दान को इंग्लिश में क्या कहते हैं - daan ko inglish mein kya kahate hain

  • 1/13

कार्तिक की पूर्णिमा के दिन यानी 08 नवंबर को चंद्र ग्रहण का भारत के अधिकतर हिस्सों में नजर आया. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण चूंकि भारत में दिखाई दिया इसलिए इसका प्रभाव भी सभी लोगों पर पड़ेगा. तो आइए जानते हैं कि राशिनुसार चंद्र ग्रहण के बाद क्या उपाय करने चाहिए. 

  • 2/13

मेष राशि वालों को चंद्र ग्रहण के बाद गायत्री मंत्र का 11 बार जाप करना है. इससे उनकी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.

  • 3/13

वृषभ राशि वालों को चंद्र ग्रहण के बाद अन्न का दान करना है. उससे उनकी कुंडली का दोष समाप्त हो जाएगा. साथ ही किसी गरीब की मदद भी कर सकते हैं.

  • 4/13

मिथुन राशि के जातकों को चंद्र ग्रहण के बाद गाय की सेवा करनी चाहिए.

  • 5/13

कर्क राशि वालों को चावल और चीनी का दान करना चाहिए. इससे ग्रहण का असर कम हो जाएगा.

  • 6/13

सिंह राशि के जातकों को भगवान का ध्यान लगाना है और चंद्र ग्रहण के अगले पांच दिनों तक हनुमान चालीसा का पाठ करना है.

  • 7/13

कन्या राशि के लोगों को चंद्र ग्रहण के अगले दिन आटे का दान करना चाहिए. आटे का दान बड़ा ही महत्वपूर्ण माना जाता है.
 

  • 8/13

तुला राशि वाले चंद्र ग्रहण के बाद या उसके अगले दिन अगर गरीब बच्चों में किताबों का दान करें तो इससे सभी मनोकामना पूरी हो जाएंगी.

  • 9/13

वृश्चिक राशि के लोग इस समय पैसे का दान करें या पैसे से किसी जरूरतमंद की सहायता करें.

  • 10/13

धनु राशि वालों को चंद्र ग्रहण के दौरान ध्यान लगाकर रखना है.  धनु राशि के लोग इस समय चीनी या खीर का दान जरूर करें. 

  • 11/13

मकर राशि के लोग इस समय दूध और प्याऊ भी लगवा सकते हैं यानी पानी का दान. इसका असर आपकी कुंडली पर लंबे समय तक रहेगा.

  • 12/13

कुंभ राशि के लोगों को दूध और काले तिल का दान करना चाहिए. इससे उनकी कुंडली के सभी दोष दूर हो जाएंगे.

  • 13/13

मीन राशि के लोग कुछ बनाकर दान कर सकते हैं या आटे से कुछ बनाकर दान कर सकते हैं. इससे उनकी हर मनोकामना पूरी होगी.     
 

दान को इंग्लिश में क्या बोलेंगे?

दान करना {transitive verb} donate {v.t.} endow {v.t.} give {v.t.}

दान देने वाले को क्या कहते हैं?

दानपात्र जिस व्यक्ति को दान दिया जाता है उसे दान का पात्र कहते हैं

गुप्त दान को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

A payoff is a payment which is made to someone, often secretly or illegally, so that they will not cause trouble.

दान को हिंदी में क्या बोलते हैं?

दान का शाब्दिक अर्थ है - 'देने की क्रिया'। सभी धर्मों में सुपात्र को दान देना परम् कर्तव्य माना गया है। हिन्दू धर्म में दान की बहुत महिमा बतायी गयी है। आधुनिक सन्दर्भों में दान का अर्थ किसी जरूरतमन्द को सहायता के रूप में कुछ देना है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग