बाल लंबे करने के लिए शैंपू में क्या मिलाए - baal lambe karane ke lie shaimpoo mein kya milae

अगर आप लंबे बालों की चाह रखती हैं तो आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए एक बहुत ही जबरदस्‍त उपाय लेकर आये हैं जो आपको बालों को लंबा, घना और सुंदर बना देगा।

लंबे घने और सिल्‍की बाल हर किसी की चाह होती है क्‍योंकि बाल हमारी सुंदरता को बढ़ाकर उसमें चार-चांद लगा देते हैं। महिलाओं की खूबसूरती तो उनके बालों से ही होती है। लेकिन आजकल के लाइफस्‍टाइल और बढ़ते प्रदूषण के चलते आज हर कोई बालों के झड़ने से परेशान हैं। और लंबे बालों की चाह एक सपना बनकर रह गया है।

जी हां लड़का हो या लड़की खूबसूरत और शाइनी हेयर हर किसी को चाहिए होते हैं। और इस चाहत को पूरा करने के लिए महिलाएं कई तरह के उपाय भी अपनाती हैं लेकिन फिर भी उनकी ये चाहत अधूरी रह जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है और आप लंबे बालों की चाह रखती हैं तो आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए एक बहुत अच्छी जानकारी लेकर आये हैं जो आपको सुंदर बाल देंगे। खासकर अगर महिलाओं को अपने बाल लंबे करने हैं तो इससे बेहतर और आसान उपाय आपके लिए कुछ और हो ही नहीं सकता है। तो देर किस बात की आइए हमारे साथ जानें कौन सा है ये उपाय।

Read more: घर पर ही बनाएं आंवले का तेल और बालों को सुंदर बनाएं

लंबे बालों के लिए आसान उपाय

लंबे, घने और चमकदार बालों की चाह रखती हैं तो आप अपने शैम्पू में सिर्फ ये 1 चीज मिला लेंगी तो आपके बाल लंबे, घने और सिल्की हो जाएंगे। हम जिस चीज के बारे में बात कर रहे है वह आपकी किचन में आसानी से मिल जाएगी और आप इसका इस्‍तेमाल बेहद आसानी से कर सकती हैं। हम चीनी के बारे में बात कर रहे है। शायद आपको सुनकर हैरानी हो रही होगी लेकिन यह सच है। चीनी को शैम्‍पू में मिलने से आपके बालों को फायदा होता है। आप इसका इस्तेमाल करके देख लें आपको खुद फर्क महसूस होने लगेगा। आइए ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट संजना से इस बारे में विस्‍तार से जानते हैं। 

कैसे काम करती है चीनी?

ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट संजना का कहना हैं कि शैम्पू में 1 चम्मच चीनी मिलाने से आप बालों को कई तरह की प्रॉब्‍लम्‍स से बचा सकती हैं। इन दिनों प्रदूषण जैसी कई समस्याओं की मार हमारे बालों को सबसे ज्यादा झेलनी पड़ती है। अब ऐसे में अगर आप अपने बालों की अच्छे से देख-रेख नहीं करती हैं, तो आपके बाल झड़ने लगते हैं और साथ ही डैंड्रफ, रूखापन, बेजान हो जाने जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। ऐसे में ये नुस्‍खा बहुत काम आता है। इसके अलावा ऐसा करने से ना सिर्फ बालों की चिपचिपाहट को आसानी से दूर किया जा सकता है बल्कि ये डेड स्किन सेल्स को भी हटाया जा सकता है। अगर आप स्कैल्प को बेहतर तरीके से क्लीन करना चाहती हैं और बालों को मॉइश्‍चराइज करना चाहती हैं तो आपको शैंपू में चीनी का इस्तेमाल करना चाहिए।

बालों को सिल्‍की बनाएं

हर महिला चाहती हैं कि उसके बाल सिल्‍की हो। सिल्‍की बाल न केवल खूबसूरत लगते हैं बल्कि खूबसूरती भी बहुत बढ़ जाती है। अगर आपको भी सिल्‍की बाल चाहिए तो अपने शैम्पू में 1 चम्मच चीनी मिला लें और अपने बाल इससे धोएं लेकिन एक बात का ध्‍यान रखें कि इस उपाय को रोजाना ना करें हफ्ते में 2-3 बार ही करें।

बाल लम्बे करने के लिए

आजकल बहुत कम लड़कियां ऐसी होती हैं जिनके बाल लम्बे होते हैं। लेकिन हर लड़की बाल लम्बे करना चाहती है तो आप अपने शैम्पू में 1 चम्मच चीनी मिला लें और इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2-3 बार करें इससे आपके बालों की लम्बाई तेजी से बढ़ने लगेगी और आपके बाल घने भी होंगे।

Read more: पतले बालों के कारण नहीं बनता कोई भी हेयरस्टाइल तो ये उपाय अपनाएं, बालों को घना बनाएं

ड्रैंडफ से छुटकारा

आजकल कई कारणों से बाल में ड्रैंडफ हो जाती हैं। अगर आपके बालों में भी ड्रैंडफ हो गई हैं तो आप अपने शैम्पू में 1 चम्मच चीनी मिला लें और इसका इस्तेमाल करें कुछ ही दिनों में ड्रैंडफ खत्म हो जाएंगी।

अगर आपको भी बालों से जुड़ी कोई भी प्रॉब्‍लम्‍स हैं तो आज से ही अपने शैम्पू में चीनी को शामिल करें।

Recommended Video

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

शैंपू में क्या मिलाने से बाल बढ़ते हैं?

असल में शैंपू में चीनी मिलाने से स्कैल्प की हल्की स्क्रबिंग में मदद मिलती है। जिससे वे बेहतर तरीके से सांस ले पाती हैं और बाल जड़ों से मजबूत होने लगते हैं

बालों को लंबा करने के लिए कौन सा शैंपू लगाना चाहिए?

झड़ते बाल तेजी से लंबे और घने करने का सबसे अच्छा शैम्पू.
१. खादी मॉरी आंवला एंड भृंगराज शैम्पू.
२. वाओ स्किन साइंस हेयर लॉस कंट्रोल थेरेपी शैम्पू.
३. बायोटिक बायो केल्प प्रोटीन शैम्पू.
४. हिमालया कोमल बेबी शैम्पू.
५. पतंजली केश कांति एलो वेरा शैम्पू.
६. इन्दुलेखा ब्रिन्घा एंटी हेयर फॉल शैम्पू.
७. ममाअर्थ ओनियन शैम्पू.

बालों को जल्दी से जल्दी लंबा कैसे करें?

आप अगर अपने बालों को जल्दी लंबा बनाना चाहती हैं तो बेहतर होगा कि बालों में नारियल या जैतुन के तेल की मसाज करें. बालों में कंघी करें- बालों में कंघी करना उतना ही जरूरी है, जितना की तेल की मसाज. लेकिन इसके लिए सही कंघी का इस्तेमाल करना भी बेहद जरूरी है. कंघी करने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन ठीक तरह से होता है.

बालों को लंबा मोटा कैसे बनाएं?

बाल मोटे करने का उपाय है अंडा ... .
बालों को मोटा करें जैतून के तेल से ... .
पतले बालों को मोटा करने का तरीका है एवोकाडो ... .
पतले बालों को मोटा बनाना है तो मेथी के बीज का इस्तेमाल करें ... .
पतले बालों को मोटा करे आंवला से ... .
बालों को मोटे करने के उपाय में अरंडी के तेल को शामिल करें ... .
बाल मोटे करने के तरीके के लिए करें एलोवेरा का उपयोग.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग