मल्टीमीटर क्या है विस्तार से व्याख्या कीजिए? - malteemeetar kya hai vistaar se vyaakhya keejie?

एक डिजिटल मल्टीमीटर

बहुमापी या मल्टीमीटर एक ऐसा उपकरण है जो कई भौतिक राशियों (प्रायः धारा, वोल्टता, प्रतिरोध, निरन्तरता (कान्टिन्युटी) आदि) को मापने के काम में आता है। पहले एनालॉग मल्टीमीटर प्रचलन में आये किन्तु एलेक्ट्रानिक्स के विकास के साथ आजकल डिजिटल मल्टीमीटर (डी एम एम) भी खूब प्रचलन में आ गये हैं।

अनुक्रम

  • 1 इतिहास
  • 2 एनालॉग मल्टीमीटर
  • 3 डिजिटल मल्टीमीटर
  • 4 इन्हें भी देखें
  • 5 सन्दर्भ
  • 6 बाहरी कड़ियाँ

इतिहास[संपादित करें]

मल्टीमीटर १९२० के दशक के आरम्भ में प्रचलन में आये। यह वह समय था जब समय रेडियो एवं निर्वात नलिकाओं पर आधारित अन्य युक्तियाँ काफी चलन में आ गयीं थीं। इनके मरम्मत के लिये इनका प्रयोग होने लगा।

एनालॉग मल्टीमीटर[संपादित करें]

सन्वा का एनॉलॉग मल्टीमीटर

डिजिटल मल्टीमीटर[संपादित करें]

ह्युलेट-पैकार्ड का 34401a बेंचटॉप मल्टीमीटर ; यह अधिक परिशुद्ध मापन के लिए उपयोगी है।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

  • अमीटर (Ammeter)
  • वोल्टमीटर
  • ओममीटर
  • वाटमीटर
  • धारामापी

सन्दर्भ[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

  • Multimeter part 1 ( how to use multimeter )
  • How to use a Multimeter (part 2) मल्टीमीटर का उपयोग कैसे करें
  • multimeter all function (part 3 in hindi)
  • Operating a multimeter
  • How to use a multimeter with other pages on using multimeters and test equipment
  • The Basics of Digital Multimeters from EC&M Magazine

प्राधिकरण नियंत्रण

  • वर्ल्डकैट
  • एल॰सी॰सी॰एन॰: sh85144328
  • एन॰डी॰एल॰: 00564614

  1. Home
  2. /
  3. Wireman
  4. /
  5. मल्टीमीटर क्या है?

दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में मल्टीमीटर क्या है? मल्टीमीटर का आविष्कार व प्रकार इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।

मल्टीमीटर क्या है? (Multimeter kya hai?)

ऐसा यंत्र, जिसके द्वारा हम विद्युत धारा, प्रतिरोध व वोल्टेज आदि को मापते हैं, उसे मल्टीमीटर (Multimeter) कहते हैं।

Table of Contents

  • मल्टीमीटर क्या है? (Multimeter kya hai?)
  • मल्टीमीटर को एवो मीटर क्यों कहते हैं?
  • मल्टीमीटर का अविष्कार
  • मल्टीमीटर के प्रकार (Types of Multimeter)
  • CLICK HERE:- Telegram Group

Multimeter

इसको एवो मीटर व बहुमापी भी कहते हैं। साधारण मल्टीमीटर में 0 से 25 माइक्रो एंपियर वाला मूविंग क्वॉइल यंत्र उपयोग किया जाता है।
मल्टीमीटर में एक रोटरी स्विच होता है, जो कि अलग-अलग मापने में अर्थात् विद्युत धारा, प्रतिरोध व वोल्टेज को मापने में काम आता है।
यह मीटर आवृति को नहीं मापता है, इसके द्वारा ए.सी. व डी.सी. दोनों प्रकार की धाराओं को मापा जाता है।
इस मीटर का अधिकतर उपयोग इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग सेंटरों में किया जाता है।

मल्टीमीटर को एवो मीटर क्यों कहते हैं?

इसको अंग्रेजी भाषा में AVO (एवो) कहते हैं, जिसकी फुल फॉर्म निम्न प्रकार से है-
A – Ampere (Ammeter)
V – Voltage (Voltmeter)
O- (Oh meter)

इन्हें भी पढ़ें:- एनोडाइजिंग | कैथोडिक सुरक्षा क्या है?

दोस्तों, आपने फुल फॉर्म पढ़ ली होगी A का मतलब अमीटर, V का मतलब वोल्टमीटर व O का मतलब ओम मीटर है।
मल्टीमीटर तीनों यंत्रों का काम करता है, इसलिए इन तीनों यंत्रों को जोड़कर मल्टीमीटर को एवो मीटर कहा जाता है।

मल्टीमीटर का अविष्कार

मल्टीमीटर का आविष्कार सन् 1920 में रेडियो रिसीवर के रूप में किया गया था। इसका आविष्कार ब्रिटिश के इंजीनियर Donald Macadie ने किया था।

मल्टीमीटर के प्रकार (Types of Multimeter)

यह यंत्र दो प्रकार का होता है, जो कि निम्न प्रकार से हैं-

इन्हें भी पढ़ें:- ईंधन किसे कहते हैं? कितने प्रकार के होते हैं?

  • एनालॉग मल्टीमीटर
  • डिजिटल मल्टीमीटर

दोस्तों, यदि आपको मल्टीमीटर क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।

More Information:- वाटमीटर क्या है?

Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-

इन्हें भी पढ़ें:- अर्धचालक क्या है?

CLICK HERE:- Telegram Group

Recommended

  • प्लायर क्या है? इसके प्रकार
  • फ्यूज क्या है? फ्यूज के प्रकार
  • अल्टरनेटर किसे कहते हैं?
  • विद्युतीय पदार्थ किसे कहते है?
  • विद्युत का सिद्धांत क्या है? विद्युत कितने प्रकार की होती है?
  • विद्युत परिपथ क्या है? इसके प्रकार
  • दिष्ट धारा क्या है?
  • बैट्री चार्जर क्या ओर कैसा होता है? | बैटरी चार्जर कैसे बनाए?

Post navigation

मल्टीमीटर क्या है विस्तार पूर्वक समझाइए?

बहुमापी या मल्टीमीटर एक ऐसा उपकरण है जो कई भौतिक राशियों (प्रायः धारा, वोल्टता, प्रतिरोध, निरन्तरता (कान्टिन्युटी) आदि) को मापने के काम में आता है। पहले एनालॉग मल्टीमीटर प्रचलन में आये किन्तु एलेक्ट्रानिक्स के विकास के साथ आजकल डिजिटल मल्टीमीटर (डी एम एम) भी खूब प्रचलन में आ गये हैं।

मल्टीमीटर कितने प्रकार के होते हैं?

मल्टीमीटर कितने प्रकार के होते हैं?.
मल्टीमीटर दो प्रकार के होते है जैसे की :-.
डिजिटल मल्टीमीटर (Digital Multimeter).
एनालॉग मल्टीमीटर (Analog Multimeter).

मल्टीमीटर कैसे काम करता है?

मल्टीमीटर का इस्तेमाल हम किसी भी सर्किट की कंटीन्यूटी चेक करने के लिए भी करते हैं. अगर आपको यह पता करना है कि किसी सर्किट में कोई तार कट तो नहीं गया है. इसके लिए आप मल्टीमीटर को कंटीन्यूटी के ऊपर सेट करें. और जैसे वोल्टेज मापते हैं वैसे ही तार के दोनों सिरों पर Probe लगाकर आप तार की कंटीन्यूटी को चेक कर सकते हैं.

डिजिटल मल्टीमीटर कितने प्रकार के होते हैं?

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें मल्टीमीटर सामान्यता दो प्रकार के होते हैं. जिनमें की एनालॉग मल्टीमीटर और डिजिटल मल्टीमीटर आते हैं. इनके अंतर्गत ही अन्य मल्टीमीटर का विकास हुआ है.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग