पटवारी की ट्रेनिंग के लिए क्या करना पड़ता है? - patavaaree kee trening ke lie kya karana padata hai?

Free

Show

Rajasthan - History and Culture : Part 1

12 Questions 15 Marks 10 Mins

Latest Rajasthan Gram Vikas Adhikari Updates

Last updated on Oct 9, 2022

The Rajasthan Staff Selection Board released the schedule for Document Verification for Rajasthan Village Development Officer (VDO) Recruitment 2021 for the candidates who were absent. As per the schedule, the Document Verification for absentees will be conducted from 17th to 19th October 2022. A total of 3896 vacancies were there. The candidates can check their Rajasthan Village Development Officer Result from here.

अक्टूबर 2017 में हुई पटवार भर्ती परीक्षा में 144 युवाओं का चयन हुआ था। प्रशिक्षण अवधि के दौरान लगभग 14 प्रशिक्षु पटवारियों का केन्द्र और राज्य सरकार की अन्य भर्तियों में चयन हो गया। इस पर इन प्रशिक्षु पटवारियों ने ट्रेनिंग बीच में ही छोड़ दी। नौकरी छोडऩे वालों में युवतियां भी शामिल हैं। पटवारी पद पर नियुक्त एक युवती का आरपीएससी के जरिए कलक्ट्रेट में कनिष्ठ लिपिक पद पर चयन हो गया। नियुक्ति के लिए इस युवती को जब एनओसी लेने की जरूरत पड़ी तो राजस्व मंडल ने अक्टूबर से मार्च तक दिए गए मानदेय और उसके प्रशिक्षण पर खर्च हुई राशि जमा करवाने को कहा। इस पर युवती ने करीब 95 हजार रुपए विभाग में जमा करवाए। तब कहीं उसे एनओसी मिली।


असहज रहती हैं युवतियां

युवतियां पटवारी की नौकरी ज्वाइन तो कर लेती हैं, लेकिन जब उन्हें फील्ड में जाना पड़ता है तो वे खुद को असहज पाती हैं। इस दौरान किसी अन्य भर्ती परीक्षा में चयन होने पर वे पटवारी पद से इस्तीफा दे देती हैं। कलक्ट्रेट में इस्तीफे के चार प्रकरण अब भी बकाया हैं। प्रशासन ने इनके इस्तीफे मंजूर नहीं किए हैं।

लगातार बढ़ रहे रिक्त पद

पटवारी की नौकरी छोडऩे के पीछे मूल वजह कम वेतन और काम का भारी बोझ बताया गया है। इस्तीफा देने वाले प्रशिक्षु पटवारियों ने एलडीसी और टीचर सहित अन्य नौकरियों को प्राथमिकता दी है। ज्यादातर चयनित पटवारी उच्च योग्यताधारी होते हैं, लेकिन चयन के बाद जब भी इन्हें दूसरी सरकारी नौकरियों में जाने का अवसर मिलता है तो वे तत्काल पद छोड़ देते हैं। यही वजह है कि जिले में पटवारियों के रिक्त पदों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पटवारी और द्वितीय श्रेणी अध्यापक के वेतनमान में काफी अंतर है। पटवारी की ट्रेनिंग भी नौ महिने की होती है।

जिन प्रशिक्षु पटवारियों ने पद से इस्तीफे दिए हैं उनसे अब तक दिए गए वेतन और प्रशिक्षण पर खर्च राशि की वसूली की गई है।Ó

- यशपाल आहूजा, उपखण्ड अधिकारी, श्रीगंगानगर

पटवारी की ट्रेनिंग के लिए क्या करना पड़ता है? - patavaaree kee trening ke lie kya karana padata hai?
Patwari Kaise Bane? पटवारी कैसे बने? How To Become Patwari? पटवारी (Patwari) कैसे बने?

Patwari Kaise Bane? | पटवारी कैसे बनें? | How to become a Patwari?: कुछ समय पूर्व जमीन की नाप करने वाले आधिकारिक व्यक्ति को पटवारी कहा जाता था l वर्तमान समय में पटवारी को लेखपाल कहा जाता है, जिसका कार्य अपने क्षेत्र में होने वाले भूमि सम्बन्धी कार्यों में अपनी आख्या लगाकर रिपोर्ट उच्च अधिकारी को सौंपना l

इस आख्याके आधार पर उच्च अधिकारी आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करता है l आज के समय पटवारी या लेखपाल का पद राज्य सरकार के अंतर्गत आता है l

पटवारी कैसे बने ? (How To Become Patwari ?)

उत्तर प्रदेश में पटवारी या लेखपाल के पद रिक्त होने पर भर्ती प्रक्रिया उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (UPSSSC) के द्वारा विज्ञापन जारी करके की जाती है l समय- समय पर राज्य सरकार द्वारा बनाये गए नियमों को इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाता है l वर्तमान समय में केवल लिखित परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थी का चयन किया जाता है, इसके पूर्व लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार का भी आयोजन किया जाता था l इस समय यदि आप लिखित परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर लेते है, तो आपका चयन पटवारी या लेखपाल के पद कर दिया जायेगा l

यह भी पढ़े : CISF Constable कैसे बने?

पटवारी की योग्यता (Patwari ke Liye Qualification)

पटवारी या लेखपाल बनने के लिए राज्य सरकार द्वारा शैक्षिक योग्यता इंटरमीडियट रखी गयी है, इसके साथ ही अभ्यर्थी को NIELIT द्वारा प्रमाणित सीसीसी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है l

पटवारी की आयु सीमा

सामान्यत: पटवारीबनने के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तक होनी चाहिए l आयु सीमा में आरक्षण नियम अनुसार छूट भर्ती विज्ञापन में अलग से दी जाती है l यदि आप ओबीसी या SC-ST वर्ग में आते है तो आप इसका लाभ ले सकते है l

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

पटवारी वेतन (Salary)

प्रत्येक राज्य में यह वेतन अलग- अलग हो सकता है, उत्तर प्रदेश में पटवारी का वेतन ग्रेड पे 5200 -20200 रुपये है l

पटवार एग्जाम पैटर्न (Patwari Exam Pattern)

विषय अंक प्रश्न
सामान्य हिंदी 25 25
गणित 25 25
सामान्य ज्ञान 25 25
गांव ग्राम समाज और विकास 25 25

पटवारी बनने की तैयारी कैसे करे ?

पटवारी या लेखपाल की तैयारी आप इस प्रकार से कर सकते है-

इसे भी पढ़े: CISF कैसे ज्वाइन करे? CISF की तैयारी कैसे करें?

पुराने प्रश्न पत्र (Old Question Paper)

अच्छी तैयारी करने के लिए आपको पूर्व में आयोजित हो चुके प्रश्न पत्र को हल करना चाहिए l इन प्रश्न पत्रों को हल करने से आपको परीक्षा में पूछें जाने वाले प्रश्नों के विषय में सही से जानकारी हो जाएगी l आप यह प्रश्न पत्र मार्केट से खरीद सकते है l

पाठ्यक्रम (Syllabus)

आपको पटवारी के लिए निर्धारित किये गए पाठ्यक्रम के अनुसार ही अपनी तैयारी शुरू करनी होगी l आपको पाठ्यक्रम में शामिल किये गए सभी विषयों को गहनता से समझना होगा l आप अच्छी तैयारी करने के लिए प्रत्येक विषय का प्रैक्टिस सेट खरीद कर उसको हल कर सकते है l इससे आपको विषय पर अच्छी पकड़ हो जाएगी l

इंटरनेट

आज के समय में किसी भी परीक्षा की तैयारी करने का सबसे अच्छा साधन इंटरनेट है, आप इंटरनेट पर यूट्यूब पर ऑनलाइन वीडिओ देख कर अपनी तैयारी कर सकते है l यूट्यूब पर कई ऑनलाइन चैनल लाइव क्लास प्रदान करते है, यह निशुल्क या कुछ फीस के साथ भी हो सकते है, इसके माध्यम से आप ऑनलाइन अपने डाउट क्लियर कर सकते है l

टाइम टेबल

किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए अनुशासन बहुत ही आवश्यक है, अनुशासन का पालन टाइम टेबल बना कर किया जा सकता है, आप अपने टाइम टेबल में सभी विषयों पर पर्याप्त समय दे, जिससे आप किसी भी विषय में कमजोर न रहे l

इसे भी पढ़े: CISF कैसे ज्वाइन करे? CISF की तैयारी कैसे करें?

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

स्पीड टेस्ट

जब आपको लगे कि मेरी तैयारी अच्छी हो गयी है, तो आपको इसकी जाँच करना आवश्यक है, इसके लिए आपको स्पीड टेस्ट में भाग लेना चाहिए, यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से उपलब्ध रहता है, आप अपनी सुविधा के अनुसार इसमें भाग लेकर अपनी तैयारी की जाँच कर सकते है, स्पीड टेस्ट में आपको प्रश्नों को हल करने की स्पीड भी सही हो जाएगी इसका लाभ आपको मूल परीक्षा में प्राप्त होगा l

यह भी पढ़ें: पुलिस कांस्टेबल कैसे बनें ?

निष्कर्ष 

यदि आप किसी राज्य कर्मचारी के रूप में पटवारी पद के लिए आवेदन करना चाहते है तो हमारे लेख द्वारा पटवारी पद से सम्बंधित सभी प्रश्न के हल आपको मिल गए होगे, ऐसी हमे आशा है l यदि पटवारी पद से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते है l

FAQ – पटवारी कैसे बनें?

Q. पटवारी भर्ती के लिए योग्यता क्या है?

Ans. पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए पहले 12वीं पास की योग्यता थी। इससे पहले सरकार नियम में संशोधन कर न्यूनतम आयु सीमा भी 35 से बढ़ाकर 40 कर चुकी है। इस आधार पर जब पटवारी भर्ती के लिए आवेदन किए जाते थे तो लाखों की संख्या में आवेदन आते थे। अब स्नातक करने वाले अभ्यर्थी ही इसके पात्र होंगे।

Q. पटवारी की परीक्षा पास करने के लिए कितने नंबर लाने पड़ते हैं?

Ans. राजस्थान पटवारी भर्ती में सामान्य वर्ग की कटऑफ 65 से 70% तक रह सकती है. ओबीसी की कट ऑफ 64 से 68% तक रह सकती है. वही एससी की कट ऑफ 55 से 60% तक और एसटी की कटऑफ 50 से 56% तक रहने की संभावना है.

Q. पटवारी की ट्रेनिंग के लिए क्या करना पड़ता है?

Ans. इसमें थ्योरिटिकल के साथ ही प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी होती है। नौ माह की ट्रेनिंग पूरी होने पर चयनित अभ्यर्थियों की दुबारा परीक्षा ली जाती है। इस लिखित परीक्षा में छह पेपर होते हैं, इसमें पहला प्रश्न पत्र राजस्व का होता है। इसमें भू-अभिलेख नियम, तैयारी कागजात और रेवेन्यू लॉ से संबंधित प्रश्न आते हैं।

Q. पटवारी के कितने पेपर होते हैं?

Ans. पटवारी की परीक्षा में 150 सवाल पूछे जाएंगे। सभी सवाल ऑबजेक्टिव होंगे। इसे पूरा करने के लिए तीन घंटे का समय मिलेगा। ऐसे में 60 मिनट में 50 सवाल हल करने का मौका मिलेगा।

Q. पटवारी के कितने पेपर होंगे?

Ans. कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिये 3 घंटे का समय दिया जायेगा। इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान रहेगा।

Q. पटवारी में कोई इंटरव्यू है क्या?

Ans. उम्मीदवारों का चयन दो राउंड पर निर्भर करता है - एक लिखित परीक्षा और एक व्यक्तिगत साक्षात्कार

Q. पटवारी का वेतन कितना होता है?

Ans. पटवारी की सैलरी 5200-20200 ग्रेड पे में निर्धारित है. इसमें कई तरह के भत्ते शामिल होते हैं और सभी भत्ते जुड़कर लगभग 25 हजार रुपये मिलते हैं. यह सैलरी अलग-अलग राज्यों के मुताबिक तय होती है.

Q. पटवारी से बड़ा कौन होता है?

Ans. कुछ तहसीलदार तो ऐसे हैं जिनके अधीन कुछ लोग पटवारी रह चुके हैं और अब वे उन्हें वरिष्ठता सूची में पीछे छोड़कर डिप्टी कलेक्टर बनकर उनके सीनियर अधिकारी हो जाएंगे।

Tags: Patwari Kaise Bane? पटवारी कैसे बने? How To Become Patwari? पटवारी (Patwari) कैसे बने? Patwari Exam Pattern Patwari ke Liye Qualification पटवारी कैसे बनें? How to become a Patwari पटवारी कैसे बने एमपी पटवारी कैसे बने पटवारी बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए पटवारी के लिए योग्यता 2023 CG पटवारी के लिए योग्यता पटवारी कोर्स MP पटवारी के लिए योग्यता 2022 राजस्थान पटवारी के लिए योग्यता

नवीनतम अपडेट के लिए जुड़ें:-

पटवारी की ट्रेनिंग कितने साल की होती है?

राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान अजमेर की ओर से प्रशिक्षु पटवारियों के प्रशिक्षण केंद्र आवंटन की व्यवस्था कर दी गई है। इनमें राज्य के 7 स्थाई एवं 28 अस्थाई केंद्रों सहित कुल 35 प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षु पटवारियों के 6 माह के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।

पटवारी की ट्रेनिंग में क्या सिखाया जाता है?

इसमें थ्योरिटिकल के साथ ही प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी होती है। नौ माह की ट्रेनिंग पूरी होने पर चयनित अभ्यर्थियों की दुबारा परीक्षा ली जाती है। इस लिखित परीक्षा में छह पेपर होते हैं, इसमें पहला प्रश्न पत्र राजस्व का होता है। इसमें भू-अभिलेख नियम, तैयारी कागजात और रेवेन्यू लॉ से संबंधित प्रश्न आते हैं।

पटवारी के कितने पेपर होते हैं?

पटवारी की परीक्षा में 150 सवाल पूछे जाएंगे। सभी सवाल ऑबजेक्टिव होंगे। इसे पूरा करने के लिए तीन घंटे का समय मिलेगा। ऐसे में 60 मिनट में 50 सवाल हल करने का मौका मिलेगा।

पटवारी का पेपर कैसे होता है?

आप अच्छी तैयारी करने के लिए प्रत्येक विषय का प्रैक्टिस सेट खरीद कर उसको हल कर सकते है. इससे आपको विषय पर अच्छी पकड़ हो जाएगी. पटवारी का परीक्षा कुल 100 अंकों का होता है. परीक्षा में सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान गांव ग्राम समाज और विकास से सवाल पूछे जाते हैं.