा कर अपने चेहरे को बहुत ही ज्यादा खूबसूरत बना पाएंगे ।

तो आइए जानते हैं वह नुस्खे क्या है?

  •  गर्मियों में चेहरा गोरा कैसे करें? (How to make face fair in summer?)
    • चेहरे की सफाई करने से चेहरा गोरा होता है (Face cleansing makes the face fair)
    • स्क्रबिंग करने से भी चेहरा गोरा हो जाता है (Scrubbing also makes the face fair)
      • स्क्रब कैसे करें? (How to scrub?)
    • गर्मियों में चेहरे को गोरा करने के लिए क्या लगाएं? (What to apply to whiten the face in summer?)
    • खूब पानी पीने से चेहरा गोरा बनाएं (Make face fair by drinking plenty of water)
    • विटामिन सी वाले फल खाएं (eat fruits with vitamin c)
    • धूप से चेहरा काला होने पर क्या करे? (What to do if the face turns black from the sun?)
    • FAQ
    • गर्मी में चेहरा गोरा कैसे करें ?
    • धूप में चेहरा कला पद जाए तो क्या करें?
    • गोरा होने के लिए क्या खाए
    • गर्मी के दिनों में चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?
    • गर्मियों में कौन सा फेस वॉश लगाना चाहिए?
    • आज हमने क्या जाना

 गर्मियों में चेहरा गोरा कैसे करें? (How to make face fair in summer?)

यहां हम आपको गर्मियों से काली पड़ी स्किन को गोरा करने के सबसे कारगर और फास्ट तरीके बताने जा रहे हैं जिसको अपनाकर आप अपना चेहरा गोरा और हसीन बना सकते हैं।

चेहरे की सफाई करने से चेहरा गोरा होता है (Face cleansing makes the face fair)

चेहरा गोरा करने के लिए चेहरे की सफाई बहुत ज्यादा जरूरी होती है । गर्मी में ज्यादा पसीना होने के  कारण बार-बार पसीना पोछने से चेहरे पर बैक्टीरिया हो जाते हैं जो हमारे चेहरे पर पिंपल और दाग धब्बे कर सकते हैं इसलिए गर्मियों में चेहरे को हर 2 घंटे में धोना चाहिए । चेहरे को आप सादे पानी से ही धोए

स्क्रबिंग करने से भी चेहरा गोरा हो जाता है (Scrubbing also makes the face fair)

गर्मियों में चेहरे को स्क्रब करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि स्क्रब करने से जो बैक्टीरिया धूल इकट्ठा हो जाता है इसलिए स्क्रब करके उसे साफ करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है अगर आप रोजाना चेहरे पर स्क्रब करते हैं तो आपका चेहरा बहुत ज्यादा साफ और गोरा दिखेगा । अगर आपको स्क्रब करने का तरीका नहीं पता है तो हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं आप इसे ध्यान से पढ़िए ।

स्क्रब कैसे करें? (How to scrub?)

स्क्रब से चेहरा गोरा कैसे करें स्क्रब करना हमारे चेहरे के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है खासकर गर्मियों में इसलिए गर्मियों में चेहरे को स्क्रब जरूर करना चाहिए इससे आपका चेहरा काफी ज्यादा हैल्दी और साफ और गोरा दिखता है चेहरे पर चमक भी आता है इसलिए आपको स्क्रब  करना चाहिए । पर समस्या यह होती है कि स्क्रब करें कैसे तो हम बता रहे हैं आपको सबसे अच्छा स्क्रब कैसे कर सकते हैं सिर्फ सस्ती और घरेलू चीजों से ।

इसके लिए आपको हम बहुत ही ज्यादा आसान तरीका बताने जा रहे हैं स्क्रब करना हमारे लिए बहुत मुश्किल हो जाता है क्योंकि हम इतना टाइम नहीं निकाल पाते हैं आप इतना टाइम टाइम लगाना स्क्रब  के लिए हमारे लिए अच्छा नहीं लगता है और हम स्क्रब करते ही नहीं हैं   । सोचते हैं कुछ ऐसा मिल जाए जो हमें फटाफट 5 मिनट में गोरा कर दे । तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप बहुत ही कम समय में स्क्रब कैसे कर सकते हैं और किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी स्क्रब करने के लिए स्क्रबर कैसे तैयार करें घर पर ।

स्क्रब को रोज घर पर तैयार करना और लगाना बहुत ही ज्यादा टाइम भी लगता है और मुश्किल भी होता है इसलिए हम आपको घर पर स्क्रबर तैयार करने का बहुत ही ज्यादा आसान तरीका बताने जा रहे हैं जो हमने खुद अपने घर तैयार करके रखा है और उसी से स्क्रब करते है।

इसे तैयार करने के लिए आपको लेना है चावल एक कप चावल को दो कप पानी और एक नींबू को टुकड़ों में काट लें और इसे छिलके सहित चावल के पानी में डाल दें अब इसमें  अगर आपके पास गुलाब के फूल का पेड़ है तो उसमें से गुलाब का फूल तोड़े और उसके पंखुड़ियों को भी डाल दें अगर गुलाब का फूल नहीं है तो आप रोज वाटर भी डाल सकते हैं यानी गुलाब जल अगर आपके पास चने की दाल है तो दो चम्मच चने के दाल को भी इसी पानी में डाल दें और इसमें  10 से 15 पत्ते नीम के डाल दें।

और इन सारी चीजों को रात भर फूलने के लिए रख दें सुबह इसमें से पानी को छान लें और इसमें जो नींबू के टुकड़े डाले थे उसे अच्छी तरह से निचोड़ लें अब आपका स्क्रबर तैयार है इस पानी को आप एक सी सी या डिब्बे  मैं रख कर फ्रिज में रख दें।

अब आपको जब भी स्क्रब करना हो आप इसमें से थोड़ा सा पानी ले और कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं 5 मिनट तक हल्के हाथ से आपको कॉटन की मदद से स्क्रब करना है । 8 से 10 मिनट के बाद आप इसे धो लें। 

आप कोशिश करें कि रात में ही स्क्रब करें क्योंकि दिन में हमें बाहर निकलना पड़ता है धूप में हवा में जिससे स्क्रब करने के बाद हमारी स्किन का पोर्स खुला रहता है और उसमें सीधे धूप लग जाता है तो काला पड़ने का खतरा रहता है इसलिए आपको रात में ही स्क्रब करके सो जाना चाहिए ।

तो देखा आपने यह कितना आसान तरीका है स्क्रब करने का बस आप सस्ते में एक बार स्क्रब बनाएं और इसके इतने इतने ज्यादा फायदे हैं कि आप खुद देख कर हैरान हो जाएंगे क्योंकि चावल के बारे में आपको पता होगा कि हमारे स्किन के लिए कितना अच्छा होता है।

और हमने इसमें नींबू मिलाया है जिसकी वजह से इसका फायदा और बढ़ जाता है। अगर आप इस स्क्रब को बनाकर अपने चेहरे पर रोजाना लगाते हैं तो आपका चेहरा इतना ज्यादा चमकदार खूबसूरत होगा कि आप सोच भी नहीं सकते आप धूप में भी दिन भर काम करेंगे फिर भी रात को स्क्रब कर लेंगे तो आपका चेहरा जितना भी धूप से काला हुआ रहेगा सब ठीक हो जाएगा ।

  • चावल के आटे से फेशियल कैसे करें बनाएं हसीन चेहरा

गर्मियों में चेहरे को गोरा करने के लिए क्या लगाएं? (What to apply to whiten the face in summer?)

गर्मियों में चेहरा गोरा कैसे करेंक्या लगाएं गर्मियों में चेहरे को गोरा करने के लिए आपको रोज कई चीजों को मिलाकर पेस्ट बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि हम आपको ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनको आप एक बार बनाकर रख देंगे और हमेशा इसे लगाते रहेंगे ।

हमने ऊपर आपको जो बताया था कि चावल और बाकी सब चीजों में से पानी को छान लेना है और इस पानी से स्क्रब करना है अब हम बात करेंगे कि उसमें की चीजों को जिसे हमने पानी से छानकर अलग किया था उसे कैसे यूज कर सकते हैं ।

इसे बनाने के लिए आपको उसमें से पानी को पूरा नहीं निकालना है थोड़ा सा पानी बचा देना है अब इसे यानी चावल और नींबू और नीम के पत्ते को एक साथ मिक्सर में डालकर खूब अच्छी तरीके से पीस लें जब तक यह एक क्रीम की तरह ना बन जाए। 

जब यह अच्छी तरह से पीसकर क्रीम की तरह तैयार हो जाए तो आप इसे एक डिब्बे में भरकर फ्रिज में रख दे आप इसे जब भी आपको टाइम मिले फटाफट अपने चेहरे पर लगा ले और 10 या15 मिनट बाद चेहरा धो लें इससे आपको इतने बेहतरीन रिजल्ट मिलेंगे की आप सिर्फ इसे ही लगाना पसंद करेंगे क्योंकि इसे लगाना बहुत ज्यादा आसान भी होता है इसे रोज रोज बनाना नहीं पड़ता है और और इसका रिजल्ट देखने के लायक होता है ।

अगर आप  कितना भी सांवले हो इसे रोजाना लगाने लगेंगे तो आपका चेहरा चांद की तरह चमकने लगेगा ।

खूब पानी पीने से चेहरा गोरा बनाएं (Make face fair by drinking plenty of water)

पानी पी कर चेहरा गोरा कैसे करें? गर्मियों में चेहरे को गोरा बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा पानी पीना चाहिए क्योंकि पसीना गर्मियों में ज्यादा होता है जिसकी वजह से हमारे शरीर का पानी निकलता रहता है इसलिए पानी खूब पीना चाहिए आप जितना ज्यादा पानी पिएंगे आपका चेहरा इतना ज्यादा खिलेगा। इसलिए गर्मियों में पानी बहुत ज्यादा पीना चाहिए।

पानी पीने से हमारा शरीर हेल्थी रहता है और जब हमारा शरीर हेल्दी रहेगा तो हमारा चेहरा वैसा ही चमकदार रहेगा और अगर हम उस पर कोई फेस पैक लगाएंगे तो उसका रिजल्ट दुगना देखने को मिलेगा इसलिए गर्मियों में पानी ज्यादा पीना चाहिए गर्मियों में लोग ज्यादा शरबत पीना पसंद करते हैं आप नींबू का शरबत भी पी सकते हैं क्योंकि नींबू में विटामिन सी होता है जो हमारे चेहरे के लिए बहुत ज्यादा अच्छा होता है  ।

  • चेहरा गोरा करने के लिए करें ये डाइट होगा चेहरा हसीन

विटामिन सी वाले फल खाएं (eat fruits with vitamin c)

फलों का सेवन से चेहरा गोरा कैसे करें अगर किसी व्यक्ति के शरीर में विटामिन सी की कमी हो जाएगी तो उसे चर्म रोग होने लगता है तो आप समझ ही सकते हैं कि विटामिन सी का हमारे शरीर में होना कितना ज्यादा जरूरी है इसलिए आप आंवले का सेवन करें क्योंकि एक आंवले में 7 निंबू के बराबर विटामिन सी होता है। 

अपने चेहरे को गोरा करने के लिए आपको ज्यादा खट्टे फलों का सेवन करना चाहिए क्योंकि खट्टे फलों में विटामिन सी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। खट्टे फल में आप संतरा , मुसम्मी, नींबू कच्चा आम आंवला आदि फलों का सेवन कर सकते हैं ।

धूप से चेहरा काला होने पर क्या करे? (What to do if the face turns black from the sun?)

गर्मियों में बहुत ज्यादा तेज धूप होता है जो हमारे चेहरे को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। गर्मियों में ना चाहते हुए भी हमारा चेहरा काला पड़ने लगता है बार-बार पसीना होना और ज्यादा गर्मी रहना और धूप लगना इन सब कारणों से हमारा चेहरा गर्मियों में बहुत ज्यादा रुखा सुखा और काला पड़ने लगता है दाने भी निकलने लगते हैं। इसलिए इस समस्या को हम खत्म करने के लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं जो आपकी बहुत ज्यादा मदद करेगा। यह बहुत सस्ता है और इसे करने में सिर्फ 5 मिनट का टाइम लगता है तो आइए जानते हैं नुस्खा क्या है?

मेलेनिन के कारण होता है चेहरा कला जानिए मेलेनिन कैसे काम करें क्या खाएं

इसके लिए आपको लेना है कच्चा दूध और नमक अब आप सोच रहे होंगे कि नमक तो हम खाने में प्रयोग करते हैं पर इसे हम चेहरे पर क्यों लगाएं । तो हम आपको बता दें कि नमक हमारे चेहरे पर बहुत ज्यादा अच्छा काम करता है हम यहां आपको नमक की पूरी डिटेल देने लगेंगे तो यह आर्टिकल बहुत ज्यादा लिखना पड़ेगा इसलिए हम आपको बस बता दे रहे हैं कि नमक चेहरे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है ।

चेहरे पर बेसन लगाने के फायदे और घर पर बेसन फेस पैक से गोरा चेहरा करें

जब भी आप धूप में से घर में आए या दिन भर के बाद रात को घर आएं तो आप दो चम्मच कच्चा दूध ले और इसमें आधा चम्मच से भी कम नमक मिला लें अब इसे कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर हल्के हाथों से लगाए स्क्रब करने की तरह और फिर 10 मिनट बाद धो लें ऐसा करने से आप का चेहरा धूप में जितना भी इफेक्टेड हुआ रहेगा सब ठीक हो जाएगा आपका चेहरा ऐसा हो जाएगा जैसे आप धूप में गए ही नहीं है इसलिए जब भी आप धूप में जाए तो इस नुस्खे को जरूर आजमाएं यह आपको बहुत ज्यादा अच्छा रिजल्ट देगा।

FAQ

गर्मी में चेहरा गोरा कैसे करें ?

हल्दी को नींबू के रस में मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं।

धूप में चेहरा कला पद जाए तो क्या करें?

शहद, दूध और नींबू का रस तीनों को आपस में मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट लगाएं चेहरा गोरा हो जायेगा।

गोरा होने के लिए क्या खाए

गोरा होने के लिए विटामिन सी से भरी फल, अंडा, स्ट्राबेरी, नींबू और शंतरा खाना चाहिए।

गर्मी के दिनों में चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

तरबूज, खीरा, चंदन पाउडर, आलू, टमाटर और चावल का पानी आदि चीजों को लगाना चाहिए।

गर्मियों में कौन सा फेस वॉश लगाना चाहिए?

हिमालया मॉश्चराइजर फेस वॉश लगाना चाहिए।

आज हमने क्या जाना

आज हमने यह जाना की गर्मियों में चेहरा गोरा कैसे करें? और हमने आपको बहुत ही कम टाइम में और आसान तरीके बताने की कोशिश की है आप यकीन कीजिए यह नुस्खा बहुत ही ज्यादा काम करता है और इसे बनाने में हमारा समय भी बर्बाद नहीं होता है इसलिए आपको इसे जरूर ट्राई करना चाहिए। अगर आप इस आर्टिकल में बताई गई सारी चीजों को फॉलो करेंगे तो आपका चेहरा गर्मियों में भी काला नहीं पड़ेगा बल्कि और ज्यादा गोरा हो जाएगा और वह भी बिना पैसे खर्च किए और बिना मेहनत के । सिर्फ इन आसान तरीकों को अपनाकर आप भी बन सकते हैं बहुत ज्यादा गोरा तो इसे जरूर लगाएं और हमें बताएं कि आपको कैसा रिजल्ट मिला?

अगर आपको हमरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो और बेहद पसंद आई हो तो इसको अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल है तो जरूर पूछें।

धन्यवाद!

ये भी पढ़ें 

  • सारी बीमारियों की जड़ पेट के सभी रोगों को खत्म कैसे करें?
  • कब्ज का आसान घरेलू उपचार 
  • सर दर्द क्यों होता है उसका उपचार क्या है?

रोज चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

What to Apply on Face in Morning in Hindi: सुबह आपको अपने चेहरे पर क्लींजर, हल्दी-चंदन पेस्ट, मॉइश्चराइजर, सीरम और सनस्क्रीन हमेशा लगाना चाहिए। इन चीजों को अपनी डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहिएरोजाना इस तरह से स्किन केयर करके आपका चेहरा हमेशा ग्लो करता रहेगा और स्किन प्रॉब्लम्स भी दूर होंगी।

गर्मियों में चेहरा गोरा कैसे रखें?

चंदन फेस पैक स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है. चंदन फेस पैक सभी स्किन टाइप के लिए फायदेमंद होता है. गुलाब जल त्वचा में निखार लाने में मदद करता है. आलू फेस पैक-गर्मियों में चेहरे पर आलू फेस पैक लगाने से ठंडक मिलती है.

गर्मियों में रात में चेहरे पर क्या लगाएं?

रंगत में निखार लाती है: गर्मी में रंग डार्क होने लगता है ऐसे में आप रंगत में निखार लाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल करें। हल्दी स्किन की रंगत में निखार लाती है और स्किन की डार्कनेस को रिमूव करती है। हल्दी, गुलाब जल और बेसन का पेस्ट लगाएं आपकी स्किन ग्लो करोगी।

धूप से काला हुआ चेहरा कैसे साफ करें?

धूप से चेहरा काला पड़ गया हो तो इन 2 चीजों को मिलाकर लगाएं, निखर....
शहद और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर फेस पर लगा लें सूखने पर धो लें, चेहरा निखर जाएगा.
मसूर दाल का पाउडर लें औऱ इसमें दूध मिला लें इस पेस्ट को फेस पर लगा लें सूखने पर धो लें, डेड स्किन निकल जाएगी.
केसर से स्किन का कलर साफ होता है.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग