जो सबके सामने किसी चीज के बारे में 2 मिनट तक बता सकते हैं उसे क्या कहते हैं? - jo sabake saamane kisee cheej ke baare mein 2 minat tak bata sakate hain use kya kahate hain?

पेज न. 30:
प्रश्न 1: सभी बच्चे और बड़े किसी न किसी काम में माहिर होते हैं। कोई साइकिल चलाने में होशियार होता है तो कोई चित्र बनाने में तेज़ होता है। तुम्हारे दोस्तों और परिवार में कौन किस काम में माहिर है? उनके नाम लिखो।

जो बढ़िया कहानी गढ़ सकते हैं

_ _ _ _

जो खूबसूरत कढ़ाई कर सकते हैं _ _ _ _
जो कलाबाज़ियाँ खा सकते हैं _ _ _ _
जो दूसरों की बढ़िया नकल उतार सकते हैं _ _ _ _
जो हाथ से बढ़िया स्वेटर बुन सकते हैं _ _ _ _
जो सबके सामने किसी चीज़ के बारे में दो मिनट तक बता सकते हैं _ _ _ _
जो कठिन पहेलियाँ सुलझा सकते हैं

_ _ _ _

जो खुलकर ज़ोर से हँस सकते हैं

_ _ _ _

जो तरह-तरह की आवाज़ें बना सकते हैं _ _ _ _
जो अंदाज़े से ही चीज़ों का सही माप या वज़न बता सकते हैं _ _ _ _
जो बढ़िया अभिनय कर सकते हैं _ _ _ _
जो बेकार पड़ी चीज़ों से सुंदर चीज़ें बना सकते हैं

_ _ _ _

तुम किन-किन चीज़ों में माहिर हो, यह भी बताओ।

उत्तर :
इस प्रश्न के उत्तर में छात्र अपने दोस्त व परिवार वालों के नाम इस प्रकार लिख सकते हैं-

जो बढ़िया कहानी गढ़ सकते हैं

दादी जी

जो खूबसूरत कढ़ाई कर सकते हैं

दादी जी

जो कलाबाज़ियाँ खा सकते हैं

मेरा दोस्त सौरभ

जो दूसरों की बढ़िया नकल उतार सकते हैं

चाचा जी

जो हाथ से बढ़िया स्वेटर बुन सकते हैं

दादी जी, माँ

जो सबके सामने किसी चीज़ के बारे में दो मिनट तक बता सकते हैं

दादा जी, पापा

जो कठिन पहेलियाँ सुलझा सकते हैं

दादा जी,

जो खुलकर ज़ोर से हँस सकते हैं

दादा जी,

जो तरह-तरह की आवाज़ें बना सकते हैं

चाचा जी

जो अंदाज़े से ही चीज़ों का सही माप या वज़न बता सकते हैं

दादा जी, दादी

जो बढ़िया अभिनय कर सकते हैं

चाचा जी

जो बेकार पड़ी चीज़ों से सुंदर चीज़ें बना सकते हैं

भइया, दीदी, मैं


ड्राइंग करने में, गिटार बजाने में, सितार बजाने में, गाने में, क्रिकेट खेलने में इत्यादि।

जो दूसरों की बढ़िया नकल उतार सकते हैं उन्हें क्या कहते हैं?

जो दूसरों की बढ़िया नकल उतार सकते है उन्हें नकलची कहते है ।

जो खूबसूरत कढ़ाई कर सकते हैं उसे क्या कहते हैं?

जो खूबसूरत कढ़ाई कर सकते है उसे कढ़ाईकार कहते है ।

जो बढ़िया अभिनय कर सकते हैं उन्हें क्या कहते हैं?

Answer: abhineta or actor and abhinetri or actress.

कौन कौन से कामों में रात को जागना पड़ता है?

उत्तर : (क) अस्पतालों में (डॉक्टर व नर्स), रेलवे स्टेशन तथा बस टर्मिनल में (रेलवे तथा बस कर्मचारी/वाहन चालक तथा कंडक्टर), पुलिस स्टेशन में (पुलिसवाले), बॉर्डर पर (फौजी) और कॉल-सेन्टर इत्यादि में रात को जागना पड़ता है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग