व्हाट्सएप पर गैस बुक कैसे करें? - vhaatsep par gais buk kaise karen?

हिंदी न्यूज़ गैजेट्सWhatsApp से सिर्फ एक मेसेज कर सेकंड्स में बुक करें Gas Cylinder, जानिए नंबर और तरीका

कॉल मिलाकर गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की बुकिंग करना हुआ पुराना, अब सिर्फ एक मेसेज पर सेकंड्स में बुक हो जाएगा सिलेंडर। सिलेंडर बुक करने का ये तरीका वॉट्सऐप (WhatsApp) से जुड़ा है। क्योंकि अब आप घर...

Himani Guptaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली Wed, 14 Apr 2021 03:55 PM

कॉल मिलाकर गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की बुकिंग करना हुआ पुराना, अब सिर्फ एक मेसेज पर सेकंड्स में बुक हो जाएगा सिलेंडर। सिलेंडर बुक करने का ये तरीका वॉट्सऐप (WhatsApp) से जुड़ा है। क्योंकि अब आप घर बैठे WhatsApp पर आसानी से रसोई गैस सिलेंडर को बुक कर सकते हैं। भारत की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनियां जैसे की भारत गैस (Bharat Gas), इंडेन गैस (Indane Gas) और एचपी गैस भी ग्राहकों को वॉट्सऐप से सिलेंडर बुक करने की सर्विस दे रही हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप सेकंड्स में वॉट्सऐप के जरिए गैस बुकिंग करा सकते हैं और बुकिंग के नंबर क्या हैं:

इंडेन गैस ग्राहक इस तरह बुक करें सिलेंडर
इंडेन गैस के ग्राहक 7588888824 नम्बर पर बुकिंग कर सकते हैं। उपभोक्ता इस नम्बर 7588888824 को अपने मोबाइल में सेव करें। इसके बाद व्हाट्स एप ओपन करें। सेव किये गये नम्बर को खोलें और अपने उस रजिस्टर्ड नम्बर से Book या REFILL# लिखकर भेज दें। REFILL# लिखकर भेजते ही ऑर्डर पूरा होने का जवाब आएगा। रिप्लाई में सिलेंडर बुकिंग की डिलीवरी कब होगी, इसकी डेट भी लिखी होगी।

ये भी पढ़ें:- गुम या चोरी हो गया है Aadhaar Card तो ऐसे करा ले फटाफट रीप्रिंट, नहीं पड़ेगी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत

Bharat Gas के ग्राहक इस तरह बुक करें सिलेंडर
भारत गैस की बुकिंग के लिए आपको मोबाइल में 1800224344 नम्बर सेव करना पड़ेगा। नंबर सेव करने के बाद आपको WhatsApp पर जाना होगा। इसके बाद सेव किये भारत गैस यानी भारत पेट्रोलियम स्मार्ट लाइन नम्बर को खोलें। इसके बाद WhatsApp पर Hii, Hello लिखकर भेज दें। तुरंत ही रिप्लाई आएगा, जिसमें व्हाट्स पर एजेंसी द्वारा स्वागत किया जायेगा। सिलेंडर जब भी बुक करना हो, बस आप व्हाट्स एप पर Book लिखकर भेज दें। Book लिखकर भेजते ही आपको ऑर्डर डिटेल मिलेगी और किस दिन सिलेंडर डिलीवर होगा, ये भी व्हाट्स एप पर लिखकर आ जायेगा।

ये भी पढ़ें:- UIDAI ने बताया Aadhaar को सेफ रखने का नया तरीका, कोई नहीं चोरी कर पाएगा आपकी जरूरी डिटेल्स

HP के ग्राहक इस तरह कर सकते हैं सिलेंडर की बुकिंग
एचपी के ग्राहक इस नम्बर 9222201122 को अपने मोबाइल में सेव करें। इस नम्बर को सेव करने के बाद व्हाट्स एप ओपन करें और सेव किया गया नम्बर खोलें। सेव किये गये एचपी गैस सिलिंडर के नम्बर पर Book लिखकर भेज दें। अपने रजिस्टर्ड नम्बर से एचपी गैस के इस नम्बर पर Book लिखकर भेजते ही व्हाट्सएप पर ही आर्डर डिटेल आ जायेगी। इसमें सिलेंडर की डिलीवरी डेट सहित पूरी डिटेल लिखी होगी।

 

नंबर रजिस्टर कराने के बाद ही उठा पाएंगे ये सुविधा 
आपको बता दें वॉट्सऐप से सिलेंडर बुक करने की सुविधा सिर्फ उसी नंबर पर मिलेगी जो नंबर आपका एजेंसी में रजिस्टर्ड है। बिना रजिस्टर्ड कराए आप गैस सिलेंडर की बुकिंग नहीं करा सकते हैं।

व्हाट्सएप पर गैस की बुकिंग कैसे करते हैं?

अगर आप इंडेन कंपनी के ग्राहक हैं तो आप LPG गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए 7718955555 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। वहीं, अगर आप चाहें तो WhatsApp से भी सिलेंडर बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको WhatsApp पर REFILL लिखकर 7588888824 पर मैसेज करना होगा। ध्यान यह रखना है कि ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही मैसेज करना होगा।

इंडियन गैस का व्हाट्सएप नंबर क्या है?

इंडेन गैस यूजर्स WhatsApp के जरिए करें बुकिंग इंडेन गैस के ग्राहक सेवा नंबर 7588888824 पर बुकिंग कर सकते हैं. उपभोक्ता इस नम्बर 7588888824 को अपने मोबाइल में सेव कर लें. इसके बाद वाट्सऐप ओपन करें. सेव किये गये नम्बर को खोलें और अपने उस रजिस्टर्ड नम्बर से Book या REFILL# लिखकर भेज दें.

गैस एजेंसी में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्ट्रेशन करें?

आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से.
सबसे पहले आपको इंडेन गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। ... .
वेबसाइट के होम पेज पर आपको “मोबाइल नंबर” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। ... .
इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण दर्ज कर देना है।.
सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।.

गूगल गैस कैसे बनता है?

एलपीजी और प्राकृतिक गैस एलपीजी में मुख्यतः प्रोपेन और ब्यूटेन गैसें होती हैं जबकि प्राकृतिक गैस में मुख्यतः मिथेन और इथेन गैसे होतीं हैं जो अपेक्षाकृत हल्की गैसे हैं। एलपीजी का कैलोरिफिक मान 94 MJ/m3 (26.1kWh/m³) होता है जब्कि प्राकृतिक गैस (मिथेन) का कैलोरिफिक मान 38 MJ/m3 (10.6 kWh/m3) होता है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग