सूर्य को कितने नाम से जाना जाता है? - soory ko kitane naam se jaana jaata hai?

जिस प्रकार से जीवन के लिए जल, वायु और पृथ्वी की जरूरत है उसी प्रकार जीव को पुष्ट करने और फलने-फूलने के लिए सूर्य की ऊर्जा भी बेहद जरूरी है। विज्ञान के अनुसार भूमंडल में सूर्य को ऊर्जा का स्रोत माना...

Malayनई दिल्ली, स्मार्ट डेस्कWed, 17 Jul 2019 03:54 PM

जिस प्रकार से जीवन के लिए जल, वायु और पृथ्वी की जरूरत है उसी प्रकार जीव को पुष्ट करने और फलने-फूलने के लिए सूर्य की ऊर्जा भी बेहद जरूरी है। विज्ञान के अनुसार भूमंडल में सूर्य को ऊर्जा का स्रोत माना गया है। अगर धर्मशास्त्रों की मानें तो सूर्य को सृष्टि का देवता माना गया है। मान्यता है कि सूर्य को प्रसन्न कर कोई भी मनुष्य अपना जीवन धन संपदा से सुखमय बना सकता है और मनचाहा वर पा सकता है। 

पंडित रामानंद शास्त्री के अनुसार, सूर्य ही एक ऐसे देवता हैं जिन्हें प्रसन्न करने के लिए किसी चढ़ावे या बड़े अनुष्ठान की जरूरत नहीं पड़ती। इन्हें मात्र नमस्कार कर या जल का अर्घ्य देकर ही प्रसन्न किया जा सकता है। सूर्य को समस्त संसार को ऊर्जा प्रदान करने वाला देव भी माना जाता है। लौकिक कथाओं में मान्यता है कि धन, सुख, समृद्धि, ऐश्वर्य और संपन्नता को पाना है तो रविवार को अर्घ्य देते समय भगवान सूर्य के 12 नामों का जाप करें। इससे भगवान सूर्य प्रसन्न होते हैं और भक्त को मनचाहा वरदान देते हैं। साथ ही कुंडली या आपकी राशि में सूर्य की स्थिति बलवान होती है।

सूर्य के इन 12 नामों का करें जाप
1- ॐ सूर्याय नम:।
2- ॐ मित्राय नम:।
3- ॐ रवये नम:।
4- ॐ भानवे नम:।
5- ॐ खगाय नम:।
6- ॐ पूष्णे नम:।
7- ॐ हिरण्यगर्भाय नम:।
8- ॐ मारीचाय नम:।
9- ॐ आदित्याय नम:।
10- ॐ सावित्रे नम:।
11- ॐ अर्काय नम:।
12- ॐ भास्कराय नम:।  

सूर्य के 3 नाम कौन कौन से हैं?

ॐ सूर्याय नम:।.
ॐ मित्राय नम:।.
ॐ रवये नम:।.
ॐ भानवे नम:।.
ॐ खगाय नम:।.
ॐ पूष्णे नम:।.
ॐ हिरण्यगर्भाय नम:।.
ॐ मारीचाय नम:।.

सूर्य देव के 12 नाम कौन कौन हैं?

भगवान सूर्यदेव के यह 12 नाम देंगे मनचाहा वरदान.
* ॐ सूर्याय नम: । * ॐ भास्कराय नम:। * ॐ रवये नम: ।.
* ॐ मित्राय नम: । * ॐ भानवे नम: * ॐ खगय नम: ।.
* ॐ पुष्णे नम: । * ॐ मारिचाये नम: । * ॐ आदित्याय नम: ।.
* ॐ सावित्रे नम: । * ॐ आर्काय नम: । * ॐ हिरण्यगर्भाय नम: ।.

सूर्य का दूसरा नाम क्या है?

सूर्य को भी दिनेश कहा जाता है। दिनेश नाम का अर्थ होता है दिन का स्‍वामी। दिवाकर : कई ग्रंथों में सूर्य देव को दिवाकर के नाम से पुकारा जाता है।

सूर्य के हिंदी में कितने नाम है?

क्या आप जानते हैं सूर्यदेव के कितने नाम हैं। अगर नहीं तो बता दें कि सूर्यदेव के 108 नाम बताए गए हैं जिनकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं। Surya 108 Names: आज रविवार के दिन सूर्यदेव की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जाती है। हिंदू धर्म के अनुसार, सूर्यदेव ऐसे देव हैं जो साक्षात् दिखाई देते हैं।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग