मध्य प्रदेश के वर्तमान राज्य निर्वाचन आयुक्त कौन है - madhy pradesh ke vartamaan raajy nirvaachan aayukt kaun hai

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने भी कमर कस ली है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने गुरुवार को इस संबंध में प्रदेश के कलेक्टर की बैठक बुलाई। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, डीजीपी सुधीर सक्सेना और होम एसीएस राजेश राजौरा मौजूद थे। बैठक में निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि चुनाव के लिए सरकार अपने स्तर पर तैयार हो जाए। सरकार के स्तर पर कोई कमी न रहे। पंचायत चुनाव पहले होंगे या नगरीय निकाय, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही बताएंगे। एक बात साफ है कि हमें दो सप्ताह में दोनों चुनाव अनाउंस करना है। जून तक चुनाव मध्यप्रदेश में हो जाना चाहिए। इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को तैयारी करने के निर्देश दिए गए।

बैतूल में ट्रक-कार भिड़े, कार सवार 2 लोग समेत 3 की मौत

बैतूल-नागपुर फोरलेन पर गुरुवार दोपहर ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। कार भोपाल के मुकेश परमार के नाम पर रजिस्टर्ड है। सांईखेड़ा थाना TI मुकेश ठाकुर ने बताया कि कार क्रमांक एमपी-04-सीटी-2623 भोपाल से मुलताई की ओर जा रही थी। तभी रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर ने बाइक सवार और कार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक और कार में सवार युवक और महिला की मौत हो गई है। हादसा इतना जबर्दस्त था कि टक्कर के बाद कार की छत उखड़ गई।

हादसे के बाद कार में दो लोग बुरी तरह से फंस गए। पुलिस और अन्य लोगों ने कार को कटर से काटकर शव निकाले। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद कंटेनर ड्राइवर और क्लीनर फरार हो गए।

टक्कर के बाद कार की छत उड़ गई।

CM शिवराज का ऐलान- हम पंचायत-निकाय चुनाव को तैयार; पुलिस भर्ती परीक्षा 2 जून तक टली

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायत और निकाय चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है। CM ने कहा- हम OBC और समाज के सभी वर्गों को न्याय देकर आगे बढ़ेंगे। महाविजय के संकल्प के साथ शंखनाद प्रारंभ करेंगे। हम पूरी तरह से तैयार हैं और विजयी होंगे। चुनाव को रुकवाने का पाप कांग्रेस ने किया है। हम लोगों की तैयारी पूरी हो गई थी, हम लोग तो मैदान में जा रहे थे। कांग्रेस पराजय के डर से कोर्ट चली गई और इतना बड़ा महापाप किया कि उसी के कारण ओबीसी का आरक्षण रुक गया।

भाजपा विधायक आकाश ने थाने का किया घेराव, SI सस्पेंड
इंदौर की विधानसभा क्रमांक-3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अपने समर्थकों के साथ गुरुवार दोपहर एमजी रोड थाने का घेराव किया। आकाश यहां मेवाती मोहल्ले में एक विवादित जमीन पर कब्जा हटाए जाने को लेकर थाने पर पहुंचे थे। उन्हानें कहा कि यहां कुछ गरीब हिंदू परिवार कई सालों से निवास कर रहे हैं। इन्हें पुलिस द्वारा जबरन हटाया गया है। इस मामले में एक 80 साल की महिला मेहरूनिसा ने उस जमीन पर अपना दावा जताते हुए कोर्ट में जमीन के दस्तावेज पेश किए थे। कोर्ट के महिला को कब्जा देने के फैसले के बाद ही पुलिस ने कार्रवाई की। विधायक को जमीन पर गलत कब्जे की जानकारी मिलने पर वे थाने पहुंचे थे। पूरे मामले में लापरवाही बरतने के चलते फिलहाल थाने के एसआई बीएल मालवीय को निलंबित कर दिया गया है।

जबलपुर में गर्मी में दौड़ के बाद पुलिस भर्ती में एक और कैंडिडेट की मौत

पुलिस भर्ती दौड़ के बाद बीमार पड़े एक और कैंडिडेट की मौत हो गई। बालाघाट निवासी इंदरकुमार लिल्हारे (29) 10 मई की शाम की पाली में 800 मीटर की दौड़ पूरी करने के बाद बेहोश हो गया था। नाक-कान से खून निकल रहा था। उसे गंभीर हालत में शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। देर रात उसकी मौत हो गई। इसके एक दिन पहले ही सिवनी के कैंडिडेट नरेंद्र कुमार गौतम (22) की मौत हो चुकी है। आज भी फिजिकल एग्जाम में 179 कैंडिडेट शामिल हुए। बरेला (जबलपुर) निवासी 27 वर्षीय शिवम सेन की दौड़ के बाद तबीयत खराब हो गई। घबराहट होने पर उसे रांझी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से विक्टोरिया रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:- स्टूडेंट ध्यान दें..., मई में होने हैं 4 एग्जाम:MP में अटक सकती हैं भर्ती परीक्षाएं, PEB ने निरस्त किया नई एजेंसी का टेंडर

पुलिस भर्ती परीक्षा को 2 जून तक स्थगित कर दिया गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- पुलिस भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट को वर्तमान में भीषण गर्मी को देखते हुए 2 जून तक स्थगित किया गया है।

नामपदकार्यालय दूरभाष निवास दूरभाष/मो. न. फैक्सई-मेल निवास स्थान का पता कार्यालय का पतामध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, इन्दौर
E-mail : secretarypsc-mp@nic.in
(एस.टी.डी. कोड 0731, दूरभाष : 2701624, 2701983, फेक्स : 2701079)डॉ. राजेशलाल मेहरा अध्यक्ष 2702219 2700324 - - सी -12, रेडियो कॉलोनी, रेसीडेन्सी एरिया , इंदौर 1, रेसीडेन्सी एरिया, डेली कॉलेज रोड, इंदौर श्री चन्‍द्रशेखर रायकवार सदस्य 2701530 2701078 - - सी -13, रेसीडेन्सी एरिया, डेली कॉलेज रोड, इंदौर 1, रेसीडेन्सी एरिया, डेली कॉलेज रोड, इंदौर डॉ. देवेन्‍द्रसिंह मरकाम सदस्य 2715816 2701206 - - डी-2, रेसीडेन्‍सी एरिया, ट्राफिक गार्डन के सामने, इन्‍दौर 1, रेसीडेन्सी एरिया, डेली कॉलेज रोड, इंदौर डाॅ. कृष्‍णकांत शर्मा सदस्य 2702058 9425338982 - - सी-4, रेडियो कॉलोनी, रेसीडेन्‍सी एरिया, इन्‍दौर 1, रेसीडेन्‍सी एरिया, डेली कॉलेज रोड, इंदौर श्री प्रबल सिपाहा सचिव 2702979 2715815 - secretarypsc-mp@nic.in सी-5, रेडियो कॉलोनी, रेसीडेन्‍सी एरिया, इन्‍दौर 1, रेसीडेन्सी एरिया, डेली कॉलेज रोड, इंदौर श्रीमती राखी सहाय उप सचिव 2702645 8989144888 - rakhisahay010203@gmail.com डी-2/3, नर्मदा कॉलोनी, आई.डी.ए., स्‍कीम-78, विजय नगर, इन्‍दौर 1, रेसीडेन्सी एरिया, डेली कॉलेज रोड, इंदौर डॉ. अनिल शिवानी परीक्षा नियंत्रक 2700406 2711837 - anilshivani3@gmail.com सी-3, रेडियो कॉलोनी, रेसीडेन्‍सी एरिया, इन्‍दौर 1, रेसीडेन्सी एरिया, डेली कॉलेज रोड, इंदौर श्रीमती सपना पंकज सोलंकी अपर परीक्षा नियंत्रक 2702354 9425190852 - - प्रीमियम टॉवर नं. 4, फ्लेट नं. 804, शालीमार टॉउनशिप, ए.बी. रोड, विजय नगर, इन्‍दौर 1, रेसीडेन्सी एरिया, डेली कॉलेज रोड, इंदौर डॉ. आर. पंचभाई विशेष कर्तव्‍यस्‍थ अधिकारी 2711848 9926543628 - rpanchbhai2006@gmail.com 409 - ए, कल्याण सदन गार्डन, बिचौली मर्दाना, इंदौर 1, रेसीडेन्सी एरिया, डेली कॉलेज रोड, इंदौर श्री एन.के. चन्दवाड़ा अवर सचिव - 9826035270 - uslawpsc@mp.gov.in 168, जी.आई.सी. डी.एल.एफ. गार्डन सीटी मांगलिया, बाईपास, इन्‍दौर 1, रेसीडेन्सी एरिया, डेली कॉलेज रोड, इंदौर श्रीमती एस. मेड़ा अवर सचिव - 2566456,
9827314087 - usgspsc@mp.gov.in 37 - बी, पुष्पनगर, खजराना, इंदौर 1, रेसीडेन्सी एरिया, डेली कॉलेज रोड, इंदौर श्रीमती वीणा जैन अपर संचालक (वित्‍त) 2710359 9425063730 - veena.jain@mp.gov.in ए-2, मंगलमुर्ती नगर, नवलखा चौराहा, चीतावद रोड, इन्‍दौर 1, रेसीडेन्सी एरिया, डेली कॉलेज रोड, इंदौर श्री समरसिंग परमार उप संचालक (वित्त) 2715811 9111502601 - - 135, जानकी नगर, एक्‍सटेंशन, इन्‍दौर 1, रेसीडेंसी ,एरिया, डेली कालेज रोड, इन्‍दौर श्री मनोज कुमार वर्मा स्टॉफ ऑफिसर 2702980 9926574900 - - 210, सेक्‍टर 'ए' स्‍लाईज नं. 3, स्‍कीम 78, इन्‍दौर 1, रेसीडेन्सी एरिया, डेली कॉलेज रोड, इंदौर डॉ. सुशांत पुणेकर उप परीक्षा नियंत्रक - 9407803490 - spunekarindore@gmail.com 94, रेडियो कॉलोनी, गेट नं. 2, इंदौर 1, रेसीडेन्सी एरिया, डेली कॉलेज रोड, इंदौर डॉ. दिनेश जाधव उप परीक्षा नियंत्रक 2710932 2710076 - dinj2ad@yahoo.com 1/3, रेडियो कॉलोनी, रेसीडेन्‍सी एरिया, इन्‍दौर 1, रेसीडेन्‍सी एरिया, डेली कालेज रोड, इन्‍दौर डॉ. प्रदीप कुमार खरे
उप परीक्षा नियंत्रक - 9425029308 - pradeepkhare4@gmail.com - 1, रेसीडेन्सी एरिया, डेली कॉलेज रोड, इंदौर श्री राजेन्‍द्र सिंह तोमर विधि अधिकारी 2715814 9424878613 - rajendrasingtomer@gmail.com एन.आई. 102, पी.टी.सी. क्‍वा. रिंग रोड, मूसाखेड़ी, इंदौर 1, रेसीडेन्सी एरिया, डेली कॉलेज रोड, इंदौर श्री ललित सिंह सिकरवार सुरक्षा एवं सतर्कता अधिकारी 2715813 9009257044 - sikarwarlalitsingh@gmail.com जी-3, राजपत्रित अधिकारी आवास, इन्‍दौर 1, रेसीडेन्‍सी एरिया, डेली कॉलेज रोड, इन्‍दौर डॉ. श्रीमती कुशल जैन परीक्षा नियंत्रक (सेट प्रकोष्‍ठ) 2701086 8319859085 - mppscset@gmail.com 50, कोन्‍ती पार्क, नारीमन पाईंट रोड, एम.आर.-6, महालक्ष्‍मी नगर, इन्‍दौर 1, रेसीडेन्‍सी एरिया, डेली कॉलेज रोड, इन्‍दौर श्री अमर कुमार नायक उप परीक्षा नियंत्रक (सेट प्रकोष्‍ठ) 2701086 9424486079 - amar.nayak07@gmail.com बी/26, गौरी हाऊसिंग सोसायटी, चूना भट्टी 1, रेसीडेन्‍सी एरिया, डेली कॉलेज रोड, इन्‍दौरलिंक कार्यालय, भोपाल, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोगडॉ. राजेशलाल मेहरा अध्यक्ष 0731-2702219
0755-2571329 - - - बी-14 (74 बंगले), स्‍वामी दयानंद नगर बी-14 (74 बंगले), स्‍वामी दयानंद नगरसामान्य प्रशासन विभाग
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग
Website : www.mplocalelection.gov.inश्री बसंत प्रताप सिंह राज्य निर्वाचन आयुक्त 2551535 2990477 2553623 bpsingh.secmp@gmail.com ए-1, व्हिस्‍परिंग पाम्‍स, केरवा रोड ''निर्वाचन भवन'' 58, अरेरा हिल्‍स श्री राकेश सिंह सचिव 2555527 - - mpsec@mp.gov.in मकान नं. 7, फेस-1, श्री गोल्‍डन सिटी, जाटखेड़ी, होशंगाबाद रोड ''निर्वाचन भवन'' 58, अरेरा हिल्‍स श्रीमती सुजाता रघुवंशी वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी 2556300 2465524 - - 28-ए, मन्निपुरम, चार इमली ''निर्वाचन भवन'' 58, अरेरा हिल्‍स श्री नवीत कुमार धुर्वे उप सचिव 2575616,
2554256 8989156750 - naveetsinghdhurwe@gmail.com ई-100/6, शिवाजी नगर ''निर्वाचन भवन'' 58, अरेरा हिल्‍स श्री राजकुमार खत्री उप सचिव 2440119 8319188459 - bharatmp12@gmail.com ई-10, प्रशासन अकादमी ''निर्वाचन भवन'' 58, अरेरा हिल्‍स डॉ. सुतेश शाक्‍या उप सचिव 2550409 9907337641, 3567463 - suteshshakya.mpsec@gmail.com,
sutesh30sn@gmail.com एफ 113/25, शिवाजी नगर ''निर्वाचन भवन'' 58, अरेरा हिल्‍स श्री प्रदीप तिवारी अवर सचिव 2572032 9424455277 - - डी-105, चिनार रिट्रिट, अरेरा हिल्‍स ''निर्वाचन भवन'' 58 अरेरा हिल्‍स श्री प्रदीप शुक्‍ला अवर सचिव (विधि) 2766334 2761914,
9425016440 - pradeepshukla.mpsec@gmail.com ई-115/17, शिवाजी नगर ''निर्वाचन भवन'', 58, अरेरा हिल्‍स श्री राजीव नंदन श्रीवास्‍तव अवर सचिव 2559540 9424444229,
7000660577 - - ए-2, कैलाश नगर, बैरागढ़ ''निर्वाचन भवन'' 58, अरेरा हिल्‍स सुश्री स्‍वाती जैन अवर सचिव - 8319268316 - jain.swati428@gmail.com - ''निर्वाचन भवन'' 58, अरेरा हिल्‍स श्रीमती मंजू बाथम उप संचालक (वित्त) 2550947 7869203090 - manjubatham.mpsec@gmail.com एम.आई. जी. 38, भारती निकेतन, गोविन्‍दपुरा ''निर्वाचन भवन'' 58, अरेरा हिल्‍स श्री एन. के. लच्‍छवानी लेखाधिकारी
लेखाधिकारी (बजट एवं आडिट) - 9179417294 - nlachwani.mpsec@gmail.com जी-12, ब्‍लॉक नं. एक, सुनहरी बाग, जवाहर चौक ''निर्वाचन भवन'' 58, अरेरा हिल्‍स श्री अमित वर्मा लेखाधिकारी - 8458844738 - amitv2281@gmail.com म. नं. 48, शिवालय परिसर, दानिश कुंज ''निर्वाचन भवन'' 58, अरेरा हिल्‍स
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग
रिसेप्शन 0755-2572034, फेक्स 0755-2574028
Website : www.hrc.mp.gov.in, E-mail : mphumanright@yahoo.co.inश्री मनोहर ममतानी कार्यवाहक अध्‍यक्ष 2551429 9425347960 - - सी-503, पांचवी मंजिल, ब्‍लॉक-सी, गेलेक्‍सी टॉवर, गुलमोहर कालोनी, मेन रोड, फेस-1, तिलक नगर, बावडि़या कलां पर्यावास भवन, खण्‍ड -1, प्रथम तल, अरेरा हिल्‍स श्री राजीव कुमार टंडन सदस्य 2571935 9584006666 - - डीएक्‍सई-3ए, चार इमली पर्यावास भवन, खण्‍ड -1 प्रथम तल, अरेरा हिल्‍स श्रीमती स्मिता भारद्वाज प्रमुख सचिव 2551963 4855306,
9702211113 - - आ. क्र. 14, नादिर कॉलोनी, श्‍यामला हिल्‍स पर्यावास भवन, खण्‍ड -1, प्रथम तल, अरेरा हिल्‍स श्री बी. बी. शर्मा अति. पुलिस महानिदेशक 2574636 9425030354 - - डी-15, उपांत कॉलोनी, चार इमली पर्यावास भवन, खण्‍ड -1, प्रथम तल, अरेरा हिल्‍स श्री नवनीत कुमार गोधा रजिस्ट्रार (लॉ.) 2675391 9479591530 - - सुपर डीलक्‍स-11, ओल्‍ड मिनाल रेसीडेन्‍सी, जे. के. रोड पर्यावास भवन, खण्‍ड -1, प्रथम तल, अरेरा हिल्‍स श्री सुनील कुमार जैन उप सचिव (उच्च न्यायिक सेवा) 2550887 9425413042 - - सी-11, गुलमोहर ब्‍लॉक ग्रीन मेडोज, अरेरा हिल्‍स पर्यावास भवन, खण्‍ड -1, प्रथम तल, अरेरा हिल्‍स श्री एम. एल. चौरसिया पुलिस अधीक्षक 2577284 6260789937 - - पुलिस ऑफीसर्स मेस, जहांगीराबाद पर्यावास भवन, खण्‍ड -1, प्रथम तल, अरेरा हिल्‍स श्री घनश्‍याम सिरसाम उप संचालक (जनसम्पर्क) 2571982 9425391768 - - 202, शिवलोक ग्रीन्‍स-6, खजूरी कला पर्यावास भवन, खण्‍ड -1, प्रथम तल, अरेरा हिल्‍समध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग
E-mail : spb@mp.nic.in, Website : www.mp.gov.in/spbश्री शिवराज सिंह चौहान अध्यक्ष 2441581, 2441033 2442231
2442241 - - मुख्‍यमंत्री निवास 6, श्‍यामला हिल्‍स सी-विंग, प्रथम तल, विन्‍ध्‍याचल भवन प्रो. सचिन चतुर्वेदी उपाध्यक्ष 2559807 2777308 - sachin.chaturvedi@mp.gov.in अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवंं निति विश्‍लेषण संस्‍थान, सुशासन भवन, टी. टी. नगर राजीव गांंधी भवन, 35, श्‍यामला हिल्‍स श्री स्‍वतंत्र कुमार सिंह सदस्य - सचिव 2551456 9425613800 - spb@mp.nic.in, swatantra81@gmail.com डी-9, उपान्‍त कालोनी, चार इमली राजीव गांधी भवन, 35, श्‍यामला हिल्‍स श्री अभिषेक सिंह प्रमुख सलाहकार - - - abhishek.singh09@mp.gov.in डी-21, 74 बंगला सी-विंग, प्रथम तल, विन्‍ध्‍याचल भवन श्री आर. के. मेहरा सलाहकार 2551135 4278059,
9425153612 - rkmehra2610@gamil.com ई-सी.पी.सी.ई. 2, चार इमली सी-विंग, प्रथम तल, विन्‍ध्‍याचल भवनमध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग
Website : www.sic.mp.gov.inश्री अरविन्द कुमार शुक्ला राज्‍य मुख्‍य सूचना आयुक्‍त 2556874 2442122 - - सी- 2/13 , चार इमली 35 - बी, सूचना भवन, अरेरा हिल्स श्री विजय मनोहर तिवारी राज्‍य सूचना आयुक्‍त 2556881 4917136,
9893043200 - vijaye9@gmail.com डी- 67 /1 , निखिल बंगलो, फेस-3, होशंगाबाद रोड 35 - बी, सूचना भवन, अरेरा हिल्स डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय राज्‍य सूचना आयुक्‍त 2556873 4904132,
9425036003 - arunpandey68@gmail.com ई- 8/68 , बसंत कुंज, अरेरा कॉलोनी 35 - बी, सूचना भवन, अरेरा हिल्स श्री राहुल सिंह राज्‍य सूचना आयुक्‍त 2460011 9999152555 - singh.rahul@mp.gov.in ई. एन -2/20 , चार इमली 35 - बी, सूचना भवन, अरेरा हिल्स श्री राजेश कुमार ओगरे सचिव 2556878 - - rajeshogreybhopal@gmail.com म. नं. 110, एलीगेन्‍ट स्‍टेट, काेलार 35 - बी, सूचना भवन, अरेरा हिल्स श्री कृष्‍णकांत खरे अवर सचिव 2556871 - - ussicbho@mp.gov.in 104, सुरेन्‍द्र मानिक, अवधपुरी 35 - बी, सूचना भवन, अरेरा हिल्सराजस्व विभाग
मध्यप्रदेश राज्य भूमि सुधार आयोगश्री जी.पी. सिंघल अध्यक्ष 2550503 7553587969 - chairmanlrc@mp.gov.in एच 1 -178 , अरविंंद विहार, बागमुगालिया 220, राजस्व राहत भवन, भू-तल, अरेरा हिल्स श्री अशोक कुमार गुप्ता सदस्य - सचिव 2550501 4012993,
9425638293 - secylrc@mp.gov.in ऑर्चिड-75, रूचि लाईफ स्‍केप, जाटखेड़ी 220, राजस्व राहत भवन, भू-तल, अरेरा हिल्स श्री अशोक कुमार सिंह वरिष्ठ सलाहकार 2550650 9425017310 - lrcbho@mp.gov.in एम.आई.जी. 580, ई-7, अरेरा कॉलोनी 220, राजस्व राहत भवन, भू-तल, अरेरा हिल्स श्री नरेन्‍द्र सिंह परमार सलाहकार - 9425101233 - lrcbho@mp.gov.in एच. 31, निशात इनक्‍लेव, (74 बंगले) 220, राजस्‍व राहत भवन, भू-तल, अरेरा हिल्‍सवित्त विभाग
राज्य वित्त आयोग
E-mail : sfc.bhopal@yahoo.com, statefincomm@mp.gov.in
Website : www.5fincom.mp.gov.in- अध्यक्ष 2770158 - - - - बी-1, गोमंतिका परिसर, जवाहर चौक - सदस्य 2777341 - - - - बी-1, गोमंतिका परिसर, जवाहर चौक - सदस्य - सचिव 2777141 - - sfc.bhopal@yahoo.com - बी-1, गोमंतिका परिसर, जवाहर चौकऊर्जा विभाग
मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग
website : www.mperc.in
E-mail : secretary@mperc.nic.inश्री एस. पी.एस. परिहार अध्यक्ष 2430183 2430183 - - म. नं. 51, साधना गृह निर्माण समिति, होशंगाबाद रोड "मेट्रो प्लाजा", पंचम तल, बिट्टन मार्केट, ई-5, अरेरा कॉलोनी श्री मुकुल धारीवाल सदस्य 2462961 4929985, 9425805783 - - सी- 108, एमराल्‍ड पार्क सिटी, एम्स हॉस्पिटल के पास, बागसेवनियां "मेट्रो प्लाजा", पंचम तल, बिट्टन मार्केट, ई-5, अरेरा कॉलोनी श्री गोपाल श्रीवास्‍तव सदस्‍य (विधि) 2463766 7000543584 - gsrivastava62@gmail.com ई-9/2, चार इमली "मेट्रो प्लाजा", पंचम तल, बिट्टन मार्केट, ई-5, अरेरा कॉलोनी डॉ. उमाकांत पाण्‍डा सचिव 2464643 9849727381 - - सी-4/101, फारच्‍यून सिग्‍नेचर, ई-8, एक्‍सटेंशन बावडि़या कलां "मेट्रो प्लाजा", पंचम तल, बिट्टन मार्केट, ई-5, अरेरा कॉलोनीविद्युत लोकपालश्री मधुसूदन अत्रे विद्युत लोकपाल 2463271 9425016000 -
- एल.आई.जी.-ए-248, ई-7, अरेरा कालोनी "मेट्रो प्लाजा", पंचम तल, बिट्टन मार्केट, ई-5, अरेरा कॉलोनीकिसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग
राज्य कृषक आयोग
E-mail : rajyakrishakayogbhopal@gmail.com- अध्यक्ष 2576983 - - - - 26 , किसान भवन, चतुर्थ तल, अरेरा हिल्स - उप सचिव 2570024 - - - - 26, किसान भवन, चतुर्थ तल, अरेरा हिल्सनगरीय विकास एवं आवास विभाग
मध्यप्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग- अध्यक्ष - - - - - संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, पालिका भवन, शिवाजी नगर - उपाध्‍यक्ष - - - - - संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, पालिका भवन, शिवाजी नगर - सदस्य - - - - - संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, पालिका भवन, शिवाजी नगर श्री पी. एन. पाण्‍डेय अपर संचालक एवं नोडल अधिकारी 2552016 9826184777 - - डी-104/10, शिवाजी नगर संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, पालिका भवन, शिवाजी नगर श्री दिनेश सिंह सचिव 2559796 9406543534 - - एफ-124/11, शिवाजी नगर संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, पालिका भवन, शिवाजी नगरजनजातीय कार्य विभाग
मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग
E-mail : secretarystcommission@mp.gov.in- अध्यक्ष - - - - - 35 , राजीव गाँधी भवन , बेसमेंट , श्यामला हिल्स - सदस्य - - - - - 35, राजीव गाँधी भवन, बेसमेंट, श्यामला हिल्स
- सदस्य - - - - - 35 , राजीव गाँधी भवन , बेसमेंट , श्यामला हिल्स श्री विक्रमादित्‍य सिंह सचिव 2660876 9425003526 2661700 - ए-59, एमराल्‍ड पार्क सिटी, एम्‍स के पास, बागसेवनिया 35, राजीव गाँधी भवन, बेसमेंट, श्यामला हिल्ससामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग
राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग
E-mail : genpoorcomm@yahoo.co.in- अध्यक्ष 2420101 - - - - बी-111 , बी.डी. ए. कॉलोनी, शाहपुरा - सचिव 2429564
2429584 - - - - बी-111 , बी.डी. ए. कॉलोनी, शाहपुराखाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग
Website : mpscdrc.mp.gov.in, E-mail : scdrcbho@nic.in फेक्स : 2553722माननीय न्यायमूर्ति श्री शान्तनु एस.केमकर
अध्यक्ष 2554270 2424803 - - बी -2 , श्यामला हिल्स 76 , अरेरा हिल्स श्री श्याम सुन्दर बंसल सदस्य - 9425416814 - - एफ-85, आकृति ईको सिटी, बावडि़या कला 76 , अरेरा हिल्स श्री अशाेेक कुमार तिवारी न्यायिक सदस्य - 9425019955 - - फ्लेट नं. 44, सिटी सेफरान सनखेड़ी, कोलार रोड 76 , अरेरा हिल्स डॉ. श्रीकान्‍त पाण्‍डेय सदस्य - 7697476674 - - एम.आय.जी.-24, ई-6, अरेरा कालोनी 76, अरेरा हिलस डॉ. (श्रीमती ) मोनिका मलिक सदस्य - 4055432 - - सी-11 , बी.डी.ए. कॉलोनी, 6 न. स्टॉप, शिवाजी नगर 76 , अरेरा हिल्स श्रीमती अलका श्रीवास्‍तव रजिस्ट्रार 2763673 9425044775 - - ई.एन.-2/28, उपांत कालोनी, चार इमली 76, अरेरा हिल्समध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग
Website : mpsfc.mp.gov.in
E-mail : foodcommission@mp.gov.in- अध्यक्ष 2556762 - - - - बी. विंग, अपर बेसमेंट, सतपुड़ा भवन - सदस्य - - - - - बी. विंग, अपर बेसमेंट, सतपुड़ा भवन श्री गोरेलाल अहिरवार सदस्य 2556761 8718926314 - - बी-5, लक्ष्मी परिसर, नियर बेस्टप्राईज़, मेन रोड, करोंद बी. विंग, अपर बेसमेंट, सतपुड़ा भवन - सदस्य - - - - - बी. विंग, अपर बेसमेंट, सतपुड़ा भवन श्रीमती स्‍नेहलता उपाध्याय सदस्य 2556761 9893842865 - - म.न. ए - 107, शंकराचार्य फ्लॉवर सिटी, कटारा हिल्स बी. विंग, अपर बेसमेंट, सतपुड़ा भवन श्री वीर सिंह चौहान सदस्य 2556761 9425371883 - - म.न. ए - 121, शंकराचार्य फ्लॉवर सिटी, कटारा हिल्स बी. विंग, अपर बेसमेंट, सतपुड़ा भवन श्रीमती अलका श्रीवास्तव सदस्य - सचिव 2556761 9425044775 - - ई.एन. 2/28 , चार इमली बी. विंग, अपर बेसमेंट, सतपुड़ा भवन श्री अनिल तिवारी प्रशासकीय अधिकारी 2556761 9302331981 - - जी-14/28 , नार्थ टी.टी. नगर बी. विंग, अपर बेसमेंट, सतपुड़ा भवनमहिला एवं बाल विकास विभाग
मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग
Website : www.mpswc.nic.in, E-mail : smc_mp@nic.in
फेक्स - 2661806, टोल फ्री नं. 18002336112- अध्यक्ष - - - - - 35, राजीव गांधी भवन, प्रथम तल, श्यामला हिल्स - सदस्य - - - - - 35, राजीव गांधी भवन, प्रथम तल, श्यामला हिल्स
- सदस्य - - - - - 35, राजीव गांधी भवन, प्रथम तल, श्यामला हिल्स - सदस्य - - - - - 35, राजीव गांधी भवन, प्रथम तल, श्यामला हिल्स - सदस्य - - - - - 35, राजीव गांधी भवन, प्रथम तल, श्यामला हिल्स - सदस्य - - - - - 35, राजीव गांधी भवन, प्रथम तल, श्यामला हिल्स
श्री शिवकुमार शर्मा सदस्य - सचिव 2661813
2661806 9425047329 - - 23, दीपक नगर, रॉयल विलाज, होशंगाबाद रोड 35, राजीव गांधी भवन, प्रथम तल, श्यामला हिल्समध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग
E-mail : mpcpcr@gmail.comश्री द्रविन्द्र मोरे अध्यक्ष 2559900 9827297225
8770841852 - - म.न. ई-8/21 , हरभजन शिवहरे, भरत नगर, अरेरा कॉलोनी 59, तृतीय तल, नर्मदा भवन, जेल रोड, अरेरा हिल्स डॉ. निशा श्रीवास्‍तव सदस्य 2559906 9770003414 - - जी-3, काजल शिखर काम्‍पलेक्‍स, विजय नगर, लालघाटी 59, तृतीय तल, नर्मदा भवन, जेल रोड, अरेरा हिल्स श्रीमती सोनम निनामा सदस्य 2559906 9165151555 - - म. नं. 12, सूबेदार कॉलोनी, मधुभवन के पास, टीला जमालपुरा 59, तृतीय तल, नर्मदा भवन, जेल रोड, अरेरा हिल्स श्री औंकार सिंह सदस्य 2559906 7000356422,
9575676150 - - फ्लेट नं. 4, मिनोती काम्‍पलेक्‍स, बी-77, सर्वधर्म, कोलार रोड 59, तृतीय तल, नर्मदा भवन, जेल रोड, अरेरा हिल्‍स श्री अनुराग पाण्‍डेय सदस्य 2559906 9712748156 - - सी-640, सी-सेक्‍टर, शाहपुरा, आयुष्‍मान अस्‍पताल के पास 59, तृतीय तल, नर्मदा भवन, जेल रोड, अरेरा हिल्‍स श्रीमती निवेदिता शर्मा सदस्य 2559906 9425601266 - - म.नं. डी.एम. 13/404, आई.बी.डी. हालमार्क, सिटी, कोलार रोड 59, तृतीय तल, नर्मदा भवन, जेल रोड, अरेरा हिल्‍स श्रीमती मेघा पवार सदस्य 2559906 9407012555,
7999763641 - - - 59, तृतीय तल, नर्मदा भवन, जेेल रोड, अरेरा हिल्‍स श्रीमती शुभा वर्मा उप सचिव 2559903 - - - सी-55, पैलेस आर्चर्ड, कोलार रोड 59, तृतीय तल, नर्मदा भवन, जेल रोड, अरेरा हिल्स श्री सुनील पाठक प्रशासकीय अधिकारी 2559905 - - - ए-39, पैलेस आर्चर्ड, कोलार रोड 59, तृतीय तल, नर्मदा भवन, जेल रोड, अरेरा हिल्सपिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग- अध्यक्ष - - - - - 2 - बी, राजीव गाँधी परिसर, 35, श्यामला हिल्स - सदस्य - - - - - 2 - बी, राजीव गाँधी परिसर , 35, श्यामला हिल्स सुश्री लता शरणागत सचिव 4949307 - - mpobcayog@gmail.com ई 100/24, शिवाजी नगर
2 - बी, राजीव गाँधी परिसर, 35, श्यामला हिल्समध्यप्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग
E-mail : mpminoritycomm@gmail.com- अध्यक्ष - - - - - ई-ब्लॉक, पुराना सचिवालय - सदस्य - - - - - ई-ब्लॉक, पुराना सचिवालय - सदस्य - - - - - ई-ब्लॉक, पुराना सचिवालय सुश्री लता शरणागत सचिव 2730873 - 2733065 secretary.mpsmc@mp.gov.in ई-100/24, शिवाजी नगर ई-ब्लॉक, पुराना सचिवालयउच्च शिक्षा विभाग
मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग
Website : www.mpnvva.in
E-mail : sec.mppurc@gmail.comडॉ.भरत शरण सिंह अध्यक्ष 2490355 9425184138 - - बी-1, आवासीय खण्‍ड, म. प्र. नि.वि.वि.वि. आयोग, वाल्‍मी रोड ज्ञान वाटिका, वाल्मी रोड, कलियासोत डेम डॉ. प्रदीप श्रीवास्‍तव सदस्‍य-शैक्षणिक 2490322 9584281222 - - ई-5/43, अरेरा कालोनी ज्ञान वाटिका, वाल्‍मी रोड, कलियासोत डेम डॉ. विश्‍वास चौहान सदस्‍य-प्रशासनिक 2490322 9425189509 - - - ज्ञान वाटिका, वाल्‍मी रोड, कलियासोत डेम डॉ. के. पी. साहू सचिव 2490322 9425324611 - - बी-3, आवासीय खण्‍ड, म. प्र. नि.वि.वि.वि. आयोग, वाल्‍मी रोड ज्ञान वाटिका वाल्मी रोड, कलियासोत डेम डॉ. ए. एस. यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी 2490322 9424418898 - - ई-115/19, शिवाजी नगर ज्ञान वाटिका, वाल्‍मी रोड, कलियासोत डेमअनुसूचित जाति कल्याण विभाग
मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग
E-mail : mpstatescc@gmail.comश्री विक्रमादित्‍य सिंह सचिव 2550942 - - - ए-59, एमराल्‍ड पार्क सिटी चित्तौड़ काम्पलेक्‍स, जोन 1, एम. पी. नगर, श्री आनंद अहिरवार सदस्य 2553343 - - - - चित्तौड़ काम्पलेक्‍स, जोन 1, एम. पी. नगर, श्री प्रदीप अहिरवार सदस्य 2553343 - - - - चित्तौड़ काम्पलेक्‍स, जोन 1, एम. पी. नगर, श्री गुरूचरण खरे सदस्य 2553343 - - - - चित्तौड़ काम्पलेक्‍स, जोन 1, एम. पी. नगर,राजस्व मण्डल, मध्यप्रदेश, ग्वालियर
Website : www.boardofrevenue.mp.gov.in
E-mail : revboard@mp.nic.inश्री अश्विनी कुमार राय अध्यक्ष 0751-2457695
2457802 0751-2421871 - - बंगला नं. 12, गांधी रोड, ग्‍वालियर राजस्व मंडल, नवीन राजस्‍व भवन, नाका चन्‍द्रवदनी, नीडम रोड, ग्वालियर श्री अमित राठौर प्रशासकीय सदस्‍य 0751-2452740 - - - बंगला नं. 10, गांधी रोड, ग्‍वालियर राजस्‍व मण्‍डल, नवीन राजस्‍व भवन, नाका चन्‍द्रवदनी, नीडम रोड, ग्‍वालियर श्री भाऊ राव पाटील सदस्य 0751-2452741 0751-2634581 - - बंगला क्र. 16 बी, गाँधी रोड, ग्वालियर
राजस्‍व मण्‍डल, नवीन राजस्‍व भवन, नाका चन्‍द्रवदनी, नीडम रोड, ग्‍वालियर श्री सुरेश कुमार सचिव 0751-2452823 0751-2454636 - - बंगला नं. 33, रेसकोर्स रोड, ग्‍वालियर राजस्‍व मण्‍डल, नवीन राजस्‍व भवन, नाका चन्‍द्रवदनी, नीडम रोड, ग्‍वालियरमध्यप्रदेश वाणिज्यिक कर अपील बोर्ड
E-mail : ctappb@mp.gov.inश्री जयदीप गाेविंद अध्यक्ष 0755-2766977 9999565443 - - सी-24, शिवाजी नगर, भोपाल 59, अरेरा हिल्स, जेल रोड, भोपाल श्री प्रदीप कुमार व्यास न्यायिक सदस्य 0755-2571404 6264060159 - - ए-3, फार्च्‍यून, प्रेस्टिज बावडि़या कलां, भोपाल 59 , अरेरा हिल्स ,जेल रोड, भोपाल श्रीमती रोमा बाजपेयी अतिरिक्‍त लेखा सदस्‍य 0755-2552941 9755248822 - - ई-5/92, अरेरा कालोनी, भोपाल 59, अरेरा हिल्‍स, जेल रोड, भोपाल श्री प्रकाश चन्‍द शाक्य रजिस्ट्रार 0755-2559567 8602420157 - - डी-21 , निखिल बंग्लोज, फेस -3, भोपाल 59 , अरेरा हिल्स ,जेल रोड, भोपाल श्री सुशील कुमार जैन सहायक रजिस्ट्रार 0755-7966623 9893213836 - - 33/3 , शहनशाह गार्डन, पंजाबी बाग , भोपाल 59 , अरेरा हिल्स ,जेल रोड, भोपालइन्‍दौर खण्‍डपीठश्री सुदीप गुप्‍ता लेखा सदस्य 0731-2511326 8989980757 - - 502, चन्‍दना अपार्टमेंट, 585/2, एम.जी. रोड, 56, नगर निगम शॉप्‍स, इन्‍दौर इन्‍दौर विकास प्राधिकरण, स्‍कीम नं. 140, पिपलिया हाना, इन्‍दौर सुश्री चित्रांशी डामोर सहायक रजिस्ट्रार 0731-2511779 9754902644 - - वी 1-606, आनंद वन हाईराइस-स्‍कीम'140, पासपोर्ट ऑफिस के पास, इन्‍दौर इन्‍दौर विकास प्राधिकरण, स्‍कीम नं. 140, पिपलिया हाना, इन्‍दौर

राज्य निर्वाचन आयोग की स्थापना कब हुई थी?

भारत निर्वाचन आयोग (अंग्रेज़ी: Election Commission of India) एक स्वायत्त एवं अर्ध-न्यायिक संस्थान है जिसका गठन भारत में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से विभिन्न से भारत के प्रातिनिधिक संस्थानों में प्रतिनिधि चुनने के लिए किया गया था। भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को की गयी थी।

भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है?

सुकुमार सेन भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त थे जो 21 मार्च 1950 से लेकर 19 दिसम्बर 1958 तक इस पद पर रहे। इनकी सेवाओं के लिए सन् १९५४ में इन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। ये पश्चिम बंगाल राज्य से हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग क्या होता है?

भारत निर्वाचन आयोग एक स्‍वायत्‍त संवैधानिक प्राधिकरण है जो भारत में निर्वाचन प्रक्रियाओं के संचालन के लिए उत्‍तरदायी है। यह निकाय भारत में लोक सभा, राज्‍य सभा, राज्‍य विधान सभाओं और देश में राष्‍ट्रपति एवं उप-राष्‍ट्रपति के पदों के लिए निर्वाचनों का संचालन करता है।

भारत में चुनाव कौन करवाता है?

भारत में चुनावों का आयोजन भारतीय संविधान के तहत बनाये गये भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा किया जाता है। यह एक अच्छी तरह स्थापित परंपरा है कि एक बार चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद कोई भी अदालत चुनाव आयोग द्वारा परिणाम घोषित किये जाने तक किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं कर सकती है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग