पाकिस्तान के नोट कैसे होते हैं? - paakistaan ke not kaise hote hain?

मजेदारTV9 Hindi

जानिए पाकिस्तान में कितने तरह के हैं नोट और हमारे नोट की वहां है कितनी वैल्यू?

👉🏻भारतीय करेंसी की अमेरिकी डॉलर से तो काफी तुलना होती रहती है, लेकिन आज भारतीय करेंसी की तुलना पाकिस्तान से करते हैं. देखते हैं भारत के करेंसी सिस्टम और पाकिस्तान के करेंसी सिस्टम में कितना अंतर है. जिस तरह हमारे यहां 200, 500, 2000 के नोट हैं, वैसे पाकिस्तान में क्या व्यवस्था है और वहां कितने कितने के नोट चलते हैं. इतनी ही नहीं आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय करेंसी के सामने पाकिस्तान की कितनी वैल्यू है। 👉🏻अगर आपको पाकिस्तान के नोट में दिलचस्पी है तो आज जान लीजिए पाकिस्तान के नोटों से जुड़ी खास बातें, जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. आइए जानते हैं पाकिस्तान के नोटों से जुड़ी हर एक बात… कितने रुपये के चलते हैं नोट? 👉🏻जहां भारत में 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये, 500 रुपये, 2000 रुपये के चलन में है. वैसे पाकिस्तान में थोड़ी अलग व्यवस्था है. भारत ने कुछ साल पहले ही 1000 रुपये के नोट को बंद किया है, जबकि 2000 रुपये का नोट शुरू किया है. वहीं, पाकिस्तान के स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, वहां 5 रुपये, 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये, 1000 रुपये और 5000 रुपये का नोट चलन में है. यानी वहां 5000 रुपये का नोट भी चलता है। भारत और पाकिस्तान के नोट की वैल्यू? 👉🏻पाकिस्तान की तुलना में भारत का रुपया मजबूत है. पाकिस्तान का एक रुपया पाकिस्तान के 2.29 रुपये के बराबर है. यानी पाकिस्तान की करेंसी वैल्यू हमारी करेंसी से आधी है. डॉलर के हिसाब से तुलना करें तो एक अमेरिका डॉलर के सामने पाकिस्तान रुपये की वैल्यू 168.82 रुपये है. वहीं, एक अमेरिकी डॉलर के सामने भारत के 73.72 रुपये बराबर है. अगर 2000 रुपये के हिसाब से देखें तो हमारे दो हजार रुपये का नोट वहां 4579.34 रुपये के बराबर है. (यह कीमत 24 सितंबर के रेट आधार पर लिखी गई है) गांधी की जगह जिन्ना की तस्वीर:- 👉🏻जिस तरह हमारे यहां नोट पर गांधी की तस्वीर लगी है, वैसे पाकिस्तान में मोहम्मद अली जिन्ना की शेरवानी में एक तस्वीर लगी है. जिन्ना की फोटो नोट के सामने वाले हिस्से में लगी है. पाकिस्तान के नोटों में भी भारत के नोटों की तरह सुरक्षा फीचर्स का ध्यान रखा गया है। नोट पर क्या होता है खास? 👉🏻पाकिस्तान के नोटों पर भी भारत की तरह स्टेट बैंक आदि के बारे में लिखा होता है. हमारे यहां के नोटों पर हिंदी और अंग्रेजी में लिखा होता है, वैसे पाकिस्तान में उर्दू में जानकारी लिखी होती है. इसमें उर्दू में सबसे ऊपर स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान लिखा होता है. इसके नीचे वचन वाक्य और गारंटी वाक्य लिखा होता है. इसके बाद GOVERNOR STATE BANK OF PAKISTAN लिखा होता है और साइन भी होते हैं. भारत के नोट में यह नीचे होता है, जबकि पाकिस्तान के नोट पर यह ऊपर होता है। 👉🏻इसके अलावा पाकिस्तान के नोट में कई सिक्योरिटी फीचर्स होते हैं, जिसमें वाटरमार्क, सिक्योरिटी थ्रेड आदि होते है. साथ ही एंटी स्कैन और एंटी कॉपी नोट बनाए जाते हैं, जिससे ना ही इसे स्कैन किया जा सकता है और ना ही इसकी फोटो कॉपी की जा सकती है. भारत की तरह पाकिस्तान के नोटों पर भी अलग-अलग ऐतिहासिक स्थल की फोटो लगी है. जैसे 10 रुपये के नोट पर पेशावर के Khyber Pass, 20 रुपये के नोट पर मोहनजोदड़ो, 50 रुपये के नोट पर काराकोरम पीक की फोटो लगी है। स्त्रोत:- TV9 Hindi, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!

Dark Mode

पाकिस्तान के नोट देखे हैं आपने? देखिए भारत से कितना अलग है ‘जिन्ना वाला नोट’

Pakistan Currency Notes: अगर पाकिस्तान के नोट की बात करें तो यह भारत से मिलते जुलते ही हैं, लेकिन उसमें गांधी जी की जगह मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी है.

TV9 Bharatvarsh | Edited By:

Feb 14, 2022, 9:58 AM IST

अक्सर भारत के लोगों को पाकिस्तान से जुड़ी जानकारी में दिलचस्पी होती है और भारतीय पाकिस्तान के बारे में बहुत कुछ जानते हैं. हम आपको पाकिस्तान और वहां के लोगों के बारे में बता चुके हैं और आज हम आपको पाकिस्तान के नोटों के बारे में बता रहे हैं. इसके बाद आप भी समझ जाएंगे कि पाकिस्तान में भारत से कितने अलग नोट हैं और वहां के नोटों पर क्या क्या लिखा होता है.

1 / 5

गांधी की जगह जिन्ना की तस्वीर- पाकिस्तान में साल 1948 में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का गठन किया गया था. इसके बाद पाकिस्तान ने अपने नोट छापने शुरू किए और पाकिस्तान में पहले 5, 10, 100 रुपये के नोट छापे गए थे. इसके बाद 2005 में वहां 20 रुपये का नोट भी छापा गया है. जिस तरह हमारे यहां नोट पर गांधी की तस्वीर लगी है, वैसे पाकिस्तान में मोहम्मद अली जिन्ना की शेरवानी में एक तस्वीर लगी है. जिन्ना की फोटो नोट के सामने वाले हिस्से में लगी है. पाकिस्तान के नोटों में भी भारत के नोटों की तरह सुरक्षा फीचर्स का ध्यान रखा गया है.

2 / 5

क्या लिखा होता है?- पाकिस्तान के नोटों पर भी भारत की तरह स्टेट बैंक आदि के बारे में लिखा होता है. हमारे यहां के नोटों पर हिंदी और अंग्रेजी में लिखा होता है, वैसे पाकिस्तान में उर्दू में जानकारी लिखी होती है. इसमें उर्दू में सबसे ऊपर स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान लिखा होता है. इसके नीचे वचन वाक्य और गारंटी वाक्य लिखा होता है. इसके बाद GOVERNOR STATE BANK OF PAKISTAN लिखा होता है और साइन भी होते हैं. भारत के नोट में यह नीचे होता है, जबकि पाकिस्तान के नोट पर यह ऊपर होता है.

3 / 5

क्या होता है खास?- पाकिस्तान के नोट में कई सिक्योरिटी फीचर्स होते हैं, जिसमें वाटरमार्क, सिक्योरिटी थ्रेड आदि होते है. साथ ही एंटी स्कैन और एंटी कॉपी नोट बनाए जाते हैं, जिससे ना ही इसे स्कैन किया जा सकता है और ना ही इसकी फोटो कॉपी की जा सकती है. वहीं, नोट के पिछले हिस्से में भारत की तरह ही पाकिस्तान के किसी एतिहासिक स्थान की फोटो लगी होती है. इसके अलावा कई बारीकियां भी होती हैं, जिसके द्वारा असली और नकली नोट की पहचान की जा सकती है.

4 / 5

पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को किया तलब

5 / 5

  • इस रशियन राइफल से हुआ मूसेवाला का मर्डर

  • गर्मी से राहत दिलाएंगे एयर कंडीशनर कपड़े

  • ये है वो पौधा जिसके नाम पर प्रियंका ने रखा बेटी का नाम

  • मेंटल हेल्थ से जुड़ी है रीढ़ की हड्डी की चोट

Most Read Stories

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग